Home छत्तीसगढ़ सात दिवसीय “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन

सात दिवसीय “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन

विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओ का हुआ सम्मान

सात दिवसीय

महासमुंद-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग महासमुंद के द्वारा सात दिवसीय महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम अभिव्यक्ति का आयोजन की शुरूआत की गई। आयोजन सप्ताह में प्रत्येक दिवस पुलिस विभाग के टीम व अंजोर रथ के द्वारा ग्रामीण अंचल, झुग्गी-झोप़ड़ी, स्कूल-काॅलेजों में जाकर महिला सुरक्षा, साईबर ठगी, घरेलु हिंसा, यातायात, पाॅक्सो अधिनियम, छेड़खानी आदि विषयों पर छात्र-छात्राओं एवं आम जनों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। सात दिवसीय इस अभिव्यक्ति महिला जागरूकता कार्यक्रम का समापन 14 मार्च को टाउन हाॅल महासमुंद में किया गया।

नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर के द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा व प्रत्येक दिवस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिला सुरक्षा अभियान अभिव्यक्ति के माध्यम से संपादित जागरूकता कार्यक्रमो के संबंध में उपस्थित अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, छात्र छात्राओं, शिक्षिकाओं को विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया।

“स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा” कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सात दिवसीय "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के द्वारा छत्तीसगढ़ी में उद्बोधन दिया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताए कि समाज मे महिलाओं का विशिष्ट स्थान होता है। आगे उन्होंने उपस्थित अतिथियों व गणमान्य नागरिकों को जिले में गठित शक्ति टीम, सिटी कोतवाली परिसर में तैयार किये गए संवेदना कक्ष, महिला हेल्पलाइन नम्बर 9479230095 व महिला सुरक्षा, साइबर ठगी पर विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए उपस्थित नागरिको से अपील करते हुए आह्वान किये की आप सभी अपने-अपने घरों के प्रत्येक सदस्यो को वाहन चलाते समय आवश्यक रूप से हेलमेट धारण व सीट बेल्ट का उपयोग कर यातयात नियमो का पालन कराये। जिससे वाहन दुर्घटना को कम किया जा सकता है।

अभिव्यक्ति महिला जागरूकता कार्यक्रम के समापन अवसर पर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थान शिशु संस्कार केन्द्र, छत्तीसगढ़ स्कूल, वेडनर स्कूल, लक्ष्य पब्लिक स्कूल, आशीबाई गोलछा स्कूल एवं महाप्रभू वल्लभाचार्य महाविद्यालय के छात्राओं के द्वारा महिला सुरक्षा विषय पर आधारित रंगोली, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में शामिल होकर विधाओं के माध्यम से महिला सुरक्षा पर अपनी अभिव्यक्ति का सचित्र प्रस्तुति दी गई। जिनमें रंगोली प्रतियोगिता में इनमें से उत्कृष्ट रंगोली, चित्रकला एवं निबंध लेखन के छात्राओं को मुख्य अतिथियों के द्वारा पुलिस विभाग महासमुंद की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख का धोखाधड़ी करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

सात दिवसीय "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन

इसके साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिन महिलाओं ने उत्कृष्ट कार्य किये है उन्हे भी कार्यक्रम में ससम्मान आमंत्रित कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जिनमें से शाहिदा बेगम एवं  ममता सहिस,उत्तरा विदानी खुशबू द्विवेदी, ज्योति चंद्राकर , प्रीति यादव ,मेघा तिवारी,शबीना तांण्डी ,सुधा रात्रे , ढालेश्वरी साहू , शीतल साहू, ईश्वरीय ध्रुव ,डाॅ. मालती तिवारी, ,मुस्कान , अनिता साहू, हरदीप कौर,पुजा साहू, सुस्मिता साहू ,ललित देवांगन ,कौशिल्या ध्रुव,कांति सुरजाल,,चातुरीनंद, , कुसुम ,सुभ्ररा डडसेना,मनोरमा नाग ,रोशनी सांखला एवं पुजा जैन को सम्मानित किया गया।

बस चेकिंग के दौरान ओडिशा के एक व्यक्ति के पास से करीब 42 लाख रुपए किए बरामद

मंचस्थ अतिथि  पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर,अति.पुलिस अधीक्षक महासमुन्द मेघा टेम्भूरकर ,   जिलाध्यक्ष काॅंग्रेस रश्मि चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, पार्षद मीना वर्मा, डाॅ. मालती तिवारी,तारिणी चंद्राकर , राजेश्वरी देवांगन, ,आनंद साहू, रूपेश तिवारी , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नारद सूर्यवंशी,  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागबाहरा लितेश सिंह , नगर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर उपस्थित थे। मंच का संचालन रूपेश तिवारी  व आभार प्रदर्शन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागबाहरा लितेश सिंग के द्वारा किया गया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/