Home खास खबर जमीन के अभाव में नही बन रहा है गोठान,जनप्रतिनिधि घूम रहे है...

जमीन के अभाव में नही बन रहा है गोठान,जनप्रतिनिधि घूम रहे है आफिस-आफिस

1 वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो गया है अभी तक की जमीन नगर पंचायत को नहीं मिली है,जिसके कारण गोठा निर्माण कार्य रुका हुआ है

जमीन के अभाव में नही बन रहा है गोठान,जनप्रतिनिधि घूम रहे है आफिस-आफिस

महासमुंद-जमीन के अभाव में नही बन रहा है गोठान,जनप्रतिनिधि पिछले एक साल से आफिस-आफिस घूम रहे है l नगर पंचायत तुमगांव के अध्यक्ष राकेश चंद्राकर एवं अन्य ग्रामीणों ने गुरूवार को जिलाधीश के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार प्रेमु साहू को सौपा है,ज्ञापन में विकास कार्य को लेकर मांगी गई भूमि का अग्रिम अधिपत्य मिलने में देरी का उल्लेख है l

सौपे गए ज्ञापन में उल्लेख है कि नगर पंचायत तुमगांव में गोठान निर्माण के लिए वार्ड नंबर 15 गाड़ाघाट के पास ही स्थित जमीन जिसका खसरा नंबर 2614,2615,2790 एवं 2791 जमीन गठन हेतु परिषद में प्रस्ताव करते हुए आवंटन की मांग किया गया है l लेकिन 1 वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो गया है अभी तक की जमीन नगर पंचायत को नहीं मिली है,जिसके कारण गोठा निर्माण कार्य रुका हुआ है l

प्लास्टिक कचरा सफाई अभियान में जनप्रतिनिधि-सामाजिक संगठनो ने दिया योगदान

जमीन के अभाव में नही बन रहा है गोठान,जनप्रतिनिधि घूम रहे है आफिस-आफिस

नगर में खुलेआम चल रहे नशे के कारोबार को लेकर भाजयुमो ने SP को सौपा ज्ञापन

उसी प्रकार कोतवाली सेवा भूमि खसरा नंबर 2048 जोकि नगर में स्थित है कोटवार के निधन के बाद उसका कोई वारिस नहीं और नगर पंचायत में कोई पद भी नहीं है इसलिए उक्त भूमि जो लगभग 3 एकड़ के आसपास है

इस भूमि पर नगर के सभी जनहित कार्यक्रम का आयोजन होता है

उसमें जनता के हित के लिए बाउंड्री वॉल खड़ा कर स्टेडियम निर्माण

के लिए अग्रिम अधिपत्य की आवश्यकता है l 

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com