छत्तीसगढ़ पुरुष सीनियर हैंडबाल टीम के लिए मनीष चंद्राकर का चयन

महासमुंद- जिले से मनीष चंद्राकर का चयन छत्तीसगढ़ पुरुष सीनियर हैंडबाल टीम के लिए किया गया है,जो 18 से 23 फरवरी तक कानपुर (उत्तरप्रदेश) में आयोजित होगी।।महासमुन्द जिला हैंडबाल संघ के सचिव एवं nis हैंडबॉल कोच सैय्यद इमरान अली ने आगे बताया की मनीष चंद्राकर इससे पहले भी महासमुन्द जिले की ओर कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। मनीष का चयन छत्तीसगढ़ सीनियर पुरुष हैंडबाल टीम के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है,जो कि राष्ट्रीय कोचिंग कैम्प के लिए भिलाई में अभ्यासरत है.

https;-मोबाइल पर लगातार बात करना पिता पर गुजरा नागवार,बेटी की कर दी हत्या

मनीष चंद्राकर के चयन होने पर महासमुंद विधानसभा के विधायक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश हैंडबाल संघ के उपाध्यक्ष विनोद  चंद्राकर, पूनम चंद्राकर पूर्व राज्य मंत्री छग शासन,भागीरथी चंद्राकर  अध्यक्ष जनपद पंचायत महासमुन्द प्रकाश चंद्राकर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद महासमुन्द इंद्रजीत सिंह गोल्डी महासमुन्द जिला हैंडबाल संघ के अध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर ,येत राम साहू  जिला अध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर  खेलअधिकारी महासमुन्द खेल युवा कल्याण विभाग मनोज धृतलहरे इरफान अली अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी राजेश शर्मा ,रूपेश महिलांग,अनिल नायक रिज़वान कुरैशी आशीष कुशवाहा,कपिल पेंदरिया, कौनेन अहमद धनंजय चलेक सागर यादव मोहित ठाकुर प्रशांत विवेक दास मतिहाश दास उदय मंडल अभिषेक अम्बिलकर शुभास मंडल राजेन्द्र सोनी,गुप्तेश नामदेव, नीलमणि साहू आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

https;-भारत सरकार की टीम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण