कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी एसपीजी प्रमुख अरुण सिन्हा को लिखे पत्र में लिखती हैं कि ‘पूरे परिवार की ओर से एसपीजी की हमारी सुरक्षा और इस तरह के समर्पण, विवेक और व्यक्तिगत से देखभाल की है इस देखभाल करने के लिए हमारा पूरा परिवार प्रशंसा और आभार व्यक्त करता है.
महासमुंद-महाकवि कालिदास जयंती गुरुकुल आश्रम कोसरंगी में मनाया गया, पूज्य स्वामी धर्मानंद जी संस्कृत बोर्ड के सचिव सुरेश शर्मा जी सहायक संचालक लक्ष्मण साहू उदय राम साहू प्राध्यापक संस्कृत राजकुमार गुप्ता चमनलाल साहू भोरिग उपस्थित रहे।
गुरुकुल आश्रम व महर्षि दयानंद संस्कृत कॉलेज के छात्र, अध्यापक की उपस्थिति में स्वामीजी ने विद्वान कालीदास कैसे महाराजा विक्रमादित्य के नौ रत्नों में सुमार हुए इस विषय पर विशद वर्णन किया। आचार्य कोमल जी मे विद्योत्तमा ने कालिदास को संस्कृतज्ञ बनाने के लिए प्रयत्न किए उस पर प्रकाश डाला.
बोर्ड के सचिव डॉ सुरेश शर्मा संस्कृत भाषा मे कालिदास के विभिन्न कृतियों के बारे में अवगत कराते हुए गुरुकुल आश्रम कोसरंगी द्वारा संस्कृत भाषा के लिए किये जा रहे पुरुषार्थ को आगामी समय के लिए श्रेष्ठ बताया ।
कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के संचालक डॉ लक्ष्मण प्रसाद साहू ने किया ।गुरुकुल के छात्रों ने स्वागत गीत और कालिदासो जने जने कंठे कंठे संस्कृतम गीत को वाद्य यंत्र से गाकर सुंदर स्वर दिया ।छात्रों द्वारा कालिदास की कृति रघुवंश के श्लोकों का भी वाचन किया गया
बागबाहरा-वार्ड क्र.11 बाजारपारा में सामुदायिक भवन, रंगमंच एवं मुश्लिम जमाअत सामुदायिक भवन में प्रथम तल निर्माण कार्य एवं चबुतरा निर्माण कार्य का लोकार्पण खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्षता बसंती योगेश बघेल न.पं. अध्यक्ष एवं कुलवंत खनुजा एवं वार्ड पार्षद जनाब जलालुद्दीन गोरी जी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान पार्षद जलालुद्दीन गोरी ने अपने निधि एवं न.पा. के विभिन्न मदों से वार्ड में कराए गए विकास कार्य को सिलसिलेवार वार्डवासियों एवं नगरवासियों से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि विधायक महोदय ने नगर में कराए गए विकास कार्य पानी टंकी निर्माण, स्वच्छता अभियान सहित अन्य विकास कार्यों की प्रशंसा की एवं अपने द्वारा खल्लारी विधानसभा एवं मुख्यालय बागबाहरा के नागरिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा एवं पुशओं के बेहतर रख रखा के लिए गौठान निर्माण सहित ‘‘नरवा-गरवा-घुरवा अऊ बारी’’ योजना के रूपरेखा से अवगत कराया।
इस कार्यक्रम के दौरान गोरी परिवार द्वारा विभिन्न वार्डों के पार्षद द्वारा पार्षद निधि से संबंधित भवन में राशि प्रदान करने पर श्रीफल एवं साल भेंटकर सम्मानित किया गया।
वार्ड नं.11 में किये गये बहुमुखी विकास के लिए वार्डवासियों द्वारा भी पार्षद जलालुद्दीन गोरी का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में न.पा. पार्षगण चांदनी निषाद, भोजनाथ देवांगन, शैलेश साहू, युनुष खान, केवल महानंद, दिनेश मोंगरे, वैदिकी महानंद, दुर्गा सागर, लखन बघेल, ताम्रध्वज के अलावा अनेक वार्डवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद परमानंद साहू तथा आभार जलालुद्दीन गोरी ने किया।
किसान विरोधी रवैया के विरोध में कांग्रेस ने धरना देकर किया प्रदर्शन विधायक ने कहा-किसान विरोधी है केंद्र की सरकार
महासमुंद: केंद्र सरकार के किसान विरोधी रवैया के विरोध में कांग्रेस ने तुमगांव व पटेवा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। तुमगांव में आयोजित धरना प्रदर्शन में विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है। चुनाव के समय जरूर भाजपा किसान हितैषी होने का नाटक करती है बाद इसके हर-बार किसानों को ठगा जाता है। इस बात को जनता को समझना होगा। विधायक चंद्राकर ने भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि चुनाव के पहले जो वादा किया गया था उसे पूरा किया जा रहा है.
किसानों की कर्जमाफी हो, या फिर बिजली बिल आधा का वादा। 2500 रूपए में धान खरीदी भी की गई। उन्होंने कहा कि डीएमएफ फंड का पूर्ववर्ती सरकार में किस तरह दुरूपयोग किया गया है वह सभी के सामने है। जबकि अब डीएमएफ फंड को सिंचाई, चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में सदुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने 13 तारीख को दिल्ली में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील भी की। कार्यक्रम को भागीरथी चंद्राकर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अमरजीत चावला, सुनील शर्मा, शिव यादव, दिलीप जैन, विजय बांदे, हर्ष शर्मा, गौतम सिन्हा, गौरव चंद्राकर, गोविंद निर्मलकर, केके साहू, जितेंद्र यादव, धर्मेंद्र धीवर, नंद कुमार चंद्राकर, राजेश निर्मलकर, सचिन गायकवाड़, ढेलूराम निषाद आदि मौजूद थे.
केंद्र सरकार के खिलाफ पटेवा में भी कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर मोदी सरकार की आलोचना की। कार्यक्रम को विधायक चंद्राकर व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण पटेल ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 सालों के भाजपा सरकार के बाद कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई और 2500 रूपए क्विंटल में धान खरीदा गया। अब राज्य सरकार घोषणा पत्र के वादों को पूरा कर रही है तो भाजपा बौखला गई है। इसके कारण केंद्र की भाजपा सरकार राज्य से चावल नहीं खरीदना चाह रही है.
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए 13 नवंबर को दिल्ली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भागीरथी चंद्राकर, खिलावन साहू, शेख छोटे मियां, गौरव चंद्राकर, द्रोण चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
बलौदाबाजार:ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की ऑनलाइन एण्ट्री में गड़बड़ी करने वाले जिले की 4 चॉइस सेन्टरों की सेवायें समाप्त कर दी गई हैं। उन्हें इस काम के लिये दी गई आईडी भी वापस ले ली गई है। ज्ञातव्य है कि लोक सेवा गारण्टी अधिनियम के अंतर्गत दी जाने वाली सरकारी सेवाओं की ऑनलाइन एण्ट्री का काम लोक सेवा केंद्र, चॉइस सेंटर और सामान्य सेवा केन्द्रों को दिया गया है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने पिछले महीने इन केन्द्रों के काम-काज की समीक्षा की और 17 संचालकों और ऑपरेटरों को कार्य-प्रणाली में सुधार करने की हिदायत दी थी। बावजूद पलारी तहसील के 4 सेवा केन्द्रों में अपेक्षित सुधार नज़र नहीं आया.
उनके द्वारा पोर्टल में अपूर्ण और गलत जानकारी की प्रविष्टि जारी रही। जिसके कारण कार्रवाई करते हुए उनको आबंटित आईडी वापस लेकर सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इनमें पलारी तहसील के साहू ग्रामीण चॉइस सेंटर, रोहांसी के संचालक नंदकिशोर साहू, लोक सेवा केंद्र, नगर पंचायत पलारी के संचालक रामेश्वर प्रसाद, महाबल चॉइस केंद्र, बालसमुंद रोड पलारी के संचालक तोषण चौबे तथा टंडन स्टूडियो एंड ऑनलाइन एन्ट्री वटगन के संचालक खिलेंद्र कुमार शामिल हैं। कलेक्टर ने अन्य संचालकों को भी सही तरीके से एण्ट्री का काम-काज करने के सख्त निर्देश दिये हैं.
महासमुंद- अयोध्या रामजन्म भूमि मामले में देश के सर्वोच्चय न्यायालय के आने वाले निर्यण के मद्देनजर व् साथ ही शहर में शान्ति व् कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में पुलिसबल द्वारा फ्लैगमार्च किया गया जो शहर के विभन्न चौक-चौराहो से होकर गुजरी इसी तरह जिले के अन्य स्थानों पर भी फ्लैगमार्च निकाला गया वही महासमुंद के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ल के द्वारा एक संदेश जारी कर नागरिकों से अपील की है.
फेसबुक/व्हाट्सप्प व अन्य सोशल साइट पर भ्रामक सन्देश फैलाना बन सकता है जेल जाने का कारण
कृपया आप सभी को अवगत कराना है कि अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक, टविटर,व्हाट्सअप, इन्सटाग्राम, हाईक आदि पर किसी भी प्रकार के धार्मिक/साम्प्रदायिक, भ्रामक, असत्य, सौहार्द बिगाड़ने वाले आपत्तिजनक फोटो, वीडियो, मैसेज को पोस्ट/लाइक/शेयर न करें अन्यथा अफवाह फैलाने या धार्मिक/साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले ऐसे लोगो के विरूद्ध प्रक्रिया अनुसार आईपीसी व सूचना एक्ट की उचित धाराओँ में अभियोग पंजीकृत कर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उसके विरुद्ध NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) तक की कार्यवाही भी की जा सकती है। यह भी देख ले की भ्रमित करने के लिए किसी दूसरे जिला/ राज्य या देश की सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि )भी शेयर किया जा सकता है अत: ऐसी पोस्ट्स आदि पर ध्यान न दे ।
ग्रुप ऐड्मिन का यह कर्तव्य है कि ऐसी सामग्री डालने वाले को तुरन्त ग्रुप से बाहर करे व इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे। इस प्रकार की facebook/whatsapp व अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर पोस्ट की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि ) की सूचना तत्काल इन नम्बरों पे दे- 9575917666, 9479029085, 9479192300, 9479192301, 9479192306, 9479192302, 9479192314, पर या फिर संबंधित थाना प्रभारी के नंबरों पर सूचित करें। उत्सुकतापूर्वक या किसी अन्य को जानकारी देने के लिए भी कुछ आपत्तिजनक फॉरवर्ड न करें
गुग्गल ने बर्लिन की दीवार के इतिहास-पतन में एक क्षणभंगुर घटना की 30 वीं वर्षगांठ मनाई, जो कि जर्मन क्रांति के आरंभ की ओर संकेतित शांतिपूर्ण क्रांति के अंत का सार है।
बर्लिन की दीवार पश्चिमी बर्लिन और जर्मन लोकतांत्रिक गणराज्य के बीच एक अवरोध थी जिसने 28 साल तक बर्लिन शहर को पूर्वी और पश्चिमी टुकड़ों में विभाजित करके रखा था दीवार का निर्माण 13 अगस्त 1961 को शुरु हुआ था और 9 नवम्बर, 1989 के बाद के इसे तोड़ दिया गया. बर्लिन की दीवार अन्दरुनी जर्मन सीमा का सबसे प्रमुख भाग थी और शीत युद्ध का प्रमुख प्रतीक थी.
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद जब जर्मनी का विभाजन हो गया, तो सैंकड़ों कारीगर और व्यवसायी प्रतिदिन पूर्वी बर्लिन को छोड़कर पश्चिमी बर्लिन जाने लगे. बहुत से लोग राजनैतिक कारणों से भी समाजवादी पूर्वी जर्मनी को छोड़कर पूँजीवादी पश्चिमी जर्मनी जाने लगे.इससे पूर्वी जर्मनी को आर्थिक और राजनैतिक रूप से बहुत हानि होने लगी.बर्लिन दीवार का उद्देश्य इस प्रवास को रोकना था. इस दीवार के विचार की कल्पना वाल्टर उल्ब्रिख़्त के प्रशासन ने की और सोवियत नेता निकिता ख्रुश्चेव ने इसे मंजूरी दी.
फेम इंडिया मैग्जीन के सर्वश्रेष्ठ मंत्री सर्वे में योग्य मंत्री के रूप में चयनित प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी का कल 9 नवंबर को होगा दिल्ली में सम्मान
सर्वे फेम इंडिया के देश भर के सर्वश्रेष्ठ मंत्री में एक सर्व एजेंसी के संयुक्त रूप से व्यक्तित्व की छवि, कार्य क्षमता , प्रभाव, विभाग की समझ, दूरदर्शिता, लोकप्रियता, कार्य शैली और काम के परिणाम जैसे सभी बिंदुओं को आधार मानकर देश भर से 21 सर्वश्रेठ मंत्रियो का चयन किया गया है. देश के 21 मंत्रियों में छत्तीसगढ़ प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के नाम को योग्य मंत्री के रूप में चयन किया गया है.
9 नवंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दोप.12.30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में सभी चयनित मंत्रियों का सम्मान केंद्रीय मंत्रियों द्वारा किया जायेगा.मालूम हो कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। अपने सरल व्यक्तितत्व औऱ कर्मठ शैली को लेकर वे प्रदेशभर में लोकप्रिय रहे हैं। पुलिस महकमे में आवश्यक बदलाव करके व्यवस्था को दुरूस्त करने में उनकी अहम भूमिका रही है।
एयर इंडिया: AI 670 (भुवनेश्वर-मुंबई) उड़ान ने कुछ तकनीकी मुद्दों के कारण रायपुर में आपातकालीन लैंडिंग की घोषणा की है।सभी 182 यात्री सुरक्षित और विस्थापित हैं।भुवनेश्वर में 17.06 बजे उड़ान भरी गई थी।आगे की जांच चल रही है…
महासमुन्द :क्रिकेट एकेडमी द्वारा मरहूम हाजी इब्राहिम क़ुरैशी के स्मृति में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता महासमुन्द वनडे ट्रॉफी का भव्य उदघाटन हुआ उद्घटान अवसर पर विधायक महासमुन्द विनोद चंद्राकर ,जिलाधीश सुनील जैन ,छत्तीसगढ़ कॉंग्रेस प्रदेश सचिव अमरजीत सिंह चावला ,पुलिश अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ,जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे के आतिथ्य में हुआ.
इस अवसर पर विनोद चंद्राकर,जिलाधीश सुनील जैन ,अमरजीत चावला ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपना जौहर दिखाया।उद्घाटन मैच आज महासमुन्द क्रिकेट एकेडमी और एस.पी.सी.ए.क्रिकेट एकेडमी रायपुर के बीच हुआ।
एस.पी.सी.ए. एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए महासमुन्द क्रिकेट एकेडमी ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 307 रन बनाए.
महासमुन्द के तरफ से श्रीधर अय्यर ने 83 रन,शोबित शर्मा ने 61 रन,मनीष शर्मा ने 58 रन,अक्षय गोलछा ने 43 रन और चंद्रकांत देवांगन ने 27 रन बनाए।307 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस.पी.सी.ए. की टीम मात्र 29 ओवर में 128 रन पर आल आउट हो गई और महासमुन्द क्रिकेट एकेडमी की टीम 179 रन के बड़े अंतर से जीती।
एस.पी.सी.ए के तरफ से संदीप पटेल ने 40 रन बनाए और शिव कुमार ने 20 रन बनाए।महासमुन्द के तरफ से गेंदबाजी में धर्मेंद्र भारद्वाज ने 3 विकेट,इशाक खान 2 विकेट,आर.बी.सिंघ ने विकेट, और आकाश चंद्रसेन ने 2 विकेट प्राप्त किया.