Home Blog Page 452

राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 के विजेता सम्मानित एवं पुरस्कृत होंगे 19 नवम्बर को

World Toilet Day
fial foto

रायपुर-19 नवम्बर विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 के अंतर्गत 18 कैटेगरी के विजेताओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव 19 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित वर्चुअल सम्मान समारोह में स्वच्छता पुरस्कार के विजेताओं को ट्रॉफी, सम्मान पत्र एवं 4 करोड़ 35 लाख रूपए की राशि बतौर पुरस्कार प्रदान करेंगे।

covid-19-देश में लगातार ग्यारहवें दिन भी 50,000 से कम नए मामले किए दर्ज

उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 25 जुलाई 2020 से 02 अक्टूबर 2020 तक राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 के अंतर्गत स्वच्छता के 18 केटेगरी में आवेदन आमंत्रित किये गये थे। स्वच्छ सुंदर शौचालय पुरस्कार, स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय पुरस्कार, उत्कृष्ट सेग्रिगेशन शेड पुरस्कार, एम.एच.एम. युक्त ग्राम पंचायत पुरस्कार, उत्कृष्ट निबंध सृजन प्रतियोगिता, उत्कृष्ट नारा लेखन प्रतियोगिता है

बड़ी उपलब्धि-मुख्यमंत्री के नरवा कार्यक्रम को केन्द्र सरकार करेगी पुरस्कृत

इसी तरह दीवार लेखन प्रतियोगिता, प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत पुरस्कार, उत्कृष्ट स्वच्छाग्रही समूह पुरस्कार, उत्कृष्ट बायोगैस संयंत्र पुरस्कार, उत्कृष्ट सामुदायिक शौचालय (दिव्यांगजन पायलट प्रोजेक्ट), सामुदायिक शौचालय के उत्कृष्ट ड्राईंग डिजाईन प्रतियोगिता, सेग्रिगेशन शेड के उत्कृष्ट ड्राईंग डिजाईन प्रतियोगिता, गांव को स्वच्छ कैसे रखा जाये – बेस्ट वर्किंग प्लान, ग्रामीण स्वच्छता के संबंध में नवाचार का सुझाव, ग्राम पंचायत ओ.डी.एफ. स्थायित्व पुरस्कार, विकासखण्ड ओ.डी.एफ. स्थायित्व पुरस्कार एवं जिला ओ.डी.एफ. स्थायित्व पुरस्कार शामिल है.

लोकसभा चुनाव 2019 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी होंगे पुरस्कृत-

उक्त सभी केटेगेरी में लगभग 3000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपनी प्रविष्टियां दी थी। सभी जिलों से प्राप्त उत्कृष्ट प्रविष्टियों को राज्य स्तरीय स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से सत्यापन कराया गया है, जिसके आधार पर विजेताओं का चयन किया गया है। सभी विजेताओं को 19 नवम्बर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल रूप से सम्मानित किया जायेगा। विजेताओं को ट्रॉफी, सम्मान पत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी।

राईस मिलर्स के साथ ही हुई बैठक बारदाना शीघ्र जमा कराने के दिए निर्देश कलेक्टर ने

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

कोरोना की जांच तुरंत नही कराने में लापरवाही भारी पड़ रही

file photo

प्रदेश में कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं,लेकिन आम लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं, जिसके परिणाम भयावह हो रहे हैं.

कोरोना की जांच तुरंत नही कराने में लापरवाही भारी पड़ रही

रायगढ़ जिले के 47 वर्ष के पुरूष का मामला डेथ आडिट रिव्यू में आया जिसमें यह तथ्य सामने आया कि उस व्यक्ति को 25 अक्टूबर को लक्षण दिखाई दे रहे थे.

यह भी पढ़े :सावधान- कोरोना जैसे लक्षण छिपाना पड़ सकता है भारी-

लेकिन उसने 2 नवंबर को एंटीजेन जांच कराई और 4 नवंबर को अस्पताल में भर्ती हुए,उन्हे हृदय संबंधी बीमारी थी। अस्पताल में भर्ती के समय 81प्रतिशत आक्सीजन स्तर था.

मेडिकल स्टाफ के हर संभव प्रयास के बाद भी उनी 5 नवंबर को मृत्यु हो गई। विशेषज्ञ बार-बार चेता रहे है कि लक्षण आने के24 घंटे के अंदर टेस्टिंग कराना अत्यंत जरूरी है.

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

मुख्यमंत्री रायपुर में टेनिस स्पोर्ट अकादमी निर्माण का करेंगे भूमिपूजन-

रायपुर :मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल 19 नवम्बर को अपने निवास कार्यालय से, वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रायपुर में टेनिस स्पोर्ट अकादमी निर्माण का करेंगे भूमिपूजन. कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के सांस्कृतिक भवन से लगी 4 एकड़ भूमि में टेनिस स्पोर्ट अकादमी का निर्माण किया जाएगा.

इसके निर्माण के लिए राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा, 17 करोड़ 75 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्यादेश जारी कर दिया गया है। अकादमी के निर्माण के लिए 15 माह का समय निर्धारित किया गया है.

मुख्यमंत्री रायपुर में टेनिस स्पोर्ट अकादमी निर्माण का करेंगे भूमिपूजन-

टेनिस स्पोर्ट अकादमी के अंतर्गत एडमिन बिल्डिंग, हॉस्टल बिल्डिंग और टेनिस कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। एडमिन बिल्डिंग के भू-तल में वेटिंग रूम, रिसेेप्शन, दो चेंजिंग रूम, दो हॉल, पार्किंग एरिया एवं प्रथम तल में जिम, डायनिंग एरिया, वेटिंग एरिया तथा द्वितीय तल में व्ही.आई.पी. लॉज और 3500 क्षमता के पावेलियन का निर्माण किया जाएगा.

यह भी पढ़े :राईस मिलर्स के साथ ही हुई बैठक बारदाना शीघ्र जमा कराने के दिए निर्देश कलेक्टर ने

हॉस्टल बिल्डिंग के भू-तल में रिसेप्शन एवं वेटिंग रूम, अधीक्षक रूम, कार्यालय, व्ही.आई.पी. रूम और पार्किंग, प्रथम तल में कैरम रूम, टेबल टेनिस रूम, किचन, डायनिंग। द्वितीय तल में 17 रूम, हाऊस किपिंग एवं तृतीय तल में 17 रूम हाऊस किपिंग का निर्माण किया जाएगा साथ ही एक इंटरनेशनल टैनिश कोर्ट (सिंथेटिक कोर्ट) और 5 प्रेकटिस कोर्ट (सिंथेटिक कोर्ट) का निर्माण किया जाएगा.

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

राष्ट्रपति ने 28 अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की इलाहाबाद उच्च न्यायालय में

president-of-india
fial foto

दिल्ली-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय संविधान की धारा 217 की उपधारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति के तहत इलाहाबाद उच्च न्यायालय में  28 अतिरिक्त न्यायाधीश की नियुक्ति की.जिनमे प्रकाश पड़िया, आलोक माथुर, पंकज भाटिया, सौरभ लवानिया, विवेक वर्मा, संजय कुमार सिंह, पीयूष अग्रवाल, सौरभ श्याम शमशेरी, जसप्रीत सिंह, राजीव सिंह,मंजू रानी चौहान, करुणेश सिंह पवार, डॉ. योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मनीष माथुर, रोहित रंजन अग्रवाल, रामकृष्ण गौतम, उमेश कुमार, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार- IX,राजेंद्र कुमार- IV, मो. फैजआलम खान, विकास कुंवर श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव,सुरेश कुमार गुप्ता,  घंडिकोटाश्री देवी, नरेंद्र कुमार जौहरी, राज बीर सिंह और अजीत सिंह शामिल है । इन 28 अतिरिक्त न्यायाधीश की नियुक्तियां पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होंगी। इस संबंध में न्याय विभाग द्वारा 17 नवम्बर, 2020 को एक अधिसूचना जारी की गई है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

राईस मिलर्स के साथ ही हुई बैठक बारदाना शीघ्र जमा कराने के दिए निर्देश कलेक्टर ने

meeting- bb

बलौदाबाजार-कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने धान खरीदी की तैयारियों का जायजा लेते हुए आज जिले के सभी राईस मिलर्स के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से बारदानों की व्यवस्था साथ ही धान परिवहन में हो रहें दिक्कतों की जानकारी हासिल करना था। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने  दो टूक कड़े संदेश देतें हुए कहा है की जिस राईस मिल के पास जितना बारदाना लंबित है। उनको शीघ्रता पूर्वक सम्बंधित विभाग के पास जमा करा दे नही तो आने वाले समय मे कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही राईस मिलर्स द्वारा कुछ समस्याएं भी बतायी गयी जिस पर कलेक्टर ने आश्वासन दिए कि उनकी परिवहन सम्बंधित समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण कर दी जाएगी।

कैबिनेट की बैठक कृषि उपज मण्डी (संशोधन) विधेयक-20 के प्रारूप का हुआ अनुमोदन

इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ फरिहा आलम सिद्की,सँयुक्त कलेक्टर लवीना पांडेय राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश केडिया उपस्थित थे। साथ ही इस बैठक में 63 राईस मिल ओनर्स को बुलाया गया था। जिसमें से बलौदाबाजार, भाटापारा,कसडोल एवं सिमगा से बड़ी सँख्या में शामिल थे।

अब अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शत्-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी-

25 नवंबर तक सभी तैयारिया पूर्ण करनें के दिए निर्देश-

धान खरीदी खरीफ विपणन के लिए जिले में युद्ध स्तर की तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है। धान खरीदी तैयारियों का जायजा लेते हुए आज कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बैंक प्रबंधक, समिति प्रबंधक एवं समिति पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर विस्तृत दिशा निर्देश कर्मचारियों को दिए है। उन्होंने सभी को धान खरीदी केंद्र में डेनेज की व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ ध्यान देने के निर्देश दिए है। उन्होंने आगें कहा की राज्य शासन 1 दिसम्बर से धान खरीदी की शुरुआत करनें वाली है। पर हमें 25 नवम्बर तक हर हाल में धान खरीदी की सभी तैयारियां पूरी कर लेनी है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

निःशुल्क ब्यूटी पाॅर्लर प्रशिक्षण 23 नवम्बर से होगा प्रारंभ, पंजीयन शुरू

Baroda Rural Self-Employment Training Institute,
fial foto

महासमुंद-बड़ौदा आरसेटी के संकाय सहायक ने बताया कि बैंक आफ बड़ौदा के द्वारा प्रायोजित बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद के द्वारा सोमवार 23 नवम्बर 2020 से ग्रामीण एवं शहरी युवतियों व महिलाओं के लिए 30 दिवसीय निःशुल्क ब्यूटी पाॅर्लर आवासीय व भोजन सहित प्रशिक्षण की शुरूआत की जा रही है। उन्होंने बताया कि ईच्छुक प्रशिक्षार्थी जो निःशुल्क ब्यूटी पाॅर्लर प्रशिक्षण लेना चाहते है, वे संस्थान से पंजीयन करा लें। प्रशिक्षण के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज की 3 फोटो तथा आयु 18 से 45 वर्ष होना चाहिए। प्रशिक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कमलेश पटेल (79997-00673) एवं प्रतीक साहेब गुप्ता (93402-81974) के मोबाईल नम्बर पर संपर्क सकते हैं।

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने राज्यों से प्रशिक्षण केंद्र में आधुनिक कोर्सों को विस्तार देने का कहा

17 दिव्यांगजनों का मेडिकल प्रमाण पत्र जारी

महासमुंद- समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि आज जिला चिकित्सालय महासमुंद में मेडिकल बोर्ड के समक्ष दिव्यांगों का चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किया गया। जिसमें कुल 17 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया। इनमें अस्थिबाधित 14, श्रवणबाधित 01, मानसिक 01 एवं 01 सिकल सेल व्यक्ति पंजीकृत हैं। इन पंजीकृत दिव्यांगों में 17 दिव्यांगजनों का मेडिकल प्रमाण पत्र जारी किया गया एवं 14 दिव्यांगजनों से यू.डी.आई.डी. कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त किया गया।

हमसे जुड़े :dailynewsservices.com

छठ पूजा स्थलों पर केवल पूजा करने वाले व्यक्ति शामिल होंगे, जारी हुए दिशा- निर्देश

msmd
faiel foto
महासमुंद-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल  ने ज़िले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा 20 एवं 21 नवम्बर 2020 के आयोजन हेतु 11 बिंदुओं के दिशा-निर्देश जारी किया है। कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर के क्षेत्र में धार्मिक एवं अन्य कार्यक्रम के लिए जारी मानक संचालन प्रक्रिया ( Standard Operating Procedure ) का कड़ाई से पालन करने की शर्त पर कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को देखते हुए छठ पूजा के लिए अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि छठ पूजा स्थलों पर केवल पूजा करने वाले व्यक्ति शामिल होंगे। अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने देने की ज़िम्मेदारी आयोजन समिति की होगी। नदियों, तालाबों के गहरे पानी में जाकर पूजा करने की इजाज़त नहीं होगी। छठ पूजा स्थलों पर प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क/ सोशल एवं फ़िज़िकल डिस्टेसिंग के मापदंडो का पालन करना तथा समय समय पर सेनेटाइज़र का उपयोग करना अनिवार्य होगा।
दीपावली, छठ, गुरूपर्व पर पटाखों को फोड़ने की अवधि  दो घंटे ही निर्धारित-
Chhath Puja
File photo
जारी आदेश में कहा गया है की छठ पूजा स्थलों पर बच्चों, बुजुर्गों  के जाने की अनुमति नहीं होगी। आयोजन स्थल पर पान, गुटखा इत्यादि खाकर थूकना प्रतिबंधित रहेगा। उपरोक्त शर्तो के अतिरिक्त भारत सरकार, राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश/गाईड लाईन का पालन करना अनिवार्य होगा तथा उक्त आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उक्त निर्देशों के उल्लंघन करने पर एपीडेमिक डिसीज एक्ट एवं विधि अनुकूल नियमानुसार अन्य धाराओं के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

covid-19-देश में लगातार ग्यारहवें दिन भी 50,000 से कम नए मामले किए दर्ज

file photo

दिल्ली-भारत में पिछले डेढ़ महीने से कोरोना के दैनिक मामलों की तुलना में प्रतिदिन ठीक होने वालों की संख्‍या में लगातार बढ़ोतरी होने का ट्रेंड जारी है। देश में लगातार ग्यारहवें दिन भी 50,000 से कम नए मामले दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 44,739 मरीज ठीक हुए हैं जबकि इस समयावधि के दौरान केवल 38,617 नए मामले सामने आए हैं। इससे सक्रिय मामलों की संख्या में 6,122 कमी आ गई जिससे अब यह 4,46,805 रह गया है। आज की तारीख में कोविड-19 के सभी मामलों की तुलना में 5.01 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं।पिछले कई सप्ताह से औसत दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

कोरोना के मामलों में यह गिरावट इस बात को दर्शाती है कि लोगों ने कोरोना से बचने के लिए उपयुक्‍त व्‍यवहार को अपने जीवन का हिस्‍सा बना लिया है और यूरोप तथा अमेरिकी देशों में प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते अधिक मामलों के मद्देनजर यह काफी महत्‍वपूर्ण हो जाता है।

प्रतिदिन अब लगभग 2 हजार कोरोना की होगी जांच, लगाए जाएगे शिविर

chaart

रिकवरी दर व् नए मामालों में सुधार

रिकवरी दर आज 93.52 प्रतिशत तक सुधरी है। ​ठीक होने वाले कुल मामले 83,35,109 हैं। रिकवरी के नए मामलों में से 74.98 प्रतिशत मामले दस राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों से सामने आया है। केरल में कोविड से सबसे अधिक 6,620 व्यक्ति ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र ने 5,123 दैनिक रिकवरी हुई है जबकि दिल्ली ने 4,421 नई रिकवरी दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ वेतन विसंगति दूर करने संसदीय सचिव से मिले

नए मामालों में से 76.15 प्रतिशत मामले दस राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों से सामने आए हैं। दिल्ली ने पिछले 24 घंटों में 6,396 मामले सामने आए हैं। केरल ने 5,792 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि पश्चिम बंगाल में कल 3,654 नए मामले दर्ज किए। पिछले 24 घंटों में 474 नई मौतों में से 78.9 प्रतिशत दस राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में से हैं। नई मौतों में से 20.89 प्रतिशत मौतें दिल्ली से हुई हैं। यहां 99 मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में क्रमश: 68 और 52 नई मौतें हुई हैं।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

25 किलो गांजा के साथ अकोला महाराष्ट्र के 4 तस्कर पुलिस के गिरफ्त में

msmd-2

महासमुंद-कोमाखान थानान्तर्गत एक मारूति सूजूकी स्वीप्ट में 25 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा
के साथ अकोला महाराष्ट्र के 04 तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए गांजा की कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है आरोपियों के खिलाफ 20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई. दिनांक 14.11.20 को मुखबीर से सूचना मिली कि सीमावर्ती ओडिशा के रास्ते गांजा का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर थाना कोमाखान की टीम तत्काल राष्ट्रीय राज्य मार्ग 353 के नाकेबंदी कर मुखबीर से अनुसार बतायें गये वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी बीच एक मारूति सूजूकी स्वीप्ट s-copper कलर वाहन क्रमांक MH 02 BZ 9992 तेजरफ्तार से ओडिशा से आ रही थी। जिसे फाॅरेस्ट नाका टेमरी कोमाखान के पास रोका गया।

दो करोड एक लाख रूपये के अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार –

msmd-1

किया गया पूछताछ

वाहन में शिव कुमार सिसोदिया पिता गणेश सिंग सिसोदिया (44) निवासी पलसोड़ा थाना नादुरा जिला बुलढाणा (महाराष्ट्र) फिरोज खान पिता हफीज खान (28) निवासी मुल्लानी चौक खदान अकोला थाना जिला अकोला (महाराष्ट्र) निशारोद्दीन पिता बदरोद्दीन (40)निवासी जुल्फकार नगर खैर मोहम्मद प्लांट अकोला थाना जिला अकोला (महाराष्ट्र) (4) अब्दुल कदीर पिता अब्दुल मुनाफ (77) निवासी मोहम्मदिया मस्जिद के पास गुलवाले प्लांट सांई नगर अकोला थाना जिला अकोला (महराष्ट्र) सवार थे। उनसे पूछताछ करने पर मध्य प्रदेश का होना और ओडिशा से महाराष्ट्र को जाना बतायें।

2,20,000 रूपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा पीकप से बरामद 03 लोग गिरफ्तार

कार के डिक्की में मिला गांजा

वाहन की तलाशी के दौरान डिक्की के एक बोरी में 05 पैकेट मिला। प्लास्टिक के भुरे रंग का टेप लगा हुआ पैकेट दिखाई दिया, जिसे बाहर निकालने पर 25 किलो. गांजा भरा हुआ मिला। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 नग, मोबाईल, नगदी रकम 1500/- रूपये मिला. यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान उप निरीक्षक उमाकान्त तिवारी एवं संतोष सावरा, योगेश मिश्रा,जितेन्द्र ठाकुर,चुम्मल लाल दीवान द्वारा की गई है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

प्रतिदिन अब लगभग 2 हजार कोरोना की होगी जांच, लगाए जाएगे शिविर

Corona will be investigated
baloudaabaajaar

बलौदाबाजार-जिले में अब प्रतिदिन शिविर के माध्यम से 1913 कोरोना टेस्ट किये जाएंगे। त्योहारों के कारण बढ़े प्रदूषण और ठण्ड की दस्तक के कारण कोरोना संक्रमण के बढ़ने की संभावना को देखते हुए ज्यादा संख्या में टेस्ट किये जाने का निर्णय लिया गया है। मुख्य सचिव से मिले निर्देशों के बाद कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज बैठक लेकर एसडीएम एवं बीएमओ को बढ़े हुये लक्ष्य के अनुरूप जांच व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। अब तक जिले में लगभग 700 टेस्ट प्रतिदिन संपादित किये जाते थे।

लगाए जाएगे शिविर व् होगी जांच

सावधान- कोरोना जैसे लक्षण छिपाना पड़ सकता है भारी-

कलेक्टर जैन ने कहा कि जिले में प्रतिदिन अब कम से कम 1913 कोरोना टेस्ट किये जाएंगे। इनमें 1543 एन्टीजन टेस्ट, 120 ट्रू नाट और 250 आरटीपीसीआर के नमूने शामिल हैं। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 190 नमूनों का परीक्षण किया जायेगा। इसके अलावा विकासखण्ड वार मिले लक्ष्यों के अनुसार बलौदाबाजार में 225, पलारी में 289, कसडोल में 307, बिलाईगढ़ 318, भाटापारा 290 और सिमगा में 294 टेस्ट प्रतिदिन किये जाएंगे।

पराली जलाने पर हो सकता है किसान पर 15 हजार रुपये तक का जुर्माना

कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम, सिविल सर्जन और विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को पूरा करने को कहा है। अन्यथा जिम्मेदारी निर्धारित कर आवश्यक कार्रवाई का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा जायेगा। लक्ष्य की पूर्ति के लिए विकासखण्ड के प्रमुख गांवों में कोरोना जांच शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में सरपंच,सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी एवं कोटवार तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों का सहयोग लिया जाए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रतिदिन विकासखण्ड वार जांच की प्रगति से व्यक्तिगत रूप से मिलकर कलेक्टर को अवगत कराएंगे।

दो कोरोना संक्रमित महिलाओं का सुरक्षित प्रसव, एक ने बेटी तो दूसरी ने बेटे को दिया जन्म –

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com