Home Blog Page 436

समय-सीमा की बैठक में धान के रकबें की त्रुटिपूर्ण एण्ट्री एवं सुधार की ली जानकारी

समय-सीमा की बैठक में धान के रकबें की त्रुटिपूर्ण एण्ट्री एवं सुधार की ली जानकारी

महासमुंद- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक हुई। उन्होंने जिले के सभी नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शीतलहर और सर्दी को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में रिक्शा चालकों, दैनिक मजदूरों, आवास विहीन, अदृश्य श्रेणी के निःसहाय व्यक्ति हेतु रैन बसेरा में ठहरानें हेतु समुचित व्यवस्था एवं कम्बल आदि की भी व्यवस्था की जाए। कलेक्टर गोयल ने कहा कि रैन बसेरा में रूकने वाले मजदूरों की कोविड-19 की जाॅच भी कराई जाए। इसके साथ ही पूर्व निर्धारित स्थानों पर अलाव जलानें की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

कलेक्टर ने बैठक में वीडियों कांफ्रेन्सिंग के जरिए शामिल हुए सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को कहा कि जिन लोगों के व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टें निरस्त हुए हैं। उन्हें ग्राम सभा स्तर से पुनर्विचार कर कारण दर्शातेें हुए जिला स्तर की ओर प्रेषित करें। इस संबंध में कोई दिक्कत या परेशानी हो तो कारण बतातें हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वनमण्डलाधिकारी या मुझे फोन से जानकारी दें। पुनर्विचार करने में निरस्त किए गए व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टें, स्पष्ट रूप से निरस्ती का कारण और आधार भी अवश्य दर्शाएं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर जोगेन्द्र कुमार नायक, एस.डी.एम. महासमुंद सुनील कुमार चन्द्रवंशी सहित डिप्टी कलेक्टर और जिला अधिकारी उपस्थित थे।

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश हेतु आवेदन की समय-सीमा बढ़ी

बिना अनुमति के ना खोले एनीकट

 

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को कहा कि आगामी माह से बिना कलेक्टर की अनुमति से एनीकट (चेकडेम) के गेट ना खोलें जाए। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग अपने स्वार्थ के कारण इन एनीकट (चेकडेम) के गेट खोल देते है। ऐसे लोगों पर कड़ाई की जाए। जो व्यक्ति ऐसा करते पाए जाए उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाए। कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के पोर्टल में जाति प्रमाण-पत्र त्रुटिपूर्ण अपलोड होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने धान के रकबें की त्रुटिपूर्ण एण्ट्री एवं सुधार आदि की जानकारी ली। समय-सीमा की बैठक में पिथौरा और तुमगाॅव के सी.एम.ओ. उपस्थित न होने पर उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिए।

जिले में नव पदस्थ वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत ने अपना परिचय देते हुए सभी एस.डी.एम. से कहा कि जिले के नदी-नालें या आसपास ऐसी राजस्व भूमि जिसके लम्बंे-लम्बें चक हो उन्हें चिन्हांकित कर उसकी सूची बनाए जिससे कैम्पा मद से बड़े स्तर पर वृक्षारोपण की अभी से तैयारी शुरू की जा सकें। ताकि नदी-नालों का कटाव भी इससे रोका जा सकें।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

कलेक्टर ने बैठक कर जिला अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा

कलेक्टर ने बैठक कर जिला अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा

बलौदाबाजार- कलेक्टर सुनिल जैन ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके कार्यों की समीक्षा किये है। इस दौरान उन्होंने समय सीमा के अंतर्गत विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी लिया। उन्होंने सभी विभागों के जिला प्रमुखों से कहा कि आप सभी वह आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल,कलेक्टर जन चौपाल,सीपी ग्राम्स, जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें।

सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए साथ ही इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा हैं। राज्य शसन के दिशा निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा जिले में प्रारंभ होने वाले अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तैयारी में तेजी लाने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये गये हैं। उसी तरह महिला बाल विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गये हैं।

रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा दोहरीकरण व विद्युतीयकरण कार्यों का निरीक्षण

जनपद पंचायत सीईओ के प्रति जतायी नाराजगी-

कलेक्टर ने बैठक कर जिला अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा

सरकार की प्राथमिकताओं वाले कार्य जैसे ग्राम सुराजी योजना के अंतर्गत नरवा,गरवा,घुरवा एवं बाड़ी में चल रहे निर्माण कार्यो को समय सीमा के भीतर शीघ्र पूरा करने के निर्देश श्री जैन ने दिए है। उन्होंने निर्माण कार्य मे धीमी गति होने पर सभी जनपद पंचायत सीईओ के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त किया है। इसके साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारियों को जाति प्रमाण पत्रों की घर पहुँच सेवा,कोर्ट के प्रकरण,आरबीसी छ चार के प्रकरणों,राजस्व विभाग में लंबित प्रकरणों की जानकारी समेत,अन्य विभागों के साथ होने वाले कार्य समन्वय की जानकारी लिया।

इस बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ डॉ फ़रिहा आलम सिद्की, डीएफओ के आर बढई,सँयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी,बजरंग दुबे,लवीना पांडेय डिप्टी कलेक्टर मिथलेश डोंडे,टी आर महेश्वरी,उपस्थित थे।

उच्च स्तरीय बैठक में विभिन्न कार्यों की समीक्षा की केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

बढ़ती ठंड को देखते हुए शहर के तीन स्थानों पर होगी अलाव जलाने की व्यवस्था-प्रकाश

बढ़ती ठंड को देखते हुए शहर के तीन स्थानों पर होगी अलाव जलाने की व्यवस्था-प्रकाश

महासमुंद. बढ़ती ठंड को देखते हुए बेघर और बाहर से आने वाले लोगों के लिए बस स्टैंड में जल्द ही रैन बसेरा शुरू की जाएगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. यहीं नहीं मुसाफिर सहित बड़े बुजुर्गों के लिए शहर के तीन स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है. जिसको लेकर आज नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने रैन बसेरा का जायजा लिया है. वहीं, नेहरू चौक, बस स्टैंड तथा गांधी चौक पर अलाव जलाने लकड़ी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

सुव्यवस्थित होगा रैन बसेरा

पिछले दो दिन से मौसम का मिजाज बदलने के साथ ठंड भी बढ़ने लगी है. ठंड को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ शासन के मंशा अनुरूप दो दिनों में रैन बसेरा को तैयार करने के निर्देश दिए हैं. पालिका अध्यक्ष ने कहा कि दूर दराज से आने वाले, बेघर, बेसहारा गरीब लोगों के लिए सुव्यवस्थित रैन बसेरा बनाया जा रहा है. इस रैन बसेरा में 10 बिस्तर महिला और 10 बिस्तर पुरूषों के लिए कुल 20 बेड लगाए जा रहे हैं. लेट बॉथ सहित पेयजल की व्यवस्था रहेगी. इसके लिए लोगों बहुत न्यूनतम चार्ज 30 रुपये एक रात के लिए देने होंगे.

बढ़ती ठंड को देखते हुए शहर के तीन स्थानों पर होगी अलाव जलाने की व्यवस्था-प्रकाश

पदाधिकारियों ने की पालिकाध्यक्ष से मुलाक़ात

पालिका अध्यक्ष ने कहा कि रैन बसेरा को क्षेत्र स्तरीय संघ (एएलएफ) महिला समूहों को संचालन के लिए दिया जाएगा. इस दौरान पालिकाध्यक्ष चंद्राकर ने बड़े बुजुर्ग गरीबों के लिए गांधी चौक, नेहरू चौक और बस स्टैंड पर ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है. इस दौरान बस स्टैंड में महानदी चालक परिचालक कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने पालिका अध्यक्ष चंद्राकर से मुलाकात की. संघ ने बस स्टैंड पर चालक परिचालकों के लिए कार्यालय की मांग की गई. पालिका अध्यक्ष ने जल्द ही संघ को कार्यालय की व्यवस्था देना का भरोसा दिलाया है. इस अवसर पर सभापति संदीप घोष, जल प्रभारी विजय श्रीवास्तव, शेर मोहम्मद, भीखम यादव, असलम, अकबर, कुलेश्वर यादव, रोशन सेन सहित नागरिकगण उपस्थित थे.

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

सीबीआई की संशोधित अपराध नियमावली जारी की-केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने

दिल्ली-केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अन्तरिक्ष राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान सीबीआई की संशोधित अपराध नियमावली जारी की। कार्यक्रम के दौरान सीबीआई के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

डॉ. जितेन्द्र सिंह ने 15 साल बाद सीबीआई की संशोधित अपराध नियमावली को तैयार करने के लिए सीबीआई को बधाई दी। सीबीआई की इस संशोधित नियमावली को कानून, जाँच की तकनीक और प्रक्रियाओं में हुए नवीमतम बदलावों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

वाइस एडमिरल संदीप नैथानी ने पदभार किया ग्रहण

अति विशिष्ठ सेवा मेडल (एवीएसएम और वीएसएम) और विशिष्ठ सेवा मेडल (वीएसएम) वाइस एडमिरल संदीप नैथानी ने 21 दिसंबर, 2020 को निंयत्रक युद्धपोत उत्पादन और अधिग्रहण का पदभार ग्रहण किया।उन्होंने पुणे के खड़कवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से स्नातक किया है।इसके बाद 1 जनवरी, 1985 को भारतीय नौसेना की इलेक्ट्रिक ब्रांच में उनकी नियुक्ति की गई।

वे आईआईटी, दिल्ली से राडार और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट (परास्नातक) हैं। इसके अलावा डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज (डीएसएससी) और नेशनल डिफेंस कॉलेज (एनडीसी) के एक विशिष्ठ पूर्व छात्र हैं। 35 वर्षों से अधिक के अपने शानदार नौसैनिक करियर के दौरान वाइसएडमिरल संदीप नैथानी कई चुनौतीपूर्ण पदों पर नियुक्त हुए हैं।

प्रमुख पदों पर किया कार्य

एक फ्लैग ऑफिसर के रूप में वाइस एडमिरल ने नौसेना मुख्यालय में मैटेरियल (आधुनिकीकरण) के सहायक प्रमुख के पद पर काम किया है। इसके अलावा डब्ल्यूएनसी के मुख्यालय में चीफ स्टॉफ ऑफिसर (तकनीक), नौसेनाडॉकयार्ड- मुंबई के एडमिरल सुपरिटेंडेंट, मुंबई में नौसेना परियोजना के महानिदेशक और एटीवीपी के मुख्यालय में कार्यक्रम निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

भारत में Covid-19 से संक्रमित मरीजों की संख्‍या घटकर 3 लाख से हुई नीचे

Covid-19 मामले में भारत की कुल रिकवरी विश्व में हुई सर्वाधिक
fial-foto

दिल्ली-भारत ने वैश्विक महामारी के विरूद्ध लड़ाई में आज अनेक उल्‍लेखनीय उपलब्धियां दर्ज की हैं। आज भारत में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्‍या घटकर 3 लाख से नीचे (2,92,518) हो गई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब तक के कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या की तुलना में 3 प्रतिशत से घटकर (2.90 प्रतिशत) हो गई है। यह 163 दिनों के बाद सबसे कम है। 12 जुलाई, 2020 को कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2,92,258 थी।

गिरावट दर्ज की गई

पिछले 24 घंटों में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या में 11,121 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है। भारत में प्रतिदिन कोविड-19 के नये मामलों में नये सिरे से गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में, 173 दिनों के बाद देशभर में प्रतिदिन 20,000 से कम नये मामले (19,556) सामने आए हैं। 02 जुलाई, 2020 को 19,148 नये मामले जुड़े थे। भारत में विश्‍वभर में प्रति मिलियन जनसंख्‍या पर सबसे कम (219) संक्रमित मरीजों के मामले हैं। अमरीका, इटली, ब्राजील और रूस जैसे देशों के लिए यह संख्‍या काफी अधिक है।

कोविड-19 के संक्रमण से मुक्‍त होने वाले लोगों की संख्‍या 96 लाख से अधिक (96,36,487) हो गई, जिसके परिणामस्‍वरूप संक्रमण से मुक्‍त होने की दर घटकर 95.65 प्रतिशत हुई। संक्रमण से मुक्‍त होने के मामले और संक्रमित मरीजों की संख्‍या के बीच अंतर निरंतर बढ़ रहा है और फिलहाल यह संख्‍या 93,43,969 है।

संक्रमण से मुक्‍त

पिछले 24 घंटों में 30,376 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। पिछले 25 दिनों से लगातार कोविड के नये मामलों की तुलना में संक्रमण से मुक्‍त होने वाले लोगों की संख्‍या अधिक रही है। प्रतिदिन अधिक संख्‍या में जांच के साथ-साथ लगातार अधिक संख्‍या में संक्रमण से मुक्‍त होकर स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों की संख्‍या और नये मामलों में गिरावट होने के कारण मृत्‍यु दर में भी कमी आई है। 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में संक्रमण से मुक्‍त होने वाले लोगों की संख्‍या 75.31 प्रतिशत पाई गई है।

महाराष्‍ट्र में प्रतिदिन 6,053 मरीजों के स्‍वस्‍थ होने के साथ एक दिन में अधिकतम मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। प्रतिदिन संक्रमण से मुक्‍त होने के 4,496 नये मामलों के साथ केरल का दूसरा स्‍थान है। पश्चिम बंगाल में ऐसे प्रतिदिन 2,342 मामले दर्ज किए गए हैं।

नए मामले

राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में 75.69 प्रतिशत नये मामले केन्द्रित हैं। पिछले 24 घंटों में केरल में प्रतिदिन अधिकतम 3,423 नये मामले सामने आए हैं। महाराष्‍ट्र में 2,834 नये मामले सामने आए, जबकि पश्चिम बंगाल में कल 1,515 नये मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में मृत्‍यु के 76.74 प्रतिशत यानी 301 मामले सामने आए हैं। महाराष्‍ट्र में मृत्‍यु के 18.27 नये मामले सामने आए हैं, जहां 55 मौतें हुईं। इसके बाद मृत्‍यु के 41 और 27 नये मामलों के साथ क्रमश: पश्चिम बंगाल और केरल का स्‍थान है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के बिना नए भारत का निर्माण असंभव-सांसद सोनी

msmd-01-22-12

रायपुर- भारतीय जनता पार्टी द्वारा अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर योजना के तहत आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा के 3 मंडलों का प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन एकात्म परिसर में प्रारंभ हुआ। उदघाटन सत्र में रायपुर सांसद सुनील सोनी,पूर्व विधायक नंदकुमार साहू एवं जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सोनी ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के विकास किए बिना नए भारत के निर्माण की कल्पना बेमानी है।

समाज के हर वर्ग की चिंता

मोदी सरकार इसी दिशा में लगातार 6 वर्षों से कार्य कर रही है। समाज के हर वर्ग की चिंता केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने की है ,राज्य की राजनीति पृष्ठभूमि एवं भाजपा की भूमिका विषय पर जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि जिन लोक लुभावने वादे के आधार पर कांग्रेस ने सरकार बनाई उसमें से 10 प्रतिशत वादे भी राज्य सरकार ने पूरे नहीं किए। उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार को एक्सीडेंटल सरकार बताया।

विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा की आजादी के बाद स्वयं महात्मा गांधी ने कांग्रेस पार्टी को समाप्त करने का सुझाव दिया था। सन 1951 में जनसंघ की स्थापना से लेकर आज भारतीय जनता पार्टी का विस्तार हुआ और भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ-साथ लगातार 6 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही है जिसमें धारा 370 समाप्त कर अखंड भारत की कल्पना साकार करने के साथ-साथ मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से आजादी दिलाने एवं राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ कर भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम को किसान नेता संदीप शर्मा एवं मोर्चा प्रकोष्ठ प्रभारी रामप्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार राठी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री ओंकार बैंस, रमेश सिंह ठाकुर, श्यामा चक्रवर्ती , अकबर अली, खेम सेन, संजय तिवारी, बिंदु माहेश्वरी, विश्वनंदिनी पांडे,पदमा चंद्राकर,रविंद्र सिंह ठाकुर,ओमप्रकाश साहू ,होरीलाल देवांगन, जितेंद्र धुरंधर ,उर्मिला चौहान, रामलाल साहू, संतोष तिवारी, संजय यादव,शारदा पटेल,सुशीला धीवर,कुंती साहू,सुनीता वर्मा,जब्बार डगली,डॉ विवेक श्रीवास्तव, जितेंद्र नाग, उमाशंकर साहू, मेघराम साहू,मिनी पांडे,अमलेश सिंह, रंजीत गौतम,रविंद्र चौहान,लोकनाथ दत्ता, असीम हलदर,विकास शुक्ला, मोहन साहू, गिरीश चतुर्वेदी, विशाल चावला, सोनू जैन,पवन साहू, संगीता सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे,उक्त जानकारी जिला प्रचार प्रसार मंत्री राजीव मिश्रा द्वारा दी गयी |

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

देश में तेंदुओं की संख्या में 60 फीसदी की बढ़ोतरी, भारत में मिले 12,852 तेंदुए

इंदौर के ग्राम लिंबोदी में हिंसक तेंदुए ने गाँव के 2 बच्चों सहित 4 लोगों को किया घायल
fail foto

दिल्ली-केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज नई दिल्ली में भारत में तेंदुओं की स्थिति पर रिपोर्ट जारी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत में पिछले कुछ वर्षों में बाघ, शेर, तेंदुए की संख्या में हुई बढ़ोतरी इस बात का प्रमाण है कि देश में वन्य जीवों के संरक्षण के प्रयास अच्छे परिणाम दे रहे हैं और वन्य जीवों की संख्या और जैव विविधता में सुधार हो रहा है।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में तेंदुओं की संख्या 12,852 तक पहुंच गई है। जबकि इसके पहले 2014 में हुई गणना के अनुसार देश में 7,910 तेंदुए थे। इस अवधि में तेंदुओं की संख्या में 60 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। गणना के अनुसार मध्य प्रदेश में 3,421 तेंदुए, कर्नाटक में 1,783 तेंदुए और महाराष्ट्र में 1,690 तेंदुए, दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा पाए गए हैं।

प्रजातियों की संख्या में बढ़ोतरी

all fail foto

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री जावडेकर ने कहा कि जिस तरह से भारत में टाइगर की निगरानी की गई है, उसका फायदा पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को हुआ है और उसी वजह से तेंदुए जैसी प्रजातियों की संख्या में बढ़ोतरी करना आसान हुआ है। भारत ने टाइगर सर्वेक्षण में भी विश्व रिकॉर्ड बनाया है। जिसने तेंदुए की संख्या और टाइगर रेंज में कुल 12,852 (12,172-13,535) तेंदुए की मौजूदगी का भी आकलन किया है।

देश में मौसम की मौजूदा स्थिति और अगले दो सप्‍ताहों का पूर्वानुमान

तेंदुए शिकार से संरक्षित क्षेत्रों के साथ-साथ बहु उपयोग वाले जंगलों में भी पाए जाते हैं। गणना के दौरान कुल 51,337 तस्वीरें ली गई जिसमें से 5240 वयस्क तेंदुओं की पहचान की गई है। जिसके लिए गणना करने वाले खास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया। सांख्यिकी विश्लेषणों के अधार पर टाइगर क्षेत्र में कुल 12,800 तेंदुओं की गणना की गई है।

गैर वन वाले क्षेत्र में गणना

तेंदुओं की संख्या की गणना न केवल टाइगर रेंज में की गई बल्कि गैर वन वाले क्षेत्र जैसे कॉफी, चाय के बागान और दूसरे भौगोलिक क्षेत्र में भी की गई है, जहां पर तेंदुए पाए जाने की संभावना होती है। गणना में हिमालय के ऊंचाई क्षेत्र, शुष्क क्षेत्र से लेकर पूर्वोत्तर भारत के क्षेत्रों को शामिल नहीं किया गया है। इन क्षेत्रों को शामिल नहीं करने की प्रमुख वजह यह है कि इन क्षेत्रों में तेंदुओं की संख्या बेहद कम होने के आसार हैं।

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पर किया गया कम्बैट फ्री फॉल अभ्यास

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में महासमुंद बालक वर्ग को मिला गोल्ड मेडल

msmd-22-12

महासमुंद-कुरूद में आयोजित राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता महासमुंद जिला बालक वर्ग की हैंडबॉल टीम ने फाइनल विजेता होने के साथ-साथ गोल्ड मेडल हासिल किया।। महासमुंद जिला ओलंपिक संघ के सचिव सैयद इमरान अली ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें महासमुंद जिला सभी टीमों को पराजित कर फाइनल में अपना स्थान बनाया।

रविवि के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडलिस्ट गुप्तेश ने बढ़ाया महासमुंद का गौरव

किया मुलाकात

महासमुंद जिला हैंडबॉल टीम में जयचंद दास आदित्य साहू हिमांशु साहू आदित्य चंद्राकर,शीनू तिवारी,अस्मित सिंह, अमर पाल,सकलेन अहमद राहुल सोनी मोनू सिंह सोनू सोनी सभी ने अपना उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर फाइनल विजेता होने का गौरव हासिल किया। सभी खिलाड़ियों ने महासमुंद जिला ओलंपिक संघ के सचिव सैयद इमरान अली के नेतृत्व में   संसदीय सचिव एवं विधायक छत्तीसगढ़ शासन एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष विनोद चंद्राकर सौजन्य मुलाकात किया।

अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को cm का तोहफा

दी बधाई

इस अवसर पर संसदीय सचिव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहां की खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी अपना ध्यान देवें।। गोल्ड मेडल लेने पर सभी खिलाड़ियों को ओलंपिक संघ के पदाधिकारी मनीष चंद्राकर विधायक प्रतिनिधि खेलविभाग महासमुंद,आशीष कुशवाहा कपिल पेदरिया,रुपेश महिलांग सागर यादव ,प्रशांत विवेकदास,कोनेंन अहमद सभी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

दो बार के ओलंपिक चैंपियन लिन डैन ने बैडमिंटन से संन्‍यास लेने की घोषणा की

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

मोतीलाल वोरा के निधन पर छत्तीसगढ़ में तीन दिवस का राजकीय शोक 

fail foto

रायपुर: अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Former chief minister)मोतीलाल वोरा के 21 दिसम्बर को दुखद निधन पर छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य में 21 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक तीन दिवस का राजकीय शोक (State mourning) घोषित किया है। राजकीय शोक की अवधि में राज्य में स्थित समस्त शासकीय भवनों और जहां पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं.

वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे तथा शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जाएंगे। राज्य शासन द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान(State honor) के साथ किया जाएगा। इस संबंध में मंत्रालय महानदी भवन से सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है.

राज्यपाल ने गहरा दुख व्यक्त किया

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ राजनेता मोतीलाल वोरा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने कहा कि वे सार्वजनिक जीवन में उच्च मानदंड स्थापित किए। वे मृदुभाषी और सरल, सौम्य व्यक्तित्व के धनी थे। वे अंतिम समय तक समाज के लिए कार्य करते रहे और उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है। राज्यपाल ने मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री जोगी के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

07 फरवरी को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों व्दारा निकाला जायेगा ध्यानाकर्षण रैली

महासमुंद-राज्य सरकार द्वारा 02 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत भी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो के नियमितिकरण (Regularization) करने के वादों की पूर्ति नहीं करने एवं शासकीय विभागों द्वारा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो हेतु निरकुंश रवैये से सरकार को अवगत कराने हेतु एवं सरकार का ध्यान आकर्षित (attract attention)करनेके लिए   07 फरवरी 2021 को राजधानी रायपुर में राज्य के समस्त विभागों में कार्यरत् दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो व्दारा ध्यानाकर्षण रैली निकालने का निर्णय 20 दिसम्बर को रायपुर में आयोजित बैठक में लिया गया है। उक्त बैठक संघ के संरक्षक राकेश साहू एवं प्रातांध्यक्ष मिलाप चंद यादव के अध्यक्षता में हुई, बैठक में राज्य के अन्य जगहों से आए सदस्य उपस्थित हुये।

नाराजगी जाहिर की

उक्त बैठक में संघ द्वारा छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश दिनांक 05 मार्च 2008 के कंडिका क्र. – ब के बिन्दु क्र. 05, में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लिये दमनकारी आदेश जारी किया गया है, के संशोधन हेतु किया गया प्रयास एवं विधायकों जैसे –  प्रकाश नायक , विधायक जिला -रायगढ़,  प्रमोद कुमार शर्मा, विधायक, बलौदाबाजार, विधानसभा क्षेत्र क्र. 45, उत्तरी गनपत जांगडे, डाॅ  लक्ष्मी ध्रुव एवं मुख्यमंत्री सचिवालय, मंत्रालय, महानदी भवन द्वारा भी उक्त बिन्दु क्र. 05 के संशोधन हेतु सामान्य प्रशासन विभाग, छ.ग. शासन को लेख करने के उपरांत भी सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने के कारण शासकीय विभागों के निरकुंश रवैये एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के निर्देशों की अवहेलना करने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुये दैनिक वेतन भोगियों व्दारा कड़ी निंदा की गई।

07 फरवरी को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों व्दारा निकाला जायेगा ध्यानाकर्षण रैली

ये रहे उपस्थित

बैठक में महामंत्री निशांत राज दूबे, दीपक दशमेर, गिरीश पटेल, तिलक नारायण देवांगन, रेखराज यादव, गिरिजा शंकर यादव, कार्तिक डडसेना, प्रमोद सोनी, संजय चन्द्रवंशी, मनोज शर्मा,, तीरथराम साहू, सत्यानंद गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह आसनी, श्रवण कुमार साहू, विजय कुमार लहरी, किशन धान्डे, रामचन्द्र खाण्डेकर, स्वीटी चन्द्राकर, शीलू साहू , कुलेश्वर साहू, भूपेन्द्र साहू आदि उपस्थित रहें। उक्ताशय की जानकारी प्रातांध्यक्ष मिलाप चंद यादव द्वारा दी गई ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com