61 लाख 88 हजार 650 रुपए का चेक हुआ बाउंस,हुआ 19 किसानों से धोखाधड़ी

19 किसानों से धोखाधड़ी का मामला दर्ज,61 लाख 88 हजार 650 रुपए का चेक हुआ बाउंस,पुलिस ने जांच के बाद किया मामला दर्ज

महासमुंद. बागबाहरा के किसानों ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। चंडी मेडिकल के राकेश चौहान ने 19  किसानों को 61 लाख 88 हजार 650 रुपए का भुगतान चेक के माध्यम से किया गया। जो बैंक में चेक बाउंस हो गया। पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है।

प्रार्थी कुशल राम ध्रुव ने पुलिस को बताया कि रवि फसल का धान राकेश चौहान पिता बुधराम चौहान चण्डी मेडिकल बागबाहरा को बेचा गया था. बेचे गए धान की राशि का भुगतान नही किया गया है. राकेश चौहान के द्वारा कृषकों से बेचे गए धान के भुगतान के एवज में चण्डी मेडिकल बागबाहरा के नाम से चेक दिया गया था.

चेक को कृषकों के द्वारा बैंको में जमा करने पर कृषकों का चेक बाउंस हो गया। 19 किसानों को राशि नहीं मिली है। पुलिस ने अपराध धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर लिया है.थाना प्रभारी ने बताया कि अपराध दर्ज कर लिया गया है. अभी किसानों से भी पूछताछ की जाएगी. उसके बाद ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी. मंडी से पत्र प्राप्त हुआ था, उसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है.