आमरण अनशन की चेतावनी के बाद छात्रावास मरम्मत करने आदेश!समस्याओं का अंबार,नही हो रहा निदान”

जनपद अध्यक्ष स्मिता चन्द्राकर

 

बागबाहरा से अजित पुंज

बागबाहरा.छात्राएँ अपने छात्रावास में सुरक्षित नही है। छात्रावास में भारी असुरक्षा का माहौल है।शासन- प्रशासन के माथे पर बदनुमा दाग है।जनपद अध्यक्ष स्मिता चन्द्राकर ने जिलाधीश से जनपद के बालिका छात्रावासों को अतिशीघ्र मरम्मत करने की गुहार लगाई है और चेतावनी दी है कि यदि छात्रावासों की दुर्दशा सुधारने की सुध नही ली गई वह बालिकाओं व क्षेत्र के लोगो के साथ आमरण अंशसन पर बैठ जावेंगी।जनपद अध्यक्ष स्मिता हितेश चंद्राकर ने देवरी बालिका छात्रावास के समस्या को लेकर तल्ख टिप्पणी करते हुये अमरण अनशन की चेतावनी दी थी

https;-ISRO ने टाला जीसैट-1 की लॉन्चिंग, कहा- तकनीकी कारणों से टाला गया प्रक्षेपण

 4 मार्च को जिला पंचायत के समान्य सभा के बैठक में अध्यक्ष स्मिता चंद्राकर ने देवरी छात्रावास में व्याप्त अनियमितता को प्रमुखता से उठाते हुये अधिकारियों को कटघरे मे खडा करने के बाद अधिकारी हरकत में आये और तत्काल रुप से बालिका छात्रावास के भवन मरम्मत करने की स्वीकृति दे दिया गया है और भवन मरम्मत करने हेतु ठेका भी दे दिया गया।प्रशासन के व्दारा बालिका छात्रावास के त्वरित मरम्मत करने का पहल करने पर देवरी के सरपंच मुंशी लाल साहू शिक्षा समिति अध्यक्ष नेशलाल मलिक कुमार ढिंढी पवन चंद्राकर डिलेश्वर चक्रधारी सहित पंच गण तथा छात्रावास के बालिकाओं ने अध्यक्ष के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

https;-स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने स्‍कूलों को परामर्श जारी कर अभिभावकों और शिक्षकों को सतर्क रहने को कहा

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST