जंहा चाह है वंहा राह है इस बात को चरितार्थ किया दानापुर कोचिंग डिपो के कर्मचारियों ने

साभार ANI

जंहा चाह है वंहा राह है इस बात को चरितार्थ किया दानापुर कोचिंग डिपो के कर्मचारियों ने एक खाली उपयोगहीन कोच को एक छोटा सा कैफेटेरिया में बदल दिया वो इसलिए कि इस डिपो के आसपास कोई भी होटल नही था और कर्मचारियों को नाश्ता-खाना के लिए लम्बा सफर तय करना होता था जिससे समय की बर्बादी होती थी इस बात को लेकर कर्मचारियों ने खाली पड़े कोच को ही एक छोटा सा कैफेटेरिया में तब्दील कर दिया.

https;-पाकिस्तान को हराकर अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुंचा भारत

https;-बैंक में जमा राशि पर बीमा सुरक्षा एक लाख से बढ़ाकर की गयी इतने लाख –

 पटना के दानापुर कोचिंग डिपो के अधिकारी अनिल कुमार का कहना हैं, “कर्मचारी कैंटीन की सुविधा नही होने पर बार-बार कर्मचारियों के द्वारा शिकायत कर रहे थे। इस क्षेत्र में कोई होटल नहीं हैं। इसलिए हमने इस बारे में सोचा कि रेलवे कोच को एक कैंटीन के रूप में विकसित करने के बारे में सोचा ताकि हमारे कर्मचारियों को कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले। यह दोनों कर्मचारियों के साथ-साथ जनता के लिए परीक्षण के आधार पर चलाया जा रहा है। अब तक की प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक रही है।

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU