Home छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने की यात्री बसों की संयुक्त चेकिंग ,1 लाख 44...

परिवहन विभाग ने की यात्री बसों की संयुक्त चेकिंग ,1 लाख 44 हज़ार रुपए शुल्क की हुई वसूली

परमिट शर्तो का उल्लंघन एवं अन्य वाहन पर 1 लाख 44 हज़ार रुपए शुल्क की वसूली

परिवहन विभाग की यात्री बसों की संयुक्त चेकिंग

Mahasamund:- शुक्रवार 19 अगस्त को परिवहन अधिकारी, महासमुंद, उड़न दस्ता, रायपुर एवं परिवहन चेक पोस्ट, खम्हारपाली Khamaarpali के साथ मिलकर यात्री बसों की संयुक्त चेकिंग कार्यवाही की। परिवहन आयुक्त, रायपुर के निर्देशानुसार कार्रवाई को अंजाम दिया।

ज़िला परिवहन अधिकारी आरके ध्रुव RK Dhruv ने बताया कि कुछ दिनों से मिल रही शिकायतों के चलते यह कार्रवाई की गयी। रायपुर सरायपाली मार्ग पर अधिक किराया, बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना टैक्स, बिना बीमा के संचालित वाहनों पर कार्यवाही की गयी। परमिट शर्तो का उल्लंघन करते पाये जाने पर कुल 24 वाहनों से कुल 49,300 रूपए समझौता शुल्क वसूल किया गया है। इसके अलावा 01 वाहन का मोटर यान कर बकाया होने के कारण छत्तीसगढ़ मोटर यान कराधान अधिनियम 1991 की धारा 16 (3) के तहत जप्त कर पुलिस थाना, तुमगांव की अभिरक्षा में वाहन खड़ी की गई थी।

नर्रा स्कूल का हुआ चयन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के विशेष मेंटरशिप के लिए

परिवहन विभाग की यात्री बसों की संयुक्त चेकिंग

परिवहन विभाग की यात्री बसों की संयुक्त चेकिंग

यात्री बसों की वाहन स्वामी द्वारा बकाया मोटरयान कर 39,000 रूपए जमा करने के पश्चात वाहन को मुक्त किया गया। सभी को भविष्य के लिए हिदायत दी गयी। कार्रवाई के दौरान 2 वाहनों से 10,000 रूपए समझौता शुल्क वसूल किया गया। बिना बीमा के संचालित 01 वाहन पर कार्यवाही करते हुए 5000 रूपए समझौता शुल्क वसूल किया गया। अधिक किराया वसूल करते पाये जाने पर 3 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 15,000 रूपए समझौता शुल्क वसूल किया गया।

36गढ़ के कई ज़िलों मे अगले 24 घंटो के दौरान भारी बारिश होने की सम्भावना

अन्य अपराध के तहत कुल 18 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 19,300 रूपए समझौता शुल्क वसूल किया गया।

इस तरह कुल 24 वाहनों से कुल 49,300 रूपए समझौता शुल्क वसूल किया गया है।

इसी प्रकार 01 स्कूल बस क्रमांक सीजी 04 एमवाय 4907 का मोटर यान कर बकाया

होने के कारण 8000 रूपए जमा कराकर वाहन मुक्त किया गया। 01 ओव्हर लोड

मालयान पर कार्यवाही करते हुए 48,000 रूपए समझौता शुल्क वसूल किया गया है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द