Home Blog Page 50

आंगनबाड़ी सहायिका के 7 पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

आंगनबाड़ी सहायिका के 7 पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित
file foto

बलौदाबाजार:- एकीकृत बाल विकास परियोजना सिमगा अन्तर्गत नगर पंचायत सिमगा के वार्ड – 8 एवं 6 ग्रामों में रिक्त आंगनबाड़ी सहायिका के कुल 7 पद पर भर्ती के लिए 29 अगस्त 2023 तक पंजीकृत डाक से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमगा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम डोगरिया,सुहेला, खंडूआ,किरवई, नयापारा एवं हथबंध तथा नगर पंचायत सिमगा के वार्ड क्रमांक -8 में रिक्त आंगनबाड़ी सहायिका के एक -एक पद पर भर्ती की जाएगी। इस 7 पद के लिए अभ्यर्थी पंजीकृत डाक से एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय सिमगा में आवेदन कर सकते हैं।

आंगनबाड़ी सहायिका के 7 पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

रीपा उत्पादों की लगाई गई जिला स्तरीय प्रदर्शनी

बलौदाबाजार:- शासन की महत्वकांक्षी योजना महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) अंतर्गत जिले के समस्त रीपा में स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन सोमवार को जिला पंचायत परिसर बलौदाबाजार में किया गया।

प्रदर्शनी में स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा आचार,पापड़,बड़ी,दोना पत्तल, काष्ठशिल्प, मिक्सचर,नमकीन इत्यादि सामग्री रखा गया था। इस अवसर पर महिलाओ द्वारा 5000 से अधिक की बिक्री किया गया जिसमे आगामी रक्षा बंधन त्योहार की तैयारी करते हुए बिक्री की गई ।प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन ने 2200 रुपये का काष्ठ शिल्प से बनी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा की खरीदी कर डिजिटल पेमेंट किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सिरपुर के महानदी तट पर गंगा आरती के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु

सिरपुर के महानदी तट पर गंगा आरती के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु

महासमुंद। सिरपुर के महानदी के तट पर आयोजित दिव्य गंगा आरती के हजारों श्रद्धालु साक्षी बने और मां चित्रोत्पला गंगा की दिव्य आरती में शामिल हुए। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर लगातार दूसरे साल आयोजित इस भव्य धार्मिक कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल रहा।

इस वर्ष गंगा आरती मातृशक्ति को समर्पित था। माताएं दो परिवार और दो कुल को जोड़ती हैं इस भावना को लेकर मुख्य जजमान निर्मला विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने विधि विधान से मां गंगा की आरती की। आचार्य पं. पंकज तिवारी ने अपने एकादश पुरोहितों के साथ पूजन कार्य संपन्न कराया। गणेश पूजन व अन्य देवी देवताओं की पूजन उपरांत मां गंगा की पूजा हुई व उन्हें श्रृंगार समेत चुनरी भेंट किया गया। दीप दान के साथ ही मां गंगा के जय घोष होते रहे।

सिरपुर के महानदी तट पर गंगा आरती के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु

गंगा आरती शंखनाद से हुआ शुरू

इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने लगातार दीप जल में प्रवाहित करते रहे। जिससे ऐसा लग रहा था मानो आकाश के तारे महानदी तट पर टिमटिमा रहे हो। मां गंगा की आरती का क्रम शंखनाद से शुरू हुआ पश्चात स्तुति, जल आरती वस्त्र आरती, धूप आरती, शिव आरती के बाद मां गंगा की पांच पंडितों ने इक्कीस महादीप से आरती कर चंवर आरती से पूर्णता की। गंगा आरती में शामिल होने भाटापारा से एक अग्रवाल परिवार भी पहुंचा था जिन्होंने सवा लाख बाती से मां गंगा की आरती की। इस आयोजन में शामिल होने आसपास के ग्रामीणों के अलावा दूर दराज से भी श्रद्धालु परिवार के साथ सिरपुर पहुंचे थे।

सिरपुर के महानदी तट पर गंगा आरती के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु

गंगा आरती को लेकर गंधेश्वर नाथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी सिरपुर व बोलबम सेवा समिति द्वारा आवश्यक व्यवस्था की गई थी। श्री गंधेश्वरनाथ ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर, मंगलू ढीमर, नुकेश चंद्राकर, थनवार यादव, सुखीराम हिरवानी, शशि शर्मा, मोहन वर्मा, दीपक चंद्राकर, आरएस माली, शिवशंकर अग्रवाल, जयंत गोयल बाबूलाल ध्रुव सहित राजेश नायक, बाबूलाल साहू, जागेश्वर चंद्राकर, मूलचंद लड्ढा, दिलीप जैन, भाऊ राम साहू, बसन्त पदमवार, प्रह्लाद यादव व्यवस्था में जुटे रहे। उल्लेखनीय की सिरपुर में महानदी तट पर गत वर्ष से गंगा आरती प्रारंभ की गई है। पिछले वर्ष संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने अपने चार पीढ़ियों के साथ आरती करने का सौभाग्य प्राप्त किया था।

भजन गायिका की गीतों पर झूमते रहे श्रद्धालु

विनोद चंद्राकर फैंस क्लब के तत्वावधान में सिरपुर में आयोजित कार्यक्रम में भजन गायिका शहनाज अख्तर ने समां बांधा। कार्यक्रम के दौरान गायिका शहनाज अख्तर की गीतों ने जमकर ताली बटोरी और जगराता पर श्रद्धालु झूमते रहे। इस अवसर पर ससंदीय सचिव ने भजन गायिका शहनाज अख्तर का सम्मान भी किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद चंद्राकर फैंस क्लब के बबलू हरपाल, सूरज नायक, दीपक ठाकुर, रविंद्र महानंद, दीपक चंद्राकर, वीरंद्र मोहंती, दीपक नायक, रिंकु महानंद, राहुल कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 कार से 1 क्विंटल 20 किलो गाँजा के साथ एक अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

कार से 1 क्विंटल 20 किलो गाँजा के साथ एक अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद:- कार से 1 क्विंटल 20 किलो गाँजा के साथ एक अन्तर्राज्जीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जप्त गांजा की कीमत तीस लाख रुपए आँकी गई है । पुलिस को चकमा देने के लिये वाहन के दरवाजा, बोनट, एवं डिक्की में  गांजा छिपाकर ले जा रहा था।आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत थाना सांकरा में कार्यवाही की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक 28 अगस्त को NH-53 ग्राम रेहटीखोल के पास पुलिस की टीम के द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी एक कार UP 67 M 6363 बरगढ, ओडिशा की तरफ से तेज रफ्तार से छत्तीसगढ में प्रवेश किया। जो NH5-3 ग्राम रेहटीखोल के पास पुलिस की टीम को चेकिंग पाईट में खडे देखकर वाहन चालक बेरियर को तोड़ कर भाग गया।

कार से 1 क्विंटल 20 किलो गाँजा के साथ एक अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

पुलिस की टीम के द्वारा उसका पीछा किया गया तथा खम्हारपाली आर.टी.ओ. चेक पोस्ट, छुईपाली टोल प्लाजा तथा महासमुन्द के नेशनल हाईवे से लगे सभी थाना प्रभारीयों को उक्त वाहन को रोकने हेतु सूचना दिया गया। वाहन में सवार व्यक्ति के द्वारा सभी चेक पोस्ट के बेरियरों को तोड़ कर वहा से भी भाग निकला। अंततः एन.एच.53 गुरूघासी दास चौक सांकरा के पास वाहन को खडा कर आरोपी खेतों की ओर भागने लगा जिसे पुलिस की टीम के द्वारा घेराबंदी कर 01 आरोपी को पकडा गया।

400 पेटी गोवा स्पेशल व्हीस्की की तस्करी पैरा भुसा के आड में,दो आरोपी गिरफ्तार

टीम के द्वारा पुनित पटेल पिता संगम लाल पटेल (38) खसपरी थाना हरदसपुर जिला रायबरेली, उत्तर प्रदेश द्वारा पूछताछ के दौरान टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे सीट एवं सामने दरवाजा पीछे दरवाजा एवं सामने बोनट में खाखी रंग के टेप से छोटे-बडे पैकट 130 पैकेट से 1 क्विंटल 20 किलो ग्राम गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और उत्तर प्रदेश में बिक्री करने ले जाना बताया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सांकरा निरीक्षक गोपाल धुर्वे, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान,राजेन्द्र भोई आर. हेमन्त नायक, संदीप भोई, शुसांत बेहरा, मनोहर साहू, बिरेन्द्र बाघ, रोहित सिदार, जैकी प्रधान, जीवर्धन बहिरा, नीलकंठ नायक के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

400 पेटी गोवा स्पेशल व्हीस्की की तस्करी पैरा भुसा के आड में,दो आरोपी गिरफ्तार

400 पेटी गोवा शारब की तस्करी पैरा भुसा के आड में,दो आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद:-पैरा भुसा के आड में गोवा स्पेशल व्हीस्की के 400 पेटी की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।आरोपियों के खिलाफ थाना सिंघोडा में अपराध/धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। वर्ष 2023 में अब तक 822 प्रकरणों में 857 आरोपीयों को गिरफ्तार करते हुये कुल 47 लाख 53 हजार रूपये का 10434 लीटर अवैध शराब जप्त किया जा चुका है।

मिली जानकारी के मुताबिक 25अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश पासिंग आयसर ट्रक में भारी मात्रा में शराब रात्रि में ओडिसा की ओर से महासमुंद के रास्ते छत्तीसगढ में आने वाला है। पुलिस की टीम के द्वारा जिला के समस्त चेकिंग पाईट पर तथा संभावित जगहो पर बल तैनात किया गया NH 53 पर ग्राम रेहटीखोल बेरियर मे आयसर ट्रक UP 77 AT 4876 मे रोका गया।

400 पेटी गोवा शारब की तस्करी पैरा भुसा के आड में,दो आरोपी गिरफ्तार

400 पेटी गोवा शारब की तस्करी पैरा भुसा के आड में,दो आरोपी गिरफ्तार

वाहन को रोककर चेक करने पर ट्रक में अजय कुमार पिता गिरजा शंकर (25 ) मानपुर थाना शिवराजपुर जिला कानपुर (उत्तर प्रदेश), बादल मंडल पिता दीपक मंडल (25 ) चासबोकारो थाना चास बोकारों (झारखण्ड) बैठे हुए मिले । ट्रक को चेक करने पर ट्रक के ट्राॅली में सफेद रंग की बोरीयों में भुसा भरा दिखा मिला। ट्रक को बारिकी से चेक करने एवं भुसा बोरी को हटाकर देखने पर ट्राॅली में 400 पेटी गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली। उक्त शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया। जिसमें आरोपियों के द्वारा उक्त शराब के संबंध में कोई कागजात नही होना बताया गया ।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पुलिस) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना सिंघोडा प्रभारी उमेश वर्मा, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, प्रशांत सागर,हेमन्त नायक, संदीप भोई, सुशांत बेहरा, जैकी प्रधान, बिरेन्द्र कर, विरेन्द्र बाघ, यश ठाकुर, मनोहर साहू, डिग्री मेहर, जिवर्धन बरिहा, रोहित सिदार के द्वारा की गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

हल्के लड़ाकू विमान प्रोग्राम की स्थिति की समीक्षा की वायुसेना प्रमुख ने

हल्के लड़ाकू विमान प्रोग्राम की स्थिति की समीक्षा की वायुसेना प्रमुख ने

दिल्ली :- वायुसेना प्रमुख (CAS) एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कल वायुसेना मुख्यालय में हल्के लड़ाकू विमान प्रोग्राम की स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर रक्षा मंत्रालय, डीआरडीओ, एचएएल और एडीए के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

भारत की आत्मनिर्भरता का पथप्रदर्शक

इस कार्यवाही की शुरुआत करते हुए, वायुसेना प्रमुख ने बताया कि एलसीए अपने विमान बेड़े के स्वदेशीकरण की दिशा में भारतीय वायु सेना (IAF) के प्रयासों का पथप्रदर्शक रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महत्व की इस परियोजना की प्रकृति को देखते हुए यह आवश्यक है कि सभी हितधारक इसकी सफलता के लिए सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाएं। हल्के लड़ाकू विमान का यह प्रोग्राम देश की आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल का अग्रदूत रहा है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह एयरोस्पेस क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता का पथप्रदर्शक है।

हल्के लड़ाकू विमान प्रोग्राम की स्थिति की समीक्षा की वायुसेना प्रमुख ने

समीक्षा के दौरान पता चला कि एलसीए एमके 1 के सभी अनुबंधित लड़ाकू संस्करण भारतीय वायुसेना को सुपुर्द कर दिए गए थे। एचएएल के प्रतिनिधियों ने सीएएस को आने वाले महीनों में भी अनुबंधित ट्विन-सीटरों की समय पर डिलीवरी का आश्वासन दिया। एलसीए एमके 1 के अतिरिक्त, 83 एलसीए एमके-1ए विमानों को भी 2021 में भारतीय वायुसेना द्वारा अनुबंधित किया गया है। एचएएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि एलसीए के इस उन्नत संस्करण की डिलीवरी फरवरी 2024 तक शुरू हो जाएगी।

एचएएल की सराहना

सीएएस ने एचएएल की सराहना करते हुए संकेत दिया कि इन आश्वासनों के आधार पर, एलसीए एमके 1ए को अगले साल की शुरुआत में भारतीय वायुसेना के परिचालन अड्डों में से एक में नए बनाए गए स्क्वाड्रन में शामिल किया जा सकता है। समीक्षा के दौरान, परियोजना में आई देरी के बावजूद, सीएएस ने सभी हितधारकों के प्रयासों की सराहना की और एलसीए कार्यक्रम से सीखे गए सबक को भविष्य की स्वदेशी डिजाइन और विकासात्मक परियोजनाओं में शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। अधिक सक्षम संस्करण की समय पर डिलीवरी के साथ, एलसीए एमके 1ए को आने वाले दिनों में अंतर्राष्ट्रीय अभ्यासों में भागीदारी के अतिरिक्त, अग्रिम ठिकानों पर तैनाती में वृद्धि किये जाने की संभावना है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

63 मानस परिवार का सम्मान किया योगेश्वर राजू सिन्हा ने

63 मानस परिवार का किया गया सम्मान

महासमुंद:-रुद्रा महाभिषेक यज्ञ एवं श्री राम मानस गान कार्यक्रम के 21 वें दिन 63 मानस परिवार को एक मंच प्रदान कर मानस गान करने वालो कलाकारों का सम्मान किया जा रहा है।

आयोजक योगेश्वर राजू सिन्हा ने बताया कि उनका उद्देश्य एक माह के रुद्राभिषेक कार्यक्रम में समस्त क्षेत्रवासियों को शिव जी की भक्ति से जोड़ने के साथ ही साथ सभी धार्मिक कार्य में संलग्न संतो का सम्मान करना है। आज मानस गान कार्यक्रम में सभी राम जी के जीवन गाथा को गाने वाले संतो को मंच के माध्यम से सम्मान प्रदान किया जा रहा है।

महिला मानस परिवार को प्राथमिकता दिया जा रहा है

63 मानस परिवार का किया गया सम्मान

आज अशोक सुंदरी मानस परिवा63 मानस परिवार का किया गया सम्मान र महासमुंद की 17 महिलाओं ने मिलकर श्री राम चंद्र की विवाह की कथा को पढ़ कर धार्मिक रंगों से सराबोर किया है सभी महिलाओं को साड़ी श्री फल भेंट कर सम्मान किया गया। अशोक सुंदरी मानस परिवार की व्याख्याता ने कहा कि इस प्रकार के यज्ञ के आयोजक एवं 63 मानस परिवार का सम्मान निश्चित तौर पर हमारे महासमुंद में पहली बार किया जा रहा है इसके लिए हम हृदय से आयोजक समिति का आभार करते है

ज्ञातव्य हो कि कल शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी के जयंती के अवसर पर कल सुर सरिता मानस परिवार रेवा मोंगरा पाली श्री राम मानस परिवार खलना,आराधना मानस परिवार गुल्लू जैसे तीनों प्रमुख मानस परिवार का मंचन किया जा रहा है।  इसका संयोजन तोषण गोस्वामी राजू निर्मलकर एवं संचालक वेद प्रकाश निर्मलकर भैरव प्रसाद पाल कर रहे है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

9 सरकारी आयुर्वेद औषधालयों में होगी चिकित्सा अधिकारियों की पदस्थापना

9 सरकारी आयुर्वेद औषधालयों में होगी चिकित्सा अधिकारियों की पदस्थापना

महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से जिले के आयुर्वेद औषधालयों में चिकित्सा अधिकारियों की पदस्थापना होगी। जिले के 9 सरकारी औषधालयों में चिकित्सकों के पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखकर जिले के सरकारी औषधालयों में रिक्त चिकित्सकों के पदों पर पदस्थापना की दिशा में ध्यानाकर्षित कराया था।

आयुर्वेदिक चिकित्सा के प्रति लोगों में और ज्यादा जागरूकता बढ़ रही : डॉ. पल्लवी

बाद इसके शासकीय आयुर्वेद औषधालय पटेवा में डा देवलता निषाद, रायतुम में डा खगेश साहू, खल्लारी में डा सृष्टि चंद्राकर, तमोरा में डा देवेंद्र सिंह कुंजाम, परसवानी में डा साधना सिंह, घोंच में डा नंदिनी मिरी, भंवरपुर में डा रंजना पटेल, गढ़फुलझर में डा दीक्षा सिंह, तोषगांव में डा देवंेंद्र कुमार नायक की पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं।

9 सरकारी आयुर्वेद औषधालयों में होगी चिकित्सा अधिकारियों की पदस्थापना

आयुर्वेद औषधालयों में चिकित्सकों की पदस्थापना से लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा का समुचित लाभ मिल सकेगा। इसी तरह जिले के डूमरपाली, बागबाहरा, बकमा, देवरी कोमाखान, बम्हनी पिथौरा, बुंदेली, पेंड्रावन, अनसुला, बड़ेसाजापाली,  कोलिहादेवरी, गेर्रा में रिक्त पदों पर आने वाले दिनों में पदस्थापना किए जाने की संभावना है।

नगर निगम का दर्जा मिलने से शहर का होगा समुचित विकास-विनोद चंद्राकर

यहां यह बताना लाजिमी होगा कि जिले में बड़ी संख्या में लोग आयुर्वेद चिकित्सा से लाभ लेते हैं। लेकिन आयुर्वेद औषधालयों में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के पद रिक्त होने के कारण आयुर्वेद चिकित्सा का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा था। इस बात की जानकारी मिलने के बाद संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंह देव का ध्यानाकर्षित कराया। तब जाकर 9 सरकारी आयुर्वेदिक औषधालयों में चिकित्सकों की पदस्थापना हो सकी है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

नगर निगम बनाने की घोषणा पर नपा उपाध्यक्ष कृष्णा ने CM का जताया आभार

नगर निगम बनाने की घोषणा पर नपा उपाध्यक्ष कृष्णा ने CM का जताया आभार

महासमुंद:- मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने महासमुंद को नगर निगम बनाने की घोषणा की। इस पर नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश  बघेल और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया का आभार जताया है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम का दर्जा मिलने से महासमुंद के साथ ही भोरिंग का समुचित विकास हो सकेगा। सड़क, पानी और मकान की सुविधा बढ़ जाएगी। नगर निगम बनाए जाने लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी और नागरिक इसका सपना संजोए थे।

नगर निगम बनाने की घोषणा पर नपा उपाध्यक्ष कृष्णा ने CM का जताया आभार

शहर की आवश्यकताओं को देखकर संसाधन बढ़ाए जाएंगे और अधिकारी-कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। जिससे यहां होने वाले विकास कार्यों में तेजी आएगी। इसी तरह भोरिंग के नगर पंचायत बनने से भी विकास के द्वार खुलेंगे। घोषणा के पूर्व मुख्यमंत्री के नगर आगमन पर पुराना कचहरी के सामने नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने अपने 2000 समर्थकों के साथ सीएम बघेल का आतिशी स्वागत किया।

इस दौरान केशव चंद्राकर, विराज चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, विराज चंद्राकर, अमन चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, देवेन्द्र चंद्राकर, राजेन्द्र कौशिक, गोविंद चंद्राकर, वासु सिन्हा, तन्मय चंद्राकर, अनुराग चंद्राकर, राकेश यादव, रमाकांत ध्रुव बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

नगर निगम का दर्जा मिलने से शहर का होगा समुचित विकास-विनोद चंद्राकर

नगर निगम का दर्जा मिलने से शहर का होगा समुचित विकास-विनोद चंद्राकर

महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद नगर पालिका को नगर निगम और ग्राम भोरिंग को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की। साथ ही कम्पोजिट बिल्डिंग की घोषणा करते हुए कहा कि इसे आगामी बजट में जोड़ा जाएगा। जिस पर संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम और नगर पंचायत का दर्जा मिलने से महासमुंद के साथ ही भोरिंग का समुचित विकास हो सकेगा।

ज़िला मुख्यालय स्थित शासकीय स्वामी आत्मानंद हिन्दी उत्कृष्ट विद्यालय में आज रविवार को आयोजित राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं अन्य योजनाओं का राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संसदीय सचिव  ने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर मांग पत्र सौंपा।

नगर निगम का दर्जा मिलने से शहर का होगा समुचित विकास-विनोद चंद्राकर

इस पर मुख्यमंत्री ने समोराह के मुख्य मंच से ही संसदीय सचिव की मांगों का जिक्र करते हुए कहा नगरपालिका को नगर निगम बनाने, भोरिंग ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने तथा कम्पोजिट बिल्डिंग की घोषणा की। इस तीन बहुप्रतिक्षित मांगों के पूरा करने की घोषणा पर संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा कि शहर की नगरपालिका  नगर निगम बनने के बाद से बजट कई गुणा बढ़ जाएगा। सड़क, पानी और मकान की सुविधा बढ़ जाएगी।

करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात, सीएम का जताया आभार

संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने महासमुंद को करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल ने आज रविवार को जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 703 करोड़ 96 लाख रूपए के 224 विकास कार्यों की सौगात देते हुए भूमिपूजन-लोकार्पण किया। जिसमें महासमुंद मेडिकल कॉलेज के लिए भवन निर्माण भी शामिल हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

350 छात्रों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण कर 140 को चश्मा के लिए किया गया चिन्हांकित

350 छात्रों का निःशुल्क किया गया नेत्र परीक्षण

गीदम/दंतेवाड़ा :- 350 छात्रों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण कर 140 को चश्मा के लिए चिन्हांकित किया गया। यह आयोजन आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया लिमिटेड किरंदुल के तत्वावधान में स्कूल शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा एवं जेके नेत्र हॉस्पिटल रेटीना केयर जगदलपुर के सहयोग से बाल ज्योति निःशुल्क नेत्र शिविर विकासखण्ड गीदम के जावंगा स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में 18 अगस्त 2023 को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवती महेंद्र कर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए आई फ्लू, तथा अन्य संक्रमण रोग से बचाव के के लिए सुरक्षित रहने की अपील की। आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया लिमिटेड किरंदुल सीएसआर मुख्य डॉ तेज प्रकाश ने आरोग्य बाल ज्योति योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नेत्र दृष्टि कमजोर बच्चों को निःशुल्क चश्मा संस्था के द्वारा दिया जाएगा।

350 छात्रों का निःशुल्क किया गया नेत्र परीक्षण

इस कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक दंतेवाड़ा श्याम लाल शोरी, एपीसी राजेंद्र पांडे, गीदम विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम, खंड स्रोत समन्वय जितेंद्र शर्मा, नेत्र विशेषज्ञ डॉ देवेंद्र पराशर, आस्था विद्या मंदिर प्राचार्य गोपाल पांडे, चारों विकासखंड के बीआरपी नारायण साहू, विजय रजक, अनुमेहा तिवारी, पूनम जय सिंघानिया, अधीक्षक रवि प्रकाश ठाकुर, अधिक्षिका सुषमा दास, वरिष्ठ शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ, सर्व संकुल समन्वयक, शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

जेके नेत्र हॉस्पिटल रेटीना केयर जगदलपुर के मेडिकल टीम के डॉक्टर एवं सदस्यों ने नेत्र परीक्षण किया तथा नेत्र समस्या ग्रस्त बच्चों को निःशुल्क दवाइयां वितरित किया। नेत्र दृष्टि कमजोर 140 बच्चों को चश्मा के लिए चिन्हांकन किया गया। इस कार्यक्रम में 350 छात्रों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द