Home Blog Page 438

धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण 30 क्विंटल धान किया जब्त

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले पर कार्यवाही,धान एवं एक ट्रेक्टर जप्त
fail foto

महासमुंद- ज़िले की पिथौरा तहसील की पेण्ड्रावन समिति में आज धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण नायब तहसीलदार गोविंद सिन्हा के द्वारा राजस्व निरीक्षक पोवन प्रकाश बघेल के साथ किया गया। उन्होंने खरीदी केंद्र में निरीक्षण के दौरान टोकन की जांच करने पर पाया गया कि समिति अंतर्गत पंजीकृत कृषक सखाराम पिता कुलधर ग्राम जाममुड़ा के द्वारा आज अपने पंजीकृत रकबे में जारी 48 क्विंटल के टोकन के 30 क्विंटल धान किसी दूसरे कृषक इंद्रकुमार पिता घुरऊ निवासी भगतदेवरी का खपाने का प्रयास किया जा रहा था।

अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा उपायों का निरीक्षण किया अग्निशमन अधिकारी ने

जारी किए गए है दिशा निर्देश

इस पर नायब तहसीलदार गोविंद सिन्हा के द्वारा राजस्व निरीक्षक की उपस्थिति में प्रकरण तैयार कर दूसरे कृषक का 30 क्विंटल धान जब्त किया गया और फड़ प्रभारी को सुपुर्द किया गया। धान खरीदी शुरु हुए 15 दिवस की अवधि बीतने की तरफ है, ऐसे मे अवैध रूप से धान खपाने के प्रयासो पर प्रशासन सख्त रुख अपनाये हुए हैं।

उपार्जन केंद्रों में शुरू हुआ धान का उठाव,110 खरीदी केंद्रो से डीओ जारी

msmd-dhaan-17-12

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सभी संबंधित अधिकारियों को जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों(राजस्व) खाद्य, सहकारिता और मण्डी प्रशासन आदि को लगातार निर्देश दिए गए है कि ऐसे प्रकरण आने पर तत्काल करवाई की जाए । ताकि किसी भी कृषक के पंजीकृत रकबे के अनुरुप अपनी उपज वह बेहतर ढंग से बेच सके किन्तु साथ ही साथ गलत ढंग से किसी कृषक के हिस्से के अनाज के स्थान पर किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा धान खपाये जाने के प्रयासो पर भी कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गए है। ज़िले में पहले भी ग़लत तरीक़े से धान दूसरे के नाम पर बेचने पर कार्रवाई की गई थी।

किसान सम्मेलनों में मिलेगी 1600 करोड़ की राहत राशि,35 लाख से अधिक किसानों को

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

किसान सम्मेलनों में मिलेगी 1600 करोड़ की राहत राशि,35 लाख से अधिक किसानों को

मध्य प्रदेश में धार्मिक स्वतंत्रता सहित 12 अध्यादेश पर लगी कैबिनेट की मुहर
fial foto

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने18 दिसंबर को राज्य में हो रहे चार स्तरीय किसान कल्याण कार्यक्रम और सम्मेलनों के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए। मुख्यमंत्री चौहान ने वीडियो कांफ्रेंस द्वारा निर्देश दिए कि कलेक्टर्स इन कार्यक्रमों की पूरी तैयारी युद्ध स्तर पर पूर्ण कर किसानों को सूचना आज ही पहुंचाने का कार्य करें। राज्यस्तरीय महा सम्मेलन रायसेन में होगा जिसमें मुख्यमंत्री सम्मिलित होंगे। अन्य सम्मेलन जिला, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे। मुख्यमंत्री किसान सम्मेलनों में खरीफ 2020 में हुए फसलों के नुकसान की राहत राशि किसानों के खातों में अंतरित की जाएगी । इससे करीब 35 लाख 50 हजार किसान लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री चौहान रायसेन में राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसमें लगभग 20 हजार किसान सम्मिलित होंगे।अन्य जिलों में मंत्री इन कार्यक्रमों में किसानों को राहत राशि का वितरण करेंगे। इसी तरह के कार्यक्रम ब्लॉक और ग्रामीण स्तर पर भी होंगे। चार स्तरीय किसान सम्मेलन के लिए सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश मुख्यमंत्री चौहान द्वारा दिए गए।

प्रधानमन्त्री से मांगी 30 हजार करोड़ रूपए की सहायता राशि राहत और कल्याणकारी योजनाओं के लिए

किसान सम्मेलनों में मिलेगी 1600 करोड़ की राहत राशि,35 लाख से अधिक किसानों को

प्रमुख निर्देश

किसानों को राहत राशि के वितरण के साथ ही पशुपालकों ,मत्स्य पालकों आदि को भी लाभ प्रदान किए जाएं। किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण का कार्य भी किया जाए। कृषि ,ग्रामीण विभाग, राजस्व विभाग विशेष रूप से कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दें। अन्य विभाग भी सहयोग करें। सीएम ने कहा कार्यक्रम में अधिकतम किसानों को जोड़ने का प्रयास करें। सोशल डिस्टेंसिंग और सावधानी रखे।

प्रधानमन्त्री मोदी भी संबोधित करेंगे

मुख्यमंत्री चौहान के संबोधन के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी दोपहर लगभग 2 बजे संबोधित करेंगे। नए कृषि कानूनों के लाभकारी प्रावधानों के संबंध में किसानों को विस्तार से इन सम्मेलनों में जानकारी प्रदान की जाएगी।

लोकार्पण, शिलान्यास भी होंगे

सम्मेलनों में कृषि विकास से संबंधित कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास भी होंगे। सम्मेलनों में किसान कानूनों के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी, प्रत्येक जिले में लगभग 1000 किसानों की भागीदारी रहेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रीय चैनल और वेबकास्ट से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण रहेगा ।

महासमुंद जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा 1 करोड़ 15 लाख रुपए की राशिCM राहत कोष मे किए जमा

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

योगासन को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में औपचारिक मान्यता देने की घोषणा

fail foto

दिल्ली-आयुष मंत्रालय और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगासन को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में औपचारिक मान्यता देने की घोषणा की। केन्द्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद नाइक और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रिजिजू ने नई दिल्ली में संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, आयुष राज्यमंत्री नाइक ने योगासन प्रतियोगिताओं को भारतीय योग परंपरा का हिस्सा बताया, जहां सदियों से ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रही हैं। उन्होंने कहा कि आज भी कई स्तरों पर ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है, लेकिन प्रतियोगिताओं को राष्ट्रीय पटल पर उभरने के लिए मजबूत और दीर्घकालिक स्वरूप का सामने आना बाकी है।

व्यापक विचार-विमर्श के बाद लिया गया फैसला

उन्होंने आगे कहा कि योगासन को प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में मान्यता देने का सरकार का फैसला योग क्षेत्र के हितधारकों के साथ 3-4 साल के व्यापक विचार-विमर्श के बाद लिया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि “योगासन के एक खेल बनने से, नई तकनीकें और नई रणनीतियां अनुशासित रूप से शामिल होना सुनिश्चित होगा, जिससे हमारे खिलाड़ियों और अधिकारियों को इस क्षेत्र में बेहतर करियर बनाने का लाभ मिलेगा”।

योगासन को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में औपचारिक मान्यता देने की घोषणा

बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा

इस अवसर पर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि योगासन को खेलों के रूप में मान्यता मिलने से जो प्रतिस्पर्धा पैदा होगी उससे दुनिया भर के लोगों में योग के प्रति रुचि बढ़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों मंत्रालय योगासन को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में स्थापित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि हम योगासन को खेलो इंडिया और यूनिवर्सिटी गेम्स में एक खेल के रूप में शामिल करने की योजना बना रहे हैं और हम इसे राष्ट्रीय खेलों का भी हिस्सा बनाएंगे लेकिन किसी भी खेल का लक्ष्य और उद्देश्य ओलंपिक खेलों में शामिल होना है और यह एक लंबी यात्रा की शुरुआत है।

पुलिस पब्लिक स्कूल को मिली सीबीएसई की मान्यता , नर्सरी से 12वीं तक कम फीस में ही पढ़ सकेंगे छात्र-छात्राएं-

इस दौरान आयुष सचिव ने एक प्रस्तुति दी जिसमें बताया गया कि योगासन के खेल की प्रतियोगिताओं के लिए 4 स्पर्धाओं और 7 श्रेणियों में 51 पदक प्रस्तावित किये जा सकते है।पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों में पारंपरिक योगासन, कलात्मक योगासन (एकल), कलात्मक योगासन (युगल), लयबद्ध योगासन (युगल), मुक्त प्रवाह/समूह योगासन, व्यक्तिगत ऑल राउंड- चैम्पियनशिप और टीम चैम्पियनशिप शामिल हैं।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा उपायों का निरीक्षण किया अग्निशमन अधिकारी ने

baloudabajar-02-05

बलौदाबाजार-महानिदेशक, नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं रायपुर के निर्देशानुसार जिला अग्निशमन अधिकारी एवं जिला सेनानी नागेन्द्र सिंह ने जिले की अस्पतालों और नर्सिग होम्स का दौरा कर अग्निशमन सुरक्षा उपायों का जायजा लिया। उन्होंने पिछले दो दिनों में जिला मुख्यालय बलौदाबाजार एवं पलारी के 7 निजी और सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया। अधिकारी ने अग्नि सुरक्षा प्रणाली में पाई गई कमियों को जल्द दुरूस्त कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं।

इन जगहों का किया निरीक्षण

अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र सिंह ने अपने दौरे में जिला मुख्यालय के अस्पताल चंदा देवी तिवारी हास्पिटल, किलकारी अस्पताल, बाजपेयी नर्सिंग होम और श्रीराम अस्पताल तथा पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, निराला नर्सिंग होम और आनंद नर्सिग होम का टीम के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने इन अस्पतालों में बारीकी से अग्नि सुरक्षा उपायों का अवलोकन किया और पाया कि किसी भी अस्पताल में अग्नि सुरक्षा के उपाय मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सभी अस्पतालों को व् अपने भवन में राष्ट्रीय भवन निर्माण संहिता के प्रावधानों के अनुरूप अग्नि सुरक्षा उपायों का इंतजाम किया जाना जरूरी है।

सर्वश्रेष्ठ और द्वितीय सर्वश्रेष्ठ कमान अस्पतालों के लिए रक्षा मंत्री ट्रॉफी प्रदान की गई

अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा उपायों का निरीक्षण किया अग्निशमन अधिकारी ने

मिली ये कमियाँ

प्रमुख कमियां जो अवलोकन में सामने आई हैं, उनमें पानी का पर्याप्त इंतजाम नहीं होना, हौज रील, प्रवेश एवं निकास की पर्याप्त व्यवस्था, धुएं को डिटेक्ट करने वाले स्मोग डिटेक्टर, पर्याप्त अग्निशामक यंत्र आदि शामिल हैं। उन्होंने सभी अस्पताल प्रबंधन को जल्द से जल्द अग्निशामक प्रणाली स्थापित कर सूचित करने कहा है। अग्निशमन अधिकारी ने सभी अस्पताल प्रबंधन को अग्नि संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के निर्देश दिए हैं।

कोविड अस्पतालों और केयर सेंटर्स में ऑक्सीजन सुविधा वाले 5313 बिस्तर बढ़ेंगे

अधिकारी सिंह ने जिला कोविड अस्पताल का भी बीते दिनों निरीक्षण किया, जिसमें तमाम अग्नि सुरक्षा उपाय मानक के अनुरूप पाये गये। उन्होने अस्पताल प्रबंधन के कर्मचारियों को स्थापित अग्निशमन यंत्र के संचालन के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया। उल्लेखनीय है कि देश के कुछ हिस्सों में कोविड अस्पतालों में घटित अग्नि दुर्घटना से सबक लेते हुए राज्य सरकार ने सभी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा प्रणाली को दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

रामवन गमन पर्यटन रथ एवं मैराथन बाइक रैली गिधौरी से चंदखुरी के लिए रवाना

bloudabaajaar- 02-01

बलौदाबाजार-राज्य सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर रामवन गमन पर्यटन रथ व मैराथन बाइक रैली का आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा किया गया है। बलौदाबाजार -भाटापारा जिले में आज सुबह 7 बजें शिवरीनारायण होते हुए जिले के ग्राम पंचायत गिधौरी में यह रथ प्रवेश किया। रामवन गमन पर्यटन रथ एवं मैराथन बाईक रैली जिले में गिधौरी के राममंदिर से यात्रा की शुरुआत हुआ जो,हसुवा,कटगी, सेल, छाछी, कसडोल, टेमरी,बोरसी,तुरतुरिया ठाकुरदिया,पुटपुटा,मुढ़ीपार, बल्दाकक्षार होते हुए अवराई तक यात्रा किये।

रथ का जगह जगह हुआ स्वागत

इस दौरान रास्ते मे आने वाले गाँव के ग्रामीणों ने बड़ी सँख्या में रथ में विराजमान राम लक्ष्मण सीता की मूर्ति की पूजा अर्चना कर जगह जगह स्वागत किए है। साथ ही साथ जगह जगह रामपाठ एवं कीर्तन भजन का कार्यक्रम भी हो रहे थे। इस दौरान प्रत्येक गाँव के जनप्रतिनिधि एवं महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुए है। रामवन गमन पर्यटन रथ एवं मैराथन बाईक रैली की अगुवाई संसदीय सचिव शकुंतला साहू एवं चन्द्रदेव राय ने किया। दोनों रथ के आगें आगें गिधौरी से लेकर अवराई तक यात्रा में शामिल हुए है।

 bloudabaajar -02-02

 bloudabaajar-02-03

चन्द्रदेव राय ने बाईक रैली में युवाओं के हौसला अफजाई हेतु स्वयं मोटरसाइकिल चलाकर रैली का हिस्सा बना। यहां से बाईक रैली और रथ चंदखुरी (जिला रायपुर) के लिए रवाना किया जाएगा जहां इसका समापन होगा। क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू ने पर्यटन रथ पर स्थापित किए गए भगवान राम, लक्ष्मण,सीता की मूर्ति की विधिवत पूजा पाठ कर जिले में स्थित लव कुश की जन्मस्थली तुरतुरिया की पवित्र मिट्टी को पर्यटन रथ को सौंपा गया। इसके साथ ही रथ में गौसेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ रामसुंदर दास महंत भी रामसेवक की तरह पूरे यात्रा में उपस्थित है।

ये रहे मौजूद

इस दौरान कलेक्टर सुनील कुमार जैन,पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला,डीएफओ के आर बढई,अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान कसडोल एसडीएम टेकचंद अग्रवाल,बिलाईगढ़ एसडीएम के एल सोरी सहित अनेक अधिकारी गण उपस्थित थे। साथ ही बड़ी संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं लोगों ने पर्यटन रथ और बाइक रैली को शुभकामनाएं देते हुए चंदखुरी के लिए रवाना किये। अवराई में रथ को जिला प्रशासन महासमुंद को सौपा गया।

bloudabajar-02-03

कलेक्टर सुनील कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला पूरी यात्रा के दौरान गिधौरी से लेकर अवराई तक मौजूद रहें। रथ की सुरक्षा के साथ ट्रैफिक की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था को लेकर एस पी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देतें रहें। सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी सँख्या में पुलिस के जवान लगें हुए थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

महामहिम के करकमलों से सम्मानित हुए महाविद्यालय के प्रो. अजय राजा

msmd-01-17

महासमुंद-राज्य इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा कोविड 19 महामारी के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिनाँक 05 सितम्बर को राज्यपाल पुरुस्कारों की घोषणा की गई थी, जिसमे राज्य स्तर पर 05 श्रेष्ठ वोलेंटियर्स का राज्यपाल पुरुस्कार के लिए चयन किया गया था । इसमें महासमुंद जिले के शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के रेडक्रॉस इकाई के प्रभारी अधिकारी प्रो. अजय कुमार राजा को आज दिनाँक 17 दिसंबर 2020 को राजभवन में आयोजित समारोह में महामहिम अनुसुइया उइके के करकमलों से प्रशस्ति पत्र, पांच हजार रुपए सम्मान राशि एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया ।

राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 के विजेता सम्मानित एवं पुरस्कृत होंगे 19 नवम्बर को

इन्होने दी बधाई

इनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्या डॉ ज्योति पांडेय, अशोक गिरी गोस्वामी जिला संगठक रेड क्रॉस सोसाइटी ,महाविद्यालय के  डॉ ए करीम ,डॉक्टर अनुसया अग्रवाल, डॉ जया ठाकुर ,प्रोफेसर एस बरुवा, प्रो. करुणा दुबे, डॉ रविंद्र नाथ मिश्रा ,डॉ रमाकांत अग्रवाल ,डॉ. नीलम अग्रवाल, डॉ रीता पांडेय, डॉ मालती तिवारी, प्रो. एम एस वर्मा ,प्रो सी खलको , एस आर रात्रे,डॉ ई पी चेलक, प्रो. मनीराम धीवर, डॉ दुर्गावती भारती, सीमा रानी प्रधान ,प्रो. प्रदीप कन्हेर ,प्रो. राजेश्वरी सोनी, प्रो. सरस्वती सेठ, मुकेश सिन्हा, टीकम साहू ,राजेश शर्मा, एस आर मन्नाडे, वेद देवांगन, कुंदन देवांगन, राकेश कुमार सहित सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों ने हर्ष जताया।

उचित मूल्य विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज, लायसेंस निलंबित

सफलता का श्रेय

अजय कुमार राजा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, परिवार , गुरुजनों , मित्रों, महाविद्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों व उन सभी छात्र छात्राओ को दिया जिन्होंने कोविड 19 महामारी के तहत जागरूकता फैलाने में उन्हें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान किया।

कांकेर व् बेमेतरा सहित 20 जिला स्वच्छता पुरस्कार 2020 से हुए सम्मानित

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

36गढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन रायपुर के जिलाध्यक्ष बने कुणाल राठी

raipur-17-06

रायपुर-छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने राजधानी रायपुर पहुँच पत्रकारों से विचार विमर्श कर अध्यक्ष और महामंत्री पद पर नियुक्ति की, उक्त जानकारी देते प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य ने बताया कि पूरे प्रदेश में जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश अध्यक्ष गौतम द्वारा आज अवंती विहार द्वारकाधीश मंदिर स्थित हाल में शाम 6 बजे रायपुर जिले के पत्रकारों की बैठक कर रायपुर जिला अध्यक्ष की कमान कुणाल राठी के हाथों में सौंपी, वही महामंत्री के पद पर महेंद्र गोस्वामी की नियुक्ति की गई।

बैठक में प्रमुख रूप से सेवकदास दीवान प्रदेश महासचिव ,महेश आचार्य प्रदेश उपाध्यक्ष, घनश्याम शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष आरबी वर्मा, विवेक मिश्रा,अमर सदाना प्रदेश सचिव,मेघनाथ जोशी प्रदेश सह सचिव,तिलका साहू प्रदेश सह सचिव, विवेक मिश्रा संभाग अध्यक्ष, खेमराज देवांगन सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी, मंजुल मयंक श्रीवास्तव, रविंद्र जैन, मनोज तिवारी ,सुनील वर्मा आदि उपस्थित रहें।

महिला से अपराध मामले में 24 घंटे में विवेचना किया पूर्ण महासमुंद जिला पुलिस ने

उचित मूल्य विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज, लायसेंस निलंबित

रायपुर जिले से फ़िरोज़ खान, तिलक देवांगन, अभिषेक सिंह, बॉबी तगकुर, हिमांशु ,आयुष तिवारी, नितिन नामदेव, अपूर्वा सिंह, महेश साहू, यशवंत साहू, हरीश रामटेके, अरुण बागड़े, सौरभ श्रीवास्तव, बक्शी, संजय सोनी,सोनू साहू,मनोज साहू, सूरज यादव, असलम खान, कुणाल ठाकुर, भीष्म परिहार, विजय जयसिंघानी, अपूर्वा सिंह, होरीलाल साहू, ताकेश्वर साहू, शांतनु रॉय सहित भारी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि वे लगातार पत्रकार हित के लिए संघर्षरत रहेंगे व प्रदेश में जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर मुख्यमंत्री से मिल चर्चा कर कानून को लागू करवाएंगे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

समाज सेवी संस्था सुरक्षित भव फाउंडेशन द्वारा लांच किया मिशन SOS

msmd-17-04

रायपुर-समाज सेवी संस्था सुरक्षित भव फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट मिशन SOS होटल बेबीलोन कैपिटल तेलीबांधा रायपुर में लांच किया गया ।यह एक ऐसा अभियान है जिसमें विभिन्न NGO एवम समाज सेवी संस्थाओं को होने वाले समस्यो को दूर किया जाएगा इससे जुड़ने वाले सभी NGO को उनके अनुभव के प्रोजेक्ट, फंड रेसिंग, डॉक्यूमेंटेशन, गवर्नमेन्ट ग्रांट आदि को दिलवाने का प्रयत्न एवम अन्य सहायता प्रदान की जाएगी ।

सुरक्षित भव फाउंडेशन द्वारा लांच किया गया मिशन SOS

इस मीटिंग के दौरान सुरक्षित भव फाउंडेशन मिशन SOS (Save Our Society) के इस कार्यक्रम मैं उनके मार्गदर्शक पद्मश्री सुरेंद्र दुबे एवं नगर निगम अध्यक्ष प्रमोद दुबे उपस्थित रहे । कार्यक्रम में सुरक्षित भव फाउंडेशन के 04 नए पदाधिकारियों का भी शपथ ग्रहण संस्था के मार्गदर्शक प्रमोद दुबे द्वारा कराया गया। उन्होंने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में संस्था को भविष्य में नई योजनाओं का और भी बेहतरीन अनुभव का योगदान देने की बात कही। कोरोना काल के वजह से जो अन्य NGO सम्मिलित नही हो पाए उनके लिए गूगल meeting द्वार भी रखी गई थी । जिसका प्रदेश के अनेक शहर के NGO ने हिस्सा लिया।

msmd-

कार्यक्रम पर सोसायटी के संस्थापक संदीप धूपड एवं समिति के अध्यक्ष संजय आदिले, सचिव जीत मल जैन , उपाध्यक्ष सुनीता चंदसोरिया, सह सचिव, सुरेश अग्रवाल, कोषाअध्यक्ष देवाशीष पांडे, मीडिया प्रभारी सरदार मनदीप सिंग ,
प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर,राजेश बिहारी शरण और ट्राफिक जॉकी पल्लवी यादव, हिमानी ठाकुर, कुंआ इंदरजा, कोमल सुंदरानी, खेमराज सोनी के साथ-साथ इस कार्यक्रम को स्वरूप देने के लिए समिति ने सभी पहुँचे संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।

सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

उचित मूल्य विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज, लायसेंस निलंबित

Madhya Pradesh-

भोपाल-मुरैना में शासकीय उचित मूल्य विक्रेता द्वारा अनियमितता की शिकायत मिलने पर मुरैना के जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा की गई जाँच में शिकायत सही पाये जाने पर दुकानदार गिर्राज शाक्य के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गई है तथा दुकान का लायसेंस अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

नकली कैस्ट्रोल एवं सर्वो कंपनी का 4T आयल के साथ 03 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

जाँच में पाया गया कि केकेवाई योजना के तहत उचित मूल्य के दुकानदार द्वारा स्टॉक की उपलब्धता के बावजूद बीते तीन माह से गेहूँ, चावल तथा अन्य खाद्यान्न वितरित नहीं किया गया। इसी प्रकार संबंधित दुकान द्वारा माह जुलाई 2020 से दिसम्बर 2020 तक केकेवाई योजना के तहत स्टॉक की अनुपलब्धता बताकर 84 क्विंटल गेहूँ और 21 क्विंटल चावल से अधिक मात्रा स्टॉक में होने के बावजूद वृद्धाश्रम को खाद्यान्न प्रदाय नहीं किया गया। दुकान में संग्रहीत वस्तुओं का सत्यापन करने पर 52 क्विंटल गेहूँ, 38 क्विंटल चावल और 219 लीटर केरोसीन कम पाया गया जबकि नमक की मात्रा 4 क्विंटल से अधिक पायी गई।

उपयंत्री निलंबित

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने नगर परिषद् डिण्डोरी के तत्कालीन उपयंत्री आशुतोष सिंह को निलम्बित कर दिया है। उपयंत्री सिंह को सीमेंट-कांक्रीट सड़क में गुणवत्तापूर्ण सामग्री नहीं लगवाने के आरोप में निलम्बित किया गया है। उपयंत्री सिंह वर्तमान में नगर परिषद् शाहपुरा जिला डिण्डोरी में पदस्थ हैं। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास कार्यालय जबलपुर रहेगा।

महिला से अपराध मामले में 24 घंटे में विवेचना किया पूर्ण महासमुंद जिला पुलिस ने

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

गुरू घासीदास जयंती के दिन मांस-मटन की दुकानें बंद रखने की मांग

msmd-17-03

महासमुंद. प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर से मुलाकात की. इस दौरान समाज ने 18 दिसंबर 2020 को गुरू घासीदास जयंती के दिन मांस-मटन की दुकानें बंद रखने के लिए मांग पत्र सौंपा है.

हाथी विचरण स्थल पर लोगों को कर्फ्यू जैसा वातावरण बनाना चाहिए-जानिए क्यों ?

सतनामी समाज ने आज नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर को सौंपे मांग पत्र में कहा है कि “मनखे-मनखे एक समान” के संदेश देने वाले छत्तीसगढ़ के महान विभूति गुरू बाबा घासीदास जी के विचार सत्य अहिंसा प्रेम मानव समाज व सतनाम पंथियों में गहरा प्रभाव है. शासन द्वारा बाबा के जयंती के दिन शुष्क दिवस भी घोषित किया जाता रहा है.

बारनवापारा वनअभ्यारण्य क्षेेेत्र में अवैध शिकार के मामले में 5 आरोपी पकडाए

18 दिसंबर को एक दिवस मांस-मटन विक्रय पर पूर्ण रूप से से बंद करने की मांग की है. इस दौरान पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने समाज को भरोसा दिलाया है कि 18 दिसंबर को मांस-मटन विक्रय बंद रखा जाएगा. पालिका अध्यक्ष ने तत्काल राजस्व विभाग को दुकानें बंद रखने का आदेश जारी करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर सभापति संदीप घोष, मनीष शर्मा, पार्षद पवन पटेल, गोलू मदनकार, प्रगतिशील युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रेखराज बघेल, पूर्व पार्षद अरविंद प्रहरे, विनोद बंजारे सहित समाज प्रमुख गण उपस्थित थे.

35 बोरी प्रतिबंधित तम्बाकूयुक्त गुटखा “सुहाना पसंद” के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com