Home छत्तीसगढ़ विशेष सचिव सह आयुक्त मनरेगा का औचक निरीक्षण, मनरेगा के कार्यो की...

विशेष सचिव सह आयुक्त मनरेगा का औचक निरीक्षण, मनरेगा के कार्यो की सरहाना

राज्य स्तर से मिले लक्ष्य 87 लाख मानव दिवस के विरूद्ध 90 लाख मानव दिवस का रोजगार सृजन

विशेष सचिव सह आयुक्त मनरेगा का औचक निरीक्षण, मनरेगा के कार्यो की सरहाना

बलौदाबाजार-पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव एवं सह आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा मोहम्मद कैसर अब्दुल हक एवं राज्य एम.आई.एस. नोडल मजहर के द्वारा आज जिले के विभिन्न स्थानों में चल रहें मनरेगा एवं गोठान कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बालौदाबाजार विकासखन्ड के अंतर्गत ग्राम, मगरचबा,ढाबाडीह ग्राम पंचायत झोंका के आश्रित ग्राम केशडबरी में पंचायत विभाग के द्वारा जारी विभिन्न विकास कार्यो का जायजा लिया।

उन्होंने ग्राम मगरचबा गौठान निर्माण क्षेत्र में स्वीकृत कार्य,सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण, उपस्थित मजदूरो से कार्य के संबंध में चर्चा किया गया। ढाबाडीह का आश्रित ग्राम बोईरडीह में नाला पथ उपचार कार्य का निरीक्षण कर अधिक से अधिक पंजीकृत श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में वित्तीय वर्ष 2020-21 में चलाये गये मजदूरी मूलक कार्यो तथा अर्जित मानव दिवस पर चर्चा की गई।

सेना में सबसे अधिक सेवा देने वाली दो तोप फील्ड फायरिंग रेंज से हुए रिटायर्ड

विशेष सचिव सह आयुक्त मनरेगा का औचक निरीक्षण, मनरेगा के कार्यो की सरहाना

मुस्लिम समाज के लोगों ने पालिका अध्यक्ष को सौपा मांग पत्र

ग्राम पंचायत झोंका के आश्रित ग्राम केशडबरी में नया तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण कर कार्य स्थल पर, निर्माणाधीन बोर्ड निर्माण कराने के संबंध में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। वर्ष 2020-21 में इन ग्राम पंचायतों में विगत वर्ष की तुलना मे इस वर्ष सम्पादित कार्य अधिक कार्य अधिक होने से अर्जित मानव दिवस अधिक होने से सराहना विशेष सचिव द्वारा की गई।

7 वें वेतनमान की तीसरी किश्त के एरियर की शेष 75% राशि नगद भुगतान का निर्णय

जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्की ने बताया की राज्य स्तर से मिले लक्ष्य 87 लाख मानव दिवस के विरूद्ध कारीबत 90 लाख मानव दिवस का रोजगार सृजन किया गया है जो जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। मोहम्मद कैसर ने कार्यालय जनपद पंचायत बलौदाबाजार के मनरेगा शाखा में एम आई एस कक्ष का निरीक्षण उपरांत मांग पत्र प्राप्ति के बाद मास्टररोल जारी करनेे,मोबाईल मानिटरिंग सिस्टम (डडै),मास्टर रोल पंजी,एफ टी ओ पंजी का निरीक्षण कर तकनीकी सहायक कक्ष का भ्रमण कर पंचायतों में 50 प्रतिशत् महिला मेट रखे जाने, नरवा योजना के अंतर्गत चल रहे एवं प्रस्तावित कार्यो के संबंध में चर्चा के बाद लेखा शाखा कक्ष में नस्ती के साथ साथ एफ टी ओ तैयार करने की प्रणाली तथा सामाग्री देयको की एम आई एस पर एंट्री की प्रक्रिया का अवलोकन किया।

पर्यटक वाहन संचालकों के लिए एक केंद्र सरकार की एक नई योजना

विशेष सचिव सह आयुक्त मनरेगा का औचक निरीक्षण, मनरेगा के कार्यो की सरहाना

महानदी ब्राड जैविक खाद एवं गोठान में स्वरोजगार पर हुई चर्चा कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने मोहम्मद कैसर अब्दुल हक से करीब आधे घन्टे गोठान में किये जा रहे आजीविका सम्बंधित कार्यो की विस्तृत रोडमैप के बारे में बताया। मोहम्मद कैसर ने कहा जिले में निर्माण हो रहे महानदी जैविक खाद एवं महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों का एकीकृत विक्रय सेन्टर की तारीफ पूरे राज्य में हो रही है।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एन्टोनी तिर्की, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा के के साहू तथा जनपद पंचायत बलौदाबाजार सीईओ अनिल सिंह सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा,क्षेत्र के तकनीकी सहायक ग्राम पंचायत स्तर के सचिव सरपंच उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/