छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के मामले में कांग्रेस नेताओ का सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन,रिपोर्टर भी हुए घायल

साभार ANI

दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (दिल्ली) और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा और केसी वेणुगोपाल, एके एंटनी, पीएल पुनिया, अहमद पटेल और अन्य कांग्रेस नेताओ ने इंडिया गेट पर शाम 4 बजे से अगले 2 घंटों के लिए एक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है

रणदीप सिंह सुरजेवाला प्रवक्ता कांग्रेस ने कहा कि यह केंद्र की सरकार जिसने देश के युवाओं और छात्रों के अधिकारों पर हमला किया है। इसीलिए, प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया (दिल्ली) और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय  के छात्रों पर पुलिस कार्यवाही को लेकर इंडिया गेट के पास प्रियंका गांधी वाड्रा, व् अन्य नेताओं ने प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

 समाचार कवरेज के दौरान एएनआई रिपोर्टर से की गई मारपीट,घायल

वही जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी गेट -1 के पास विरोध प्रदर्शन को कवर करते हुए एएनआई रिपोर्टर उज्ज्वल रॉय और कैमरपर्सन सरबजीत सिंह के साथ मारपीट की गई जिसमे वे लोग घायल हो गए है वर्तमान में उनका इलाज होली फैमिली अस्पताल में चल रहा है.इस मामले में दिल्ली पुलिस के  पीआरओ, एमएसआई रंधावा ने कहा कि एएनआई रिपोर्टर उज्जवल रॉय और कैमरपर्सन सरबजीत सिंह पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के पास विरोध प्रदर्शन को कवर करते हुए हमला, अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किया गया है. हम इस घटना की निंदा करते हैं, हम पहचान करेंगे और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.

हमसे जुड़े :-