Home छत्तीसगढ़ बस चेकिंग के दौरान ओडिशा के एक व्यक्ति के पास से करीब...

बस चेकिंग के दौरान ओडिशा के एक व्यक्ति के पास से करीब 42 लाख रुपए किए बरामद

रुपए के कोई वैध दस्तावेज नही मिला

बस चेकिंग के दौरान ओडिशा के एक व्यक्ति के पास से करीब 42 लाख रुपए किए बरामद

महासमुन्द- महेन्द्रा की एक बस क्रमांक CG 04 E 4107 जो बंलागीर से रायपुर जाने वाली बस में चेकिंग के दौरान करीब 42 लाख रुपए (41,80,000 रूपयें )नगदी का अवैध परिवहन करते बलांगीर ओड़िसा के एक आरोपी को थाना बसना पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपी के खिलाफ धारा 102 जाफौ0 के तहत जप्तकिया गया है

इस बार होली पर विदेशी गुलाल को टक्कर देने की तैयारी में जुटी है ग्रामीण महिलाएं

पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली की आड़िसा से महासमुंद के रास्ते भारी मात्रा में पैसे ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल राष्ट्रीय राज्य मार्ग के थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग एवं नाकाबंदी की कार्यवाही कर अवैध रूप से पैसे का परिवहन करने वालो को पकड़ने हेतु निर्देशित किया। इसपर थाना बसना की टीम द्वारा नेशनल हाईवे में वाहन चेकिंग करना प्रारंभ किया।

गिरौदपुरी मेला में इस बार नहीं होंगे कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम,कोविड संक्रमण से बचाव नियमों का पालन करने का आग्रह

बस चेकिंग के दौरान ओडिशा के एक व्यक्ति के पास से करीब 42 लाख रुपए किए बरामद

मौन,आदर्श नागरिक,बडा होने दे मुझे व् भय:- महेश राजा की लघुकथा

वाहन चेकिंग के दौरान महेन्द्रा की एक बस क्रमांक CG 04 E 4107 जो बंलागीर से रायपुर चलने वाली को रोका गया। थाना की टीम बस में चढ़कर यात्रियों की चेकिंग करने लगी। जिसमें एक व्यक्ति संदिग्ध लगा उनसे उनका नाम पता पूछने पर नीतिश कुमार दास उर्फ चन्दू पिता निरंजन दास उम्र 22 वर्ष निवासी ब्राम्हणपारा थाना बलांगीर जिला बलांगीर ओड़िसा के पास से 500-500 रूपयें का 83 बण्डल राशि 41,50,000 तथा 100-100 रूपयें का 03 बण्डल राशि 30,000 रूपयें कुल राशि 41,80,000 रूपयें भरा हुआ मिला । संदिग्ध व्यक्ति नीतिश कुमार से रूपये कहा से लाना और कहा ले जाना इसका कोई वैधानिक कागजात है तो दिखाने कहने पर उनके पास कोई वैध दस्तावेज नही मिला।

 यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अपूर्वा क्षत्रिय के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना लेखराम ठाकुर,  लक्ष्मण साहू, आर. सिरती भोई, छत्रपाल पटेल एवं स्टाफ द्वारा की गई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/