कमिश्नर ऑफ कस्टम, चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्टसे मिली जानकारी के अनुसार 71.5 लाख रुपये का 1.8 किलोग्राम सोना रबड़ के प्रसार के जैसा रूप में मिला, जिसे आरोपी के पैंट के कमर बैंड के अंदर छुपाया गया था वही 63.6 लाख रुपये का ईरानी केसर जिसका वजन 26.5 किलोग्राम है उसको जब्त किया गयाइस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किया गया है.आगे की जांच चल रही है.
पुलिस आपकी मित्र है,आप अपनी बाते पुलिस को अवश्य बताये एवम अपराध से दूर रहे,लक्ष प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने करने की आवश्यकता,
महासमुंद- पुलिस अधीक्षक जितेंन्द्र शुक्ल के दिशांनिर्देशन में महासमुंद जिले के सभी स्कूलों एवम कालेजो के विद्यार्थियों को यातायात जनजागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है. इसी उद्देश्य को साकार करने हेतु हमर पुलिस हमर संग के बैनर तले प्रातः 10 बजे पुपलेश कुमार पात्रे एस डी ओ पी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कमला पुसाम के नेतृत्व में शासकीय रंणजीत सिंह शाला पिथौरा प्रांगण से अतिथि बी एस मरकाम एस डी एम,के के ठाकुर एवम प्राचायो द्वारा हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली का शुभारंभ किया.बैनर पोस्टर लेकर 1400 विद्यार्थीयोव शिक्षको ने नारा लगाते हुए शहर का भ्रमण किए.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र शुक्ल उपस्थित होकर विद्यार्थियों को बताया कि पुलिस आपकी मित्र है,आप अपनी बाते पुलिस को अवश्य बताये एवम अपराध से दूर रहे.उन्होंने सुरक्षित यातायात नियमो का पालन करने को प्रोत्साहित किया उन्होंने प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मेडेल पहना कर सम्मानित किया। टी आई कमला पुषाम ने एक लक्ष्य का निर्धारण कर उस लक्ष प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने करने की सलाह दी.
पास्टर अनुजा सी एन आई डायसिस रायपुर ने विद्यार्थियों को सुनील जैन कलेक्टर द्वारा संचालित नव जीवन सेंटर महासमुंद की जानकारी दी।उन्होनें कहा हमारा जीवन बहुत ही महत्वपूर्ण है,समय का सदुपयोग करे एवम सकारात्मक सोच के साथ जीवन मे आगे बढ़े।, आप किसी भी परीस्थिति में निराश न या परेशान ना हो, अपनी बाते माता पिता को या शिक्षकगणों को अवश्य बताये, कभी आत्म हत्या नही करने की सलाह दी।
पुलिस बालमित्र रोशना डेविड ने 100,112,1091,1095,1098 महत्वपूर्ण नम्बर की उपयोगिता की जानकारी दी.अन्नू भोई ने आत्मसुरक्षा पर प्रकाश डाली.यातायात विभाग महासमुनन्द की टीम एवम गोवर्धन साहू ने यातायात संकेतो को डेमो के द्वारा समझाया. पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित जनो को सुरक्षित यातायात नियमो का पालन करने के लिए शपथ दिलाई.
इस कार्यक्रम में शासकिय रणजीत बालक विद्यालय एवम कन्या मिडिल, हाई स्कूल के 1400 विद्यार्थोयो ने इस कार्यशाला का लाभ लिए. कार्यक्रम का संचालन एफ नंद शिक्षक ने किया. पुलिस बालमित्र रोशना डेविड ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
मेघना दास मैं कांग्रेस पार्टी के टिकट पर मन्नगुड्डा वार्ड (वार्ड नंबर 28) से चुनाव लड़ रही हूं।मैं इससे लाभ पाने की उम्मीद से नहीं कर रही थी लेकिन भगवान की कृपा से ऐसा हुआ किमैंने अपने वार्ड में बहुत सारी समस्याएं देखी हैं जिसका समाधान नही हो पाता है मैं चाहती हूं कि यह सब अच्छा हो.
एक खाद्य वितरण कार्यकारी, मेघना दास, मंगलुरु सिटी कॉरपोरेशन के चुनाव लड़ रही हैं। उनका कहना है मैं खराब सड़कों के कारण गिर गयी थी और सुरक्षा केसाथ अन्य मुद्दे भी हैं जिसे दूर करना चाहती हु मुझे यकीन है कि ये मै सब कर लुंगी मैं हर रोज बहुत यात्रा करती हूं और समस्याओं को जानती हूं बारीकी से मैं लोगों की सेवा कर सकती हूं.
19 किसानों से धोखाधड़ी का मामला दर्ज,61 लाख 88 हजार 650 रुपए का चेक हुआ बाउंस,पुलिस ने जांच के बाद किया मामला दर्ज
महासमुंद. बागबाहरा के किसानों ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। चंडी मेडिकल के राकेश चौहान ने 19 किसानों को 61 लाख 88 हजार 650 रुपए का भुगतान चेक के माध्यम से किया गया। जो बैंक में चेक बाउंस हो गया। पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है।
प्रार्थी कुशल राम ध्रुव ने पुलिस को बताया कि रवि फसल का धान राकेश चौहान पिता बुधराम चौहान चण्डी मेडिकल बागबाहरा को बेचा गया था. बेचे गए धान की राशि का भुगतान नही किया गया है. राकेश चौहान के द्वारा कृषकों से बेचे गए धान के भुगतान के एवज में चण्डी मेडिकल बागबाहरा के नाम से चेक दिया गया था.
चेक को कृषकों के द्वारा बैंको में जमा करने पर कृषकों का चेक बाउंस हो गया। 19 किसानों को राशि नहीं मिली है। पुलिस ने अपराध धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर लिया है.थाना प्रभारी ने बताया कि अपराध दर्ज कर लिया गया है. अभी किसानों से भी पूछताछ की जाएगी. उसके बाद ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी. मंडी से पत्र प्राप्त हुआ था, उसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है.
कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) में मैच फिक्सिंग के मामले में सेंट्रल क्राइम ब्रांच टीम ने एक और गिरफ्तारी की है. क्राइम ब्रांच ने इंटरनेशनल सट्टेबाज सय्यम को गिरफ्तार किया है, वह हरियाणा का रहने वाला है. सट्टेबाजी के आरोप में उसके खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर जारी किया गया था. बता दें कि इससे पहले कर्नाटक प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग मामले में बेंगलुरु से भारतीय क्रिकेटर निशांत सिंह शेखावत को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
ज्ञात हो कि केपीएल 2019 के फाइनल मैच में हुबली और बेल्लारी टीम के बीच स्पॉट फिक्सिंग हुई थी.केपीएल में कई टीमों की ओर से खेलने वाले शेखावत पर आरोप लगा है कि वो बुकीज को खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ तक पहुंचाते थे. शेखावत शिवामोगा, मैंगलोर और हुबली टाइगर्स की ओर से खेल चुके हैं. इससे पहले बेंगलुरु ब्लास्टर्स टीम के गेंदबाजी कोच वीनू और बल्लेबाज विश्वनाथन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एकल सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है.राज्यपाल ने यह कदम राज्य विधानसभा का कार्यकाल आज आधी रात को समाप्त होने से महज कुछ घंटा पहले उठाया है.भाजपा महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए गए थे, लेकिन इतने दिनों बाद भी कोई भी पार्टी या कोई गठबंधन सरकार बनाने के लिए आगे नहीं आया है.महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है परंतु चुनाव नतीजा आने के बाद शिवसेना गठबंधन की शर्तों को लेकर अपनी मांगों पर गई है। ढाई साल शिवसेना का मुख्यमंत्री चाहती है जबकि भाजपा का कहना है कि शिवसेना को महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री का पद प्रस्तावित कर दिया गया है.शिवसेना ने इस दौरान दावा किया था कि उसके पास पर्याप्त संख्या बल है और वह सरकार बना लेंगे परंतु ऐसा नहीं हुआ।
मरहूम हाजी इब्राहिम क़ुरैशी जी के स्मृति में महासमुंद क्रिकेट ऐकेडमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
महासमुंद वनडे ट्रॉफी का दूसरा मैच बिलासपुर क्रिकेटर्स और दुर्ग के बीच मिनी स्टेडियम महासमुंद में हुआ.दुर्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.पहले बल्लेबाजी करते हुए बिलासपुर क्रिकेटर्स ने 30 ओवर में 178 रन 9 विकेट की मदद से बनाया। बिलासपुर क्रिकेटर्स के तरफ से अमित यादव ने 51 अक्षत 44 रन और हिमांशु ने 23 रन बनाए.दुर्ग के तरफ से गेंदबाजी में आयुष,अभेक और ,प्रणव तीनो ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
दूसरी पारी में 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुर्ग की टीम 106 रन पर ही आल आउट हो गई।
दुर्ग टीम के तरफ से बल्लेबाजी में अर्पित ने 46 रन बनाए.बिलासपुर क्रिकेटर्स के तरफ से गेंदबाजी में हिमांशु ने 3, आरविन्द, अमित,कीसू ने 2-2 विकेट लिए.यह मैच बिलासपुर क्रिकेटर्स ने 72 रनों से जीता.बिलासपुर क्रिकेटर्स के तरफ से बल्लेबाजी में 51रन और गेंदबाजी में 2विकेट लेने वाले अमित यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया
आज के मैच में टॉस महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर एवं वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी रवि जैन द्वारा किया गया।
महासमुंद क्रिकेट एकेडमी के संचालक एवम एन.आई.एस कोच शबाब क़ुरैशी जी ने बताया कि कल का मैच टर्मिनेटर क्रिकेट ऐकेडमी रायपुर और नायडू क्रिकेट ऐकेडमी भिलाई के बीच सुबह 9:30 को प्रारम्भ होगा , सभी मैच मिनी स्टेडियम महासमुंद में होंगे।
राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता को देखते हुए, महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर ने स्वम उपस्थित रह कर सुबह 7 बजे 9 बजे तक स्कूल के स्काउट गाइड बच्चे, एवमं आम नागरिक जनो के साथ पूरे मैदान में दो घन्टे तक उपस्थित रहकर, पूरे मैदान की साफ सफाई कर श्रमदान किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए ग्राम सुपेबेड़ा के किडनी रोग से ग्रसित दस मरीजों की गहन स्वास्थ्य जांच और इलाज किया गया। अस्पताल में भर्ती किए गए इन मरीजों के इलाज के बाद डिस्चार्ज करने के पहले पुनः स्वास्थ जांच की गई। स्वास्थ्य में सुधार होने पर सभी मरीज अपने घर के लिए रवाना हुए। सुपेबेड़ से आए इन सभी मरीजों ने अच्छे से इलाज की व्यवस्था कराने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री ने संवेदनशील पहल करते हुए सुपेबेड़ा के किडनी रोग से ग्रसित इन मरीजों से संपर्क कर उनसे इलाज के लिए रायपुर आने का अनुरोध किया था। उन्होंने आगे भी चिकित्सा सुविधा के लिए रायपुर आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा दिलाने के लिए आश्वस्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने देवभोग के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किडनी मरीजों के इलाज के लिए डायलिसिस और किडनी रोग से संबंधित अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए उचित व्यवस्था करने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.
उल्लेखनीय है कि गरियाबंद जिले के ग्राम सुपेबेड़ा से आए ये मरीज मुख्यमंत्री के विशेष अनुरोध पर इलाज के लिए राजधानी रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में विगत सोमवार को भर्ती हुए थे। भर्ती किए गए इन मरीजों का अस्पताल के किडनी रोग विशेषज्ञों द्वारा गहन जांच और इलाज की व्यवस्था की गई। इन मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होने पर अस्पताल द्वारा कल डिस्चार्ज कर दिया गया है.
महासमुंद। ग्राम घोड़ारी में 33 लाख की लागत से विकास कार्यों का विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने लोकार्पण व भूमिपूजन किया। शनिवार को ग्राम पंचायत घोड़ारी में विभिन्न निर्माण कार्याें का लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विनोद चंद्राकर थे। अध्यक्षता सरपंच रामाश्रय यादव ने की। विशेष अतिथि के रूप में उपसरपंच जय मालेकर, पुष्कर चंद्राकर, लोकेश चंद्राकर, माणिक साहू मौजूद थे।
विधायक विनोद चंद्राकर ने रंगमंच भवन, सितला सामुदायिक भवन, उचित मूल्य दुकान, सामुदायिक भवन, राजीव गांधी सेवा केंद्र व सचिव आवास का लोकार्पण तथा सीसी रोड के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चंद्राकर ने विकास कार्यों की सौगात मिलने पर ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भूपेश सरकार शहर के साथ-साथ गांवों में विकास की ओर ध्यान दे रही है। जिससे अब गांवों में विकास दिखने लगा है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार अपना वादा पूरा कर रही है। चुनाव पूर्व घोषणा पत्र के आधार पर वादा पूरा करने के साथ ही विकास को प्राथमिकता दिया जा रहा है।
विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर दो लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण की घोषणा की। इसके पूर्व स्वागत भाषण सरपंच रामाश्रय यादव ने प्रस्तुत कर विकास कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जोहत राम निषाद, सालिक राम चक्रधारी, खोरबाहरा निषाद, होरीलाल पटेल, लीला राम चैधरी, शिव रात्रे, थनवार निषाद, अगनू यादव, रामप्यारे चंक्रधारी, प्रकाशचंद जांगड़े, चोवालाल बंजारे, बलदाउ मालेकर, सुशील जांगड़े सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
हितग्राहियों को राशन कार्ड का किया वितरण
समारोह के दौरान विधायक विनोद चंद्राकर ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण भी किया। इस दौरान राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अब एपीएल परिवारों को भी रियायती दर पर चावल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने उपस्थितजनों से योजनाओं का लाभ उठाने की भी अपील की।
-हफ्तेभर पहले ग्राम लहंगर में किसानों ने की थी मारपीट,तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
महासमुंद. हाथी गश्ती दल से मारपीट के मामले और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में लहंगर के तीन लोगों पर तुमगांव थाना में अपराध दर्ज किया गया है। सप्ताह भर पहले ग्रामीणों ने वनपाल से मारपीट की थी। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस ने वनपाल की शिकायत पर प्रहलाद पिता महेश यादव, परमानंद पिता शत्रुघ्न यादव, राकेश ध्रुव पिता स्व डोमरसिंह ध्रुव लहंगर निवासी पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। आरोपियों पर धारा 186, 294, 323, 34, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि 29 अक्टूबर को वन अमला लहंगर गया था।
फोन पर सूचना मिली कि कुकराडीह में पांच हाथियों का दल है। 7:15 बजे दल कुकराडीह के लिए रवाना हुआ। 8:15 बजे मोबाइल पर फिर संदेश आया कि हाथी लहंगर में घुस गया है। गश्ती दल फिर से लहंगर की ओर गए। रात 9 बजे लहंगर पहुंचे। गांव में मातर का कार्यक्रम चल रहा था और 150 से अधिक लोगों ने शासकीय वाहन को घेर लिया था। मारपीट की। जान से मारने की दी थी धमकी सिरील कुमार सिदक ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि लोगों ने शासकीय उडऩदस्ता को रोक लिया था। देर से आ रहे हो कहकर गाली-गलौच किया। मुझे वाहन से खींच कर जमीन पर गिरा दिया गया। चश्मा थी टूट गया और जान से मारने की धमकी भी दी। शासकीय वाहन को मशाल से जलाने का प्रयास किया।
वसूली पर गए बिजली विभाग के कर्मचारियों से मारपीट करने वालों पर एफ आई आर दर्ज
बलौदाबाजार-विद्युत विभाग द्वारा बकाया राशि वसूली के लिए तेज गति से कार्यवाही की जा रही है जिन बकायदा दारो द्वारा बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है उनका कनेक्शन फोन से काटा जा रहा है इसी कार्रवाई के दौरान थाना पलारी अंतर्गत ग्राम खैरी में उच्च अधिकारियों के निर्देशन में बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी बिजली बिल की बकाया राशि की वसूली के लिए खैरी गए थे वहीं बिजली बिल की राशि नहीं पटाने पर लाइन काट कर आ रहे थे
इसी दौरान गांव के बाहर खेल एंड एरिया परसराम रात्रे रेवाराम कुर्रे कुमार दास मन हरे मंत्र अधिक लहरे एवं साथियों ने कनिष्ठ यंत्री रोहा सी जितेंद्र सिंह मणि एवं स्टाफ के साथ कलर पकड़ कर मारपीट की गई पुलिस की रिपोर्ट दर्ज कर धारा 341 294 506 147 149 186 332 एव् 353 के तहत कार्यवाही कर रही है विभाग के उच्चाधिकारियों ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलौदाबाजार ने आरोपियों के जमानत अर्जी को नामंजूर कर दिया है