Home Blog Page 52

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का एटीएम खुलेगा सिरपुर में संसदीय सचिव के प्रयास को मिली सफलता

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का एटीएम खुलेगा सिरपुर में 
file foto

महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का एटीएम खुलने जा रहा है। इसके लिए सिरपुर के बस स्टैंड के पास जगह का चयन भी कर लिया गया है। एटीएम खुलने से किसानों को सहुलियत हो सकेगी।

संसदीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने की लगातार कोशिश की जा रही है। सिरपुर में जिला सहकारी बैंक की नवीन शाखा खोलने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। इसके पूर्व यहां एटीएम सेवा की शुरूआत की जाएगी। इसके लिए सिरपुर में नया बस स्टैंड के पास जगह का चयन किया गया है।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का एटीएम खुलेगा सिरपुर में संसदीय सचिव के प्रयास को मिली सफलता

गबन मामले में बैंक लेखापाल के खिलाफ पलारी थाना में एफआईआर दर्ज

बीटीआई मार्ग अब पुरुषोत्तम कौशिक मार्ग के नाम से जाना जाएगा

सिरपुर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की नवीन शाखा खोले जाने की तैयारी भी की जा रही है। इस संबंध में संसदीय सचिव ने तुमगांव शाखा प्रबंधक राम सिंह साहू से आवश्यक जानकारी ली। जिस पर प्रबंधक ने बताया कि मुख्य कार्यालय द्वारा कई बिंदुओं पर जानकारी चाही गई थी। नवीन शाखा खोलने के लिए मांगी गई समस्त जानकारी मुख्य कार्यालय को भेजी गई है। वहीं किसानों को तात्कालिक सुविधा दिलाने के मद्देनजर सिरपुर में एटीएम की स्थापना की जा रही है।

संसदीय सचिव ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को ज्यादा से ज्यादा मजबूत और गतिशील बनाने के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं जितनी तेजी से बढ़ेंगी विकास की गति उतनी ही तेज होगी। संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने कहा कि सहकारिता ग्रामीण जनजीवन का महत्वपूर्ण अंग है। भपूेश सरकार किसानों के उन्नति व विकास के लिए संकल्पित है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सब जूनियर नेशनल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट में राज्य की बालिका टीम ने जीता स्वर्ण पदक

सब जूनियर नेशनल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट में बालिका टीम ने जीता स्वर्ण पदक

महासमुन्द:- 48वीं सब जूनियर नेशनल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पांडिचेरी में 3 अगस्त से 9 अगस्त 2023 तक आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ ने मध्य प्रदेश को 107-33 से हराकर जीत हासिल किया, छत्तीसगढ़ ने पंजाब को 66-39 से हराकर जीत हासिल किया।

जिसमें अंतरा राव ने 30, रूमी ने 04, गायत्री ने 09, दिव्या रंगारी ने 06, जेनी ने 02, आरुषि ने 04, निधि ने 06, स्वाति ने 02, प्रगति ने 03 अंक बनाए। अगले मैच में छत्तीसगढ़ ने उत्तरप्रदेश को 60-33 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ ने हरियाणा को 67-35 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

जिसमें महासमुंद की दिव्या ने 15 अंक और स्वाति ने 8 अंक बनाएं। सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए महाराष्ट्र के विरुद्ध 67-47 से जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। टीम में दिव्या ने 14 अंक, आरुषि ने 4 अंक, निधि ने 7 अंक, पी.अंतरा राव ने 11 अंक, श्रृजल ने 02 अंक, रोमी ने 11 अंक, स्वाति यादव ने 11 अंक बनाए।

सब जूनियर नेशनल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट में बालिका टीम ने जीता स्वर्ण पदक

फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ का मुकाबला तमिलनाडु से हुआ जो बहुत ही रोमांचक रहा दोनों टीम बराबरी के स्कोर पर खेल रहीं थी। अंतिम क्वार्टर में छत्तीसगढ़ ने 49-47 से मैच जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। स्वर्ण पदक विजेता टीम को पुरस्कार राशि 3 लाख रुपए प्रदाय किया गया।

दिव्या व स्वाती ने किया नाम रोशन

महासमुंद जिले से बालिका वर्ग में दिव्या रंगारी एवं स्वाति यादव प्रदेश की टीम में शामिल रहें जिन्होंने जिले एवं प्रदेश का नाम रौशन किया। प्रदेश की बालक टीम में जिले के 3 खिलाड़ी शामिल रहें जिसमें आशीष शर्मा, आदित्य पटेल एवं सिद्धार्थ चंद्राकर शामिल रहें। छत्तीसगढ़ की बालक टीम ने अपना पहला लीग मैच वेस्ट बंगाल से 21-40 से हार गईं, दूसरा मैच छत्तीसगढ़ ने हिमाचल को 57-15 से हराया, तीसरा मैच छत्तीसगढ़ ने चंडीगढ़ को 78-60 से हराया। अगला मैच छत्तीसगढ़ ने उड़ीसा को 50-30 से हराया।

अगले मैच में छत्तीसगढ़ ने मणिपुर को 39-21 से हराया एवं छत्तीसगढ़ का मुकाबला उत्तराखंड से हुआ जिसमें छत्तीसगढ को हार का सामना करना पड़ा एवं प्रतियोगिता से बाहर हो गई। टीम के कोच वीरेन्द्र देशमुख एवं सहायक कोच अभिषेक अंबिलकर शामिल रहें।

इन्होंने दी बधाई

सब जूनियर नेशनल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट मे 36गढ़ बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जितने पर प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष राजीव जैन, सचिव अनिता पटेल, कोषाध्यक्ष साजी थॉमस, कोच रोहित पटेल, सहायक कोच शुभम तिवारी, डी कीर्ति, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, दीपक मंडावी, संतोष सोनी, किरण महाडिक, जिला बॉस्केटबॉल संघ महासमुंद से हिरेंद सोनी, मनीष श्रीवास्तव, गौरव चंद्राकर, नुरेन चंद्राकर, पुरन साहू, सुभाष मंडल, विवेक मंडल, निखिल चंद्राकर, कुंदन चंद्राकर, लालू सोनवानी, आकाश सोनी व अंकित जैन, सेवन दास मानिकपुरी, सै. इमरान अली, मनीष चंद्राकर, प्रियंका ठाकुर एवं अन्य संघ के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

आत्मनिर्भर भारत अमृतकाल नवाचार यात्रा की लगाई गई मॉडल प्रदर्शनी

आत्मनिर्भर भारत अमृतकाल नवाचार यात्रा की लगाई गई मॉडल प्रदर्शनी

गीदम/दंतेवाड़ा :- आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आत्मनिर्भर भारत नवाचार योजना विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग एवं संस्कृति विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया। इसी कड़ी में राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान – भारत द्वारा ग्रामीण नवप्रवर्तन के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत का नवाचार यात्रा आयोजित किया गया।

वैज्ञानिक बनने के लिए उत्सुकता जरूरी

इस कार्यक्रम के तहत जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा प्रमोद ठाकुर के मार्गदर्शन पर गीदम विकासखंड के एजुकेशन सिटी जावंगा ऑडिटोरियम में आत्मनिर्भर भारत अमृतकाल नवाचार का मॉडल एवं पोस्टर प्रदर्शनी नवाचार रथ के माध्यम से लगाई गई। राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान के वैज्ञानिक डॉ विवेक कुमार ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर समस्या का समाधान नवाचार के रूप में बढ़ावा दे कर ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच साझा करनी चाहिए एवं वैज्ञानिक बनने के लिए उत्सुकता जरूरी है।

model _exhibition_jpg

राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान के रिसर्च एसोसिएट राहुल प्रकाश, प्रोजेक्ट एसोसिएट अविनाश सामल, स्वराज परिडा, श्रीकांत त्रिपाठी ने नवाचार मॉडल का जिज्ञासा, विचार, प्रशनात्मकता एवं विश्लेषण तकनीकी के बारे में साझा किया तथा बच्चों के लिए नवाचार आईडिया का प्रतियोगिता आयोजित किया। जिला नोडल अधिकारी देवेंद्र कुमार सोनी ने इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत दंतेवाड़ा जिले के राष्ट्रिय तथा राज्य स्तरीय के लिए चयनित विद्यार्थियों का नवाचार प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी।

आत्मनिर्भर भारत अमृतकाल नवाचार यात्रा की लगाई गई मॉडल प्रदर्शनी

कार्यक्रम का संचालन नवाचार विशेषज्ञ तथा व्याख्यता अमुजुरी विश्वनाथ ने सुचारू रूप से करते हुए विज्ञान एवं तकनीकी का लाभ आम जनता तक जागरूकता तथा कार्यक्रम के माध्यम से पहुचाने का संदेश दिया। इस नवाचार यात्रा कार्यक्रम में सहायक संचालक अहिल्या ठाकुर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक, डीएस ध्रुव, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम, राममिलन रावटे, टीआर जुर्री, खंड स्रोत समन्वय जितेंद्र शर्मा, आरसी नागेश, आस्था विद्या मंदिर प्राचार्य गोपाल पांडे, हर्ष मिश्रा, मनीष कर्मा, अधीक्षक रवि प्रकाश ठाकुर, अधिक्षिका सुषमा दास, सर्व संकुल समन्वयक, इंस्पायर अवार्ड मानक प्रभारी शिक्षक, ग्रामीण क्षेत्र किसान, 500 विद्यार्थी उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बीटीआई मार्ग अब पुरुषोत्तम कौशिक मार्ग के नाम से जाना जाएगा

बीटीआई मार्ग अब पुरुषोत्तम कौशिक मार्ग के नाम से जाना जाएगा

महासमुंद:-बीटीआई मार्ग अब पुरुषोत्तम कौशिक मार्ग के नाम से जाना जाएगा। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने नागरिकों की मौजूदगी में नामकरण कार्यक्रम का शुभांरभ किया।

आज गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने की। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. कौशिक के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर मार्ग पट्टिका का अनावरण कर शुभांरभ किया।

किसानों व मजदूरों के रहे हितैषी 

अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. कौशिक समाजवादी नेता के साथ ही किसानों और मजदूरों के हितैषी रहे हैं। स्व. कौशिक ने गांव, गरीब व किसानों की बेहतरी के लिए आजीवन काम किया। उन्होंने स्व. कौशिक के सानिध्य में बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि वे बहुत ही सरल स्वभाव के थे, राजनीति की समझ उनमें गजब की थी। वे बचपन से स्व. कौशिक से प्रभावित रहे हैं।

बीटीआई मार्ग अब पुरुषोत्तम कौशिक मार्ग के नाम से जाना जाएगा

वरिष्ठ समाजवादी नेता दाउलाल चंद्राकर ने अतिथियों व नागरिकों का आभार जताते हुए कहा कि स्व. पुरुषोत्तम कौशिक किसानों, मजदूरों व वनवासियों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से ताल्लुक रखने वाले स्व. कौशिक ने अपने अंतिम दिनों में भी किसानों व मजदूरों का दुख दर्द जानने से पीछे नहीं रहे। बड़े पद पर पहुंचने के बाद भी उन्हें महासमुंद से लगाव रहा और वे अंतिम समय तक यही रहकर लोगों की सेवा की। ऐसे शख्सियत के नाम से मार्ग का नामकरण उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, पूर्व विधायक डा विमल चोपड़ा, दाउलाल चंद्राकर, विश्वनाथ कौशिक, दिलीप कौशिक, दुष्यंत कौशिक, सेवनलाल चंद्राकर, चंद्रहास चंद्राकर, प्रलय थिटे, वीरेंद्र चंद्राकर, ललित कौशिक, गिरजाशंकर चंद्राकर, नुकेश चंद्राकर, अशोक शर्मा, पार्षद मनीष शर्मा, अनवर हुसैन, तुलसीराम चंद्राकर, वल्लरी चंद्राकर, द्रोपति चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर, मंगलू ढीमर, हुकूम चंद्राकर, रामानंद चंद्राकर, ऋषि चंद्राकर, आरीन चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, नीरज चंद्राकर, निखिल चंद्राकर, प्रदीप चंद्राकर, सुरेखा चंद्राकर, शाहबाज राजवानी, शंकर चंद्राकर, नुरेन चंद्राकर, निरंजना चंद्राकर, धमेंद्र चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर, यशवंत चंद्राकर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ईश्वर चंद्राकर ने तथा आभार प्रदर्शन दाउलाल चंद्राकर ने किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

71.811 किलो चांदी के आभूषण व सिल्ली के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

71.811 किलो चांदी के आभूषण व सिल्ली के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

महासमुंद:-लग्जरी कार से भारी मात्रा में चांदी की तस्करी करते हुए 02 तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके पास से 71.811 किलो ग्राम चांदी का आभूषण व सिल्ली जिसका बाजार मूल्य  35,18,439 व नगदी रकम 1,83,450 रूपयें जप्त किया है। उनके खिलाफ थाना सिंघोडा में धारा 102 crpc के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राज्जीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी बरगढ़ ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग की रेनॉल्ट क्वीड कार क्रमांक CG 04 LH 9310 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया।

कार मे बैठे दो लोग से पूछताछ करने पर सही तरीके से जवाब नही देने व जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नही पाये जाने पर वाहन की तलाशी ली गई कार की डिक्की में अलग अलग विभिन्न बैंगों में रखी मिला जिसे खोल चेक करने पर भारी मात्रा में चांदी की आभूषण, चांदी की सिल्ली एवं नगदी रकम मिला।

71.811 किलो चांदी के आभूषण व सिल्ली के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

71.811 किलो चांदी के आभूषण व सिल्ली के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

चांदी के आभूषण की तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चांदी के विभिन्न आभूषण (पायल, अंगूटी, ब्रेसलेट आदि आभूषण) एवं चांदी की सिल्ली कुल वजनी 71.811 किलो ग्राम एवं 183450 रूपये नगदी रकम रखे मिला। चांदी की ज्वेलरी व चांदी की सिल्ली एवं नगदी रकम के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं मिला । इस मामले मे (01) महेश साहु पिता उमेश कुमार साहु (26) लाखेनगर (02) विष्णुप्रसाद ठाकुर पिता मनमोहन ठाकुर(30)  इंद्रप्रस्थ कॉलोनी रायपुरा थाना डीडी नगर जिला रायपुर को गिरफ्तार किया गया ।

उक्त  कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में उत्तम कुमार तिवारी,सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन सनातन बेहरा,प्रशांत कुमार ,हेमन्त नायक, संदीप भोई, शुसांत बेहरा, मनोहर साहू, विरेन्द्र नेताम, बिरेन्द्र बाघ, रोहित सिदार, जीवर्धन बहिरा, यश ठाकुर, डिग्री मेहर के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण पुनर्विकास शिलान्यास कार्यक्रम मे सांसद को सौपा ज्ञापन

रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण पुनर्विकास कार्यक्रम मे सांसद को सौपा ज्ञापन

महासमुंद:-अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन आधुनिकीकरण के पुनर्विकास का शिलान्यास योजना में सांसद चुन्नीलाल साहू एवं सीनियर डिविजन इंजीनियर सम्बलपुर को वार्ड- 10 पार्षद व नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवीचंद राठी द्वारा वार्ड क्र. 14 के रेलवे पटरी किनारे निवासरत लोगो के साथ ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन मे लेख है कि रेलवे प्रशासन द्वारा  गरीबो को मकान खाली करने का नोटिस दिया गया इनके पास आवास की अन्य कोई व्यवस्था नही है बडी मुश्किल से मजदूरी कर भरण पोषण परिवार का किया जाता है । बरसात का मौसम है वर्तमान में इन्हे समय दिया जावे तथा रेलवे एवं जिला प्रशासन के द्वारा आवास की समुचित व्यवस्था आर्थिक अनुदान करने के बाद ही मकान खाली कराया जावे व इनका पूर्नवास की आवश्यकता है लगभग 40 परिवार प्रभावित हो रहे है।

रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण पुनर्विकास शिलान्यास कार्यक्रम मे सांसद को सौपा ज्ञापन

इसके अलावा और भी ज्ञापन के माध्यम से कहा गया, कि शंकर नगर वार्ड क्र. 1 में अंडर ब्रिज की आवश्यकता है वर्षो से मांग लंबित है । रेल मंत्रालय द्वारा दो वर्ष पूर्व सर्वे कराया गया था, उसके बाद लंबित है ।अंडर ब्रिज बनाने में आवागमन में सुलभता होगी ।

गांजा तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 12.50 लाख ₹ का गांजा जप्त

इस पर सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा, कि जिला प्रशासन एवं नगरपालिका से चर्चा कर सरकारी जमीन में प्रधानमंत्री आवास बनाकर इन गरीबो को बसाया जावेगा तथा शंकर नगर में अंडर ब्रिज के लिए प्रयास जारी है शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जावेगा । महासमुंद रेलवे स्टेशन पुनर्विकास के लिए 16 करोड की सौगात देने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव , सांसद चुन्नीलाल साहू का आभार व्यक्त पार्षद देवीचंद राठी के द्वारा किया गया ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बेलसोंडा रेलवे क्रासिंग में तीन माह के भीतर शुरू होगा ओवर ब्रिज का निर्माण-चंद्राकर

बेलसोंडा रेलवे क्रासिंग में तीन माह के भीतर शुरू होगा ओवर ब्रिज का निर्माण
file foto

महासमुंद :- संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि महासमुंद से रायपुर के बीच बेलसोंडा रेलवे क्रासिंग में बहुप्रतिक्षित ओवर ब्रिज निर्माण तीन महीने के भीतर शुरू होने की संभावना है। ओवर ब्रिज निर्माण के लिए जहां टेंडर जारी की गई है वहीं भू अर्जन की कार्रवाई की प्रक्रियाधीन है।

संसदीय सचिव ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से बेलसोंडा रेलवे क्रासिंग में ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर जानकारी ली। जिस पर अधिकारियों ने संसदीय सचिव को बताया कि ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 58 करोड़ 66 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। 26 जुलाई 2023 को इसके लिए 48.26 करोड़ का टेंडर जारी किया गया है। 11 सितंबर 2023 को टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि है इसके बाद टेंडर खोला जाएगा। बाद इसके संभवतः नवंबर महीने से ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं ओवर ब्रिज निर्माण के लिए भूतल मंत्रालय में भू अर्जन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

जिला प्रशासन की टीम द्वारा तुमगाव रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से हटाया अतिक्रमण

बेलसोंडा रेलवे क्रासिंग में तीन माह के भीतर शुरू होगा ओवर ब्रिज का निर्माण

संसदीय सचिव ने कहा कि जल्द ही क्षेत्रवासियों को रेलवे क्रासिंग में ओवर ब्रिज की सौगत मिल सकेगी। ओवर ब्रिज निर्माण से लोगों को क्रासिंग में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। गौरतलब है कि संसदीय सचिव ने 21 अप्रैल 2022 को सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बेलसोंडा रेलवे क्रासिंग में ओवर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति के लिए पत्र लिखा था।

संसदीय सचिव की पहल व अनुरोध पत्र पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने जवाब देते हुए बताया था कि बेलसोंडा के पास रेलवे क्रासिंग में ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को वार्षिक योजना 2022-2023 में शामिल किया गया। वहीं प्रदेश सरकार और लोक निर्माण विभाग से जल्द प्राक्कलन जमा करने के बाद ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 58 करोड़ 66 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

गांजा तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 12.50 लाख ₹ का गांजा जप्त

गांजा तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 12.50 लाख ₹ का गांजा जप्त

महासमुंद:- बसना पुलिस व साइबर सेल ने गांजा तस्करी मामले मे दो आरोपी को गिरफ्तार किया है, उनके पास से 12.50 लाख ₹ का गांजा जप्त किया है । थाना बसना में अपराध क्रमांक-425/23 धारा 20b एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया । 

कार के सीट व डिक्की से 37 लाख 50 हजार रुपए का गांजा मिला,दो व्यक्ति किए गए गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक बसना पुलिस को 6अगस्त को मुखबीरके माध्यम से सूचना मिली कि कार क्रमांक CG17-KK-5397 से गांजा की तस्करी किया जा रहा है सूचना के आधार पर पर नाकेबंदी कर कार को रोक कर चेक किया गया। कार से कुल 50 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया  जिसका बाजर मूल्य 12 .50 लाख ₹ आँकी गई है । इस मामले मे धनु मंडावी पिता लखन (38) आजाद चौक जिला बलौदा बाजार और सैयद अशफाक पिता सैयद यूसुफ ( 44) यदुनंदन नगर थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया ।

गांजा तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 12.50 लाख ₹ का गांजा जप्त

उक्त कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव के कुशल मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केसरी के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी नसीमुद्दीन,छत्रपाल और थाना बसना से निरीक्षक शिवानंद तिवारी, रनसाय मिरी ,ललित पटेल मानो यादव,नरेश बरिहा वीरेंद्र साहू की भूमिका रही।

गृह ,जेल एवं कृषि मंत्री मंगलवार को जिले के दौरे मे

छत्तीसगढ़ शासन के गृह, जेल, लोक निर्माण,धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व ,पर्यटन व कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू मंगलवार 8 अगस्त को महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे । वे सुबह 10:00 बजे रायपुर निवास से महासमुंद के लिए प्रस्थान करेंगे। सबेरे 11:00 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। 11:45 बजे से 1:30 बजे तक जिला पंचायत में आयोजित समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर 1:30 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। तत्पश्चात वे 3.15 से शाम 5:00 बजे तक लोक निर्माण, गृह,जेल,नगर सेना व कृषि विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक के पश्चात वे रायपुर के लिए रवाना होंगे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कृषि केन्द्रों के संचालन में पाई गई अनियमितता पर 05 को नोटिस जारी

कृषि केन्द्रों के संचालन में पाई गई अनियमितता पर 05 को नोटिस जारी

महासमुन्द:-कृषि केन्द्रों के संचालन में अनियमितता पाए जाने पर पाँच कृषि केन्द्रों के संचालकों को कारण बताओं नोटिस जारी करके 03 दिवस में जवाब मांगा गया है।राज्य शासन के निर्देशानुसार कृषकों के हित में कृषि विभाग द्वारा नियमित रूप से जिले में संचालित कृषि केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।

कृषि केन्द्रों के संचालन में पाई गई अनियमितता पर 05 को नोटिस जारी

इसी तारतम्य में कीटनाशी निरीक्षक सांकरा ब्रजेश तुरकाने द्वारा शुक्रवार को पिथौरा विकासखंड के ग्राम भगतदेवरी के भविष्य कृषि केन्द्र एवं विकास कृषि केन्द्र तथा ग्राम ढाबाखार के माही कृषि सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। उक्त तीनों केन्द्रों के संचालन में कीटनाशी स्कंध पंजी संधारण, मूल्य सूची प्रदर्शित नही होने, स्त्रोत प्रमाण पत्र नही जुड़वाने के कारण संबंधित फर्मों को कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं नियम 1971 के तहत कारण बताओं नोटिस जारी करके 03 दिवस में जवाब मांगा गया है।

कीटनाशक, उर्वरक एवं बीज विक्रय केंद्रों में छापेमारी की कार्यवाही

इसी प्रकार कीटनाशी निरीक्षक बागबाहरा जीपी शरणागत द्वारा खुशी सेवा केन्द्र भिलाईदादर एवं निषाद कृषि सेवा केन्द्र परसुली का निरीक्षण किया गया उक्त दोनो केन्द्रों में स्कंध पंजी संधारण, मूल्य सूची प्रदर्शित नही होने स्त्रोत प्रमाण पत्र नही जुड़वाने के कारण उक्त फर्म को भी कीटनाशी अधिनियम के तहत कारण बताओं नोटिस जारी करके 03 दिवस में जवाब मांगा गया है जवाब संतोषप्रद प्राप्त नही होने की स्थिति में उक्त संबंधित फर्म के लायसेंस निलंबन की कार्यवाही की जावेगी। उपसंचालक कृषि एफआर कश्यप ने बताया कि अमानक रासायनिक खाद तथा कीटनाशक दवाइयों के विक्रय पर विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है,आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

लगातार हो रही बारिश से राज्य के सभी बांधों में बढ़ा जलस्तर

लगातार हो रही बारिश से राज्य के सभी बांधों में बढ़ा जलस्तर

रायपुर:- पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से छत्तीसगढ़ में के 12 बड़े प्रमुख जलाशय में 78.51 और 34 मध्यम जलाशय में 77.86 प्रतिशत जल भराव हो चुका है। इस तरह राज्य के बड़े और मध्यम जलाशयों में कुल 6360.23 मिलीयन क्यूबिक मीटर के विरुद्ध 4986.93 मिलीयन क्यूबिक मीटर जल भराव हो चुका है।

जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बड़े जलाशयों में शामिल मुंगेली जिले के मनियारी जलाशय में शत प्रतिशत जल भराव हो चुका है।इसी तरह कोरबा जिले के मिनीमाता-बांगो, बालोद के तांदुला, कांकेर के दुधावा, बिलासपुर के खारंग और गरियाबंद के सिकासेर में 80 प्रतिशत से अधिक का जलभराव हो चुका है। धमतरी के रविशंकर जलाशय(गंगरेल) में 75.20 प्रतिशत जल भराव हो चुका है।

लगातार हो रही बारिश से राज्य के सभी बांधों में बढ़ा जलस्तर

लगातार हो रही बारिश के कारण कैचमेंट एरिया से पानी की आवक होने के कारण कुछ बांधों से पानी भी छोड़ा जा रहा है। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मध्यम जलाशय में शामिल बालोद के खरखरा, कबीरधाम के छिरपानी, राजनांदगांव के पिपरिया नाला, दुर्ग के खपरी जलाशय में शत प्रतिशत जल भराव हो चुका है।

बाढ़ संभावित पुल पर आवागमन रोकने प्रशासन की टीम तैनात, एहतियात के लिए कराई जा रही मुनादी

इसी तरह बालोद के गोंदली, कबीरधाम के सुतियापाट और कर्रानाला, राजनांदगांव के मटियामोती और धारा, कोरिया के झुमका तथा सरगुजा के बरनई जलाशय में 90 प्रतिशत से अधिक का जलभराव हो चुका है। इसके अलावा राजनांदगांव के रुसे और घुमरिया, रायपुर के पेंड्रावन, सरगुजा के कुंवरपुर, कबीरधाम के सरोदा, बलौदाबाजार के बलार और रायगढ़ के केदार में 75 प्रतिशत से अधिक का जलभराव हो चुका है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द