अचानक बिल्डिंग से होने लगी 500 व 2000 नोटों की बारिश-जानिए

प्रतीकात्मक फोटो

डीआरआई के अधिकारियों द्वारा आज पहले होक मर्चेंटाइल प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय की तलाशी के दौरान (During search) कोलकाता में बेंटिनक स्ट्रीट की एक इमारत से करंसी नोटों के बंडल (Bundle of currency notes)फेंके गए.नोट उड़कर नीचे गिरते देख अंदर तैनात सुरक्षागार्ड व उस समय वहां मौजूद कुछ कर्मचारी (Few employees present)उसे बटोरने लगे. कुछ नोट हवा में उड़ते हुए बाउंड्री से बाहर आ गये जिसे आसपास के कुछ लोगों ने उसे लूट (robbery)लिया.

https;धान के अवैध भंडारण एवम परिवहन पर हो रही है कार्यवाही 570 क्विंटल धान ज़ब्त

https;-भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ चार हथियार तस्कर गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक़ इमारत की छठी मंजिल के 601 नंबर कमरे में हॉक मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड नामक एक प्राइवेट कंपनी का दफ्तर है.डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) के अधिकारी वहां छापा मारने (Raiding)पहुंचे थे.इसकी खबर पाकर आफिस के अंदर खिड़की से लगभग आठ से 10 लाख रुपये के 500 व 2000 रुपये के नोटों के बंडल नीचे फेंका गया था.इसमें डीआरआइ की तरफ से कुल 3.74 लाख रुपये जब्त(Seized) किये गये हैं. बाकी नोटों का पता नहीं चल सका है.

हमसे जुड़े :-

Twitter :https://mobile.twitter.com/DNS11502659

Facebook https://www.facebook.com/dailynewsservices/

 WatsApp https://chat.whatsapp.com/FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU