Home देश अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पर किया गया कम्बैट फ्री फॉल अभ्यास

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पर किया गया कम्बैट फ्री फॉल अभ्यास

Combat free fall

दिल्ली-अंडमान और निकोबार कमांड (NNC) ने निरंतर प्रयास के तहत युद्धाभ्यास का आयोजन किया। इस दौरान भारतीय नौसेना मरीन कमांडो (MARCOS) के युद्धाभ्यास में 17 और 18 नवंबर, 2020 को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के सभी हवाई क्षेत्रों में कम्बैट फ्री फॉल (CFF) अभ्यास की उच्च परिचालन तत्परता देखी गई।

मालाबार नौसैन्य अभ्यास का आयोजन आज से विशाखापटनम में प्रारंभ

कम्बैट फ्री फॉल अभ्यास से जवानों के कूदने की क्षमता में बढ़ोतरी हुई है जो अपने लक्ष्य की दिशा में 10,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा सकते हैं, और कुछ दूर तक हवा में तैरने के बाद पैरासूट खोलकर जवान लक्ष्य की तरफ आगे बढ़े।

रोमांचक अभ्यास मैच में रविशंकर यूनिवर्सिटी की टीम ने टर्मिनेटर एकेडमी को 6 रन से हराया-

सीएफएफ अभ्यास ने देश के मौजूदा सुरक्षा स्थिति के तहत एक असली सामरिक व्यवस्था को दर्शाता है। सीएफएफ जंप द्वीपों पर सीएफएफ पैराशूट प्रविष्टि पर भारतीय नौसेना के स्थायी परिचालन प्रक्रियाओं (SOP) को फिर से मान्य कर दिया है। इस अभ्यास में एमएआरसीओएस और एएनसी के विशेष प्रशिक्षित जवान शामिल हुए।

यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम महासमुन्द में खेलेगी अभ्यास मैच

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com