Home Blog Page 90

बच्चों के मनोरंजन के लिए संजय कानन में फिर से दौड़ेगी टाॅय ट्रेन

बच्चों के मनोरंजन के लिए संजय कानन में फिर से दौड़ेगी टाॅय ट्रेन

महासमुंद। बच्चों के मनोरंजन के लिए संजय कानन उद्यान में बंद पड़ी टाॅय ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ेगी। जिसका संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने नपाध्यक्ष राशि महिलांग की मौजूदगी में पुनः शुभारंभ किया।

बागबाहरा रोड स्थित संजय कानन में बच्चों के मनोरंजन के लिए टाॅय ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ती हुई दिखाई देगी। नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग के प्रयास से बंद पड़ी टाॅय ट्रेन नई साज सज्जा के साथ तैयार किया गया है। संसदीय सचिव एवं नपाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने टाॅय ट्रेन का आनंद लिया।

जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हुए सम्मानित

बच्चों के मनोरंजन के लिए संजय कानन में फिर से दौड़ेगी टाॅय ट्रेन

तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव होगा 5 से 7 फरवरी तक

इस मौके पर संसदीय सचिव ने कहा टाॅय ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ेगी तो संजय कानन उद्यान में बच्चों को मनोरंजन के साथ एक खुशनुमा माहौल मिलेगा। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में भुपेश बघेल की सरकार जन सरोकार से जुड़े योजनाओं को बेहतर बनाने की दिशा पर काम किया है, और आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

फरार चिटफंड कंपनियों दो डाॅयरेक्टर पुलिस के हत्थे चढ़े

नपाध्यक्ष ने कहा बच्चों व नागरिकों की लंबे समय से मांग रही है कि टाॅय ट्रेन फिर से शुरू किया जाए। जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए टाॅय ट्रेन को जल्द तैयार किया गया है। अब बच्चे टाॅय ट्रेन का आनंद फिर से ले सकते हैं।

राजनांदगांव जिले के एक गाँव मे पाइपलाईन बिछाते समय मटके में मिले मुगलकालीन सिक्के

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दाऊलाल चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा, पार्षद पवन पटेल, मंगेश टांकसाले पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, लता कैलाश चंद्राकर, सीएमओ डी एल वर्मन, दिलीप कश्यप, जितेन्द्र महंती, दिलीप चंद्राकर, ममता बग्गा, प्रेमशीला बघेल आदि उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हुए सम्मानित

जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हुए सम्मानित

महासमुंद:- 74वाॅं गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2के उपलक्ष्य पर जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने सम्मानित किया। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव,एवं जिले के अन्य थाना प्रभारी तथा स्टाफ उपस्थिति थे। जिले के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में विभिन्न अपराधों एवं सामुदायिक पुलिसिंग में लगन व मेहनत से उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रदेश में पहली बार कक्षा 10वीं व12वीं के मेधावी बच्चों को अनूठे अंदाज में सम्मानित किया गया

जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हुए सम्मानित

चांदी के आभूषण की तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (पु.) महासमुन्द मंजूलता बाज उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान सायबर सेल प्रभारी   प्रआर. रामध्यान सिंह व आर. महेन्द्र दीवान यातायात महासमुन्द, प्रआर. दीपक यदु, नक्सल सेल महासमुन्द, मप्रआर. हिमाद्री देवता थाना सरायपाली, मप्रआर. साईमा अंबिलकर थाना तुमगांव,को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसी तरह से 08 आरक्षकों को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने पर आर. राजेन्द्र पटेल थाना महासमुन्द, आर. रविन्द्र दीवान डीसीबी शाखा महासमुन्द, आर. विकास चन्द्राकर सायबर सेल महासमुन्द,आर. मुकेश चन्द्राकर सायबर सेल महासमुन्द, आर. हेमन्त नायक सायबर सेल महासमुन्द, आर छत्रपाल सिन्हा सायबर सेल महासमुन्द आर. राजेश वर्मा रक्षित केन्द्र महासमुन्द, को सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव होगा 5 से 7 फरवरी तक

तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव होगा 5 से 7 फरवरी तक

महासमुंद:- संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव 2023 के आयोजन के तैयारियों के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए। सिरपुर महोत्सव 5 फरवरी से 7 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिरपुर महोत्सव में प्रस्तुत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम गरिमामय हो।

प्रदेश के कलाकारों के साथ-साथ जिले के स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौका दिया जाए। उन्होंने जिला प्रशासन को आवश्यक व्यवस्था करने को कहा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष यतेन्द्र साहू मौजूद थे।

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने तीन दिवसीय (5, 6 एवं 7 फरवरी) सिरपुर महोत्सव के आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में बताया कि महोत्सव में विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जायेंगे। जिसमें राज्य शासन की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न विभागों के स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री सह-प्रदर्शनी से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे।

गृह मंत्री ने जिला मुख्यालय में किया ध्वजारोहण

तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव होगा 5 से 7 फरवरी तक

गृहमंत्री साहू सिरपुर महोत्सव के समापन समारोह में हुए शामिल

सिरपुर महोत्सव में वीआईपी मूवमेंट एवं मेला स्थल पर आगंतुकों के कारण से होने वाले भीड़ को ध्यान में रखते हुए बेरिकेटिंग कराया जाएगा। समारोह स्थल पर पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किए जायेंगे, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, आम जनता के लिए प्रीपैड भोजन व्यवस्था, फायर ब्रिगेड एम्बुलेंस की व्यवस्था भी कराई जाएगी।

सिरपुर महोत्सव के लिए प्रचार-प्रसार सभी जनपद पंचायतों के माध्यम से कराया जाएगा। सिरपुर महोत्सव के आयोजन के लिए नोडल अधिकारी भी बनाया गया है। सिरपुर महोत्सव के लिए मुख्य मंच को गरिमा अनुरूप आकर्षक रूप दिया जाएगा। इस दौरान अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव, एसडीएम उमेश साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

गृह मंत्री ने जिला मुख्यालय में किया ध्वजारोहण

गृह मंत्री ने जिला मुख्यालय में किया ध्वजारोहण

महासमुन्द:-गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू Tamrdhvaj Sahu ने जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। परेड निरीक्षण कर परेड की सलामी ली उसके बाद मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया।

समारोह का आयोजन शहर के मिनी स्टेडियम में किया गया था। गृह मंत्री साहू ने तीन रंग के गुब्बारें शांति स्वरूप आकाश में छोड़े। जिला मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एस. आलोक एवं अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

चांदी के आभूषण की तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गृह मंत्री ने जिला मुख्यालय में किया ध्वजारोहण

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात जिला मुख्यालय के विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा विभिन्न विभागों के शासकीय योजनाओं एवं गतिविधियों की झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया।

गणतंत्र दिवस परेड मे 17 राज्‍य और केंद्रशासित प्रदेशों की 23 झांकियां होगी प्रदर्शित

गृह मंत्री ने जिला मुख्यालय में किया ध्वजारोहण

इसके अलावा  जिला और पुलिस प्रशासन के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी और जवानों तथा एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट गाइड के प्लाटून एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले स्कूल विद्यार्थी टीम को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

पीजी कॉलेज की रैंकिंग बढ़ाने की जाएगी आवश्यक पहल-अध्यक्ष जनभागीदारी समिति

पीजी कॉलेज की रैंकिंग बढ़ाने की जाएगी आवश्यक पहल

महासमुंद। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुन्द की रैंकिंग बढ़ाने की आवश्यक पहल की जाएगी। कॉलेज के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में 31 लाख रूपए की राशि से आवश्यक संसाधन मुहैय्या कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा विभिन्न कार्ययोजनाओं पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में प्रमुख रूप से कॉलेज की रैंकिंग बढ़ाने उचित पहल करने पर विस्तार से चर्चा हुई। जिसके तहत महाविद्यालय के नेक मूल्यांकन के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने 31 लाख रूपए व्यय करने सहमति प्रदान की गई। इसी तरह कॉलेज कैंपस में जल्द ही विद्यार्थियों को केंटिन की सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।  इसके अलावा यहां स्मार्ट क्लस रूम बनाने पर भी चर्चा हुई।

कॉलेज के विवेकानंद सभागार की मरम्मत व सोलर पैनल तथा कन्या छात्रावास से मुख्य भवन के प्रवेश द्वार तक पेवर ब्लॉक कराने की मांग पर डीएमएफ मद से कार्य कराने की सहमति बनी। बैठक के दौरान प्रभारी अधिकारी डॉ दुर्गावती भारतीय ने बताया कि पिछले बैठक में लिए गए निर्णय के तहत प्रायोगिक सामाग्री, कम्प्यूटर सहित प्रोजेक्टर की खरीदी कर ली गई है।

फरार चिटफंड कंपनियों दो डाॅयरेक्टर पुलिस के हत्थे चढ़े

पीजी कॉलेज की रैंकिंग बढ़ाने की जाएगी आवश्यक पहल-अध्यक्ष जनभागीदारी समिति

चांदी के आभूषण की तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बैठक में प्रमुख रूप से सदस्य दाउलाल चंद्राकर, डा रश्मि चंद्राकर, डा ज्योति कालीकोटी, किशन देवांगन, रमाकांत गायकवाड़, गौरव चंद्राकर, योगेश गंडेचा, हरिकृष्ण भार्गव सहित प्राचार्य प्रो डॉ अनुसूइया अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी डॉ दुर्गावती भारतीय, डा नीलम अग्रवाल, डा रीता पांडे, एसआर रात्रे, राजेश शर्मा, कार्यालय सदस्य सौरभ साहू मौजूद रहे।

कन्या हॉस्टल में माता कर्मा कॉलेज की छात्राओं को मिलेगा प्रवेश

पीजी कालेज के कन्या हॉस्टल में शासकीय माता कर्मा कॉलेज की जरूरतमंद छात्राओं को प्रवेश मिलेगा। जनभागीदारी समिति की बैठक में अध्यक्ष विनोद चंद्राकर की पहल पर माता कर्मा कॉलेज की छात्राओं को प्रवेश दिए जाने का निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि माता कर्मा कॉलेज में पिछले दिनों पहुंचे संसदीय सचिव को छात्राओं ने हॉस्टल में प्रवेश के लिए ध्यानाकर्षित कराया था। इस पर अभिनव पहल करते हुए संसदीय सचिव ने माता कर्मा कॉलेज की छात्राओं को प्रवेश दिए जाने का निर्णय लिया।

महाप्रभु वल्लभाचार्य की स्थापित की जाएगी प्रतिमा

पीजी कॉलेज महासमुंद में महाप्रभु वल्लभाचार्य की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जनभागीदारी समिति की बैठक में महाप्रभु वल्लभाचार्य की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि महाप्रभु वल्लभाचार्य के नाम से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद संचालित है। जिस पर उनके नाम से प्रतिमा स्थापना की पहल की जा रही है।

मसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

फरार चिटफंड कंपनियों दो डाॅयरेक्टर पुलिस के हत्थे चढ़े

फरार चिटफंड कंपनियों दो डाॅयरेक्टर पुलिस के हत्थे चढ़े

महासमुंद:-5 वर्षो से फरार चिटफंड कंपनियों के बीएन गोल्ड रियल स्टेट एवं सांई प्रकाश प्रापर्टीज डेवलपमेंट लिमिटेड के निदेशकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त कार्यवाही मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित चिटफंड कंपनियों के फरार निदेशकों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई है।

अपराध कायम कर लिया गया था विवेचना मे

चन्द्रशेखर देवांगन पिता नंदकुमार देवांगन (36) ग्राम जोगीडीपा पटेवा थाना मे लिखित शिकायत प्रस्तुत किया कि बीएन गोल्ड रियल स्टेट एवं एलाईड लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टरों के द्वारा अधिक ब्याज एवं साढे पाॅंच वर्ष में दोगुना राशि देने के ऐवज में मुझसे 3,87,200/- रूपये लेकर बीएन गोल्ड रियल स्टेट एवं एलाईड लिमिटेड कंपनी बंद कर फरार हो गया है। जिस पर थाना पटेवा में उक्त कंपनी पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

गठित विशेष को टीम के द्वारा छत्तीसगढ राज्य के सभी जिलो में एवं अन्य राज्यों में डायरेक्टरों एवं एजेंटों का मुखबिर लगाकर पता तलाश कर रही थी। मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि गोपाल दास मानिकपुरी को अपने गृह ग्राम कोरबा में देखा गया है ।

चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को जल्द 01 करोड़ और वापस मिलेंगे-

फरार चिटफंड कंपनियों दो डाॅयरेक्टर पुलिस के हत्थे चढ़े

कोरबा व शहडोल जिला से आरोपी हुए गिरफ्तार

इस पर विशेष टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये जिला कोरबा में जाकर उक्त डायरेक्टर का पता तलाश कर पकडा। उक्त कंपनी के बारे में पूछने पर बताया कि बीएन गोल्ड रियल स्टेट एवं एलाईड लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर हूॅ। पूर्व में बीएन गोल्ड रियन स्टेट एवं एलाईड लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टरों एवं एजेंट के खिलाफ 09 आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।

इसी प्रकार थाना खल्लारी के कुलेश्वर साहू पिता संतराम साहू निवासी पचेडा निवासी द्वारा थाना खल्लारी में चिट फण्ड कंपनी सांई प्रकाश प्रापर्टीज डेवलपमेंट लिमिटेड के डाॅयरेक्टर के खिलाफ 22जुलाई 2017 को अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।

चांदी के आभूषण की तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गठित विशेष को टीम को उक्त कंपनी के फरार डाॅयरेक्टर धीरेन्द्र बघेल पिता कृष्णप्रताप (43) सेमरपाखा थाना व्यौहारी जिला शहडोल मध्य प्रदेश को रायगढ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जिला जेल रायगढ निरूध्द किया गया। जिस टीम के द्वारा जिला न्यायालय महासमुन्द से प्रोडक्शन वारंट जारी करवा कर न्यायालय के अनुमति से थाना खल्लारी उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द मंजूलता बाज, अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा प्रेम लाल साहू के निर्देशन में निरीक्षक अशोक वैष्णव, थाना प्रभारी पटेवा निरीक्षक गोपाल धुर्वे, थाना प्रभारी खल्लारी उमाकांत तिवारी, लाल बहादुर सिंह, कपिश्वर पुष्पकार,चम्पु साहू  सुरेन्द्र जगत, रविन्द्र दीवान, विजय साहू, मोहन परमार , एकलव्य बैस, पीयूष शर्मा, सिकंदर भोई एवं थाना पटेवा/खल्लारी पुलिस द्वारा की गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

चांदी के आभूषण की तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चांदी के आभूषण की तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद:- चांदी के आभूषण की तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय आरोपी को थाना सिंघोड़ा की पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कार से 12.670 किलो ग्राम (चांदी का पुराना आभूषण) कीमती 3,60,000 रूपये का मिला। थाना सिंघोडा में इस्तागाशा क्रमांक 01/2023 धारा 41(1+4) जा.फौ., धारा 379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

मुखबीर से मिली सूचना

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सायबर सेल एवं थाना सिंघोड़ा टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िसा की ओर से एक वाहन में भारी मात्रा में चांदी एवं नगदी रखकर आ रहा है, जो चोरी का होना संभावित है। अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास सायबर सेल एवं थाना सिंघोडा की पहुचकर संदिग्ध वाहन की इंतजार कर व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी ओडिसा की तरफ से एक कार क्रमांक OD 33 AF 3377 महासमुंद की ओर आ रही थी।

उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया। कार में दो व्यक्ति बैठे मिले। ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम हरिशंकर जोशी पिता नारायण जोशी (35 ) सोनपुर वार्ड नं0 12 जिला सेनपुर उड़िसा, पीछे सीट पर बैंठे व्यक्ति गौतम गोविंद पात्र पिता गौरीशंकर पात्र(42 )सोनपुर जिला सेनपुर एवं निलांचल साहू पिता सोना साहू ( 25) खेगडिया मुंडा थाना डोंगरीपाली जिला सोनपुर उड़िसा होना बतायें।

चांदी के अवैध तस्करी मामले में तीन अंतर्राज्यीय आरोपी से 62 किलो 280 ग्राम चांदी जप्त

चांदी के आभूषण की तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

तलाशी मे मिला चांदी के पुराना जेवरात

वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे डिक्की में बैंग में रखा हुआ चांदी के पुराना जेवरात मिला। जिसे निकालकर चेक करने पर भारी मात्रा में चांदी वजनी 12.670 किलोग्राम का आभूषण रखे मिला। उक्त सामान के संबंध में पूछताछ कर नगदी रकम व चांदी की जवेरात रखने सम्बंधित दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नही कर पाए ।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिघोंडा,केशव कोसले, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान ,नवीन भोई, ,हेमंत नायक, शुशांत बेहरा, चितंरजन प्रधान मनोहर साहू, युगल पटेल, डिग्री मेहर एवं टीम द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

शहर के यातायात व्यवस्था मे सुधार के लिए ‘आप” ने सौपा ज्ञापन

शहर के यातायात व्यवस्था मे सुधार के लिए 'आप" ने सौपा ज्ञापन

Mahasamund:-आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चंद्राकर के नेतृत्व में आज यातायात विभाग के डीएसपी राजेश देवांगन के नाम से ज्ञापन सौप कर मांग किया है कि शहर की यातायात व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करने की मांग की है।

होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति व पाठ्यक्रम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार 24 जनवरी से

ज्ञापन मे लेख है कि शहर में आए दिन ट्रैफिक लाइट बंद रहती हैं, चौको मे ट्रेफिक पुलिस नहीं होती जिसके कारण लोग बेधड़क निडर होकर यातायात व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए चौक चौराहो को पार कर रहे है, सबसे बड़ी मुसीबत शहर मे बाइक रेस करने वाले युवा है जो तेजी से शहर में रेस लगाते रहते हैं ये नाबालिक लड़के गाड़ियों के साइलेंसर में विशेष परिवर्तन कर, भारी पटाखे के सामान आवाज कर सड़क पर आने जाने वाले लोगों को परेशान करते हैं, इस पर यातायात पुलिस का कोई अंकुश नहीं है।

गणतंत्र दिवस परेड मे 17 राज्‍य और केंद्रशासित प्रदेशों की 23 झांकियां होगी प्रदर्शित

शहर के यातायात व्यवस्था मे सुधार के लिए 'आप" ने सौपा ज्ञापन

वाहन पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में हुई बैठक

इसी तरह शहर के कचहरी चौक और भाजपा कार्यालय के पास डिवाइडर की सख्त जरूरत है जहां पर रोज आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है,आम आदमी पार्टी है यह मांग करती है की यातायात विभाग तत्काल इन बाइकर्स गेंगो पर कार्रवाई करें,भारी आवाज वाले मोटरसाइकिल को जब्ती बनाएं, मार्गो में डिवाइडर की व्यवस्था कर यातायात को सुगम बनाए ।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से भूपेंद्र चंद्राकर,अभिषेक जैन संजय यादव,शकील खान कादिर चौहान,विकास कुमार, मुकेश कुर्रे आदि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता शामिल रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति व पाठ्यक्रम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार 24 जनवरी से

होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति व पाठ्यक्रम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार
file foto

Bhopaal :-होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति एवं पाठ्यक्रम पर देशभर के होम्योपैथी महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं चिकित्सकों का दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार 24 और 25 जनवरी को भोपाल में होने जा रहा है। राष्ट्रीय सेमीनार आयुष परिसर एमएसीटी हिल्स के शासकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में होगा।

शैल चित्र व् गुफा चित्र राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है प्रसिद्ध

सेमीनार का उद्देश्य नवीन शिक्षा नीति अंतर्गत क्षमता आधारित गतिशील पाठ्यक्रम, आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक से विद्यार्थियों को अवगत कराना है। सेमीनार, राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है। सेमीनार में देशभर के 250 से अधिक होम्योपैथी महाविद्यालयों के प्राचार्य और आयोग के पदाधिकारी विचार-विमर्श करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सचिव आयुष मंत्रालय केन्द्र सरकार वैद्य राजेश कोटेचा मौजूद रहेंगे।

गणतंत्र दिवस परेड मे 17 राज्‍य और केंद्रशासित प्रदेशों की 23 झांकियां होगी प्रदर्शित

सेमीनार की अध्यक्षता सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. अशोक कुमार वार्ष्णेय करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त सचिव आयुष मंत्रालय नई दिल्ली राहुल शर्मा, प्रमुख सचिव आयुष प्रतीक हजेला, आयुक्त आयुष सोनाली पोंक्षे वायंगणकर मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ आयुष ऑडिटोरियम में 24 जनवरी को सुबह 10 बजे होगा।

सेमीनार के दूसरे दिन भी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चिकित्सा पद्धति के विकास पर विचार-विमर्श होगा। राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग द्वारा पहली बार केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के सहयोग से इस तरह का पहला दो दिवसीय सेमीनार भोपाल में किया जा रहा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

गणतंत्र दिवस परेड मे 17 राज्‍य और केंद्रशासित प्रदेशों की 23 झांकियां होगी प्रदर्शित

गणतंत्र दिवस परेड मे 17 राज्‍य और केंद्रशासित प्रदेशों की 23 झांकियां होगी प्रदर्शित
fail foto

Delhi:-26 जनवरी को कर्तव्‍य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के दौरान 17 राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 23 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। इनके अलावा परेड में केन्‍द्रीय मंत्रालयों तथा विभागों की छह झांकियां भी शामिल होंगी। इन झांकियों में देश की समृद्ध सांस्‍कृतिक धरोहर, आर्थिक और सामाजिक प्रगति तथा आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा को दर्शाया जाएगा।

इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड के दौरान देश की भौगोलिक और समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को दर्शाते हुए को विभिन्न सफलताओं को प्रदर्शित किया जाएगा। 17 झांकियां असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, दादर नगर हवेली तथा दमन व दीव, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक एवं केरल जैसे राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों की ऐतिहासिक विरासत वाली झलक प्रस्तुत करेंगी।

36गढ़ की संस्कृति को सहेजने का काम रही भूपेश सरकार-विनोद चंद्राकर

गणतंत्र दिवस परेड मे 17 राज्‍य और केंद्रशासित प्रदेशों की 23 झांकी निकलेगी
file foto

बाड़मेर की सबसे बड़ी विकास परियोजना है राजस्थान रिफाईनरी प्रोजेक्ट

संस्कृति मंत्रालय, गृह मंत्रालय (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल), गृह मंत्रालय (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो), आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग), जनजातीय कार्य मंत्रालय तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) से आने वाली छह झांकियां पिछले कुछ वर्षों में किए गए कार्यों व उपलब्धियों को दर्शाएंगी।

गणतंत्र दिवस परेड के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियों का चयन आंचलिक आधार पर किया गया है, जिसमें राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को छह मंडलों उत्तरी क्षेत्र, मध्य क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र, पश्चिमी क्षेत्र, दक्षिणी क्षेत्र और पूर्वोत्तर क्षेत्र में वर्गीकृत किया गया है। आम तौर पर, गणतंत्र दिवस परेड के लिए प्रत्येक क्षेत्र के आनुपातिक परिमाण के आधार पर राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों से लगभग 15 झांकियों का चयन किया जाता है।

चयन प्रक्रिया में एक विशेषज्ञ समिति द्वारा विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियों के प्रस्तावों की जांच की गई। इसके अलावा समिति के सदस्यों द्वारा झांकी की विषय-वस्तु, प्रस्तुति, कलात्मक प्रदर्शन और तकनीकी अंशों पर राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ कई दौर की बातचीत भी हुई थी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द