बाघों को बचाने दम्पति कर रहा है 15 फरवरी से लगातार यात्रा-

कोलकाता का एक दंपति बाघों को बचाने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए देश भर में एक मोटर साइकिल यात्रा पर है। रथिन्द्र दास कहते हैं,मुझे और मेरी पत्नी गीतांजलि ने यह यात्रा कोलकाता से 15 फरवरी को शुरू की थी.हमारे अभियान का नाम ‘जर्नी फॉर टाइगर’ है

देश में विलुप्त होती बाघों की संख्या में काफी सुधार आया है, लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि यह खतरा आने वाले समय मेंमें भी आ सकता है .इसलिए इस दंपति ने बाघ को बचाने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए  मोटरसाइकिल से देश के विभिन्न जगहों में यात्रा कर रहे हैं.

आगे उन्होंने कहा कि इस यात्रा में हम देश भर के विभिन्न बाघ अभयारण में जा रहे हैं। लोगों से बात कर वन्यजीवों की रक्षा के लिए उन्हें प्रेरित करने की कोशिश कर रहे हैं.