Home छत्तीसगढ़ रक्तदान पखवाड़े में 146 यूनिट रक्त एकत्र,दानवीरों को किया जाएगा सम्मानित

रक्तदान पखवाड़े में 146 यूनिट रक्त एकत्र,दानवीरों को किया जाएगा सम्मानित

माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति लगातार 4थी बार  रायपुर,महासमुंद,जग्गनाथ पूरी, जिला अस्पताल महासमुंद में सम्मानित

Blood donation

महासमुंद -कोविड-19 की वैश्विक महामारी के दौर में भी जिले के जागरूक नागरिकों ने अपने संकल्प से बिना डिगे बड़ी संख्या में स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़े में भाग लिया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 200 की संख्या में आए इन दानदाताओं के आवश्यक परीक्षण उपरांत जिला चिकित्सालय प्रबंधन ने कुल 146 रक्तदानदाताओं से रक्त लिया।

एक अक्टूबर से चल रहे इस रक्तदान शिविर आयोजन का गुरूवार 15 अक्टूबर 2020 को अंतिम दिन है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर. के. परदल, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एन. के. मंडपे की उपस्थिति में रक्त दानदाताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र वितरित कर सम्मानित किया जाएगा। ब्लड बैंक प्रभारी अधिकारी डाॅ. विपिन बिहारी अग्रवाल ने बताया कि आयोजन के दौरान जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखण्डों से आए रक्तदानदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

https:-रक्तदान के इस महादान में अब बड़ी संख्या में युवतियां भी शामिल होगी-मोनिका

Maa Mahamaya Blood Donor Sevarth Committee

https:-छू लो आसमान के JEE मेन्स में सफल छात्रों को दी शुभकामनाएं CM बघेल ने

जिसमें महामाया सेवा समिति, जय मां चंडी रक्तदान सेवा समिति और लाइफ लाइन सेवा समिति के युवाओं का योगदान उल्लेखनीय रहा। रक्तदानदाताओं प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें सम्मानित करने के लिए गुरूवार 15 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। साथ ही पखवाड़े के अंतिम दिन भी रक्तदान लिया जाएगा।

https:- 8 लाख के अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो व्यक्ति पुलिस के गिरफ्त में

माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति महासमुंद द्वारा 40 युवाओ ने इस शिविर में अपना योगदान दिया  15 अक्टूबर 2020 को माँ महामाया रक्त/दाता सेवार्थ समिति महासमुंद को सम्मानित किया गया जिसमे मुख्य रूप से उपस्थिति  डॉ, परदल , डॉ, पी ,बी अग्रवाल , डॉ.मंडपे एवम समिति के अध्यक्ष रवि साहू , कोषाध्यक्ष प्रकाश पटेल,उत्तम साहू ,ओमप्रकाश साहू , दीपक पटेल ,समिति उपाध्यक्ष आलोक पटेल , शंकर पांडेय ,देवेंद्र साहू ,हर्ष कुंजाम ,युवराज ध्रुव ,अभिषेक शर्मा, देवेंद्र ध्रुव,कुबेर चक्रधारी,गौतम हलदार आदि मौजूद थे

https:-ज़ोज़िला टनल पर काम शुरू-यह एशिया की सबसे लंबी टनल रोड होगी

ज्ञात हो कि माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति लगातार 4थी बार  रायपुर,महासमुंद,जग्गनाथ पूरी, जिला अस्पताल महासमुंद में सम्मानित हुई है.

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com