Home Blog Page 437

महेश राजा-वे अजनबी,अँधेरा उजाला,लेखक मित्र और शाही भरवां बैंगन,धूमिल आकृति

प्रसिद्ध लघु कथाकार महेश राजा की पढ़िए लघुकथा

महासमुंद:-जिले के प्रसिद्ध लघु कथाकार महेश राजा की लघु कहानी वे अजनबी,अँधेरा उजाला,लेखक मित्र और शाही भरवां बैंगन व् धूमिल आकृति पाठकों के लिए उपलब्ध है रोज बस स्टाप पर उस कपल को देखता।वे अजनबी थे मेरे लिये। पुरुष रोज उक्त महिला को स्टाप पर छोड़ने आता।काफी देर तक वे बाते करते।हँसते है बडा अच्छा लगता था,उन्हे देख कर।बस आ जाती महिला उसमं सवार हो कर ‘टाटा बाय बाय’ कर चली जाती।पुरूष भी वापस लौट जाता।

उस दिन अचानक बादल घिर आये थे।हमेंशा की तरह मै बैंच पर बैठा एक किताब पढ़ रहा था।वे दोनो समय पर आ पहुंँचे, पर आज कुछ अलग ही बात थी।महिला बिखरी बिखरी नजर आ रही थी।वे उतेजित होकर आपस मे लड़रहे थे।

कपल आपस मे अक्सर लड़ पडते है, यह बुरी बात नही।पर इस तरह से नहीं। वे क्षेत्रीय भाषा मे लड रहे थे।टूटे फूटे शब्द कानो मे पड़ रहे थे। महिला कह रही थी-,तुम सेल्फिश हो,और…तुम्हारी फेमिली भी…। पुरूष दबे स्वर मे कुछ समझाने की कोशिश कर रहा था।पर,बात बिगड़ चुकी थी।

बस आयी.महिला पैर पटक कर चली गयी।पुरुष हताश सिर झुका कर चल पडा।कोई टा टा बाय बाय नहीं। मै चुपचाप बैठा रहा।उन्हे मैं जानता तक नहीं था।पर,उनके लिया बुरा लग रहा था।मना रहा था कि जल्द सब ठीक हो।ईश्वर से प्रार्थना करता घर लौट गया।रात देर तक नींद नहीं आयी।

अँधेरा उजाला-

fail foto

सडक के इस छोर से उस छोर तक रोशनी ही रोशनी झगमगा रही थी। रंगबिरंगी आतिशबाजी यां हो रही थी।लोग नये नये कपडों में सजे धजे ईधर से उधर आ जा रहे थे। कानू चुपचाप एक अंधेरे कोने में खडा था।उसके भीतर दूर तलक अंधेरा ही अंधेरा छाया हुआ था।

शाम घिरती चली जा रही थी।वह चाह कर भी अपने घर की तरफ लौट नहीं पा रहा था।घर की याद आते ही उसे रोना आ रहा था। सेठजी ने आज उसे हिसाब लेने के लिये बुलाया था।वह बडा खुश हो कर घर से निकला था।उसने तय किया था कि बेटे के लिये पटाखे और सस्ती सी मिठाई खरीदेगा।परंतु सेठजी की हवेली पर पहुंच कर उसके सारे अरमानों पर पानी फिर गया।चौकीदार ने बताया,कि सेठजी सपरिवार दीपावली मनाने शहर चले गये है।

लडखडाते कदमों से वह हवेली से बाहर निकला।उसने पीछे मुडकर खाली निगाहों से हवेली की तरफ देखा,जिसके बुर्ज पर ढेर सारे दिये जगमगा रहे थे। फिर वह एक जगह खडे हो गये।आंखोँ में प्रतीक्षा रत बेटे का मासूम चेहरा तैर आया।उसकी आंखे नम हो गयी। त्यौहार में कोई उधार रूपये भी नहीं देगा,वह जानता था।एक जगह बैठ कर वह रात होने का ईंतजार करने लगा।ताकि बेटा थक रोकर सो जाये। गली में बच्चे पटाखे चला रहे थे।

लेखक मित्र और शाही भरवां बैंगन-

fail foto

बहुतदिनो बाद पोस्ट आफिस में एक लेखक मित्र से मुलाकात हो गई।ढाई सौ रूपये का मनी आर्डर लेकर वे बाहर निकल रहे थे।मुझे देखकर मुस्कुराये, बोले.,ढाई सौ का पेमेंट मिला अब तो रोज कुछ न कुछ मिलेगा।”
मैंने कहा-“व्यंग्य के लिये इतना पेमेंट ठीक ही है। वह बोले,-“मारो गोली व्यंग्य को…मैंने भरवां बैंगन की व्यंजन विधि महिला पत्रिका में भेजी थी…।उसी का मानदेय है। अब मैं भरवां भिंडी,भरवां परवल और भरवां आलू की विधियां लिखूंगा…. अपने यहां व्यंजन साहित्य की बडी मांग है और इसमे स्कोप भी बहुत है। भरवां बैंगन मे काजू किसमिस और बादाम डाल दो तो यह शाही भरवां बैंगन हो जायेगा,यानी कि इसी बैंगन से ढाई सौ रूपये और बन जायेंगे।*
इसके बाद वे सब्जी मार्केट की ओर प्रसन्न मुद्रा में मुड़ गये।

धूमिल आकृति-

एक पेड़ की डाल पर अपने घोंँसले में बैठ कर वे पक्षी आराम कर रहे थे।शाम हो गयी थी।बच्चे भी शांत थे।अचानक मादा ने अपने नर से पूछा,”ऐ जी,अधिकतर आप लोग ही स्वच्छंद आसमान में उड़ान भरते रहते है।हम लोगों को यह अवसर नहीं दिया जाता.क्यों?”

नर हँसा,-“भागवान, यह तो युगों युगों से चले आ रहा है।नर बाहर विचरण करते हैं,और मादा घर पर रह कर बच्चों और घर की देखभाल करती है।” मादा यह सोच ही रही थी कि यह सब कब तक चलेगा,सुना है;ईंसानों में तो अब नारीयाँ नर के कँधोँ से कँधा मिलाकर चलती है ।तभी हमेंँशा की तरह नर उड़ता हुआ उससे दूर जाने लगा।मादा को उसकी धूमिल पड़ती आकृति नजर आ रही थी। अपने को सँभालते हुए मादा ने अपने बच्चों को पँखों में जोरों से समेटा और सोने का प्रयास करने लगी। रात गहरी होती जा रही थी। (महेश राजा,वसंत 51,कालेज रोड महासमुन्द )

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

CAIT ने ई-इनवॉइसिंग के प्रावधान को लेकर वित्त मंत्री सीतारमन को लिखा पत्र

cait
cait

रायपुर-कुणाल राठी– कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को भेजे गये पत्र में ई-इनवॉइसिंग के प्रावधान को 1 जनवरी 2021 से 100 करोड़ रुपए तक के टर्नओवर वाले व्यापारियो पर लागु नहीं करने हेतु आग्रह किया ।

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र भेजकर वित्त विभाग, भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना क्र. 612 दिनांक 10 नवम्बर 2020 की ओर ध्यान आकर्षित करया गया है ।

पत्र में इसका है उल्लेख

पत्र में उल्लेख किया गया है कि ई-इनवॉइसिंग सम्बंधित प्रावधान 1 अक्टूबर 2020 से ऐसे व्यापारियो जिनका टर्नओवर रु. 500 करोड़ से अधिक है, पर लागु किया गया , परन्तु उक्त अधिसूचना द्वारा यह प्रावधान ऐसे व्यापारियो जिनका टर्नओवर रु. 100 करोड़ से अधिक है पर भी 1 जनवरी 2021से लागु कर दिया गया है।

ई-इनवॉइसिंग सम्बंधित प्रावधान ऐसे व्यापारियो जिनका टर्नओवर रु. 500 करोड़ से अधिक है उन पर 1 अक्टूबर 2020 से लागु किया गया है । इस नवीन प्रणाली को लागु हुए अभी केवल दो माह ही हुए है और इस नवीन प्रणाली के प्रभाव का अध्धयन किये बिना इसके प्रावधानों में परिवर्तन करना उचित नहीं है ।

250 करोड़ तक के टर्नओवर वाले व्यापारी डैडम् के अंतर्गत आते है अतः इसे छोटे व्यापारियों पर ई-इनवॉइसिंग सम्बंधित प्रावधान लागु किया जाना उचित नहीं है। एैसे छोटे व्यापारियो के पास इन प्रावधानों को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर एवं मैनपावर भी उपलब्ध नहीं है, साथ ही उपरोक्त प्रावधानों को सुनिश्चित करने हेतु जो व्यय होगा उसे भी छोटे व्यापारी वहन नहीं कर पायेंगें।

वर्तमान में माल ठप के प्रावधान लागु है अतः ई-इनवॉइसिंग के प्रावधान लागु करने का कोई औचित्य नहीं है ।

समय-समय पर सरकार को जीएसटी में सुधार हेतु सुझाव दिए जाते है जिसमे से एक मुख्य सुझाव है किसी भी प्रावधान को वित्तीय वर्ष के बीच में लागु नहीं किया जाना चाहिये क्योकि वित्तीय वर्ष के मध्य में प्रावधान लागु करने से एकाउंटिंग सम्बंधित समस्याएं उत्पन्न हो जाती है ।सम्पूर्ण भारत अभी भी कोरोना काल का सामना कर रहा है ।

आपके द्वारा व्यापार जगत को इसका सामना करने हेतु कई उपाय किये गए है जिसकी हम सराहना करते है, परन्तु व्यापार जगत अभी भी कोरोना काल के दुष्प्रभावो को झेल रहा है, अतः इस कठिन समय में इस प्रकार के प्रावधानों को लागु किया जाना सर्वथा अनुचित है ।

उपाध्यक्ष पारवानी ने आगे कहा कि उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आग्रह किया है कि उक्त अधिसूचना को वापस लिया जावे एवं ई-इनवॉइसिंग के प्रावधान 1 जनवरी 2021 से रु. 100 करोड़ तक के टर्नओवर वाले व्यापारियो पर लागु नहीं किये जावे ।

 

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

कक्षा 1 से 8 वीं के विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट पर आधारित होगा

fail foto

भोपाल-प्रदेश में शासकीय शालाओं में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों का मूल्यांकन वर्कशीट के आधार पर होगा। आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र लोकेश कुमार जाटव ने बताया कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को वर्कशीट दी जाएगी। इसके आधार पर उनका अर्धवार्षिक एवं वार्षिक मूल्यांकन किया जाएगा। विद्यार्थियों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन जनवरी माह में एवं वार्षिक मूल्यांकन फरवरी एवं मार्च में किया जाएगा।

दिशा निर्देश जारी

राज्य शिक्षा केंद्र ने माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध सभी शासकीय शालाओं में शिक्षण सत्र 2020 -21 में कक्षा एक से आठवीं तक वार्षिक मूल्यांकन (प्रतिभा पर्व) एवं वार्षिक मूल्यांकन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों को शालाओं क के विद्यार्थियों के अर्धसे ही अभ्यास पुस्तिका दी जाएगी जिसके अंत में वर्कशीट होगी।

 

कक्षा 1 से 8 वीं के विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट पर आधारित होगा
fail foto

इसमें हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषय के प्रश्न होंगे। कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों को दी जाने वाली वर्कशीट में कौशल आधारित प्रश्न और प्रोजेक्ट वर्क होगा। वर्कशीट में ही प्रश्नों के उत्तर और प्रोजेक्ट वर्क लिखने के लिए स्थान रहेगा। वर्कशीट में 60 प्रतिशत लिखित एवं 40 प्रतिशत अंक प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर दिए जाएंगे। प्रोजेक्ट वर्क में छात्रों से कोई मॉडल नहीं बनवाया जाएगा। यह प्रोजेक्ट वर्क घर में उपलब्ध रोजमर्रा की सामग्री के आधार पर या घर के सदस्यों से पूछ कर पूरे किए जा सकेंगे।

देश में मौसम की मौजूदा स्थिति और अगले दो सप्‍ताहों का पूर्वानुमान

 तिथि जारी

विद्यार्थियों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन 20 से 30 जनवरी के मध्य एवं वार्षिक मूल्यांकन 15 से 28 फरवरी और 10 से 20 मार्च के बीच किया जाएगा। परीक्षाफल का निर्धारण अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। ‘हमारा घर-हमारा विद्यालय’ अंतर्गत शिक्षक विद्यार्थियों के सह-शैक्षिक एवं व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का मूल्यांकन कर ग्रेड का निर्धारण करेंगे। इन परीक्षाओं का संचालन करते हुए कोविड-19 संक्रमण से बचाव के नियत सुरक्षा मापदंडों और गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

देश में मौसम की मौजूदा स्थिति और अगले दो सप्‍ताहों का पूर्वानुमान

msmd-18

दिल्ली-भारतके मौसम विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार पिछले सप्‍ताह और अगले दो सप्‍ताहों के दौरान पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ स्‍थानों में दिन में शीत लहर से लेकर कड़ाके की ठंड पड़ेगी, इसके बाद इसमें गिरावट आने की संभावना है पहले सप्‍ताह की तुलना में दूसरे सप्ताह के दौरान न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी

तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में 18 और 19 दिसंबर को केरल और माहे में 18 दिसंबर तथा लक्षद्वीप में 19 और 20 दिसंबर, 2020 को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 20 और 21 दिसंबर, 2020 को नये, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश/हिमपात होने की संभावना है

 मौसम की स्थिति इस प्रकार है-

अगले दो सप्ताहों के लिए मौसम पूर्वानुमान- पहले सप्‍ताह (17 से 23 दिसंबर, 2020) और दूसरे सप्‍ताह (24 से 30 दिसंबर, 2020) के दौरान मौसम प्रणालियां और सम्‍बद्ध अवक्षेपण (प्रिसिपिटैशन)तथा पहले सप्ताह (17 से 23 दिसंबर, 2020) के लिए बारिश। पूर्वी लहर के कारण अगले तीन दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल, केरल और माहे और लक्षद्वीप में छिटपुट से लेकर अच्‍छी व्यापक बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 18 और 19 दिसंबर को केरल और माहे में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने तथा 19 और 20 दिसंबर, 2020 को लक्षद्वीप में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।

all fial foto

दूसरे सप्‍ताह (24 से 30 दिसंबर, 2020) के लिए बारिश

उत्‍तर-पश्चिम भारत के अधिकांश भागों में न्‍यूनतम तापमान दो डिग्री से छह डिग्री सेल्सियस रहेगा। यह तापमान जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्‍थानों में सामान्‍य से कम (-5 डिग्री सेल्सियस या उससे कम) रहेगा;जबकि पश्चिम राजस्‍थान, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के कुछ स्‍थानों तथा पूर्वी राजस्‍थान, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, सौराष्‍ट्र और कच्‍छ, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्‍ली के कुछ स्‍थानों पर तापमान सामान्‍य से कम (-3.1 डिग्री सेल्सियस से -5.0 डिग्री सेल्सियस) रहेगा। इसके अलावा पंजाब और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर तापमान सामान्य से कम (-1.6° सेल्सियससे -3.0 ° सेल्सियस) रहेगा।

तापमान में होगी गिरावट

श्री राम से जुड़े 36 के 9 स्थानों से लाए गए मिट्टी में रुद्राक्ष का पौधरोपण किया CM ने

पूर्वानुमान है कि अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा और बाद के 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी तथा पहले सप्ताह के पहले कुछ दिनों के दौरान पूर्वी भारत में तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिमी भारत में न्‍यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।
कुल मिलाकर उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश स्‍थानों में सामान्य न्‍यूनतम तापमान 2 से 6 डिग्री सेल्सियस कम रहेगा और पहले सप्ताह के दौरान देश के शेष भागों में न्‍यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से थोड़ा अधिक रहेगा।

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में पहले सप्ताह के पहले कुछ दिनों में शीत लहर से कड़ाके की ठंड की स्थिति रहेगी। इसके बाद शीतलहर में गिरावट आ सकती है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में अगले दो दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है, जिसमें बाद में गिरावट आ सकती है।

हृदय रोगियों को सर्दियों के मौसम में विशेष सावधानी की है जरूरत- डॉ खान

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

MP में मीटर रीडिंग में हेराफेरी के आरोप में मीटर रीडर के खिलाफ FIR दर्ज

Madhya Pradesh-

भोपाल- फीडबैक इन्फ्रा प्रा.लि. के मीटर रीडर अजीत राजावत के खिलाफ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मीटर रीडिंग में हेराफेरी और अवैध रूप से धन की मांग के आरोप में FIR दर्ज कराई है। यह FIR सहायक अभियंता, फूलबाग जोन, शहर संभाग ग्वालियर के आवेदन पर दर्ज की गई है। आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 420, 506, 511, 34 भादवि के अंतर्गत थाना पड़ाब में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

अवैध राशि की मांग

मीटर रीडर अजीत राजावत फीडबैक इन्फ्रा प्रा.लि. का कर्मचारी है और इसके द्वारा प्रतिमाह मीटर रीडिंग लेकर बिल बांटने का कार्य किया जाना चाहिए, लेकिन इसने क्रान्ति देवी निवासी डी-13, द्वारिका पुरी, फूलबाग जोन के परिसर की 10 माह तक सही रीडिंग नहीं ली। अगस्त-20 में इकट्ठी रीडिंग 4317 यूनिट का बिल जारी किया गया और बाद में आरोपी राजावत द्वारा इस बिल को सुधरवाने के लिए क्रान्ति देवी से 20 हजार रूपये की अवैध रूप से मांग की गई।

जनता के विश्वास पर खरा उतरने किया गया हरसंभव प्रयास-विधायक विनोद चंद्राकर

शिकायत सही मिला

क्रान्ति देवी द्वारा बिजली कंपनी में आवेदन दिया गया जिसकी जांच की गई। जांच में शिकायत को सही पाया गया। साथ ही कंपनी को आर्थिक रूप से नुकसान पहुँचाया गया है। फलस्वरूप मामले को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया जिसकी पुलिस द्वारा विवचेना की जा रही है। मीटर रीडर अजीत राजावत के साथ-साथ फीडबैक इन्फ्रा प्रा.लि. के सुपरवाईजर रवि अग्रवाल को भी आरोपी बनाया गया है।

उपार्जन केंद्र के समिति प्रबन्धक,केंद्र प्रभारी,ऑपरेटर पर FIR दर्ज

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

जनता के विश्वास पर खरा उतरने किया गया हरसंभव प्रयास-विधायक विनोद चंद्राकर

msmd-18-12

महासमुंद- शहर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में दो साल के सफल कार्यकाल पूरा होने पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का सम्मान किया गया। इस दौरान संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतरने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। गुरूवार की रात शहर के हाईस्कूल मैदान में दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर सम्मान समारोह व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर थे। विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डा रश्मि चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, जिपं उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, खिलावन साहू मौजूद थे।

अपने संबोधन में संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि दो साल के कार्यकाल में जनता की अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास किया गया। सभी क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ विकास कराने का प्रयास किया गया। क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा कि महासमुंद विधानसभा क्षेत्र उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।

मेडिकल काॅलेज विकास में मील का पत्थर साबित

स्वास्थ्य, शिक्षा व सिंचाई व्यवस्था को दुरूस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता रही है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं को लेकर वे शुरू से शासन का ध्यानाकर्षित कराते रहे। इसी का परिणाम रहा कि विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल काॅलेज की सौगात मिल सकी। जिला मुख्यालय से लगे खरोरा के पास खुल रहे मेडिकल काॅलेज विकास में मील का पत्थर साबित होगा। मेडिकल काॅलेज निर्माण के लिए 325 करोड़ की स्वीकृति मिली है। जल्द ही मेडिकल काॅलेज का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसी तरह कृषि काॅलेज का संचालन कांपा में हो रहा है। उन्होंने सम्मान के लिए आयोजक मंडल का आभार जताया।

जनता के विश्वास पर खरा उतरने किया गया हरसंभव प्रयास-विधायक विनोद चंद्राकर

इनका रहा योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने पार्षद बबलू हरपाल, दिलीप चन्द्राकर, राजेन्द्र राजू चन्द्राकर, बादल मक्कड़, डमरूधर मांझी, राजेश नेताम, सूरज नायक, दीपक ठाकुर, दीपक चन्द्राकर, रविन्द्र महानन्द, राहुल कुमार, दीपक नायक, सुरेन्द महानंद, वीरेंद्र महंती, मनोज सिन्हा, मनोज कुमार, बलराम तांडी, शिवा निहाल, विजय जाल, सन्नी महानन्द, इरफान उल्ला, अरुण निहाल, कृष्णा तांडी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की योजनाओं में लाभान्वित होने वाले जनता का भी सम्मान किया गया। संसदीय सचिव चंद्राकर ने साल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।

आरू साहू की प्रस्तुतियों ने मनमोहा

नन्हीं गायिका आरू साहू की प्रस्तुति ने लोगोें का मनमोह लिया। देररात तक उनकी गीतों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान काफी वाहवाही बटोरी। वहीं दो साल के कार्यकाल के दौरान विधायक श्री चंद्राकर द्वारा कराए गए विकास कार्यों की झलकियों व पोस्टर की भी लोगों ने काफी तारीफ की।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

श्री राम से जुड़े 36 के 9 स्थानों से लाए गए मिट्टी में रुद्राक्ष का पौधरोपण किया CM ने

msmd-18-04

रायपुर-राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत आज पर्यटन रथ एवं बाईक रैली के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने अपने मंत्रीगणों के साथ माता कौशल्या की विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के श्री राम वन गमन पथ के 9 विभिन्न स्थानों से लाये गए मिट्टियों से मंदिर परिसर में नौ रुद्राक्ष पौधों का रोपण किया।

ये रहे उपस्थित

रुद्राक्ष पौधरोपण के अवसर पर लोक निर्माण, गृह, धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  टी.एस. सिंहदेव, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी तथा जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री  शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संस्कृति एवं खाद्य विभाग मंत्री अमरजीत भगत भी उपस्थित थे।

रामवन गमन पर्यटन रथ एवं मैराथन बाइक रैली गिधौरी से चंदखुरी के लिए रवाना

1575 किलोमीटर की दूरी तय की

श्री राम से जुड़े 36 के 9 स्थानों से लाए गए मिट्टी में रुद्राक्ष का पौधरोपण किया CM ने

उल्लेखनीय है कि यह रैली 14 दिसंबर को राज्य के दो सिरों से उत्तर के कोरिया जिले के सीतामढ़ी-हरचौका तथा दक्षिण स्थित सुकमा जिले के रामाराम से शुरु हुई थी। इस रैली ने राज्य में 1575 किलोमीटर की कुल दूरी तय की है। सुकमा से आने वाली रैली ने राजिम से होते हुए रायपुर जिले के नयापारा में प्रवेश किया। इसी तरह कोरिया से आनी वाली रैली ने महासमुन्द जिले के पास महानदी ब्रिज पार कर रायपुर जिले में प्रवेश की। ग्राम बैहार में दोनों रैलियों का सम्मिलन हुआ, जहां से दोनों बाइक रैलियां एक साथ जुड़ कर मंदिर हसौद होते हुए माता कौशल्या की पावनधरा चंदखुरी पहुँची।

श्री राम वनगमन पर्यटन परिपथ पर्यटन रथयात्रा का जिला में किया गया भव्य स्वागत

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

श्री राम वनगमन पर्यटन परिपथ पर्यटन रथयात्रा का जिला में किया गया भव्य स्वागत

महासमुंद- श्री राम वनगमन पर्यटन परिपथ पर्यटन रथयात्रा और विराट बाईक रैली आज महासमुंद जिले के सीमावर्ती ग्राम मुड़ियाडीह (औराई) पहुंची। जहां उसका भव्य स्वागत किया। जिले में यह रैली सीतामढ़ी हरचैका जिला कोरिया से प्रारंभ होकर लगभग 700 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर बलौदाबाजार से जिला सीमा मुड़ियाडीह (औराई) पहुँची। छत्तीसगढ़ राज्य में पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए रथ यात्रा के आगे जिले की लगभग 100 बाईकर्स आगे चल रहें थे। इन बाईकर्स में दिव्यांग युवाओं ने भी अपनी पेट्रोल चलित पहिया वाहन लेकर शामिल हुए। उनका यह उत्साह देखने लायक था। सभी बाईकर्स का सिरपुर स्थित लक्ष्मण मंदिर प्रांगण में फोटोशूट किया गया।

इस दौरान अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम एवं विधायक बसना श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा पटेल भी मौजूद थे। बच्चंे, युवा और बुजूर्गों ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत, पूर्ण श्रद्धा के साथ गाॅव की मिट्टी रामवन के लिए सौंपी।

पुष्प वर्षा से किया गया स्वागत

जिले की सीमा पर रथ यात्रा आगमन पर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, वन मण्डलाधिकारी  पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर जोगेन्द्र कुमार नायक सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे। स्वागत के बाद रथ यात्रा जिले से 51 किलोमीटर का रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न गाँव से गुजरते हुए रायपुर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी। रथ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले गाँव में गाँव वासियों ने पुष्प वर्षा कर रथयात्रा का स्वागत किया। रथ यात्रा के रास्तों में पड़नें वालें गाँव के वासियों ने अपने गाँव की मिट्टी रायपुर के चंदखुरी में बनने वाले रामवन के लिए पूरी श्रद्धा के साथ सौंपी।

जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा पटेल सहित जन प्रतिनिधियों ने भगवान श्री राम की भव्य स्वागत व् पूजा अर्चना की। बाद में हरी झण्डी दिखाकर विराट बाईक रैली को प्रातः 11.20 बजे जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रायपुर जिले को सौपनें के लिए रवाना किया गया। करीब 1.45 बजे रथ यात्रा को रायपुर जिले को निसदा मोड़ पर सौंपा गया।

राजधानी के नजदीक ग्राम चंदखुरी में होगी समाप्त

महासमुंद जिले के सीमावर्ती ग्राम मुड़ियाडीह (औराई) पर पहुंची रथ यात्रा के आगमन पर भव्य स्वागत और उनके स्वागत में ग्रामीण मण्डली द्वारा रामायण पाठ, किया गया। महिलाओं ने श्री रथ में सवार श्री भगवान राम की पूजा-अर्चना की। इस राम रथ यात्रा का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश में भगवान श्री राम जिस-जिस क्षेत्रों से गुजरें उन पथों को चिन्हांकित कर राम वनगमन परिपथ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना भी है। यह काम टूरिज्म सर्किट विकास योजना के तहत् किया गया हैं। यह रथ यात्रा प्रदेश में 14 दिसम्बर से शुरू हुई और आज राजधानी रायपुर के नजदीक ग्राम चंदखुरी में समाप्त हो रही हैं। ग्राम चंदखुरी में रथ यात्रा की समाप्ति के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं उपस्थित रहेंगे।

रायपुर जिला की सीमा पर सौपा गया

सिरपुर से फुसेराडीह, अचानकपुर मोड़, छपोराडीह, जलकी, बांसकुड़ा मोड़, कुहरी मोड़, कोडार, मालीडीह, कौआझर आदि से होकर तुमगाॅव मोड़, अमावश मोड़, कांपा मोड़, बिरकोनी मंदिर परिसर रोड, घोड़ारी मुढ़ैना रोड आदि से गुजरते हुए जिले की सीमा निसदा मोड़ पर जिला रायपुर को सौंपी गई। रथ यात्रा के आगे स्वयं सेवी, एन.सी.सी, बाईकर्स के अलावा वन और शिक्षा विभाग के कर्मचारी सवार थे। चिन्हांकित स्थानों पर रामपाठ किया गया व गाॅव की मिट्टी भी साथ में रखी गई। यह मिट्टी जिला रायपुर चंदखुरी में बन रहें राम वन में डाली जाएगी।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

निर्माणाधीन मार्शल आर्ट एरेना भवन का औचक निरीक्षण किया खेल मंत्री ने

mp

भोपाल -खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने टी.टी. नगर स्टेडियम परिसर में निर्माणाधीन मार्शल आर्ट एरेना (बहुउद्देशीय भवन) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन भवन की प्रगति के संबंध में निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आज टी.टी. नगर स्टेडियम पहुँचीं जहाँ उन्होंने 17 करोड़ 21 लाख की लागत से निर्मित होने वाले मार्शल आर्ट एरेना (बहुउद्देशीय भवन) की प्रगति का जायजा लिया और निर्माण की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने तथा कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। वे स्टेडियम परिसर में स्थित हाई परफारमेंस स्पोर्टस साइंस सेंटर भी पहुँचीं जहाँ उन्होंने खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने रोइंग खिलाड़ियों के फिटनेस टेस्ट का भी अवलोकन किया। इस मौके पर राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।

भारतीय खेल प्राधिकरण का नए क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया खेल मंत्री रिजिजू ने

निर्माणाधीन मार्शल आर्ट एरेना भवन का औचक निरीक्षण किया खेल मंत्री ने

अशासकीय विद्यालयों की मान्यता ननीकरण 31 दिसंबर तक

भोपाल-स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार इन्दर सिंह परमार ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध सभी अशासकीय विद्यालय 31 दिसंबर 2020 तक मान्यता नवीनीकरण का आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। मान्यता नवीनीकरण शुल्क का भुगतान 31 दिसंबर 2021 तक एकमुश्त या तीन किस्तों में किया जा सकेगा। यह निर्णय कोविड-19 महामारी के दौरान अशासकीय विद्यालय के संचालन में आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2020-21 के लिए आरटीई एवं माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मान्यता नियम 2017 के तहत मान्यता नवीनीकरण की आवेदन प्रक्रिया में छूट प्रदान की गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध सभी अशासकीय विद्यालयों के संचालक विद्यालय की मान्यता एवं संबद्धता बगैर किसी निरीक्षण अथवा परीक्षण के आगामी 5 वर्ष के लिए नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

योगासन को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में औपचारिक मान्यता देने की घोषणा

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com