Home क्राइम 2,20,000 रूपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा पीकप से बरामद 03 लोग...

2,20,000 रूपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा पीकप से बरामद 03 लोग गिरफ्तार

Hemp smuggling

महासमुंद- एन0एच0 53 में पीकप वाहन में रेडी टू ईट पैकेटों के नीचे 22 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा  जिसकी कीमत 2,20,000 रूपये है का तस्करी करते हुये तीन आरोपी को पकड़ने में सिंघोडा पुलिस को सफलता मिली है

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना सिंघोडा पुलिस स्टाफ द्वारा 04.अक्टूबर को एन0एच0 53 रोड एक ढाबा के सामने ग्राम बटकी के पास नाकाबंदी कर उडीसा की ओर से आ रही बोलेरो पीकप वाहन क्रमांक CG 06GR 7790 को रोककर चेक किया

covid-19 सरकार का लक्ष्य जुलाई 2021 तक 20-25 करोड़ लोगों को कवर करना है
खादी इंडिया विक्रय केन्‍द्र में गांधी जयंती के अवसर पर 1.02 करोड़ रुपये की हुई बिक्री
कृषि संशोधन बिल अफसर राज खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम-सांसद चुन्नीलाल
संसदीय सचिव की शिकायत पर हुई कार्रवाई कृषि उपसंचालक निलंबित

जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे जिनको नाम पता पुछने पर वाहन चालक ने अपना नाम गोपीनंद कुम्हार पिता भूलकू कुम्हार (38) निवासी कस्तुराबहाल थाना सिंघोडा तथा साथ में बैठे व्यक्ति अपना नाम क्रमश: रंजीत दास पिता ब्रम्हादास(28) तथा सुदाम यादव पिता स्व0 नित्यानंद यादव (36) दोनो निवासी गुठानापाली थाना सिंघोडा जिला महासमुन्द का रहना बताये।

मुखबीर के बताये अनुसार वाहन की पीछे डाला में लोड के किये हुये रेडी टू ईट के पैकेटों को निकाल कर देखने पर एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में 18 पैकेट तथा स्टेपनी टायर के अंदर छोटा छोटा 36 पैकेट कुल 54 पैकेट कुल वजन 22 किलो कीमती 2,20,000 रूपये को जप्त कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरप्तार कर अपराध पंजीबध्द किया गया है।

हमसे जुड़े :