Home खेल तीन टूर्नामेंट के लिए बनी ट्रेनर ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु

तीन टूर्नामेंट के लिए बनी ट्रेनर ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु

pv sindhu
fail foto

दिल्ली-2019 विश्व चैंपियन और 2016 ओलंपिक रजत पदक विजेता (olampik rajat padak vijeta) पीवी सिंधु जो टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) का हिस्सा हैं, जनवरी 2021 में वह कोर्ट पर वापसी करेंगी और तीन प्रतिस्पर्धात्मक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। सरकार ने सिंधु को टूर्नामेंट में अपने साथ फिजियो और फिटनेस ट्रेनर रखने के अनुरोध को मंजूरी दे दी है।

न्यूयॉर्क के गवर्नर ने दी हरी झंडी यूएस ओपन टूर्नामेंट के लिए

जर्मन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल अब चार जुलाई को खेला जाएगा

तीन टूर्नामेंटइस तरह से है

ये तीन टूर्नामेंट योनेक्स थाईलैंड ओपन Yonex Thailand Open (जनवरी 12-17), टोयोटा थाईलैंड ओपन Toyota Thailand Open (19-24 जनवरी) और बैंकाक में 27 से 31 जनवरी तक खेले जाने वाले विश्व टूर फाइनल्स, (World tour finals) क्वालीफिकेशन हासिल करने पर है। इन तीन टूर्नामेंटों के लिए उनके फिजियो और ट्रेनर की सेवाओं को लगभग 8.25 लाख रुपये की लागत के साथ मंजूरी दी गई है। सिंधु ने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट मार्च 2020 में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप खेला था बादमें कोरोनोवायरस महामारी के चलते खेलों को रोक दिया गया था।

महेश राजा-वे अजनबी,अँधेरा उजाला,लेखक मित्र और शाही भरवां बैंगन,धूमिल आकृति

CAIT ने ई-इनवॉइसिंग के प्रावधान को लेकर वित्त मंत्री सीतारमन को लिखा पत्र

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com