महासमुंद:- 07 से 10 सितम्बर 2023 तक मिनी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में हैण्डबाल 14, 19 वर्ष बालक/बालिका, कबड्डी 14 वर्ष बालक/बालिका, व्हालीबाल 14 वर्ष बालक/बालिका, खो-खो 14 वर्ष बालक/बालिका, बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा एवं मेजबान रायपुर संभाग के 05 जोन के कुल 680 खिलाड़ी एवं 100 कोच/मैनेजर भाग ले रहे हैं।
खो-खो
आज 8 सितम्बर को खेले गये मैच में खो-खो 14 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग और बिलासपुर में दुर्ग 06 अंक से, बस्तर और सरगुजा में बस्तर 12 अंक से, बस्तर वि. रायपुर में बस्तर 02 अंक से सरगुजा वि. बिलासपुर में सरगुजा 02 अंक से, रायपुर वि. दुर्ग में दुर्ग 05 अंक से इसी प्रकार बालिका वर्ग में दुर्ग वि. बिलासपुर में दुर्ग 07 अंक से, बस्तर वि. सरगुजा में बस्तर 04 अंक से एवं बस्तर वि. रायपुर में बस्तर 02 अंक से, सरगुजा वि. बिलासपुर में बिलासपुर 10 अंक से विजयी रहा।
व्हालीबाल
इसी प्रकार व्हालीबाल 14 वर्ष बालिका वर्ग में सरगुजा वि. दुर्ग में सरगुजा 25-08, 25-11 अंक से, बस्तर वि. बिलासपुर में बिलासपुर 25-15, 20-25, 15-11 से, दुर्ग वि. बस्तर में बस्तर 15-10, 15-03 से, रायपुर वि. सरगुजा में रायपुर 15-13, 15-13 से एवं बिलासपुर वि. रायपुर में 17-15, 15-03, 15-02 से विजयी रहा। इसी प्रकार बालक वर्ग में रायपुर वि. बस्तर में बस्तर 15-04,15-13 से, सरगुजा वि. दुर्ग में सरगुजा 15-07, 15-08 से बिलासपुर वि. बस्तर में बस्तर 25-22, 20-25, 15-07 से, रायपुर वि. सरगुजा में सरगुजा 15-09, 16-14 से, दुर्ग वि. बिलासपुर में बिलासपुर 15-11, 15-05 से एवं बस्तर वि. सरगुजा में बस्तर 18-16, 15-09 से विजयी रहा।
हैण्डबाल
हैण्डबाल 14 वर्ष बालिका वर्ग में बिलासपुर वि. सरगुजा में सरगुजा 04-06 अंक से, 14 वर्ष बालक वर्ग में बिलासपुर वि. सरगुजा में बिलासपुर 10-00 से, 14 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग वि. रायपुर में रायपुर 03-10 से तथा 19 वर्ष बालिका वर्ग में बस्तर वि. रायपुर में रायपुर 04-08 से, 19 वर्ष बालक वर्ग में बस्तर वि. रायपुर में रायपुर 06-12 से विजयी रहा।
कबड्डी
इसी तरह कबड्डी 14 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग वि. बस्तर में दुर्ग 32-27 अंक से, सरगुजा वि. रायपुर में रायपुर 42-24 अंक से, बिलासपुर वि. बस्तर में बिलासपुर 38-13 अंक से, सरगुजा वि. दुर्ग में दुर्ग 43-14 अंक से, बस्तर वि. सरगुजा में बस्तर 51-16 अंक से, दुर्ग वि. रायपुर में रायपुर 34-27 अंक से, 14 वर्ष बालिका वर्ग में बिलासपुर वि. बस्तर में बिलासपुर 42-20 अंक से, सरगुजा वि. रायपुर में रायपुर 47-09 अंक से, दुर्ग वि. बस्तर में बस्तर 32-18 अंक से, बिलासपुर वि. सरगुजा में बिलासपुर 31-02 अंक से, एवं रायपुर वि. दुर्ग में रायपुर 21-20 से विजयी रहा है। इस तरह से राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस का परिणाम रहा ।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/