Home Blog Page 91

36गढ़ की संस्कृति को सहेजने का काम रही भूपेश सरकार-विनोद चंद्राकर

36गढ़ की संस्कृति को सहेजने का काम रही भूपेश सरकार-विनोद चंद्राकर

महासमुंद। प्रत्येक गांव में मड़ई मेला का आयोजन हमारे छत्तीसगढ़ी संस्कृति की पहचान है। इस तरह के आयोजन से आपसी प्रेम, भाईचारा व सद्भाव बढ़ता है। उन्होंने कहा कि मड़ई मेला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने का काम हो रहा है। भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा को सहेजने का काम कर रही है। उक्त बाते संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने नगरपंचायत तुमगांव में आयोजित मड़ई मेला में कही। आगे उन्होंने कहा कि मड़ई मेला गांव की समद्धि और एकता का प्रतीक है।

ग्रीन सिनेमा अवार्ड 2023 के मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री शिंदे

नगर पंचायत तुमगांव के बाजार चौक में मड़ई मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्राकर, विशेष अतिथि ,नगर पंचायत उपाध्यक्ष पप्पू पटेल, अरूण चंद्राकर, पार्षद धर्मेंद्र यादव, केके साहू, विजय बांधे, गौतम सिन्हा, गजेंद्र साहू, शैलेंद्र सेन, महेश्वरी धीवर, सरस्वती मूर्ति, नीरा शिव साहू, उमादेवी नायक, हर्ष शर्मा, सलीम भाठी, थानू साहू, मानिक साहू, राजेश चंद्राकर, सिद्धांत साहू आदि मौजूद थे।

बाड़मेर की सबसे बड़ी विकास परियोजना है राजस्थान रिफाईनरी प्रोजेक्ट

36गढ़ की संस्कृति को सहेजने का काम रही भूपेश सरकार-विनोद चंद्राकर

राजनांदगांव जिले के एक गाँव मे पाइपलाईन बिछाते समय मटके में मिले मुगलकालीन सिक्के

छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ यहां के तीज-त्योहारों में शासकीय अवकाश देने की शुरूआत की गई है। इस दौरान प्रमुख रूप से दादूराम नायक, मोती राम साहू, उदेराम साहू, चैनू साहू, खोरबाहरा साहू, ध्रुवराम साहू, किशन साहू, कन्हैया साहू, समारू यादव, दशरथ महोबिया, पुनउ धीवर, परमानंद धीवर, रामनंद मूर्ति, गैंदराम यादव, नामदेव साहू, अजुकराम पटेल सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

महासमुंद:- विधान सभा क्षेत्र खल्लारी के अंतिम छोर में बसे ग्राम परसुली आगमन के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 353 स्थित बस स्टैण्ड खल्लारी के बाजार चौंक में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के महामंत्री तारेश साहू के नेतृत्व में खल्लारी के कांग्रेसजनों ने ऐतिहासिक स्वागत किया गया।

ग्रीन सिनेमा अवार्ड 2023 के मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री शिंदे

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

बाड़मेर की सबसे बड़ी विकास परियोजना है राजस्थान रिफाईनरी प्रोजेक्ट

प्रदेशाध्यक्ष के स्वागत के अवसर प्रमुख रूप से बागबाहरा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के महामंत्री तारेश साहू, कांग्रेस साहित्यिक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला सचिव देविका बघेल, विद्यालय विकास व प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष मनहरण गुप्ता, सदस्य फिरोज खाॅन, राजीव युवा मितान क्लब खल्लारी के अध्यक्ष राहुल बन्छोर, उपाध्यक्ष किरण ठाकुर, कोषाध्यक्ष बरूण यादव, कांग्रेस के पुर्व संयुक्त सचिव इन्द्रकुमार चौहान मौजूद थे।

राजनांदगांव जिले के एक गाँव मे पाइपलाईन बिछाते समय मटके में मिले मुगलकालीन सिक्के

इसके अलावा विद्यालय विकास व प्रबंधन समिति बी.के. बाहरा के अध्यक्ष भुपेन्द्र छत्रपाल, भजन सिंग ठाकुर, सुरेश पटेल, तोषराम साहू, चमन गुप्ता, श्यामलाल यादव, भुपेन्द्र साहू, बैतल पटेल, सुशीला विश्वकर्मा, बारो नायक, केशरी विश्वकर्मा, मीरा साहू, रमशीला विश्वकर्मा, छायां विश्वकर्मा, संजु विश्वकर्मा, पुजा नायक संहित आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

ग्रीन सिनेमा अवार्ड 2023 के मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री शिंदे

ग्रीन सिनेमा अवार्ड 2023 के मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री शिंदे

Mumbai:- प्रतिष्ठित ग्रीन सिनेमा अवार्ड का आयोजन सिने शबाब की नगरी मुंबई में किया जाएगा। इसकी जानकारी आज ग्रीन सिनेमा अवार्ड के आयोजक विजय पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि ग्रीन सिनेमा अवार्ड के सफलतापूर्ण पांच साल पूरे हो गए हैं। इस बार यह अवार्ड 13 फरवरी 2023 को एक अलग अंदाज में आयोजित किया जा रहा है। इसकी सारी तैयारियां चल रही हैं।

दी बधाई एवं शुभकामनाएं

ग्रीन सिनेमा अवार्ड के पांच वर्ष पूरे उनके के उपलक्ष्य में आयोजक विजय पांडेय द्वारा केक काट कर इस खास मौके को सेलिब्रेट भी किया गया, जिसमें निर्देशक लाल बाबू पंडित, संजय भूषण पटियाला, सोनू सुरीला, मुन्ना दुबे, शिवा देवनाथ, संतोष और प्रीत मौजूद रहे। सबों ने इस खास आयोजन को अनवरत जारी रखने के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि कलाकार जब सम्मानित होते हैं तो इनका हौसला बढ़ता है। इससे उनके प्रदर्शन में निखार भी आता है। ऐसे में ग्रीन सिनेमा अवार्ड का आयोजन सिर्फ मनोरंजन मात्र के लिए नहीं, बल्कि हमारे कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है। इसलिए यह अवार्ड और इसके आयोजक धन्यवाद के पात्र हैं।

बाड़मेर की सबसे बड़ी विकास परियोजना है राजस्थान रिफाईनरी प्रोजेक्ट

ग्रीन सिनेमा अवार्ड 2023 के मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री शिंदे

अवार्ड शो में नामी-गिरामी लोग होंगे शामिल

आयोजक विजय पांडेय ने बताया की इस बार अवार्ड शो में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुख्य अथिति होंगे वही सांसद सह अभिनेता मनोज तिवारी ,रवि किशन ,दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे दिग्गज लोग शामिल होंगे। पवन सिंह ,खेसारी लाल यादव ,रितेश पांडेय ,अरविन्द अकेला कल्लू ,गौरव झा ,प्रिंस सिंह राजपूत ,काजल राघवानी ,मोनालिसा ,रिंकू घोष ,अमरीश सिंह ,प्रेम सिंह ,रवि यादव , पक्खी हेगड़े ,निधि झा ,सीमा सिंह ,ग्लोरी मोहन्ता ,धीरेन्द्र कुमार झा ,राजकुमार आर पांडेय ,पराग पाटिल ,मंजुल ठाकुर ,अरविन्द चौबे , अरविन्द तिवारी ,प्रवेश लाल यादव ,रत्नाकर कुमार ,रौशन कुमार ,आदि लोग शो में शामिल हो सकते है। इस बार ग्रीन सिनेमा अवार्ड शो को लाल बाबू पंडित के निर्देशन में आयोजित किया जायेगा।

फिल्म से जुड़े लोगो दिया जाएगा अवार्ड

इससे पहले विजय पांडेय ने ग्रीन सिनेमा अवार्ड 2023 को लेकर कहा कि ग्रीन सिनेमा अवार्ड फिर से एक बार आयोजित हो रहा है। 13 फरवरी की शाम फिल्मी दुनिया के सितारों से गुलजार होगी। एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस के बीच साल भर में सिनेमा के क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले कलाकारों, तकनीशियनों, मेकर्स के साथ फिल्म उद्योग से जुड़े तमाम लोगों को विभिन्न कटेगरी में यह अवार्ड दिया जाएगा।इस बार 2022 में प्रदर्शित फिल्म से जुड़े लोगो अवार्ड दिया जायेगा ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बाड़मेर की सबसे बड़ी विकास परियोजना है राजस्थान रिफाईनरी प्रोजेक्ट

बाड़मेर की सबसे बड़ी विकास परियोजना है राजस्थान रिफाईनरी प्रोजेक्ट

जयपुर:-बाड़मेर के पचपदरा में निर्माणाधीन राजस्थान रिफाईनरी प्रोजेक्ट प्रदेश की सबसे बड़ी विकास परियोजना है। रिफाईनरी का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से कराया जा रहा है तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है। रिफाईनरी प्रोजेक्ट बाड़मेर के साथ-साथ राजस्थान का भी एक स्वर्णिम सपना है। इसके निर्माण कार्य पूर्ण होने तथा उत्पादन प्रारम्भ होने पर प्रदेश के विकास में यह मील का पत्थर साबित होगा।

बड़े प्रोजेक्ट है निर्माणाधीन

इस निर्माणाधीन रिफाईनरी की रिफाइनिंग क्षमता 9 मिलियन टन वार्षिक है। इसका निर्माण कार्य एचपीसीएल राजस्थान रिफाईनरी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इस परियोजना की रिवाईज लागत 72,937 करोड़ रूपये है, जिसमें से 63,318 करोड़ के कार्यों का अनुबंध हो गया है तथा अब तक 22,040 करोड़ का व्यय किया जा चुका है। राजस्थान रिफाईनरी का निर्माण 4 हजार 817 एकड़ क्षेत्रफल पर किया जा रहा है। वर्तमान में रिफाईनरी के सभी प्रोसेस यूनिट्स का कार्य प्रगति पर है। रिफाईनरी में विभिन्न 38 प्रकार के बड़े प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने रायपुर में 33 NHपरियोजनाओं का उद्घाटन व् शिलान्यास किया

बाड़मेर की सबसे बड़ी विकास परियोजना है राजस्थान रिफाईनरी प्रोजेक्ट

विश्व पटल पर नई पहचान

प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण बाड़मेर रिफाईनरी में देश-विदेश की कई कंपनियां कार्यरत है। बाड़मेर में मिले तेल एवं गैस भण्डार से जिले का कायाकल्प हुआ है तथा रिफाईनरी प्रोजक्ट की वजह से बाड़मेर को विश्व पटल पर नई पहचान मिली है।

बाड़मेर रिफाइनरी प्रोजेक्ट से राजस्थान को आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूती मिल सकेगी। रिफाईनरी के अनुषंगी उद्योगों के लिए आस-पास के परिक्षेत्र में रीको के औद्योगिक क्षेत्र भी समानान्तर रूप से विकसित किए जा रहे हैं तथा औद्योगिक विकास दिन दुनी, रात चौगुनी गति से हो रहा है।

राजस्थान सरकार यहां पेट्रो केमिकल हब की भी स्थापना करने जा रही है। इसके तहत बड़े क्षेत्र में औद्योगिक विकास के साथ सैकड़ों की संख्या में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना होगी। इससे हजारों स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां कौशल विकास के जरिए युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे वे पेट्रो केमिकल क्षेत्र में अपना भविष्य संवार सकेंगे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कोसरिया मरार पटेल समाज ने शाकम्भरी जयंती महोत्सव मनाया धूमधाम से

कोसरिया मरार पटेल समाज ने शाकम्भरी जयंती महोत्सव मनाया धूमधाम से

तुमगांव : कोसरिया मरार पटेल समाज नगर पंचायत तुमगांव द्वारा शाकम्भरी जयंती धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान पटेल समाज भवन तुमगांव में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित नगर के समाजजनों के मरार पटेल समाज के लोगो ने साक सब्जी फल फूलो की देवी भगवती शाकम्भरी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र मे सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई।

गिरौदपुरी धाम में तीन दिवसीय गुरूदर्शन मेला का आयोजन 24 फरवरी से

इस दौरान सैंकड़ो महिलाओं ने समाज जनो नागरिको की उपस्थिति में भव्य कलश यात्रा निकाला गया । शाम को मंचीय कार्यक्रम में बुजुर्गो व प्रतिभावान छात्र छात्राओं का अक्षत गुलाल, श्रीफल, देकर सम्मानित किया गया। समाजिक जनो को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर ने कहा किसी भी समाज के लिये युवा वर्ग वह पहिया है जो समाज के साथ साथ विकास पथ पर चलता है युवाओ का सहयोग ही है जिससे इस प्रकार का कार्यक्रम सफल होता है, मै समाज के सभी युवाओ को इसके लिये बधाई देता हूं युवा वर्ग आगे आये सबको साथ लेकर समाज के विकास के लिये अपनी पूरी सहभागिता दिखाये।

राजनांदगांव जिले के एक गाँव मे पाइपलाईन बिछाते समय मटके में मिले मुगलकालीन सिक्के

कोसरिया मरार पटेल समाज ने शाकम्भरी जयंती महोत्सव मनाया धूमधाम से

खलारी के छाया विश्वकर्मा को मिलेगा बाल वीरता पुरस्कार

नांदगांव राज अध्यक्ष तुका राम पटेल ने शाकम्भरी जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा समाज ही हमारा घर है समाज के बिना जीवन अधूरा है क्योकि केवल समाज ही छोटे बड़े कार्य को सम्पन्न कराने के लिये अहम भूमिका निभाता है हम सभी मरार बंधुओ को संगठित होकर समाज हित मे कार्य करना है। वरिष्ठ भाजपा नेता मोती साहू  के अलावा समाज के बुजुर्गो व अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन व संयोजक युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नगर पंचायत पप्पू पटेल ने किया ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए नपाध्यक्ष ने मिशन क्लीन सिटी की ली बैठक

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए नपाध्यक्ष ने मिशन क्लीन सिटी की ली बैठक

महासमुंद। शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के पहले पायदान पर लाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नपाध्यक्ष राशि महिलांग ने मिशन क्लीन सिटी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी की बैठक लेकर कार्य की समीक्षा की। बता दें कि शहर की सफाई व्यवस्था का मौका निरीक्षण नपाध्यक्ष द्वारा निरंतर किया जा रहा है। नगर की सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए प्रतिदिन आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये जा रहे हैं।

बैठक में विशेष रूप से मिशन क्लीन सिटी विभाग को निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप सफाई को सुचारू बनाये रखने के लिए टास्क देते हुए कहा गया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण – 2023 के विभिन्न बिन्दुओं को शत प्रतिशत सोर्स सेग्रीगेशन की कार्रवाई सुनिश्चित करने, अपने-अपने वार्डो में होम कम्पोस्टिंग की संख्या चिन्हित कर वर्तमान स्थिति में प्रोग्रेस की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने, कार्यरत सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच करने तथा कर्मचारी द्वारा सुरक्षा उपकरण पहनकर ही अपने कर्तव्य स्थल पर कार्य किया जा रहा है यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है।

राजनांदगांव जिले के एक गाँव मे पाइपलाईन बिछाते समय मटके में मिले मुगलकालीन सिक्के

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए नपाध्यक्ष ने मिशन क्लीन सिटी की ली बैठक

खलारी के छाया विश्वकर्मा को मिलेगा बाल वीरता पुरस्कार

सार्वजनिक स्थलों में गंदगी फैलाने वालों पर चालानी कार्यवाही निरंतर जारी रखने, अपशिष्ट को रोकने के लिए नालियों में जाली लगाये जाने, बडे नाली एवं नालों की रोजाना सफाई किये जाने, वैक्युम एम्पियर द्वारा ही सेप्टिक टेंक की सफाई कराकर मेटेरियल एफएसटीपी प्लांट में ही भेजने तथा रोजाना का रजिस्टर संधारित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

बैठक में प्रमुख रूप से स्वच्छ भारत मिशन की समन्वयक नीतू प्रधान, प्रभारी नौशाद बक्श, वाहन प्रभारी जितेन्द्र मंहती, सेंटर प्रभारी रमा महानंद, मोहनदास मानिकपुरी, हेमलता शर्मा, प्रिया दुबे, हेमा वर्मा, सहित मिनी टिप्पर के समस्त सफाई मित्र उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कृषि उपज मंडी में संसदीय सचिव ने किया शेंड्री शॉप निर्माण के लिए भूमिपूजन

कृषि उपज मंडी में संसदीय सचिव ने किया शेंड्री शॉप निर्माण के लिए भूमिपूजन

महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने कृषि उपज मंडी मे शेन्ड्री शॉप निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने धान उपार्जन केंद्रों के अध्यक्षों को सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ,अध्यक्षता कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, विशेष अतिथि महिला आयोग की सदस्य अनिता रावटे, नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, सेवनलाल चंद्राकर, अरूण चंद्राकर, अमर चंद्राकर, संजय शर्मा, आरिन चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस  खिलावन बघेल, खिलावन साहू मौजूद थे।

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव ने कहा कि किसानों को सुविधा मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। करोड़ों की लागत से पुरानी मंडी में किसान उपभोक्ता बाजार के साथ ही कृषि आदान सह व्यवसायिक परिसर निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद किसान यहां अपनी ताजी सब्जियां व फल बेच सकेंगे। किसानों को यहां पूरी सुविधा मिलेगी।

गिरौदपुरी धाम में तीन दिवसीय गुरूदर्शन मेला का आयोजन 24 फरवरी से

कृषि उपज मंडी में संसदीय सचिव ने किया शेंड्री शॉप निर्माण के लिए भूमिपूजन

इस दौरान मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने ग्रामीण सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्ष दिलीप जैन, मानिक साहू, किशन देवांगन, राजू यादव, डा परमानंद साहू, संतोष चंद्राकर, प्रहलाद ध्रुव, परमेश्वर साहू, केशव चौधरी, डागा राम साहू, राधेलाल सिन्हा, खोम सिन्हा, राजू दीवान, लमकेश्वर साहू, केशव चौधरी आदि का सम्मान किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडी उपाध्यक्ष गोविंद साहू, थनवार यादव, चमन सिन्हा, आलोक नायक, जब्बर चंद्राकर, हुलास गिरी गोस्वामी, लोकेश चंद्राकर, निखिल चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, गुरमीत चावला, अजय थवाईत, हेमंत साहू, शोभना यादव, लता कैलाश चंद्राकर, लीलू साहू, कृष्ण लाल चंद्राकर, मायाराम टंडन, ऋषि वर्मा, सती चंद्राकर, विजय साव, जय पवार सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का आत्मीय स्वागत

कृषि उपज मंडी में संसदीय सचिव ने किया शेंड्री शॉप निर्माण के लिए भूमिपूजन
जिले के प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम का संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अगुवाई में आत्मीय स्वागत किया गया। कांग्रेसजनों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या मे काँग्रेस नेतागण,पदाधिकारी व कांग्रेसजन मौजूद थे । 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

गिरौदपुरी धाम में तीन दिवसीय गुरूदर्शन मेला का आयोजन 24 फरवरी से

गिरौदपुरी धाम में तीन दिवसीय गुरूदर्शन मेला का आयोजन 24 फरवरी से

बलौदाबाजार:- गिरौदपुरी धाम में इस साल तीन दिवसीय गुरूदर्शन मेले का आयोजन 24 से 26 फरवरी 2023 तक किया जायेगा। जगतगुरू गुरू गद्दीनशीन विजय कुमार गुरू की अध्यक्षता में गिरौदपुरी मेला आयोजन समिति की आज यहां जिला पंचायत के सभागार में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में मेले की तिथि का निर्धारण किया गया।

राज्य शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार, राज राजेश्वरी कौशल माता,राजमहंत गण,सहित कलेक्टर रजत बंसल, एसपी दीपक झा सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। बैठक में लाखों दर्शनार्थियों के मेले में समागम को देखते हुए तैयारियों के संबंध में व्यापक विचार-विमर्श करते हुए मेले के सफल आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।

लाखों की संख्या में जूटते है श्रद्धालु

मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने बैठक में कहा कि गुरूदर्शन के लिए मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। उनके लिए बुनियादी सुविधाओं का इंतजाम करना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। सभी विभाग आपसी ताल-मेल के साथ काम करके इस बड़े आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। इसके साथ ही मंदिर में परिसर एवं गुरू घासीदास जन्मस्थली में पुराने जैतखाम के जगह नवीन जैतखाम मेला पूर्व बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।

राजनांदगांव जिले के एक गाँव मे पाइपलाईन बिछाते समय मटके में मिले मुगलकालीन सिक्के

गिरौदपुरी धाम में तीन दिवसीय गुरूदर्शन मेला का आयोजन 24 फरवरी से

मेला अधिकारी किए गए नियुक्त

कलेक्टर रजत बंसल ने बैठक की कार्यवाही का संचालन करते हुए मेले के लिए इस साल प्रस्तावित की गई व्यवस्था की जानकारी दी। मेले की तमाम व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कसडोल एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल को मेला अधिकारी एवं सह मेला अधिकारी टुण्डरा तहसीलदार चित्रलेखा चन्द्रवंशी को नियुक्त किया गया है।

कानून व्यवस्था में उन्हें सहयोग प्रदान करने के लिए राज्य स्तर से करीब 15 से 20 डिप्टी कलेक्टरों एवं सँयुक्त कलेक्टरों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखा गया है। दर्शनार्थियों के लिए पेयजल एवं निस्तारी जल की पर्याप्त इंतजाम रहेगी।

खलारी के छाया विश्वकर्मा को मिलेगा बाल वीरता पुरस्कार

गिरौदपुरी धाम में तीन दिवसीय गुरूदर्शन मेला का आयोजन 24 फरवरी से

व्यापक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी

मेला में गुरूदर्शन के लिए आये दर्शनार्थियों के लिए रियायती दर पर दाल-भात केन्द्र स्थापित किये जाएंगे। मेले में प्लास्टिक के सामान में भोजन एवं अन्य सामग्री परोसने पर प्रतिबंध रहेगा। दोना पत्तल एवं लकड़ी के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा। मेला स्थल में दुकानों के आवंटन के लिए एक समिति बनाई गई है। मेला स्थल पर तीन दमकल गाड़ियां भी विद्यमान रहेंगी। मेला स्थल के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। लगभग लगभग 600 की संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेंगे।

गिरौदपुरी धाम के 10 किलोमीटर की परिधि में कोई भी अवैध शराब दुकान का कारोबार नहीं होगा। आबकारी एवं पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं। पान,गुटखा एवं बीड़ी का विक्रय पर भी प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही सुरक्षा के दृष्टि से पूरे मेले को अस्थायी सीसीटीवी से लैंस करने की भी तैयार की जा रही है। राजमहंतों और आयोजन समिति के सदस्यों ने भी अपने पूर्व अनुभव के आधार पर मेले के और व्यवस्थित आयोजन के लिए सुझाव दिया।

कलेक्टर रजत बंसल ने बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुरूप व्यवस्था का भरोसा दिलाया। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने हिस्से का काम पूर्ण कर 20 फरवरी तक अंतिम ओके रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है। बैठक में एसपी दीपक झा,जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा,अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता सहित डीएफओ मयंक अग्रवाल संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

राजनांदगांव जिले के एक गाँव मे पाइपलाईन बिछाते समय मटके में मिले मुगलकालीन सिक्के

राजनांदगांव जिले के एक गाँव मे पाइपलाईन बिछाते समय मटके में मिले मुगलकालीन सिक्के

रायपुर-नल जल योजना के अंतर्गत पाइपलाईन बिछाते समय मटके में सिक्के व अन्य पुरावशेष मिले है। जो लगभग 1700-1800 ई. के बताए जा रहे हैं। यह पाइप लाइन राजनांदगांव जिले के ग्राम बाजार-नवागांव (ग्राम पंचायत बडगांव-चारभाठा) में खुदाई के दौरान मुगल काल के 65 चांदी के सिक्के प्राप्त हुए हैं।

खलारी के छाया विश्वकर्मा को मिलेगा बाल वीरता पुरस्कार

पुरावशेष विशेषज्ञों के अनुसार मुगलकालीन यह सिक्के लगभग 1700-1800 ई. के बताए जा रहे हैं। इसके अलावा खुदाई के दौरान मिश्रित धातु के 3 बाघनखनुमा अंगुठियां और मिश्रित धातु के 2 कड़े भी मिले हैं। डोंगरगांव के अनुविभागीय अधिकारी सुनील नायक ने बताया कि विवेक आचार्य संचालक पुरातत्त्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय रायपुर के निर्देशन में विभागीय दल जिसमें डॉ. प्रताप चन्द पारख उप-संचालक, डॉ. वृषोत्तम साहू उत्खनन सहायक एवं डॉ. राजीव मिंज तथा डोंगरगांव के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा डोंगरगांव थाना प्रभारी के पास जमा पुरावशेषों व प्राप्ति स्थल का निरीक्षण किया गया। पुरावशेषों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय रायपुर में संग्रह हेतु कार्यवाही की जा रही है।

1 लाख 20 हजार ₹ का गोवा स्पेशल शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के संचालक आचार्य ने बताया कि राजनान्दगांव जिले के ग्राम बाजार नवागांव पाइपलाईन बिछाते समय मटके में से प्राप्त चांदी के सिक्के पर प्रथम दृष्टया मुगलकालीन शासक अहमद शाह बहादुर के काल में जारी हुए प्रतीत होते हैं, जो कटक टकसाल में बने हैं। सिक्कों में उत्कीर्ण लिपि अरबी-फारसी है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

किसान सम्मेलन व सम्मान समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर

किसान सम्मेलन व सम्मान समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर

महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लहंगर द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन व सम्मान समारोह में शामिल होकर किसानों का साल एवं श्रीफल से सम्मान किया।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर,अतिथि के रूप में सहकारी समिति अध्यक्ष राधेलाल सिन्हा, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, महामंत्री संजय शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण चन्द्राकर,जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव, सहकारी समिति अध्यक्ष दिलीप जैन, मानिक साहू ,संतोष चंद्राकर, गंगाराम पटेल, केशव चौधरी उदे राम ध्रुव ,किशन देवांगन, गंगा राम पटेल, खोम सिन्हा,मौजूद थे।

महासमुन्द जिला समर्थन मूल्य पर सर्वाधिक धान खरीदी करने का बनाया रिकॉर्ड

किसान सम्मेलन व सम्मान समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर

लहंगर में विकास कार्यों की मिली सौगात

अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने कहा कि ग्राम लहॅगर में पिछले चार साल के कार्यकाल में करोड़ों रुपए की विकास कार्यों की सौगात मिली है। जिसमें पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण के साथ ही सीसी रोड़, सामुदायिक भवन निर्माण सहित मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया गया है।

इस दौरान संसदीय सचिव ने किसान गौतम राम ध्रुव,मानबाई ध्रुव, पंच राम ध्रुव,पनकु राम ध्रुव,खेदु राम यादव,भागी राम ध्रुव,गौराम ध्रुव,रमेशर यादव,घसिया यादव, शत्रुघ्न चन्द्राकर,अवध राम साहू, रुप सिंह ध्रुव, मनराखन ठाकुर, श्री राम ध्रुव, का साल एवं श्रीफल से सम्मान किया।

खलारी के छाया विश्वकर्मा को मिलेगा बाल वीरता पुरस्कार

किसान सम्मेलन व सम्मान समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर

ये रहे मौजूद

किसान सम्मेलन व सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से शाखा प्रबंधक तुमगाॅव आर एस साहू , एस के चंद्राकर, कृष्ण लाल साहू कुश कुमार पटेल,हिरा लाल चौधरी, राजेश कुमार साव,कली राम सेन,सरपंच मीना बाई देवदास, बलराम ध्रुव,रेख लाल चन्द्राकर, सचिव चिन्ता राम निषाद, राधे श्याम ध्रुव, सन्तोष कुमार चन्द्राकर ,मोहन वर्मा, मन्नू यादव,जय सिंह ध्रुव, नकुल निषाद, सुरेंद्र ध्रुव, रामप्रसाद ध्रुव,इन्दल ध्रुव, राजकुमार दिवान, सरस्वती ध्रुव, कविता ध्रुव,जानकी बाई ध्रुव, मंजू ध्रुव, रेवती ध्रुव,मोहन सिन्हा, पुनित यादव, विरेन्द्र कुमार ध्रुव, नारायण पटेल, श्याम लाल ध्रुव, कोमल सिन्हा, बृजलाल ध्रुव,सदा राम ध्रुव, हेमन्त दिवान, सहित ग्रामीणजन मौजूद थे। मन्च का संचालन बाबू लाल ध्रुव ने किया। उक्त जानकारी अध्यक्ष राधेलाल सिन्हा द्वारा  दी गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द