पश्चिम बंगाल: दक्षिण 24 परगना में नामखाना क्षेत्र में चक्रवात बुलबुल की चपेट में आने के बाद हटानिया दोनिया नदी में दो जेटी क्षतिग्रस्त हो गई है.चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ के कारण पश्चिम बंगाल में रविवार सुबह तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे शहर के कई हिस्सों और राज्य के तटीय जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बुलबुल तूफान के कारण बंगाल में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
जानकारी के मुताबिक, बशीरहाट और उत्तर 24 परगना जिले में बारिश से जुड़ी घटनाओं में जिन आठ लोगों की मौत हुई है, उनमें बशीरहाट और हिंगलगंज में दो-दो, जबकि संदेशखाली, गोसाबा और नंदीग्राम में तीन महिलाओं ने अपनी जान गंवा दी.तूफान के साथ जोरदार बारिश और अत्यंत तीव्र हवाओं ने आज शुरू से ही राज्य में तबाही मचाई है.
हजारों पेड़ों के अलावा केबल और तार टूट गए। तूफान से अधिकांश नुकसान दक्षिणी 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिले में हुआ है.इससे इन जिलों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.उत्तरी परगना में तूफान के दौरान अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौतें हुई हैं. पूर्वी मिदनापुर जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वह पेड़ गिरने के कारण उसकी चपेट में आ गया. इससे पहले शनिवार को एक अन्य व्यक्ति की मौत पेड़ की शाखा गिरने के कारण हुई थी.
तूफान के साथ शनिवार से राज्य के विभिन्न हिस्सों खासकर उत्तरी 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर में तेज बारिश हो रही है और 135 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चली थी. अधिकांश तबाही बारिश और तेज हवा के कारण हुई.हजारों पेड़ गिरने से जगह-जगह रास्ते बंद हो गए. रविवार को दोपहर बाद कुछ मौसम थोड़ा सुधरा तो लोग घरों से बाहर निकले. कोलकाता नगर निगम पुलिस और फायर विभाग के स्टाफ के साथ राष्ट्रीय आपदा एजेंसी एनडीआरएफ राहत कार्यों में लगी है.
रायपुर/ समाज में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने एवं रचनात्मक कार्यों द्वारा समाजिक समरसता को बल प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष माननीय अर्जुन हिरवानी जी एवं राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष (प्रशासनिक) संदीप साहू के निर्देशानुसार रायपुर संभाग के अध्यक्ष प्यारे साहू ने युवाओं को उनके पूर्व में किए गए समाजिक दायित्वों के निर्वहन व रचनात्मक कार्यों में सक्रियता को ध्यान में रखते हुए रायपुर संभाग (जिसमें रायपुर महासमुंद धमतरी गरियाबंद बलौदाबाजार-भाटापारा व नुआपड़ा शामिल है) के विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अंतर्गत 2 कार्यकारी अध्यक्ष, 18 उपाध्यक्ष, 1 महासचिव, 51 संगठन सचिव, 69 संयुक्त सचिव तथा 44 कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गई। कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर युगल किशोर साहू एवं चंद्र प्रकाश साहू को मनोनीत किया गया है। वहीं उपाध्यक्ष पद हेतु डॉ दिनेश साहू, देवेंद्र साहू, रवि साहू, किशोर साहू, नंदू साहू, महेंद्र साहू, रेखराज साहू, भोलाराम साहू, वीरेंद्र साहू, हरीश साहू, मनहरण साहू, वेदप्रकाश साहू, भास्कर साहू, प्रेम साहू, जितेंद्र साहू, सुनील साहू, अमृत साहू, मनोनीत किए गए। महासचिव पद की जिम्मेदारी डॉ रविकांत साहू को दी गई है। इसी प्रकार संगठन सचिव में शंकर साहू, गीरू साहू, प्रेमचंद साहू, युवराज साहू, हुलास साहू, कौशल साहू, विजय साहू, थानेश साहू, अनिल साहू, डोमन साहू, हेमराज साहू, डोमेंद्र साहू, शिशुपाल साहू, सुरेश साहू, करण साहू, तारेश साहू, उदय साहू, लव साहू, ललित साहू, डॉ देवेंद्र साहु आदि बनाए गए है.संभाग अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी युवा समाज के मुख्य धारा से जुड़कर रचनात्मक कार्यक्रमों को सफल बनाने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होंने समाजिक कार्यों में पूरी ऊर्जा व क्षमता के साथ जुटने की अपील युवाओं से की है।
हिमाचल प्रदेश: मंडी में जादू टोना करने के संदेह में 81 वर्षीय एक महिला की पिटाई लोगो के द्वारा की गई गए इस मामले में एसपी गुरदेव चंद शर्मा का कहना है कि उक्त घटना 6 नवंबर को हुई और वीडियो 9 नवंबर को वायरल हुआ है पुलिस द्वारा इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ज्ञात हो कि उक्त मामला मंडी जिला के ग्राम पंचायत गाहर का है. इस पंचायत के समाहल गांव में 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला राजदेई का घर है. पति की मौत के बाद सिर्फ दो बेटियों का सहारा है, जिनकी शादियां हो चुकी हैं. कोई उचित देखभाल करने वाला नहीं है, इसलिए राजदेई बरच्छवाड़ में अपनी बेटी और दामाद के साथ रहती है. इस गांव में मौजूद समाज और धर्म के कुछ ठेकेदारों ने 81 वर्षीय राजदेई पर लोगों पर जादूटोना करने का आरोप लगा दिया.
एक सप्ताह पहले देवरथ के साथ यह लोग राजदेई को घर गए और वहां पर तोड़फोड़ कर दी. जब इस बात का पता राजदेई को चला तो वह बरच्छवाड़ से अपने गांव आई और पंचायत को इसकी शिकायत दी. पंचायत के सामने भी देवता के ठेकेदारों ने महिला को देवता का डर दिखाया और शिकायत वापिस लेने का दबाव बनाया तो उसने अपनी शिकायत वापिस ले ली और दोबारा अपनी बेटी के पास चली गई.
तीन दिन पूर्व यह अपने गांव आई तो समाज और गाँव के लोगो ने फिर से महिला को अपना निशाना बनाया. इस बार इन लोगों ने पहले बुजुर्ग महिला के सिर के बाल काटे, फिर उसका मुहं काला किया और उसके बाद उसे जूतों की माला पहनाकर देवरथ के आगे पूरे गांव में घसीटा. बुजुर्ग महिला कई बार उसे छोड़ देने की गुहार लगाती रही लेकिन उसकी एक नही सुनी.
अयोध्या पर आने वाले फैसले को लेकर दिल्ली पुलिस 9 नवम्बर को हाई ऐलट्र थी काफी मुस्तैदी और पेट्रोलिंग के बावजूद बदमाशों ने एक ज्वलेरी शॉप पर दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दे दिया. यह पूरी वारदात ज्वेलरी शॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 9 नवम्बर को दिल्ली के तमाम इलाकों में किसी तरह की कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली के बेगमपुर इलाके में एक ज्वैलरी के शोरूम में 4 हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की,25 लाख से ज्यादा के गहने और 1 लाख रुपये कैश ले उड़े बदमाश pic.twitter.com/RxXHl1YxKO
झारखंड :भारतीय जनता पार्टी ने आगामी JharkhandAssemblyPolls की 81 सीटों में से 52 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कीमुख्यमंत्री रघुबर दास को जमशेदपुर पूर्वी से और झारखंड पार्टी के अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को चक्रधरपुर से चुनाव लड़ना था.
खल्लारी: छत्तीसगढ़ के किसान मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा आदेशित किसान हित में वे केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जो सामंतवादी तरीके से वे हिटलर के तौर तरीकों के प्रभावित हो छत्तीसगढ़ में उपार्जित चावल के कोटे में भारी कमी करने के खिलाफ बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस (ग्रामीण) अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे क्रमांक 353 खल्लारी में भव्य धरना केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव के नेतृत्व में रखा गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव द्वारा की गई। वहीं कार्यक्रम के विशेष अथिति जिलाध्यक्ष आलोक चन्द्राकर थे.
आयोजन इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने जो वादा किया है। वो उसे पूरा करेगी उसके लिए हमें किसी के एहसान की जरूरत नही है। परंतु इस राज्य के साथ छत्तीसगढ़ की सरकार अन्याय भी नही होने देगी। आयोजन के मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव ने अपने उद्बोधन में केंद्र की मोदी सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर बताया और कहा कि 15 लाख प्रत्येक के खाते में डालने का वादा करने वाली सरकार, 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा करने वाली सरकार में आज बेरोजगारी का दानव दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रही है। मोदी की प्राथमिकता चंद व्यापारी और पैसे वाले लोग है, उद्योगपतियों के लिए बनी ये मोदी सरकार ने साढ़े तीन लाख करोड़ व्यापारियों के माफ कर दिए और आज देश भारी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक और अटक से कटक तक हर जगह भारी आर्थिक मंदी का दौर है और झूठ बोलकर फिर से भारी बहुमत में आई केंद्र की भाजपा सरकार को आम जन से कोई सरोकार नही है.
दूसरी तरफ जनता के आशीर्वाद से चुनी हुई कांग्रेस की राज्य सरकार जो गांधी के विचारधारा में चलती हुई समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान की उसके हित की चिंता कर रही है। आज हमारी सरकार ने लगभग 40000 करोड़ रुपये किसानों के ऊपर उसे मजबूत करने खर्च किया।कर्जा माफ किया, 2500 में धान खरीदा, तेंदूपत्ता का मूल्य 4500 किया, बिजली बिल हॉफ किया, ग्राम को मजबूत करने गौठान को पुनः जीवित कर रहे है क्यों ? क्यों कि हमारी कांग्रेस की सरकार जो कहती है वो करती है.कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव ने आगे कहा कि आज मोदी की सरकार ने छत्तीसगढ़ को फलता फूलता देख यहां से लिए जाने वाले चावल के कोटे में मनमानी कमी कर दी, जिससे धान के भंडारण में समस्या आएगी और प्रदेश में आर्थिक संकट को बढ़ाने साजिश की गई ताकि यहां का युवा बेरोजगार नौकरी ना पा सके, पढ़ लिख कर बड़ा अधिकारी ना बन सके ऐसे तुगलकी फैसले के खिलाफ हम जनता की, किसानों की लड़ाई लड़ेंगे और 13 को छत्तीसगढ़ से दिल्ली के लिए कुच करेंगे और मोदी की सरकार को किसान हित में झुकने को मजबूर करेंगे.
अंत में यादव ने त्योहार के दिन इतनी बड़ी संख्या में एकत्रित होने के लिए समस्त उपस्थित किसान व कांग्रेस जनों को साधुवाद दिया व दिल्ली चलने आह्वान भी किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन अंकित बागबाहरा ने किया और कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार किसी कीमत में किसानों के साथ अन्याय नही होने देगी और वो किसान का धान खरीदने वचनबद्ध है और और आज नोटबन्दी की तीसरी बरसी में लोग आज के काले दिन को कभी भुला नही पाएंगे। आज के ही दिन 8 नवम्बर को शहीद नंदकुमार पटेल का जन्म भी हुआ था और पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में नक्सलियों ने उनकी हत्या भी करवा दी गयी थी। उनको भी सादर श्रद्धा सुमन अर्पित करते है। कार्यक्रम को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आलोक चन्द्राकर, महेंद्र चंद्राकर, तेजन चंद्राकर, देवानंद निर्मलकर आदि ने भी संबोधित किया.
आयोजन में प्रमुख रूप से ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष अंकित बागबाहरा, शहर अध्यक्ष भुपेन्द्र मुन्गू ठाकुर, महेंद्र चंद्राकर, अरविंदर छाबड़ा, कुलवंत खनूजा, चंद्रहास साहू, कोमाखान ब्लॉक अध्यक्ष संतोष पटेल, बागबाहरा नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बघेल, देवानंद निर्मलकर, रवि निषाद, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष उत्तम राणा, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के कोषाध्यक्ष तारेश साहू, सचिन घरडे, अमरप्रीत छाबड़ा, सेवाराम साहू, मुकुंद सिन्हा, मोहन कुलदीप, प्रमोद चंद्राकर, महेंद्र बंजारे, इंद्रकुमार चौहान, नरेंद्र सिन्हा, मनहरण गुप्ता, चन्दूलाल साहू, यादराम ध्रुव, योगेश बघेल, शानू स्नेहल चन्द्राकार, भुपेन्द्र ध्रुव, मुकेश शंकर साहू, कबीर साहू, माखन सोन, सुरेश पटेल, कोमल महानंद, सुफल साहू, नवनीत, देवेश साहू, ललित नारंग, भकराम मांझी, वीरेंद्र शुक्ला, जयंती चन्द्राकार, मनोहर पटेल, रज्जाक खान, तूफान दीवान, तुलसी साहू, राजू चन्द्राकार, राजू यादव, सुरेश सहिस, केशव साहू, कुंजलाल साहू, रमेश साहू, सहजान पाशा, चयन चन्द्राकार, पुनीत राम दीवान, राजेश सोनी, देविका बघेल, भोजराम साहू, शत्रुघन नायक, मिल्लूराम साहू, बरुण यादव, मेहत्तरीन बाई, पुसाई बाई बरिहा, अंजोर, संतोष गुप्ता, राहुल सलूजा, सागर, शेखर चन्द्राकार,क्षबड़ा खान, सेमलिया यादव, नीलकंठ यादव, अखिलेश गिरी, जयंती चन्द्राकर, रज्जाक खान, फिरोज खान, तोषराम साहू, दीपक पटेल रूपेन्द्र गिरी गोस्वामी, संतराम सिन्हा, जगमोहन ठाकुर, ओमप्रकाश साहू, संहित खल्लारी अंचल के किसान व कांग्रेसजन और युवा, महिलायें बड़ी संख्या में अंचल के गांव झारा, पाली, मुड़ियाडिह, कन्हारपुरी, बोईरगांव रैताल, जोराताराई, चरौदा बांध, भीमखोज, कोमा आदि गांवों से ग्राम के प्रमुख कांग्रेसजन, किसान मौजूद थे। अंत में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष अंकित बागबाहरा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले समस्त लोगों को धन्यवाद प्रेषित किया.
चंद्रकांत पाटिल, महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमें (भाजपा-शिवसेना) एक साथ काम करने के लिए जनादेश दिया गया था, अगर शिवसेना इसका अनादर करना चाहती है और कांग्रेस-राकांपा के साथ सरकार बनाना चाहती है, तो हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।
मरहूम हाजी इब्राहिम क़ुरैशी जी के स्मृति में महासमुंद क्रिकेट ऐकेडमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
महासमुंद वनडे ट्रॉफी का तीसरा मैच टर्मिनेटर क्रिकेट ऐकेडमी रायपुर और नायडू क्रिकेट ऐकेडमी भिलाई के बीच मिनी स्टेडियम महासमुंद में हुआ.नायडू क्रिकेट ऐकेडमी भिलाई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए नायडू क्रिकेट ऐकेडमी भिलाई ने 32.5 ओवर में 92 रन बनाकर आल आउट हो गई.
नायडू क्रिकेट ऐकेडमी भिलाई के तरफ से बल्लेबाजी मे सचिन ने 31 रन और जस करण ने 23 रन बनाए।टर्मिनेटर क्रिकेट ऐकेडमी रायपुर के तरफ से गेंदबाजी में सुधांशु वर्मा ने 4,प्रशांत सिंग 3 विकेट और अनुराग ने 2 विकेट लिए.
दूसरी पारी में 92 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टर्मिनेटर क्रिकेट ऐकेडमी रायपुर की टीम 94 रन का लक्ष्य 4 विकेट खोकर मात्र 16.2 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया और 33.4 ओवर रहते मैच जीत लिया. टर्मिनेटर क्रिकेट ऐकेडमी के तरफ से बल्लेबाजी अनुराग साहू ने 33 रन सोनल सिन्हा 23 रन और अविनाश राय ने 18 रन बनाए.
नायडू क्रिकेट ऐकेडमी भिलाई के तरफ से गेंदबाजी में सचिन ने 2 विकेट लिए। यह मैच टर्मिनेटर क्रिकेट ऐकेडमी रायपुर ने 6 विकेट से जीता. टर्मिनेटर क्रिकेट ऐकेडमी रायपुर के तरफ से गेंदबाजी में 4 विकेट लेने वाले सुधांशु वर्मा को मैन ऑफ द मैच घोसित किया गया.
महासमुन्द क्रिकेट एकेडमी के संचालक एन.आई.एस. क्रिकेट कोच शबाब क़ुरैशी ने बताया कि आज के मैच में टॉस बी.एस.एन.एल अधिकारी सतोष सोनी के द्वारा किया गया. कल का मैच महासमुंद क्रिकेट ऐकेडमी और दुर्ग 11 के बीच सुबह 9:30 को प्रारम्भ होगा सभी मैच मिनी स्टेडियम महासमुंद में होंगे.
सुहेला को मिला पूर्ण तहसील का दर्जा,स्कूल का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पुलस चावरे के नाम पर होगा,भूपेश बघेल मुख्यमंत्री ने कुर्मी समाज कीे वैवाहिक पत्रिका ‘परिणय पुष्प’ का किया विमोचन
बलौदाबाजार-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बलौदाबाजार जिले के ग्राम बिटकुली में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में अपना यह वायदा फिर दोहराया कि किसानों का धान हर हाल में 2500 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जायेगा। इसके लिए कोई हमें सहयोग करे अथवा ना करे लेकिन हम किसानों से किया हुआ वायदा जरूर निभायेंगे और प्रति क्विंटल 2500 के हिसाब से खरीदी करते हुए किसानों की जेब में इतना रूपये डालेंगे। सीएम बघेल ने किसानों और ग्रामीणों की मांग कर सुहेला उप तहसील का दर्जा बढ़ाकर पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा की।
उन्होंने बिटकुली के पूर्व माध्यमिक शाला का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पुलस चावरे के नाम करने का ऐलान भी किया। मुख्यमंत्री बघेल आज बिटकुली में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज के अंतर्गत अर्जुनी राज के 74 वें सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये। अध्यक्षता छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. रामकुमार सिरमौर ने की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कुर्मी समाज की वैवाहिक पत्रिका ‘परिणय पुष्प’ के ग्यारहवें अंक का विमोचन भी किया।
राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा एवं लक्ष्मी बघेल, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष शारदा वर्मा, जिला पंचायत सदस्य सीमा वर्मा, अर्जुनी राज कुर्मी समाज के अध्यक्ष भुवनेश्वर वर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मेलन में कुर्मी क्षत्रीय समाज के महापुरूषों- डाॅ. खूबचंद बघेल, स्वामी आत्मानंद, वीर शिवाजी, वल्लभभाई पटेल और हेमनाथ वर्मा के छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री का बिटकुली कुर्मी समाज के लोगों ने लड्डुओं से तौलकर अभिनंदन किया। भूपेश बघेल ने सम्मेलन में आदर्श विवाह करने वाले दो जोड़ों का आशीर्वाद भी दिया। विवाह योग्य युवक-युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय भी दिये।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिभाशाली लोगों का समाज की ओर से सम्मान भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को मजबूती प्रदान करने के लिए कुपोषण जैसी कलंक को दूर करना होगा। माताओं और बच्चों की खान-पान पर विशेष ध्यान देना होगा। हमारी सरकार ने इसे समूल नष्ट करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान चालू किया है। उन्होंने कहा कि असली छत्तीसगढ़िया लोगों का राज अब आया है। मुख्यमंत्री निवास में भी अब आम लोगों का त्योहार- हरेली, तीजा, गोवर्धन पूजा, माता कर्मा की गुंज होने लगी है। छत्तीसगढ़ का बेटा डाॅ. नरेन्द्र वर्मा के लिखे गीत ‘अरपा, पैरी के धार…’ को हमने राजगीत बना दिया है। इसे अब हरेक सरकारी आयोजनों में गाया जायेगा।
मुख्यमंत्री बघेल ने धान खरीदी और इससे चावल बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया को सरल भाषा में आम लोगों को समझाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय पुल के लिए केन्द्रीय सरकार हर साल चावल लेती थी, लेकिन इस साल अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पिछले साल किसानों से 2500 रूपये में धान खरीदा और उन्हें इसका भुगतान किया। किसानों की ऋण माफी भी हुई। इसका फायदा बाजार और व्यापारियों को भी भरपूर मिला है। क्योंकि किसान पैसा मिलने पर इसे बांधकर घर में नहीं रखता। खुलकर खर्च करता है। सोना-चांदी, गाड़ी-घोड़ा, सहित जरूरत की चीज तत्काल खरीद कर अपना सपना पूरा करता है। इसी कारण से देशव्यापी मंदी का असर छत्तीसगढ़ पर नहीं पड़ा है।
उन्होंने कहा कि बाजार सूत्रों के मुताबिक इस साल महिलाओं ने 84 प्रतिशत ज्यादा सोने चांदी के गहने खरीदे हैं। समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष डाॅ. रामकुमार वर्मा ने मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज का इतिहास बताते हुए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। समाज के प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान भी किया गया। आभार ज्ञापन अर्जुनी राज के अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा ने किया । कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, एसपी नीतु कमल सहित प्रशासनिक अमला उपस्थित थे। इस अवसर पर कुर्मी समाज के सभी दसों राज के पदाधिकारी सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में सम्मेलन में शामिल हुए।
गरियाबंद:फसल कटाई के बाद खेत में पड़े अवशेष को जलाने की प्रवृति को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों से अपील करते हुए फसल अवशेष प्रबंधन के लाभ एवं उसे जलाने के दुष्प्रभाव से किसानों को अवगत कराया है। कृषि अधिकारियों ने बताया कि फसल कटाई के उपरांत खेत में पड़े हुए अवशेष के साथ ही जुताई कर हल्की सिंचाई-पानी का छिड़काव करने के पश्चात ट्राइकोडर्मा एवं जैविक वेस्ट डिकम्पोजर का छिड़काव करने से फसल अवशेष 15 से 20 दिन पश्चात कम्पोस्ट में परिवर्तन हो जायेगें जिससे अगली फसल के लिए मुख्य एवं सूक्ष्म तत्व प्राप्त होगें। फसल अवशेष को कम्पोस्ट में परिवर्तन होने की गति बढ़ाने के लिये सिंचाई उपरांत यूरिया का छिड़काव भी किया जा सकता हैं.
फसल अवशेष के कम्पोस्ट में परिवर्तन होने से जीवांश की मात्रा मृदा में बढ़ जाती है जिससे मृदा की जलधारणा क्षमता तथा लाभदायक सूक्ष्म जीवों – सूक्ष्म तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है जो रासायनिक उर्वरकों के उपयोग क्षमता को बढ़ा देती है, ऐसा करने से कम रासायनिक उर्वरक डालकर अधिक पैदावार ली जा सकती हैं। फसल कटाई उपरांत खेत में बचे हुए फसल अवशेष को इकðा कर गड्ढे में डालकर गोबर का छिड़काव करें तत्पश्चात ट्राइकोडर्मा या वेेस्ट डिकम्पोजर डालकर कम्पोस्ट तैयार करें। धान के पैरे को यूरिया से उपचार कर पशुओं के सुपाच्य एवं पौष्टीक चारे के रूप में उपयोग किया जा सकता हैं.
फसल अवशेष जलाने के दुष्प्रभाव फसल अवशिष्ट जलाने से निकलने वाले धुएं में मौजूद जहरीली गैसों से न सिर्फ मानव स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है साथ ही वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा हैं। फसल अवशिष्ट जलाने से मृदा का तापमान बढ़ने के कारण मृदा की संरचना बिगड़ जाती है तथा लाभदायक सूक्ष्म जीवियों (मित्र कीटों) की संख्या भी कम हो जाती है। जीवांशा पदार्थ की मात्रा कम हो जाने से मृदा की उत्पादकता कम हो जाती हैं। फसल अवशिष्ट जलाने से केचुएं, मकड़ी जैसे मित्र कीटों की संख्या कम हो जाने से हानिकारक कीटों का प्राकृतिक नियंत्रण नही हो पाने के फलस्वरूप मजबूरन मंहगे तथा जहरीले कीटनाशकों का इस्तेमाल करना आवश्यक हो जाता हैं। एन.जी.टी. के प्रावधानों के तहत फसल अवशेष जलाना एक दंडनीय अपराध है, फसल अवशेष जलाने पर 2500 रूपये से 15000 रूपये तक जुर्माने का प्रावधान है.