Home Uncategorized तृतीय व् चतुर्थ श्रेणी के रिक्त 8 पदों पर होगी भरती आवेदन...

तृतीय व् चतुर्थ श्रेणी के रिक्त 8 पदों पर होगी भरती आवेदन 10 फरवरी तक

ई-मेल, कूरियर अथवा फैक्स से प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे।Applications sent by e-mail, courier or fax will not be accepted.

144 विभिन्न पदों के लिए मंगाए आवेदन स्वास्थ्य विभाग ने

बलौदाबाजार-कुटुम्ब न्यायालय बलौदाबाजार में तृतीय व् चतुर्थ श्रेणी के रिक्त 8 पदों पर भरती के लिए 10 फरवरी 2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक से अथवा जिला न्यायालय परिसर में रखे बॉक्स पर उक्त तिथि तक जमा कराये जा सकते हैं। ई-मेल, कूरियर अथवा फैक्स से प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

फर्जीकॉल, ठगों से रहें सावधान कोरोना वैक्सीन के नाम पर आधार व् OTP न करें शेयर

जिला न्यायालय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तृतीय व् चतुर्थ वर्ग के 8 रिक्त पदों में तृतीय श्रेणी पद के अंतर्गत स्टेनोग्राफर हिन्दी के 1 पद अनारक्षित मुक्त, सेल अमीन/आदेशिका लेखक/टायपिस्ट के 3 पद जिसमें एक पद एससी मुक्त, एक पद ओबीसी मुक्त एवं एक पद अनारक्षित मुक्त शामिल हैं। चतुर्थ श्रेणी पदों में वाहन चालक एक पद अनारक्षित मुक्त, आदेशिका वाहक एक पद अनारक्षित मुक्त तथा भृत्य/फर्राश के 2 पदों में से एक पद अजा मुक्त एवं एक पद अनारक्षित मुक्त पर भरती के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

लैब टेक्नोलॉजिस्ट, डॉटा-एंट्री ऑपरेटर व् लैब अटेन्डेंट भर्ती के लिए आवेदन तिथि बढ़ी

तृतीय व् चतुर्थ श्रेणी के रिक्त 8 पदों पर होगी भरती आवेदन 10 फरवरी तक

जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय बलौदाबाजार की सरकारी वेबसाईट डिस्ट्रिक्टस डॉट ईकोर्ट्स डॉट जीओव्ही डॉट इन/बलौदाबाजार पर जाकर विज्ञापन का विस्तृत अवलोकन एवं आवेदन पत्र का प्रारूप डाऊनलोड किया जा सकता है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द