Home छत्तीसगढ़ महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में आज 26–46 कोरोना पाॅजिटीव की हुई पुष्टि

महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में आज 26–46 कोरोना पाॅजिटीव की हुई पुष्टि

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-25 अक्तूबर 2020 रात्रि. 08 बजे तक के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है आज जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 26 है

आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 4396 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 01 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 3540 आज हुये मृत्यू की संख्या 00 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 63 है.

माता का जसगीत गाते भक्तों ने किया ज्योत-जंवारा विसर्जन

आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है महासमुन्द 10 बागबाहरा 00 पिथौरा 02 बसना 07 सरायपाली 07 है इस तरह से आज जिले कुल 26 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई.

कोविड-19 विवरण टेस्ट का प्रकार इस तरह से है – आरटीपीसीआर11  ट्रू-नाॅट 54  रैपिड एंटीजेन 307 कुल टेस्ट 372 हुए जिसमे पाजेटिव प्रकरण की संख्या 26 रही.


कोरोना के 46 नये मरीज़ों की पुष्टि, 15 को मिली छुट्टी

बलौदाबाजार- जिले में कोरोना के 46 नए मरीज़ों की पहचान की गई है।इनमें बलौदाबाजार विकासखण्ड से 18, भाटापारा से 10, बिलाईगढ़ से 8, कसडोल से 3, पलारी से 5 और सिमगा से 2 मरीज़ शामिल हैं। इस प्रकार जिले में अब तक 5224 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 15 मरीज़ों को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई।

जिले में अभी तक 4196 लोग कोरोना रोग से निजात पा चुके हैं। अब केवल 953 सक्रिय मरीज़ बचे हैं, जिनका इलाज़ जारी है। दशहरा अवकाश के बाद भी स्वास्थ्य कर्मियों ने लगभग 200 लोगों का नमूना लेकर कोरोना जांच किये।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com