Home Blog Page 51

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने की 37 प्रकरणों पर सुनवाई

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने की 37 प्रकरणों पर सुनवाई

महासमुंद:-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने की 37 प्रकरणों पर सुनवाई की जिसमें 12 प्रकरण नस्तीबद्ध किया गया, 03 प्रकरण जांच के लिए दिया गया तथा 08 प्रकरण रायपुर स्थानांतरण किया गया एवं बाकी के प्रकरण विचाराधीन है। अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, सदस्य डॉ. अनिता रावटे ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष मे महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रस्तुत प्रकरणों पर जनसुनवाई की।

सुनवाई के दौरान एक प्रकरण में अनावेदक हर बार समझौता करने की बात से मुकर जाता है तथा आवेदिका को भरण पोषण नहीं देता है और मारपीट करता है। अनावेदक गांव का सरपंच है जो अपने पत्नि व बच्चे को कोई भी सहयोग नहीं करता है। आयोग द्वारा आज अंतिम समझाईश दिया गया। 1 सितम्बर 2023 को अनावेदक को आयोग कि सदस्य डॉ. अनिता रावटे, डी.एस.पी. महासमुंद, काउंसलर सखी सेंटर एवं संरक्षण अधिकारी नवा बिहान के समक्ष आवेदिका को 5 लाख रूप्ए देगा। पत्पश्चात आयोग को रिपोर्ट मिलने पर प्रकरण नस्तीबद्व किया जाएगा।

धोखाधड़ी का मामला दर्ज

अन्य प्रकरण में 24 महिलाओं द्वारा आयोग में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया जिसमें आज सुनवाई की गई। इसके अलावा अन्य प्रकरण में आवेदिका के पति की मृत्यु डेढ़ पूर्व हो चुकी है जिसमें उसे पति का हिस्सा नहीं मिला है, इसलिये प्रकरण दर्ज कराई गई है। अनावेदक ने बताया कि उसके दो बेटे है जिसमें से छोटे बेटे की मृत्यु हो गई है। अनावेदक (ससुर) के पास 3 एकड़ जमीन है जिसे पूरा उसका बड़ा बेटा कमा-खा रहा है।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने की 37 प्रकरणों पर सुनवाई

अनावेदक ने बताया कि आधी जमीन आवेदिका की पुत्री के नाम पर है जिसे वह कमा-खा सकती है दोनों पक्षों का सुलह नामा 1 सितम्बर 2023 को सदस्य डॉ. अनिता रावटे, डी.एस.पी. महासमुंद, काउंसलर सखी सेंटर एवं संरक्षण अधिकारी नवा बिहान के समक्ष किया जायेगा। आयोग को रिपोर्ट मिलने पर प्रकरण की आगे की कार्यवाही कि जावेगी।

अन्य प्रकरण में दोनों पक्षों को आयोग ने सुना उनके मध्य साथ में रहना संभव नहीं होने कि स्थिति में आयोग द्वारा दोनों पक्षों को शादी में दिये सामान की सूची लेकर 22 अगस्त 2023 को आयोग कार्यालय रायपुर बुलाया गया है। जहां दोनों पक्षों का सुलह नामा बनवाया जाएगा जिसमें अनावेदक 5 लाख रूपये आवेदिका को देने हेतु आयोग कार्यालय रायपुर में उपस्थित होगा।

सामाजिक बहिष्कार की शिकायत दर्ज

अन्य प्रकरण में आवेदिका ने सामाजिक बहिष्कार किये जाने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें अनावेदकगणों ने कहा कि सामाजिक बहिष्कार नहीं किया है। आयोग ने अनावेदकगणों को समझाईश दिया कि आज के बाद आवेदिका के साथ किसी भी तरह सामाजिक बहिष्कार करने पर आवेदिका थाना में एफ.आई.आर. दर्ज करा सकती है। प्रकरण नस्तीबद्ध किया।

अन्य प्रकरण में आवेदिका के डेढ़ वर्ष की बच्ची को अनावेदकगण जबरदस्ती अपने पास रखे है और दोनों के बीच सामाजिक तलाक होने की जानकारी दिया गया। अनावेदक लोकेश को गंभीर त्वचा रोग हुआ जिसका ईलाज रायपुर में चल रहा है। आवेदिका को बच्ची को लेकर 24 अगस्त 2023 को महिला आयोग में समस्त दस्तावेज के साथ सुनवाई हेतु उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

प्रदेश मे शराबबंदी की मांग को लेकर पदयात्रा, 20 को CM को सौपेगे ज्ञापन

प्रदेश मे शराबबंदी की मांग को लेकर पदयात्रा, 20 को CM को सौपेगे ज्ञापन

महासमुंद:- प्रदेश मे शराबबंदी की मांग को लेकर पदयात्रा के संयोजक डॉक्टर विमल चोपड़ा ने आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि आज से लगभग 2 वर्ष पूर्व बेमचा में शराब के कारण पारिवारिक करा से ग्रस्त होकर छह बहनों ने पटरी पर देवकी नीचे अपनी जान दे दी थी।

जबकि या गांव कांग्रेस  के बड़े नेताओं का निवास स्थान है कांग्रेस के नेताओं ने इस दुखद घटना से भी कोई सबक नहीं लिया और शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने की बजाय इसे बढ़ावा दिया विधायक और कांग्रेस के नेताओं के गुर्गे अपने अवैध शराब बंदी की कसम गंगाजल हाथ में लेकर खाने वाले कांग्रेसी नेता इनके सहयोगी बने रहे हैं 20 तारीख को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महासमुंद आ रहे हैं।

इस समय पर भाजपा उन्हें शराबबंदी की उनकी कसम याद दिलाएगी 20 अगस्त को बेमचा के गायत्री मंदिर में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित होकर मृत्यु के निवास पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रेल पटरी के स्थान पर पदयात्रा करते हुए जाएंगे जहां से पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद काले झंडों के साथ मुख्यमंत्री के सभा स्थल पर जाकर उन्हें शराबबंदी की कसम को याद दिलाने वाला ज्ञापन सौंपा जाएगा।

प्रदेश मे शराबबंदी की मांग को लेकर पदयात्रा, 20 को CM को सौपेगे ज्ञापन

कांग्रेस के छोटे से लेकर बड़े नेता संपूर्ण छत्तीसगढ़ में एवं खासकर महासमुंद में कमीशन खोरी एवं गुंडागर्दी में लगे हुए हैं जिसमें एक बड़ा काम शराब की बिक्री अवैध रूप से करना और विधायक टैक्स मुख्यमंत्री टैक्स कांग्रेस टैक्स की वसूली में लगे रहना स्पष्ट करता है कि हाथ में गंगाजल लेकर शराब बंदी की कसम खाने वाली कांग्रेस ने सरकार को गंगाजल के साथ  हिदुओं के आस्था के सम्मान से मतलब है और ना ही शराब से मर रहे लोगों से है।

शराब बंदी के वादे को भूल चुकी

छत्तीसगढ़ में ED ने कार्रवाई कर जहां 22सौ करोड़ रुपए का मामला पकड़ा है और कांग्रेसियों को जेल भेजा वही है मामला 22 हजार करोड़ रुपए होने का अनुमान है इतनी विशालकाय राशि के लालच में कांग्रेस अपने शराब बंदी के वादे को भूल चुकी है और छत्तीसगढ़ को शराब का घर और अपराध का गढ़ बना चुकी है।

प्रदेश मे शराबबंदी की मांग को लेकर पदयात्रा, 20 को CM को सौपेगे ज्ञापन

शराबबंदी की बजाय पटेवा,घोराडी में नई दुकान एवं महासमुंद में प्रीमियम दुकान खोलना, दो बोतल देशी शराब के बजाय एक व्यक्ति को 27 पव्वा तक देने की छूट और घर पहुंच सेवा से मुख्यमंत्री को बहुत राशि आ रही है । महासमुंद विधानसभा में कांग्रेस के तीन गुट  लगातार क्षेत्र के शराब दुकान से शराब निकाल कर गांव गली में सप्लाई कर रहे हैं।

कांग्रेस के विधानसभा के बड़े नेताओं का या तो वृद्धि प्राप्त हो चुका है या फिर वह स्वयं ही इस धंधे एवं अपराधों में कांग्रेस के नेताओं ने दबाव पूर्वक प्रशासनिक अधिकारियों को भी अपना हम सफर बना लिया और जो इनका विरोध करता है उनको सजा के तौर पर स्थानांतरित कर दिया जाता है।

जांच को जिला स्तर पर लाने की आवश्यकता

ED द्वारा प्रदेश स्तर पर की गई जांच को जिला स्तर पर लाने की आवश्यकता है एवं तत्कालीन कलेक्टर एवं आबकारी अधिकारियों से पूछताछ होनी चाहिए शासकीय वेयरहाउस से निकलने वाली शराब की मात्रा में 60% की कमी दर्ज की गई है तो यह हाथ पैर हाथ रखकर क्यों बैठे थे कहीं उनकी देखरेख एवं संरक्षण में यह भ्रष्टाचार फल फूल नहीं रहा था कहीं यह लोग ढेबर एवं कंपनी के सदस्य तो नहीं थे।

इन सब की गहराई से जांच की गई तो तत्कालीन कलेक्टर और आबकारी अधिकारी को जेल की हवा खानी पड़ेगी। इस दौरान समिति सदस्य मोती साहू सतपाल सिंह पाली मंडल अध्यक्ष श्याम साकरकर पप्पू पटेल देवी चंद राठी योगेश्वर राजू सिन्हा चैनु राम साहू आदि भाजपा के नेता व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

प्रियंका व राकेश की आवाज़ में रखिया बन्हालs हुई रिलीज़

प्रियंका व राकेश की आवाज़ में रखिया बन्हालs हुई रिलीज़

मुंबई:-आरएन म्यूज़िक द्वारा रक्षाबंधन पर बेहद इमोशनल प्रस्तुति , प्रियंका सिंह व राकेश तिवारी की आवाज़ में रखिया बन्हालs रिलीज़ होगी । लता मंगेशकर, किशोर कुमार, आशा भोसले, मोहम्मद रफ़ी और साधना सरगम सरीखे सुर के साधकों ने जो मिसाल राखी के गीत गाकर दिए हैं उनके आसपास पहुंचना भी आज के गायकों के लिए दिवास्वप्न की भाँति है । ऐसे में इस पर्व की महत्ता तब और बढ़ जाती है जब कोई इस पर्व को लेकर कुछ नया प्रयास करता है ।

फ़िल्म छोटी बहन का वो गीत “भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना” आज भी हर घर मे राखी के पर्व पर बजने वाला मुख्य गीत है, इसके अलावा भी “फूलों का तारों का सबका कहना है”, “बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है” जैसे गीतों के बिना तो ये पर्व जैसे अधूरा ही लगता है । बॉलीवुड में भी राजेश खन्ना से लेकर आज के दौर के सलमान खान तक ने रक्षाबंधन पर आधारित फिल्मों में इस पर्व की महत्ता को बताया है ।

भाई बहन के पवित्र रिश्ते किसी परिभाषा के मोहताज़ नहीं

इसी राखी पर आधारित फ़िल्म सरबजीत तो दो देशों की सरहदों तक को पार कर गई थी । फ़िल्म जोश , जय हो , प्यार किया तो डरना क्या और सच्चा झूठा जैसी फिल्में तो विशेषकर राखी के पर्व को ध्याननमे रखकर ही बनाई गई थी । वैसे भी भाई बहन के पवित्र रिश्ते किसी परिभाषा के मोहताज़ नहीं होते । उनमें प्यार जन्मजात ही होता है । भाई अपनी बहन की सुख शांति के लिए इस दुनिया के हर मुश्किल से लड़ सकता है । और यह आज भी अपने गाँव , समाज मे प्रत्यक्ष देखने को मिल ही जा रहा है । इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं कि बहन की शादी के लिए भाई ने अपनी दौलत और शोहरत की कुर्बानी दी हो ।

प्रियंका व राकेश की आवाज़ में रखिया बन्हालs हुई रिलीज़

ऐसे ही भावनात्मक रिश्तों की डोर को मध्य में रखकर पिंकू बाबा ने एक गीत लिखा जिसको संगीतबद्ध किया है शिशिर पांडेय ने । गीत के बोल और संगीत की सजावट इतनी खूबसूरत बन पड़ी है की इसको प्रियंका सिंह और राकेश तिवारी की आवाज़ में सुनने के बाद आंखों से अश्रुधारा स्वतः ही निकल पड़ रही है । आरएन म्यूजिक के इस राखी स्पेशल गाने में अभिनय का जितना भी मौक़ा मिला है उसे जमकर भुनाया है उधारी बाबू, और महिमा सिंह सहित तमाम कलाकारों ने । यह गाना आज सुबह आरएन म्यूजिक भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है ।

पंजाबी फिल्म “शाटर” में “बूटी शेक” लेकर हाज़िर हुई प्रिया मल्लिक

आरएन म्यूज़िक के द्वारा बनाया गया यह राखी गीत अपने रीलीजिंग के पहले दिन ही वायरल हो गया है । गाने ने इसके पहले तिरंगा फ़िल्म के उस गाने की याद को भी ताज़ा कर दिया जिसके बोल थे इसे समझो ना रेशम की डोर भईया , इस राखी का मतलब है प्यार भईया ।

बॉलीवुड से लेकर हर उम्र और तबके के लोगों की जुबान पर इस गाने का छा जाना स्वाभाविक होगा क्योंकि अभी राखी का त्योहार आने में भी अच्छा खासा समय है और तब तक गाना हर घर तक अपनी पहुंच बना लेगा । इस गाने रखिया बन्हालs के छायाकार हैं सन्तोष यादव , निर्देशन किया है यूबी स्टाइल ने । कथा पटकथा व सम्वाद श्रुति शर्मा ने लिखे हैं । कैमरा नवीन वर्मा का है । मेकअप किया है राहुल ने । एडिटर हैं पप्पू वर्मा । इसके साथी कलाकार हैं आँचल तिवारी, रागिनी राय, गौरव सिंह राजपूत, आरजे गोलू , अजय पासवान, राहुल शुक्ला, शेरू यादव , ऋषि सिंह, छोटी सिंह, परी सिंह, सितम गोंड़ , राजा गोंड़, व खुशी ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारी का जायजा लिया कलेक्टर ने

कलेक्टर ने समारोह स्थल का लिया जायजा

महासमुंद:- कलेक्टर प्रभात मलिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आगामी 20 अगस्त को महासमुंद जिले के प्रस्तावित दौरे की तैयारी के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाएं एवं महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान विभागीय योजनाओं को प्रदर्शित करते हुए स्टॉल लगाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथों होने वाले भूमिपूजन और लोकार्पण के कार्यों की जानकारी भी उपलब्ध कराएं। बैठक के पश्चात कलेक्टर मलिक ने हाई स्कूल मैदान पहुच कर आयोजन की तैयारी के संबंध में जायजा लिया। यहां उन्होंने आयोजन संबंधित सुरक्षा, बेरिकेटिंग, स्टॉल, वीआईपी, हितग्राही, आम नागरिक और मंच व्यवस्था की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कार्यक्रम में लोगों के लिए पेयजल, शौचालय, पार्किंग और उचित बैठक व्यवस्था के लिए निर्देश दिए हैं। इस दौरान वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव, पीडब्ल्यूडी एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी प्रस्तावित दौरे की तैयारी का जायजा के दौरान मौजूद थे।

महिला आयोग की अध्यक्ष 18 अगस्त को प्रकरणों की करेंगी सुनवाई

महासमुुंद:- छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक 18 अगस्त 2023 को जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रातः 11. 00 बजे से शाम 5. 00 बजे तक महासमुंद जिले से प्राप्त महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित आवेदनों एवं प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। सुनवाई के लिए सभी पक्षकारों कोे निर्धारित समय में सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

रिकार्ड रूम का किया आकास्मिक निरीक्षण किया कलेक्टर ने

रिकार्ड रूम का किया आकास्मिक निरीक्षण किया कलेक्टर ने

बलौदाबाजार :- क्लेक्टर चंदन कुमार ने बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय भू अभिलेख शाखा एवं ओल्ड रिकार्ड रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने रिकार्ड रूम में पड़े दस्तवेजो की स्थिति देखकर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए रिकार्ड रूम प्रभारी को रूम में रखे सभी दस्तावेजों को बंडल बनाकर तथा रैक की खरीदी कर उपयुक्त तरीके से सुरक्षित रखने के निर्देश दिए।

रिकार्ड रूम का किया आकास्मिक निरीक्षण किया कलेक्टर ने

कलेक्टर ने आंग्ल भाषा प्रकोष्ठ में कॉम्पेक्टर में रखे गए दस्तवेजो का भी अवलोकन कर उचित रख-रखाव के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के सीढ़ियों के पास फैले कचरे तथा शौचालयों की ठीक से साफ -सफाई नहीं होने पर नाजिर को फटकार लगाते हुए बरामदा सहित सभी शौचालयों की सफाई तथा जहां टूट फूट हुई है उसे शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर वीसी एक्का, संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी सहित अन्य अधिकारी – कर्मचारी मौजूद थे।

संभागायुक्त ने तहसील,एसडीएम एवं जिला कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन 24 तक

बलौदाबाजार :- एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत सरखोर के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक- 4 में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर भर्ती की कार्यवाही की जा रही है। भर्ती हेतु पात्रताधारी अभ्यर्थियों से 24 अगस्त 2023 तक पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है। भर्ती के सम्बंध में विस्तृत जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय लवन के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने हाईस्कूल मैदान में फहराया तिरंगा व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिजनों का किया सम्मान

संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने हाईस्कूल मैदान में फहराया तिरंगा

बलौदाबाजार:-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान करते हुए संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने हाईस्कूल मैदान में तिरंगा फहराया,इसके अलावा बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 59 अधिकारी-कर्मचारी को सम्मानित किया गया । 15 अगस्त 2023 आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले में अत्यंत हर्ष एवं उल्लास भरे वातावरण में मनाया गया।

स्थानीय पंडित चक्रपाणि हाईस्कूल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव  चंद्रदेव राय ने तिरंगा फहराया। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियां एवं भावी कार्य-योजनाओं की जानकारी दी।

शाल-श्रीफल भेंटकर किया सम्मानित

मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों का कुशलक्षेम पूछते हुये शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने शासकीय योजनाओं में बेहतरीन कार्यों के लिए तीन दर्जन शासकीय कर्मियों का भी जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित कर शुभकामनाएं दी।

पुरानी रंजिश के चलते युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने हाईस्कूल मैदान में फहराया तिरंगा

इस अवसर पर विधायक प्रमोद कुमार शर्मा, कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा,जीव जन्तु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ल,जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमन वर्मा,जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर सहित कलेक्टर चंदन कुमार ,एसपी दीपक झा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

पंडित चक्रपाणि हाईस्कूल मैदान में जिला स्तरीय समारोह सवेरे 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा झण्डा फहराने के साथ शुरू हुआ। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जो कि प्रदर्शन प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहा।

संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने हाईस्कूल मैदान में फहराया तिरंगा

संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने हाईस्कूल मैदान में फहराया तिरंगा

उड़ाये गए रंगीन गुब्बारे आसमान में 

जिला पुलिस बल की दो टुकड़िया,जिला महिला पुलिस बल एवं नगर सेना,एनसीसी की दो टुकड़ियों, स्काउट गाइड एवं रेडक्रॉस की एक-एक टुकड़ियां ने झण्डे एवं अतिथि को शानदार सलामी दी। परेड का नेतृत्व डीएसपी सुशान्ता लकड़ा ने किया। समारोह में हर्ष और उल्लास के प्रतीक के रूप में रंगीन गुब्बारे आसमान में उड़ाये गये।

मुख्य अतिथि राय ने जिलें के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन लक्ष्मी ठाकुर, सावित्री सोनी, वीर शहीद उपनिरीक्षक विवेक शुक्ला, युगल किशोर वर्मा,ट्रेड आर नंदकुमार साहू, आर हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे, हीरा लाल गायकवाड़, संतराम साहू,धनंजय वर्मा, संतोष ध्रुव,मिथिलेश कुमार, टेकराम वर्मा के परिजनों का श्रीफल एवं साल से सम्मान कर उनका हाल चाल जाना। इसके साथ ही मुख्य मंच से करीब 59 अधिकारी-कर्मचारियों को उनके बेहतर सेवा के लिए जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 अधिकारी-कर्मचारी को किया गया पुरस्कृत,संसदीय सचिव ने मिनी स्टेडियम में किया ध्वजारोहण

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 अधिकारी-कर्मचारी को किया गया पुरस्कृत

महासमुंद:- जिला में 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 अधिकारी-कर्मचारी को पुरस्कृत किया गया। देश की आजादी के 76 वर्ष पूरा होने के साथ ही 77 वां स्वतंत्रता दिवस जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में मनाया गया।

मुख्य अतिथि ने किया परेड का निरीक्षण

समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कलेक्टर प्रभात मलिक और पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह मंच पर मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण किया। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक नितीश आर नायर के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, नगर सैनिक, एन.सी.सी, एन.एस.एस., स्काउट गाइड, रेडक्रॉस की कुल 12 टुकड़ियों ने सलामी दी।

उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस टीम को किया सम्मानित गृह मंत्री ने

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 अधिकारी-कर्मचारी को किया गया पुरस्कृत

मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया एवं शांति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये। कार्यक्रम में संसदीय सचिव ने जिले के 20 शहीद के परिजनों से आत्मीय मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा और उन्हें शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।

दी गई मनमोहक प्रस्तुति 

समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति और परम्परा तथा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंग-बिरंगे पोशाकों में सुंदर और मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में 7 शालाओं के लगभग 600 बच्चों ने शानदार संगीतमयी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान शासकीय आशी बाई गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद, द्वितीय स्थान न्यू होली फेथ महासमुंद एवं तृतीय स्थान महर्षि विद्या मंदिर मचेवा ने प्राप्त किया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 अधिकारी-कर्मचारी को किया गया पुरस्कृत

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 अधिकारी-कर्मचारी को किया गया पुरस्कृत

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने परेड में उत्कृष्ट मार्च पास्ट करने वाले टुकड़ियों को सम्मानित किया। इनमें सशस्त्र बल समूह में प्रथम स्थान नगर सेना महिला प्लाटून, द्वितीय स्थान 20वीं वाहिनी सशस्त्र पुलिस बल, तृतीय स्थान पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल रहा। इसी तरह परेड गैर सशस्त्र बल समूह में प्रथम स्थान पर सीनियर डिवीजन एन.सी.सी, द्वितीय एन.एस.एस. महाविद्यालय रहा। परेड कनिष्ठ में प्रथम एनसीसी, द्वितीय स्काउट एवं तृतीय एनएसएस को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा पटेल, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, जिला स्काउट गाइड के अध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर, महिला आयोग के सदस्य अनिता रावटे, खिलावन बघेल के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत एस. आलोक और वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर द्वय दुर्गेश वर्मा एवं निर्भय साहू, अनुविभागीय अधिकारी उमेश तथा गणमान्य नागरिक समेत अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

दो दुकान सील दो को नोटिस जारी कृषि केंद्रों में कृषि विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई

दो दुकान सील दो को नोटिस जारी कृषि केंद्रों में कृषि विभाग ने की कार्रवाई

बलौदाबाजार:-कृषि विभाग के द्वारा जिला के विभिन्न कृषि केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है इस दौरान विभाग के द्वारा दो दुकान सील किया गया और दो को नोटिस जारी किया गया है । जिला में खेती किसानी के साथ कृषकों का निजी कृषि आदान विक्रय केंद्रों में बीज खाद एवं कीटनाशक क्रय करने के लिए आवाजाही बढ़ गई है। कृषक ठगी के शिकार ना हो इसलिए कृषि विभाग द्वारा निरंतर जांच एवं निरीक्षण जारी है।

जिले के उप संचालक कृषि दीपक नायक द्वारा विकासखंड बलौदा बाजार के ग्राम अर्जुनी के शर्मा कृषि केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण में कई प्रकार के अनियमितता पाई गई। विक्रय केंद्र में स्कंध पंजी संधारित नहीं किया गया था तथा कालातीत दवाईयों का उचित रखरखाव नहीं किया गया था। इसके साथ ही विक्रय केंद्र में उर्वरक का भी स्कंध पंजी संधारित नहीं किया गया था।

विक्रय केंद्रों को चेतावनी

इसी प्रकार विकासखंड भाटापारा में कीटनाशक निरीक्षक अवधेश उपाध्याय द्वारा ग्राम करही बाजार के पटेल कृषि सेवा केंद्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान विक्रय केंद्र में कालातीत दवाईयों का नियमानुसार रखरखाव नहीं पाया गया। पाई गई अनियमितता के कारण दोनों विक्रय केंद्रों को चेतावनी के साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार कसडोल विकासखंड में उर्वरक एवं कीटनाशी निरीक्षक धनेश्वर साय द्वारा ग्राम सर्वा का निरीक्षण किया गया ।

कीटनाशक, उर्वरक एवं बीज विक्रय केंद्रों में छापेमारी की कार्यवाही

दो दुकान सील दो को नोटिस जारी कृषि केंद्रों में कृषि विभाग ने की कार्रवाई

दो दुकान सील दो को नोटिस जारी कृषि केंद्रों में कृषि विभाग ने की कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर दो कृषि केंद्र सील कर दिया गया है। ग्राम सर्वा के देव कृषि सेवा केंद्र का निरीक्षण किया गया,निरीक्षण में उपलब्ध स्कंध एवं मूल्य सूची प्रदर्शन बोर्ड चस्पा नहीं था। कृषकों को बिल नहीं दिया जा रहा था साथ ही विक्रय केंद्र में स्टॉक पंजी निर्धारित प्रारूप में संधारित नहीं था। इसी प्रकार कसडोल डिजिटल फार्मर प्रड्यूसर लिमिटेड उर्वरक विक्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में उपलब्ध स्कंध एवं मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं था बिल बुक एवं स्कंध पंजी निर्धारित प्रारूप में संधारित नहीं था। पॉस मशीन में उपलब्ध स्कंध एवं भौतिक रूप से उपलब्ध स्कंध का भी मिलान नहीं हुआ तथा निर्धारित स्थान से अन्यत्र उर्वरक का भंडारण किया गया था। पाए गए अनियमितता के कारण कृषि केंद्र में विक्रय प्रतिबंधित कर दोनों कृषि केंद्रों को को सील कर दिया गया है। साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। कृषि विभाग द्वारा नियमों के खिलाफ कृषि आदान विक्रय करने वालो पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ जा रहा है एवं कार्रवाई जारी है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

पुरानी रंजिश के चलते युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पुरानी रंजिश के चलते युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद :- पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपी के खिलाफ थाना बागबाहरा मे अपराध क्रमांक 133/2023 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया है । घटना में प्रयुक्त एक बटन चाकू को जप्त किया गया।

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 13अगस्त को प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उक्त दिनाक को शाम करीबन 06.20 बजे वह अपने घर में था उसी समय उसकी चचेरी बहन ने बताया कि आपके बेटे लकेश्वर खड़िया को सोनदादर के रहने वाला उत्तम यादव ने सोनदादर पुलिया के पास चाकू मार दिया है ।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव के टेकराम यादव, नूतन खडिया तीनों पूल के पास गए वहां पर मेरा बेटा नहीं था पास में खडे मनोज चन्द्राकर ने बताया कि आपके बेटे को ईलाज के लिए एम्बुलेंस से गुलाल और बिसरु बागबाहरा अस्पताल लेकर गये है।

एक साल पहले हुई थी लड़ाई

विवेचना के दौरान आरोपी उत्तम कुमार यादव पिता गणेश राम यादव (24) सोनदादर निवासी को हिरासत में लेकर पुछताछ किया जो बताया कि पुरानी रंजिश आज से करीब एक साल पहले जून 2022 में ग्राम आमगांव शादी में गया था शादी में डांस करने की बात पर आमगांव के लड़के महेन्द्र, जितेन्द्र, बाबादीन ठाकुर व अन्य लड़को के साथ लड़ाई झगड़ा हो गये थे लड़को द्वारा मेरे साथ बहुत मारपीट किए थे।

हत्या के आरोपी को आठ घंटा के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पेट और हाथ पर किया था वार

मारपीट से मेरे मन में बदले की भावना बनी हुई थी 13अगस्त को शाम करीब 06.00 बजे मै सोनदादर पुल के – पास बैठा था उसी समय आमगांव निवासी लकेश्वर खड़िया बागबाहरा की तरफ से अपने घर आमगांव जा रहा था जिसे देखकर रोका और कहा तुम लोग मेरे साथ शादी के दिन मारपीट किये थे ।

पुरानी रंजिश के चलते युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

आज मै तुम्हे जिंदा नही छोंडूंगा कहकर हत्या करने की नियत से मैने अपने पास रखे बटन चाकू से उसके पेट और हाथ पर वार किया जिससे पेट की अतड़ी शरीर से बाहर आ गई और हाथ कट जाने की वजह से खून निकलने लगा और वह भागने लगा जिसे मै और चाकू मारने के लिए दौडाया लेकिन वहां पर कुछ लोग आ गये थे तब मै वहां से मोटर सायकल से भाग गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव, अनुविभागीय अधिकारी अजय शंकर त्रिपाठी, थाना प्रभारी बागबाहरा महेश साहू, साइबर सेल प्रभारी स्वराज त्रिपाठी, सतीश शर्मा, मोहन कुर्रे, मेहत्तर साहू, नुतेन्द्र साहू, एकलब्य बैस, पियुश शर्मा, लालू राम ध्रुर्वे, कामता आवडे, अभिषेक सिंह, दिनेश साहू का योगदान रहा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कार के सीट व डिक्की से 200 किलो गांजा किया गया बरामद

कार के सीट व डिक्की से 200 किलो गांजा किया गया बरामद

महासमुंद:- कार के सीट व डिक्की से 200 किलो गांजा बरामद किया गया है जिसका बाजार मूल्य 50लाख रुपए आंकी गई है इस मामले मे एक अन्तर्राज्जीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 10अगस्त को मुखबीर से सूचना मिली कि बरगढ ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक सिल्वर रंग के कार में ओडिशा से छत्तीसगढ होते हुये महाराष्ट्र ले जाने वाला है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा थाना सिंघोडा प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया।

गांजा तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 12.50 लाख ₹ का गांजा जप्त

कार के सीट व डिक्की से 200 किलो गांजा किया गया बरामद

कार के सीट व डिक्की से 200 किलो गांजा किया गया बरामद

एन.एच.53 रोड ग्राम रेहटीखोल के पास  बरगढ ओडिशा की तरफ से एक सिल्वर रंग की कार MH-06-AL-1698 को रोका गया। वाहन में दीपक साहू पिता मंथीर साहू (27) रामनगर अम्बेडकर नगर थाना सुपेला भिलाई दुर्ग द्वारा पूछताछ मे टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगा। वाहन की तलाशी लेने पर कार के सीट व डिक्की से 25-25 किलों के कुल 200 किलो गांजा मिला। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और महाराष्ट्र में बिक्री करने ले जाना बताया।

सब जूनियर नेशनल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट में राज्य की बालिका टीम ने जीता स्वर्ण पदक

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, थाना प्रभारी सिंघोडा उत्तम तिवारी, सनातन बेहरा,हेमन्त नायक, संदीप भोई, शुसांत बेहरा, विरेन्द्र नेताम, मनोहर साहू, बिरेन्द्र बाघ, रोहित सिदार, जीवर्धन बहिरा, यश ठाकुर के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द