Mahasamund:- शहर के मिनी स्टेडियम में आयोजित 22 वीं राज्यस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में रायपुर संभाग ने ओवर आल चौंपियन का खिताब जीता। समापन समारोह में संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर Vinod Chandrakr ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर,अध्यक्षता नपाध्यक्ष राशि महिलांग , विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, भारत स्काउट गाइड के जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, पार्षद बबलू हरपाल, पार्षद मुन्ना देवार, महेंद्र जैन, मीना वर्मा, लता कैलाश चंद्राकर, सती चंद्राकर मौजूद थे।
अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने राज्यस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में हार और जीत दो पहलू होते हैं। हारने वाले खिलाड़ियों को कभी निराश नहीं होना चाहिए और अधिक मेहनत करके अपने प्रदर्शन में और अधिक निखार लाना चाहिए।
रक्षा मंत्रालय ने ब्रह्मोस मिसाइल के लिए BAPL के साथ अनुबंध पर किए हस्ताक्षर
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर
प्रदेश में तेजी से खेलों के लिए माहौल बनाने की कवायद जारी है। खेल व खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। खेलों के समग्र विकास हेतु छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है।
संसदीय सचिव ने खुशखबरी देते हुए कहा कि महासमुंद जिले के एथलेटिक्स के खिलाड़ियों को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय सुविधा मिलने वाली है। इन खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए जिला मुख्यालय में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण किया जाएगा।
पुरस्कार वितरण के पूर्व शासकीय आशीबाई गोलछा स्कूल, शिशु संस्कार केंद्र व सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम का संचालन टेकराम सेन व ईश्वर चंद्राकर ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डीपीआई अनिल मिश्रा, बृजभूषण ठाकुर, पुष्पेंद्र बरमाल, जिला शिक्षा अधिकारी एस चंद्रसेन, जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, सतीष नायर, अशोक शर्मा, अंजलि बरमाल, एमपी साहू, गजेंद्र ध्रुव, हीना ढालेन, शोभा दीवान, रिखीराम साहू, इमरान अली आदि मौजूद थे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/