महासमुंद-छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर केंद्र एवँ राज्य स्तरीय माँगो को लेकर 15 जुलाई को राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस का आयोजन किया गया व् DA व् पुरानी पेंशन बहाली के लिए माँग पत्र प्रधानमंत्री एवँ मुख्यमंत्री के नाम पत्र कलेक्टर की प्रतिनिधि सीमा ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।
संघ के जिलाध्यक्ष अशोक गिरि गोस्वामी ने बताया कि राज्य के कर्मचारियों एवँ पेंशनरों के लंबित माँगो को लेकर आगामी 15 जुलाई को प्रतिरोध दिवस का आयोजन किया जाएगा । छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में केन्द्रीय एवँ राज्य स्तरीय माँगो को लेकर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री एवँ मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
राष्ट्रपति-राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक संगठन ने शिक्षा मंत्री को दो सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
कर्मचारी नेता अशोक गिरि गोस्वामी ने आगे कहा कि वर्तमान में कुछ मुद्दों केंद्र एवँ राज्य सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियां समान है । केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों पेंशनरों एवँ रक्षा सेवा के कर्मचारियों के कोविड के नाम पर जनवरी 2020 से महंगाई भत्ते को रोका गया है । जिसके कारण विभिन्न राज्यों एवँ छत्तीसगढ़ में भी डीए का भुगतान नहीं किया जा रहा है । राज्य में हम केंद्र के समान महंगाई भत्ते से वंचित रखा हैं । इधर राज्य की भुपेश सरकार ने भी कोरोना महामारी के नाम पर कर्मचारियों एवँ पेंशनरों के महंगाई भत्ते को जुलाई 2019 से रोका गया है ।
जमीन के अभाव में नही बन रहा है गोठान,जनप्रतिनिधि घूम रहे है आफिस-आफिस
प्रतिदिन पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों के कारण महंगाई निरन्तर बढ़ रही है । बढ़ते महंगाई व महंगाई भत्ता नहीं मिलने से कर्मचारियों में असंतोष है । प्रदेश मे बढ़ते महंगाई के बावजूद कर्मचारियों को जुलाई 2019 के लंबित 5 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं किया गया है । समान महंगाई में प्रदेश में ही कार्यरत केंद्रीय कर्मचारियों को 17 प्रतिशत तथा राज्य कर्मचारियों को 12 प्रतिशत डीए विगत दो वर्षों से दिया जा रहा है । जिससे कर्मचारियों को हजारों रुपये की आर्थिक क्षति हो रही है ।
पढ़ई तुंहर दुआर के तहत मोहल्ला कक्षा सेतु अभियान के संबंध में राज्य स्तरीय वेबीनार
पदोन्नति में आरक्षण विस्तार एक्ट पारित करने नगरीय प्रशासन मंत्री से की गई चर्चा
उक्त मांगो पर माँग पत्र लेकर जिला शाखा महासमुंद अध्यक्ष अशोक गिरि गोस्वामी,नारायण लाल चंद्राकर, जिलाध्यक्ष पेशनधारी कल्याण संघ,
जुझारू आंगनबाड़ी कल्याण संघ से सुधा रात्रे,
प्रांतीय उपाध्यक्ष, सुलेखा शर्मा जिलाध्यक्ष,दैनिक वेतनभोगी संघ,
जिलाध्यक्ष राजेश चंद्राकर, इंद्रपाल सिंह ठाकुर, प्रभा पंडा,
दिलीप तिवारी, आशुतोष जोशी, नामित साहू, मुकेश नामदेव,
रूपेश तिवारी, भीमसेन चन्द्राकर, उमेश दीक्षित, पुरषोत्तम दीवान,
भोजराज पटेल, संतोष यादव, बीआर देवांगन , आदि ने भोजनावकास
में कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com