Home खास खबर इराक़ की संसद ने सभी विदेशी सैनिकों से मुल्क छोड़ने को कहा

इराक़ की संसद ने सभी विदेशी सैनिकों से मुल्क छोड़ने को कहा

इराक़ की संसद ने एक प्रस्ताव पास कर सभी विदेशी सैनिकों से मुल्क छोड़ने को कहा है। अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमले में ईरान की क़ुद्स फ़ोर्स के प्रमुख जनरल क़ासिम सुलेमानी की मौत के बाद इराक़ की संसद ने ये प्रस्ताव पास किया है।

इराक़ में अभी अमरीका के पाँच हज़ार सैनिक हैं। संसद ने सरकार से ये भी कहा है कि विदेशी बलों को इराक़ की ज़मीन, हवाई क्षेत्र और जलक्षेत्र के इस्तेमाल से रोका जाए। इराक़ की संसद ने सरकार से ये भी कहा है कि अमरीकी सेना से सभी तरह की मदद बंद की जाए।

इराक ने देश में हुए अमेरिकी हवाई हमले की शिकायतें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् को सौंप दी हैं।

हमसे जुड़े ;-