खल्लारी- तेलघानी बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष संदीप साहू के धार्मिक दैवीय माता तीर्थ स्थल खल्लारी के सामाजिक कार्यक्रम में आगमन के दौरान राष्ट्रीय राज मार्ग क्रमांक 353 में रोशन फार्म हाऊस के पास क्षेत्र के कांग्रेसजनों के साथ विभिन्न सामाजिक संगठन, युवा संगठन, महिला समुह के आलावा व्यापारी व स्थानीयजनों में जिला पंचायत सदस्य सीमा निर्मलकर, देवानंद निर्मलकर व ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री तारेश साहू के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया ।
इस दौरान छत्तीसगढ़ शासन में तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू के साथ रायपुर से छत्तीसगढ़ साहू संघ में रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्यारेलाल साहू, प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष ऋषि साहू, रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के संगठन सचिव द्वय विनय साहू, युवराज साहू एवं प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के संयुक्त सचिव लक्की साहू पहूंचे थे। स्वागत पश्चात तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ वासियों के सोच के अनुरूप काम कर रही है। वहीं प्रदेश के प्रत्येक समाज के मान सम्मान का ख्याल किया जा रहा है।
भारत के लिए पहला रजत पदक जीतने वाली वेटलिफ्टर चानू का भव्य स्वागत
इस मौके पर कोमल महानंद, सेवाराम साहू, मोहन कुलदिप, मनहरण गुप्ता, फिरोज खाॅन, तुलारम साहू, मोतीराम साहू, केवल यादव, डाॅ कुंजलाल साहू, रोशन साहू, सुरेश सहिस, जय प्रकाश साहू, मनोज साहू, चेतन साहू, ज्योतिस पटेल, परमानंद बरिहा, नीलकण्ड़ यादव, चंदुलाल साहू, शांत साहू, इन्द्रकुमार चौहान, बैतल पटेल, प्यारेलाल साहू, भुपेन्द्र साहू, चुडामणी चौहान, झाडूराम पटेल, खिलेन्द्र साहू, गुणोत्तम साहू, डिगन रात्रे, माखन साहू, हीरालाल साहू, रमेश साहू, बरूण यादव, देवीका बघेल, राजरानी चन्द्राकर, निर्मला चक्रधारी, कुंती चक्रधारी, भुनेश्वरी बघेल, पुर्णीमा जगत, पुजा सुर्यवंशी, पानबाई निषाद, किरण चौहान आदि उपस्थित थे।
शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ शुक्ला द्वारा स्कूलों का निरीक्षण, बच्चों की ली क्लास
पुर्व राज्यमंत्री, अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू एवं तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू
जिला पंचायत सदस्य सीमा निर्मलकर के घर व छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के
बोर्ड आफ डायरेक्टर अजय साहू व तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू भी
बागबाहरा ग्रामीण ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री तारेश साहू के घर पहुंचे थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/