एक महिला को 20 नही 32 उंगलियों का नाख़ून काटना पड़ता है-जानिए क्यों ?

ओडिशा: गंजम जिले के कडापाड़ा गांव में रहने वाली एक 65 वर्षीय महिला कुमारी नायक का जन्म से ही हाथ में 12 उंगलियों और 20 पैर की उंगलियों के साथ हुआ है.इस बारे में सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ पिनाकी मोहंती का कहना है कि “यह पॉलीडेक्टली का मामला है, लेकिन यह असामान्य नहीं है. हर 5000 पीपीएल में एक या दो लोगों की अतिरिक्त उंगलियां होती है.इससे कुछ परेशानिया होती भी है और नही भी होती है.

https;-केंद्र सरकार के किसान विरोधी रवैये पर सांसद सुविधा केंद्र में नगाड़ा बजाकर हल्ला बोला कांग्रेसजनो ने

https;-मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल की नई वेबसाइट लॉन्च की ,सिरपुर भ्रमण के लिए बस सेवा हुई शुरू –