Home टेक्नोलॉजी कार्बन उत्‍सर्जन में कमी के लिए बिजली चालित वाहनों को बढावा-

कार्बन उत्‍सर्जन में कमी के लिए बिजली चालित वाहनों को बढावा-

फाइल फोटो

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि भविष्‍य में देश में बिजली चालित वाहनों का प्रयोग किया जायेगा क्‍योंकि ये पर्यावरण के अनुकूल हैं और इनसे कार्बन उत्‍सर्जन को कम करने में मदद मिलती है.

आज ग्रेटर नोएडा में ऊर्जा के विषय पर आयोजित एक सम्‍मेलन इलेक्‍रामा के 14वें संस्‍करण को सम्‍बोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि सौभाग्‍य योजना के अन्‍तर्गत साढ़े तीन करोड़ घरों तक बिजली पहुंचाई गई। उन्‍होंने बताया कि इस योजना के अन्‍तर्गत 18 हजार गांवों को तय समय के भीतर विद्युतीकृत किया जा चुका है। उन्‍होंने कहा कि सरकार एल ई डी बल्‍बों के इस्‍तेमाल को बढ़ावा दे रही है क्‍योंकि इनसे बिजली की काफी बचत होती है।

जावड़ेकर ने कहा है कि बिजली हर व्‍यक्ति के सशक्तिकरण का माध्‍यम है और सरकार हर घर तक बिजली पहुंचाकर लोगों को सशक्‍त बनाने का काम कर रही है.

हमसे जुड़े;-