Home खेल राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए महासमुंद जिला टीम...

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए महासमुंद जिला टीम गठित

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए महासमुंद जिला टीम गठित

महासमुंद-बलौदा बाजार में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिला कबड्डी जूनियर बालक-बालिका की टीम की रवानगी 25 फरवरी को होगी ।कोषाध्यक्ष जिला कबड्डी संघ महासमुंद रमाकांत ध्रुव ने बताया की जिला टीम के लिए चयन प्रकिया पूरी हो गई है ।

जिला कबड्डी संघ महासमुंद के द्वारा जूनियर बालक-बालिका ट्रायल मैच पटेवा में 18 फरवरी को आयोजित किया गया था जिसमें बालक वर्ग से सुदामा विश्वकर्मा ग्राम पेंड्रावन, ओमप्रकाश विशाल, पेड्रावन, हेमसागर ध्रुव , बल्दीडीह रामकृष्ण बंछोर  जामजुड़ा, हेम कुमार विशाल, पेड्रावन, सूरज बांधे भानपुर ,रमन ध्रुव रामपुर ,नीलकंठ ध्रुव खमतराई ,जीवन यादव बंदोरा, हरिशंकर निषाद धनगांव ,एम कुमार ध्रुव गुड़रूडीह, कृतेश ध्रुव लोहारडीह का चयन किया गया ।

लाल किले में हिंसा के मामले में और 20 लोगों की तस्वीरें जारी की दिल्ली पुलिस ने

इसी तरह बालिका वर्ग मे बिजली यादव , सोनी प्रधान ,सविता बरिहा  मुंगासेर ,देब्यानी पटेल सेन भाटा ,लक्ष्मी ठाकुर  भानपुर ,संध्या सिदार, हसीना ध्रुव अमलोर ,रानी भारद्वाज महासमुंद ,श्रद्धा ध्रुव  जलकी, झरना दीवान भावा,आरती चंद्राकर  बिरकोनी हिना साहू बिरकोनी का चयन किया गया है ।25 फरवरी को बलौदा बाजार में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिला की टीम की रवानगी होगी। सभी चयनित प्रतिभागी अपने आधार कार्ड अंकसूची की मुल प्रति एवं दो फोटो साथ लेकर आएगे।

हवाई झूले से दो तीन घंटे मोबाइल पर बात करते है MP के राज्यमंत्री यादव जानिए क्यों

राज्य स्तरीय

कीर्ति आजाद पूर्व क्रिकेटर ने देखा सिरपुर,अब गांव से भी निकल रहे हैं अच्छे क्रिकेटर

सभी चयनित बालक बालिका प्रशिक्षण कैंप के लिए ग्राम गुडरुडीह मे ,22 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे तक प्राथमिक शाला में सभापति जनपद पंचायत एवं कोषाध्यक्ष जिला कबड्डी संघ महासमुंद रमाकांत ध्रुव को रिपोर्टिंग करेंगे। प्रशिक्षण के लिए गुडरुडीह से ही बलौदा बाजार के लिए 25 फरवरी को टीम रवाना होगी । प्रशिक्षक आज्ञाराम ठाकुर प्रभारी प्राचार्य समुद्र प्रशिक्षण देंगे।

प्रतिभा पटेल की IIT तैयारी में अहम भूमिका निभा रहे है MP के PWD मंत्री भार्गव

चयनित खिलाड़ियों को निर्णायक संघ हेमंत बारिक कबड्डी परीक्षा निंयत्रक ,ललित पटेल ,

भूषण साहू मायाराम ध्रुव, चेतन ठाकुर शंकर पटेल एवं संसदीय सचिव

विनोद सेवालाल चंद्राकर एवं जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव

एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने बधाई दी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/