Home Blog Page 437

विधानसभा क्षेत्र में 2 सालों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए- संसदीय सचिव

msmd-20-12-01

महासमुन्द-संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के विशेष ध्यान देने के कारण महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में 2 सालों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में मूलभूत सुविधाओं का प्राथमिकता के साथ विस्तार किया जा रहा है। उक्त बातें संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर ने अचानकपुर से खड़ाऊपार तक एक करोड़ 24 लाख 95 हजार की लागत से सड़क का निर्माण का भूमिपूजन के दौरान कही ।

ये रहे मौजूद

रविवार को ग्राम खड़ाऊपार में भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चन्द्राकर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिपं सभापति अमर चन्द्राकर, राधेश्याम ध्रुव, सरपंच मीरा चौधरी, खोम सिन्हा, दिलीप चन्द्राकर, माणिक साहू, सरपंच ललित ध्रुव, जगननाथ खैरवार आदि मौजूद थे।

जिले में विकास कार्यों को मिली गति,लगभग 9 करोड़ रुपये के अनेक कार्यो का लोकार्पण

msmd-20-12

होगी सहूलियत

गौरतलब है कि ग्राम अचानकपुर से खड़ाऊपार तक सड़क निर्माण के लिए ग्रामीण लगातार मांग कर रहे थे। जिसे गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव चन्द्राकर ने प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित कराया। बाद इसके सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति मिल सकी है। संसदीय सचिव चन्द्राकर ने इस विकास कार्य के लिए ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि सड़क बनने से ग्रामीणों को आवाजाही में सहूलियत हो सकेगी। खासकर बरसात के दिनों में ग्रामीणों को सुविधा होगी। कार्यक्रम के दौरान सरपंच मीरा चौधरी ने मांगपत्र भी सौंपा। जिस पर संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर ने आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि ऋषि चौधरी, जय पवार, टीकू पटेल, अजय पटेल, सुखदेव सोरी, परस पटेल, जगमोहन पटेल, तिहारु राम, लालसिंह दीवान, नोहर दीवान, रामसिंग, हीरा, गोकुल, बंशीराम यादव आदि मौजूद थे।

क्षेत्र में ग्राम विकास की नई तस्वीर उभर रही है ,हुए विकास कार्य को गिनाने की जरुरत नहीं-संसदीय सचिव चन्द्राकर

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

साइक्लोथोन 31 दिसम्बर तक रहेगा जारी ,इसमें कुल 12,69,695 लोगों ने लिया हिस्सा

दिल्ली-द्वितीय फिट इंडिया साइक्लोथोन को देश भर से व्यापक समर्थन मिल रहा है। केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से इसका शुभारंभ किया था। इस मेगा साइकिलिंग इवेंट की शुरुआत 7 दिसम्बर, 2020 को हुई थी और देश भर के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। 15 दिसम्बर, 2020 तक इसमें कुल 12,69,695 लोगों ने हिस्सा लिया और 57,51,874 किलोमीटर की साइकिलिंग पूरी की।

 मिल रहा है समर्थन

कुल प्रतिभागियों में 3,11,458 प्रतिभागी नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) और 4,14,354 प्रतिभागी राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) से जुड़े थे जबकि 5,43,883 अन्य प्रतिभागी थे। फिट इंडिया साइक्लोथोन को सोशल मीडिया पर भी अच्छा समर्थन मिल रहा है। आम जनता के साथ-साथ सेलिब्रिटी भी साइकिलिंग से जुड़ी तस्वीरें और विडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।

रक्षा मंत्री ने युवाओं से देश के सैन्य इतिहास का ज्ञान अर्जित करने की अपील की

यह आयोजन 31 दिसम्बर, 2020 तक जारी रहेगा। नागरिक, फिट इंडिया की वेबसाइट (https://fitindia.gov.in/fit-india-cyclothon-2020/), पर पंजीकरण कराकर इस आयोजन में हिस्सा ले सकते हैं और स्वेच्छा से तय दूरी साइकिल से तय कर उससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो @FitIndiaOff के ट्विटर हैंडल और हैश टैग #FitIndiaCyclothon और #NewIndiaFitIndia के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं।

धान खरीदी केन्द्रों में कार्यरत कर्मचारियो की कोरोना जांच,17 की रिपोर्ट पॉज़िटिव

फिट इंडिया साइक्लोथोन के आरंभिक संस्करण का शुभारंभ खेल मंत्री द्वारा जनवरी, 2020 में पणजी, गोवा में किया गया था। इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य देश के लोगों को घर से बाहर की गतिविधियों में सहभागी बनाना और देश भर में साइकिल के इस्तेमाल को बढ़ावा देना था। इसमें देश भर से 35 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

रक्षा मंत्री ने युवाओं से देश के सैन्य इतिहास का ज्ञान अर्जित करने की अपील की

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

देश में COVID-19 के मामलों में तेज़ी से गिरावट,तीन लाख पांच हजार सक्रिय

ओमिक्रोन वेरिएंट के 8,209 मामले देश के 29 राज्य में अभीतक मिले

दिल्ली-देश में COVID-19 के सक्रिय मामलों की गति में लगातार गिरावट होती जा रही है और रोगियों की संख्या तेज़ी से घट रही है। वर्तमान में देश में संक्रमण के कुल 3.5 लाख (3,05,344) सक्रिय मामले हैं। ऐसा दैनिक आधार पर नए मामलों में कमी आने और मृत्यु दर न्यूनतम स्तर पर बने रहने के कारण ही संभव हो सका है, जिसकी वजह देश में कोविड के सक्रिय मामलों में बड़ी संख्या में कमी दर्ज की गई है।

सक्रिय मामले

भारत का वर्तमान सक्रिय केस लोड देश के कुल सकारात्मक मामलों का केवल 3.4 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 29,690 COVID-19 रोगी स्‍वस्‍थ हुए। इस प्रकार कुल सक्रिय मामलों की संख्या में 3,407 की कमी आई है।देश के कुल सक्रिय मामलों में से 66 प्रतिशत मरीज़ 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से है।पिछले चौबीस घंटे के दौरान 26,624 नए रोगी सामने आए हैं। पिछले 21 दिनों से लगातार दैनिक आधार पर नए मामले 40,000 से कम सामने आ रहे हैं।स्‍वस्‍थ होने वालों की कुल संख्‍या बढ़कर 96 लाख (9,580,402) के नज़दीक पहुंच गई है।

कोरोना से ठीक हुए

नये मरीज़ों और कोविड से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या के अंतर से स्‍वस्‍थ होने वालों की दर बेहतर होकर 95.51 प्रतिशत हो चुकी है। स्वस्थ हुए रोगियों में से 74.68 प्रतिशत लोग 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं।

केरल में बीते एक दिन में सर्वाधिक 4,749 मरीज़ कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। महाराष्ट्र में कल 3,119 लोग स्वस्थ हुए और इसके बाद पश्चिम बंगाल में 2,717 रोगी कोरोना से ठीक हुए हैं।संक्रमण के नए मामलों में 76.62 प्रतिशत लोग 10 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से ही हैं।

हुई मृत्यु

केरल में दैनिक स्तर पर सबसे अधिक 6,293 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद महाराष्ट्र से 3,940 नए मरीज़ों का पता चला है।पिछले चौबीस घंटें में COVID-19 से 341 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 81.23 प्रतिशत मौतें दस राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में ही हुई हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 74 रोगियों की मृत्यु हुई। वहीं पश्चिम बंगाल 43 और दिल्ली में 32 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवाई।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

धान खरीदी केन्द्रों में कार्यरत कर्मचारियो की कोरोना जांच,17 की रिपोर्ट पॉज़िटिव

Covid-19 मामले में भारत की कुल रिकवरी विश्व में हुई सर्वाधिक
fail foto

महासमुंद- महासमुंद के सभी धान खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य में लगे समिति के कर्मचारियो की कोविड जांच का कार्य किया जा रहा है। जिसमे से 17 की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा धान खरीदी केन्द्रों में भी कोरोना जांच टीम द्वारा कोरोना लक्षण वाले संदिग्ध व्यक्तियों-कर्मचारियों की जाँच की जा रही है।

कर्मचारियों की कोविड-19 की जांच 17 पाजेटिव मिले

महासमुंद ज़िले के पिथौरा विकासखंड के अंतर्गत पेण्ड्रावन, जगदीशपुर, भस्करापाली, घोंच, परसदा, भुरकोनी इत्यादि धान खरीदी केंद्रों में कार्यरत कर्मचारियों की कोविड-19 की जांच की गई जिसमें 17 कर्मचारियों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। इन सभी कर्मचारियों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराते हुए आइसोलेशन में लिया गया है।

एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हुए दो सप्ताह से अधिक समय बीतने के पश्चात् जिले के 60303 कृषकों से अब तक 196413 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। कोविड -19 की वर्तमान परिस्थितियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क और अन्य सुरक्षा मानकों के समुचित उपयोग की अपील जिला प्रशासन के द्वारा बार-बार किसानों एवं धान खरीदी में लगे कर्मचारियों से की गई है।

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले तीन लोगों पर कार्यवाही 119 कट्टा धान जप्त

इसी कड़ी में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर तहसील पिथौरा के अंतर्गत सभी धान उपार्जन केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 18 एवं 19 दिसम्बर को धान खरीदी कार्य में लगे कर्मचारियों की कोविड जांच हेतु अभियान चलाया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी और इंसीडेंट कमांडर पिथौरा ने धान खरीदी कार्य में लगे सभी कर्मचारियों और मजदूरों से अपील की है कि वे सभी इस अभियान में शामिल होकर अपनी कोविड जांच अवश्य करा लें और साथ ही धान खरीदी केंद्र में आने वाले किसान भी मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन अवश्य करें।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

मचेवा तक सड़क चौड़ीकरण के साथ डिवाइडर निर्माण की मांग PWD मंत्री से

आदिवासियों के जमीन बेचने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई : विनोद चंद्राकर
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद- संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने शहर के बरोंडा चौक से मचेवा तक सड़क चौड़ीकरण कर मार्ग विभाजक निर्माण की स्वीकृति के लिए PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू का ध्यानाकर्षित कराया है।

संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने PWD मंत्री को बताया कि जिला मुख्यालय महासमुंद में जिलेभर से लोग पहुंचते हैं। जिससे शहर के मध्य बरोंडा चौक से कलेक्टोरेट होते मचेवा तक यातायात एवं वाहनों का दबाव बना रहता है। इसी मार्ग में कलेक्टोरेट कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालय संचालित हैं।

रहता है वाहनों का दबाव

मचेवा में शासकीय महाविद्यालय एवं अन्य कार्यालय स्थित है। शासकीय कार्यालय होने के कारण वाहनों का दबाव ज्यादा रहता है। सड़क की चौड़ाई कम होने एवं मार्ग विभाजक नहीं होने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। पिछले दिनों हुए सड़क हादसों में कई जान भी जा चुकी है। जिससे इस मार्ग का चौड़ीकरण के साथ ही मार्ग विभाजक का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है की बात PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू से की है ।

 जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित की हुई बैठक

msmd-20-02

जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के अध्यक्ष विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अध्यक्षता में आज शनिवार को आयोजित आमसभा में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। अध्यक्ष विनोद चंद्राकर ने अपने संबोधन में बताया कि वर्ष 2020 तेंदूपत्ता सीजन में छत्तीसगढ़ शासन के निर्णय अनुसार तेंदूपत्ता का अग्रिम में निर्वतन किया गया था। जिला वनोपज संघ में कुल 75 वनोपज समितियों के 69 लाट हैं। 69 लाटों में से 56 लाटों के लिए अग्रिम में क्रेता नियुक्त हुए और 13 लाटों में अग्रिम क्रेता नियुक्त नहीं होने के कारण विभागीय संग्रहण किया गया।

20 करोड़ 74 लाख की राशि का किया गया भुगतान

शाखकर्तन का कार्य प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों द्वारा कराया गया था तथा शाखकर्तन मजदूरी का भुगतान संघ मुख्यालय द्वारा निर्धारित 55 रूपए प्रति मानक बोरा दर से निर्धारित तेंदूपत्ता संग्रहण लक्ष्य 95 हजार 400 मानक बोरा अनुसार प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के माध्यम से किया गया है। संग्रहण लक्ष्य के विरूद्ध कुल 51857.170 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया। तेंदूपत्ता संग्राहकों को चार हजार प्रति मानक बोरा की दर से 20 करोड़ 74 लाख की राशि तेंदूपत्ता पारिश्रमिक के रूप में भुगतान किया गया। इसी तरह 94516 तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रोत्साहन पारिश्रमिक बोनस संग्राहकों के खाते में सीधे आरटीजीएस के माध्यम से किया गया।

इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। इस अवसर पर डीएफओ पंकज राजपुत, एसडीओ आरपी दुबे सहित रामजी ध्रुव, बसंत सिन्हा, अमर नाग, मनोहर खाखा, जयसिंह ठाकुर, भागीरथी मार्कण्डेय, राधिका सिदार, सेतकुमार कानूनोगो, धनेश्वर चैहान आदि मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

संसदीय सचिव ने किया साढ़े 9 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

महासमुंद- संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत खरोरा में छह लाख 50 हजार की लागत से सामुदायिक भवन व तीन लाख की लागत से मिडिल स्कूल में इंटरलाकिंग शेड निर्माण का लोकार्पण किया। इस दौरान संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में शहर व गांवों में चहुंमुखी विकास किया जा रहा है।

ये रहे उपस्थित

शनिवार को ग्राम पंचायत खरोरा में लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चंद्राकर, जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, दाउलाल चंद्राकर, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, हीरा बंजारे, सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर, सरपंच प्रतिनिधि देवदत्त चंद्राकर व पूर्व सरपंच जब्बर चंद्राकर थे।

अपने संबोधन में संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने कहा कि शहर सहित गांवों में मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। ग्रामीणों की मांग पर विकास कार्यों के लिए स्वीकृति दिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि महासमुंद विधानसभा क्षेत्र उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। इस अवसर पर हेमलता कौशल चंद्राकर, भूमिका देवनारायण चंद्राकर, तेजराम चंद्राकर, शीला सालिकराम कन्नौजे, मनोज चंद्राकर, राहुल पटेला, परेमीन बांधे, कमला लक्ष्मीचंद धीवर, संजय साहू, राकेश चंद्राकर, आशा परमार, पंचराम पटेला, केशर बंजारे, कल्याणी चंद्राकर सहित सचिव चंद्रमणी चंद्राकर आदि मौजूद थे।

गुरू घासीदास बाबा की जयंती में हुए शामिल

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ग्राम पंचायत खरोरा में आयोजित गुरू घासीदास बाबा की जयंती कार्यक्रम में भी शामिल हुए। गुरू घासीदास बाबा की पूजा अर्चना के बाद संसदीय सचिव चंद्राकर ने बाबा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया। इस दौरान पंथी नृत्य ने लोगों का मनमोह लिया।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले तीन लोगों पर कार्यवाही 119 कट्टा धान जप्त

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले पर कार्यवाही,धान एवं एक ट्रेक्टर जप्त
fail foto

महासमुंद-तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा द्वारा अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले दो  लोगों पर कार्यवाही की गई है। इनके पास से लगभग 49 कट्टा अवैध धान बरामद हुआ। मंडी अधिनियम के तहत जुर्माना की कार्यवाही की गयी। की गई कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार देवेंद्र नेताम और सूरज बछोर मौजूद थे। तहसीदारो को सूचना मिली कि कुछ मंझले धान लायसेंसधारी सीमा से अधिक धान का भंडारण क़र रहे है। पुख़्ता जानकारी के आधार पर ग्राम भोरिंग में साहू ट्रेडर्स के दुकान से 37 कट्टा और राम अछोली में झम्मन किराना दुकान से 22 कट्टा अवैध धान की जब्ती की गई। अवैध रूप से भंडारण किया जाना पाया गया।

वहीं आज महासमुंद ज़िले की पिथौरा तहसील के अंतर्गत मंडी सचिव गिरधारी अग्रवाल के नेतृत्व मे मंडी कर्मचारियों ने मण्डी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए ग्राम तरेकेला मे फुटकर विक्रेता शंकर लाल नायक के यहा स्टॉक निर्धारित मात्रा से अधिक पाए जाने पर 70 बोरा धान जब्त किया गया है। जिसका मानक वजन 28 क्विंटल है।

ज़िले में अबतक 119 कट्टा अवैध धान जब्त

अवैध धान के 245 प्रकरण दर्ज कर 18 हजार 339 क्विंटल धान जप्त-

msmd-1

फुटकर व्यापारी के द्वारा दस्तावेज का सही संधारण नही किया गया और अपनी क्षमता से अधिक भण्डारण किए जाने पर अधिक मात्रा को जब्त कर मण्डी अधिनियम के तहत् कार्रवाई की गई। अभी तक कृषि उपज मण्डी पिथौरा के अधिकारियांे के द्वारा तहसील पिथौरा के अन्तर्गत कुल 11 प्रकरण मण्डी अधिनियम के तहत बनाए गए हैं और 228.40 क्विंटल धान की जब्ती की गई है। इस प्रकार ज़िले में आज 119 कट्टा अवैध धान भंडारण करने पर जप्त क़र कार्रवाई की गई।

संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में धान खरीदी 1 दिसम्बर से शुरू हुई है। महासमुंद जिला राज्य की सीमावर्ती जिला होने के कारण अन्य राज्यों से अवैध धान परिवहन की आशंका बराबर बनी रहती है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में ज़िले में तहसीलदार, थाना प्रभारी, खाद्य निरक्षक की संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन कर अवैध धान परिवहन और अवैध धान भंडारण पर सतत निगरानी रखी जा रही है। ओड़िशा सीमा पर बसे गांव आदि  पर अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए जांच नाका भी बनाए गए है । नाकों पर संबंधित अधिकारी बराबर नज़र और निरीक्षण कर रहे है ।

चेकपोस्ट पर 632 बोरे धान के साथ ट्रक को जप्त किया प्रशासनिक अमला ने

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

‘‘विवाद से विश्वास’’ योजना के संबंध में प्रधान आयकर आयुक्त के साथ बैठक सम्पन्न

रायपुर-कुणाल राठी– कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में कैट सी.जी. चैप्टर का एक प्रतिनिधी मंड़ल प्रधान आयकर आयुक्त अमरेन्द्र कुमार के साथ बैठक में शामिल हुआ।

अंतिम तिथि आगे बढ़ी

इस बैठक में सर्वप्रथम प्रधान आयकर आयुक्त अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि कर संबंधी विवादित मामलों का समाधान करने के लिए आयकर विभाग द्वारा ‘‘विवाद से विश्वास’’ योजना चलाई जा रही है। यह योजना सभी व्यपारी वर्ग एवं आयकर दाताओं के लिये एक और मौका दे रही है जिसमें वो अपना बचा हुआ आयकर या कोई लंबित मामले के लिए आवेदन कर सकता है।‘‘विवाद से विश्वास’’योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि आगामी 31 दिसंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दी गई है।

इस योजना के तहत विवादित राशि पर कर भुगतान अगले साल 31 मार्च 2021 तक किया जा सकता है। उन्होनें कहा कि इस योजना का मूल उद्देश्य कर विवादों की संख्या को कम करना है, करदाताओं को 31 जनवरी 2020 तक के लंबित विवादित आय के प्रकरणों का निराकरण कराने के लिए ब्याज पेनाल्टी इत्यादि की भी छूट प्रदान की जाएगी जिन करदाताओं का विवाद अपील में लंबित है वे 31 दिसम्बर 2020 तक आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते है।

2000 से अधिक आवेदन

आयुक्त अमरेन्द्र कुमार ने आगे कहा कि करदाताओं की सहायता करने के लिए वित्त मंत्रालय के निर्देश पर यह योजना देशभर में 17 मार्च 2020 को शुरू की गई थी। उन्होने बताया कि छत्तीसगढ़ में भी बहुत से आयकर दाता है जो इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ से आयकर विभाग में अभी तक लगभग 2000 से अधिक आवेदन कर चुके है। और आगे भी आवेदन आने की संभावना हैं। इस योजना से आयकर विभाग को छत्तीसगढ से लगभग 6-7 हजार करोड़ के आस-पास राजस्व की प्राप्ति हो सकती है।

उपरोक्त बैठक में कैट सी.जी. के- अमर पारवानी, मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, जितेन्द्र दोशी, नरेन्द्र दुग्गड, अजय अग्रवाल, राम मधान, उत्तम गोलछा सुरिन्द्रर सिंह़ एवं भरत जैन, आदि पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

रक्षा मंत्री ने युवाओं से देश के सैन्य इतिहास का ज्ञान अर्जित करने की अपील की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 05 से 07 सितंबर तक रहेगे मंगोलिया की यात्रा पर
file foto

दिल्ली-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल लिंक के माध्‍यम से चौथे सैन्‍य साहित्‍य समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के नवाचारी आयोजन सामान्‍य लोगों और विशेषकर युवाओं को हमारे सशस्‍त्र बलों द्वारा लड़ी गई लड़ाइयों की जानकारी हासिल करने तथा सैनिकों के अनुभव से प्रेरित होने का अवसर प्रदान करते हैं। सैन्‍य इतिहास के महत्‍व पर बल देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालने के शीघ्र बाद उन्‍होंने देश की सीमा के इतिहास पर लेखन कार्य की प्रगति के लिए एक समिति गठित की। सीमा इतिहास लेखन का उद्देश्‍य आने वाली पीढि़यों को पढ़ने योग्‍य और सामान्‍य लोगों की समझ के लिए सुबोध भाषा में सीमाओं पर लड़ी गई लड़ाइयों पर फोकस करते हुए सीमा इतिहास तथा सैनिकों के बलिदान का इतिहास प्रस्‍तुत करना है।

बेहतरीन उदाहरण

रक्षामंत्री सिंह ने कहा कि लोगों और विशेषज्ञों के बीच खाई को पाटने के लिए सशस्‍त्र बलों के पुराने सैनिकों और शोधकर्ताओं द्वारा समय-समय पर पत्र-पत्रिकाओं का प्रकाशन किया गया है।

रक्षा मंत्री ने युवाओं से देश के सैन्य इतिहास का ज्ञान अर्जित करने की अपील की

रक्षा मंत्री ने कहा कि इस वर्ष का सैन्‍य साहित्‍य समारोह 1971 के युद्ध की 50वीं वर्षगांठ के स्‍वर्णिम विजय दिवस समारोह के साथ-साथ हो रहा है। 1971 के युद्ध के दौरान हमारे बहादुर सैनिकों का शौर्य आज भी बेहतरीन उदाहरण है। उन्‍होंने युवाओं से अपील की कि वे सैनिकों से बातचीत करने का कोई भी अवसर हाथ से न जाने दें और उनके अनुभवों की जानकारी हासिल करें।

की सराहना

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने साहित्‍य समारोह के दौरान विभिन्‍न आयोजनों और परिचर्चाओं की सराहना करते हुए कहा कि समारोह केवल सैन्‍य विषयों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें हमारे देश के सांस्‍कृतिक पहलुओं को भी शामिल किया गया है। उन्‍होंने कहा कि समय तथा विकसित टेक्‍नोलॉजी के साथ युद्ध की प्रकृति बदल रही है। हमें आधुनिक टेक्‍नोलॉजी से उत्‍पन्‍न नई सुरक्षा चुनौतियों के बारे में सतर्क रहने की जरूरत है। रक्षामंत्री ने आयोजकों से भविष्‍य में थीम आधारित आयोजन करने को कहा और सैन्‍य साहित्‍य समारोह की सफलता की कामना की। समारोह को पंजाब के राज्‍यपाल विजेंद्र पाल सिंह बदनौर तथा पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिन्‍दर सिंह ने भी संबोधित किया।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

तीन टूर्नामेंट के लिए बनी ट्रेनर ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु

pv sindhu
fail foto

दिल्ली-2019 विश्व चैंपियन और 2016 ओलंपिक रजत पदक विजेता (olampik rajat padak vijeta) पीवी सिंधु जो टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) का हिस्सा हैं, जनवरी 2021 में वह कोर्ट पर वापसी करेंगी और तीन प्रतिस्पर्धात्मक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। सरकार ने सिंधु को टूर्नामेंट में अपने साथ फिजियो और फिटनेस ट्रेनर रखने के अनुरोध को मंजूरी दे दी है।

न्यूयॉर्क के गवर्नर ने दी हरी झंडी यूएस ओपन टूर्नामेंट के लिए

जर्मन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल अब चार जुलाई को खेला जाएगा

तीन टूर्नामेंटइस तरह से है

ये तीन टूर्नामेंट योनेक्स थाईलैंड ओपन Yonex Thailand Open (जनवरी 12-17), टोयोटा थाईलैंड ओपन Toyota Thailand Open (19-24 जनवरी) और बैंकाक में 27 से 31 जनवरी तक खेले जाने वाले विश्व टूर फाइनल्स, (World tour finals) क्वालीफिकेशन हासिल करने पर है। इन तीन टूर्नामेंटों के लिए उनके फिजियो और ट्रेनर की सेवाओं को लगभग 8.25 लाख रुपये की लागत के साथ मंजूरी दी गई है। सिंधु ने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट मार्च 2020 में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप खेला था बादमें कोरोनोवायरस महामारी के चलते खेलों को रोक दिया गया था।

महेश राजा-वे अजनबी,अँधेरा उजाला,लेखक मित्र और शाही भरवां बैंगन,धूमिल आकृति

CAIT ने ई-इनवॉइसिंग के प्रावधान को लेकर वित्त मंत्री सीतारमन को लिखा पत्र

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com