Home Uncategorized चिटफंड कंपनियों पर लगाम कसने पर भूपेश सरकार का कदम स्वागत...

चिटफंड कंपनियों पर लगाम कसने पर भूपेश सरकार का कदम स्वागत योग्य:-राशि

पीएसीएल के एमडी सुखदेव सिंह की गिरफ्तारी कर हजारों लोगों के करोड़ो रुपयो की वापसी का मार्ग प्रशस्त किया है

स्व.राजीव गांधी को अपमानित करने के लिए अवार्ड से नाम हटाया मोदी सरकार ने-राशि

महासमुंद-पूर्व की भाजपा सरकार के समय पूरे प्रदेश में पैर पसारी चिटफंड कंपनी पीएसीएल के एमडी सुखदेव सिंह की गिरफ्तारी कर हजारों लोगों के करोड़ो रुपयो की वापसी का मार्ग प्रशस्त किया है l जिसका श्रेय प्रदेश की भूपेश सरकार की जनमानस के हितों प्रति संवेदनशील व सजग नीतियों के चलते हुआ lपूर्व की भाजपा सरकार ने इन कंपनियों को प्रदेश में खुली छूट देकर उनको प्रदेश वासियो से लूटने का अवसर दिया था जो विभिन्न लुभावनी योजनाओ का लालच देकर प्रदेश वासियो को करोड़ो रुपयो का चूना देकर प्रदेश से पलायन कर गई l उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव, नेता प्रतिपक्ष पार्षद राशि महिलांग ने कही l

जर्जर सरकारी काॅलोनी में सर्वसुविधायुक्त मकानों के साथ बनाए जाएंगे काॅम्पलेस

नेता प्रतिपक्ष महिलांग ने आगे कहाँ की सरकार के जनमानस के प्रति सजग शील नीतियों के चलते चिटफंड कंपनी का एम डी पुलिस के शिकंजे में आया है lपूर्व की भाजपा सरकार ने ऐसी धोखा धड़ी करने वाली कंपनियों को प्रदेश में अपने पैर मजबूत करने के लिए खुली छूट दे रखी थी l इन फर्जी चिटफंड कंपनियों पर लगाम कसने प्रदेश सरकार ने पूर्व में ही निर्देश दिए थे l

विगत दिनों ऐसी फर्जी कंपनियों पर शिकंजा कसते हुए प्रदेश के मुखिया बघेल ने जिला स्तर पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित बड़े अधिकारियों की समिति का गठन किया है जो जिला स्तर पर निवेशकों और स्थानीय लोगो से फ़र्ज़ी चिटफंड कंपनी पर कार्यवाही व उसकी संपत्ति की जानकारी से लेकर वसूली की कार्यवाही की समय सीमा की बैठक पर समीक्षा करेगी जो सरकार का इन फर्जी कंपनियों पर शिकंजा कसने की नीति व जन संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है l

MP के ऊर्जा मंत्री ने सीढ़ी पर चढ़कर किया ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस

नेता प्रतिपक्ष महिलांग ने आगे कहाँ की प्रदेश में अब तक 187 अनियमित चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध 427 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है जिनमे से 265 प्रकरण न्यायलय में विचाराधीन है और अब तक इन चिट फंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क कर 9 करोड़ 32 लाख रुपयो की वसूली की गई 17 हजार 322 निवेशकों के 7 करोड़ 86 लाख रुपये वापस किए जा चुके है जो प्रदेश सरकार की उपलब्धि को दर्शाता है l

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/