Home Blog Page 434

26 दिसंबर से कलमबंद हड़ताल की चेतावनी छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ का

26 दिसंबर से कलमबंद हड़ताल की चेतावनी छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ का

अजित पुंज-बागबाहरा- छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर पंचायत सचिव संघ अपने एक सूत्रीय मांग पंचायत सचिव का 2 वर्ष परीवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण करने संबंधित सभी 28 जिला मुख्यालयों में प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष तुलसी साहू जी के आव्हान पर धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली गई। शासन-प्रशासन द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार कर निर्णय नहीं लिया गया, तो पंचायत सचिव उग्र आंदोलन करते हुए  26.दिसम्बर से जनपद मुख्यालय में काम बंद कलम बंद हड़ताल करते हुए ग्राम पंचायत के सभी कार्यो का बहिष्कार करेंगे ।

शासन प्रशासन से शोषित एवं उपेक्षित

पंचायत सचिव जो 29 विभाग के 200 प्रकार के कार्यों को जमीनी स्तर पर कार्य का निर्वहन करते हुए राज्य शासन एवं केंद्र शासन के समस्त सेवाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं, अभी वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के संक्रमण, रोकथाम में रात दिन ड्यूटी करते हुए 25 सचिव साथीगण कोरोना से संक्रमित होकर स्वर्गवास हो गये, जिन्हें बीमा योजना की सुविधा नहीं होने के कारण मृतक सचिवों के परिजनों की आर्थिक एवं मानसिक स्थिति प्रभावित हो रही है।

26 दिसंबर से कलमबंद हड़ताल की चेतावनी छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ का

सचिव संघ ने शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए कई सचिव साथी बिना कुछ बीमा सुविधा के सेवानिवृत्त हो जाने के कारण आज सचिवों के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है।पंचायत सचिव के साथ नियुक्त कर्मचारी जैसे शिक्षाकर्मी आदि का शासन द्वारा शासकीयकरण कर दिया गया है , केवल पंचायत सचिव शासकीयकरण से वंचित हैं । ज्ञात हो जो कि पंचायत सचिव 1995 में 500 रुपये से कार्य करते आ रहे हैं ,25 वर्षों से शासन प्रशासन से शोषित एवं उपेक्षित है । पंचायत सचिवों को कभी भी समय पर वेतन नहीं मिलता है ना ही एरियर्स राशि का भुगतान किया जाता है, ना ही ऑनलाइन वेतन भुगतान की सुविधा दी गई है ।

सौंपा गया ज्ञापन

पंचायत सचिवों को अनुग्रह राशि केवल ₹ 25000 ही दिया जाता है , जबकि अन्य विभाग के कर्मचारियों को ₹50000 अनुग्रह राशि दी जाती है ,अंशदाई पेंशन योजना 2012 से लागू है जिनका लाभ छत्तीसगढ़ पंचायत सचिवों को आज तक नहीं मिल पा रहा है , विभागीय पद में पदोन्नति एवं क्रमोन्नति का लाभ नही मिल रहा है ।
पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने हेतु प्रदेश के 65 विधायकों द्वारा अनुशंसा पत्र शासन को प्रेषित किया जा चुका है इस समर्थन पत्र को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने हेतु राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब सहित सभी 28 जिला मुख्यालयों में पंचायत सचिव संघ अपने शासकीयकरण की मांग को लेकर दिनांक 21. 12. 2020 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर व रैली निकालकर शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। उक्ताशय की जानकारी जिला संघ के प्रमुख सलाहकार शिवचरण साहू द्वारा दी गई ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

रायपुर-अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज उनके गृह नगर दुर्ग के शिवनाथ नदी के महमरा घाट स्थित मुक्तिधाम में अंतिम विदाई दी गई। सुबह उनका पार्थिव शरीर नई दिल्ली से रायपुर लाया गया। जहां राजीव भवन में श्रद्धांजलि दी गई। जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्व. वोरा के पार्थिव देह को कांधा देकर दुर्ग के लिए रवाना किए थे। दुर्ग के पद्मनाभपुर स्थित निवास में अंतिम दर्शन के उपरांत उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक और चाहने वाले शामिल हुए।

दी गई विनम्र श्रद्धांजलि

राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस वर्किंग कमेटी से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व पूर्व केंद्रीय मंत्री  मुकुल वासिनक, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ओर से स्व. वोरा के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। महाराष्ट्र सरकार के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत भी स्व. वोरा के निवास पहुंचकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि स्व. वोरा दुर्ग में हर घर के पारिवारिक सदस्य जैसे थे। सबसे उन्हें अपनापन था। उनकी सरलता, सहजता के सभी कायल रहते। उनका 20 दिसंबर को जन्मदिन था। इस दिन वे अस्पताल में थे, मैंने उन्हें जन्मदिन की बधाई देने एवं तबियत पूछने फोन किया। वे तकलीफ में थे लेकिन उन्होंने जन्मदिन की बधाई स्वीकार की और अपना आशीर्वाद दिया। उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। इस मौके पर छत्तीसगढ़ शासन के सभी कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित थे।

श्रद्धा सुमन किये गए अर्पित

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. सिंहदेव, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री रविन्द्र चौबे, परिवहन मंत्री  मोहम्मद अकबर, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, राजस्व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री कवासी लखमा उपस्थित थे।

पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, पूर्व विधायक प्रदीप चौबे,भजन सिंह निरंकारी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी शोकसभा में स्वर्गीय वोरा के व्यक्तित्व को नमन किया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने स्वर्गीय वोरा के पुत्र एवं विधायक  अरुण वोरा एवं उनके परिवारजनों को ढांढस बधाई। दुर्ग सांसद  विजय बघेल, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने भी निवास स्थल पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। स्व.वोरा की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के जनप्रतिनिधि और उनके चाहने वाले उनके अंतिम विदाई में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को दी श्रद्धांजलि मध्यप्रदेश मंत्री परिषद ने

पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को दी श्रद्धांजलि मध्यप्रदेश मंत्री परिषद ने

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल और पूर्व केन्द्रीय मंत्री  मोतीलाल वोरा अजातशत्रु राज नेता थे। स्व. वोरा पूरे जीवन काल में दलगत राजनीति से उठकर आम आदमी की सेवा में लगे रहे। मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद द्वारा आज पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

जिला खेल अधिकारी अपने जिले के टेलेंट को चिन्हित कर सही हाथों में सौपें-खेल मंत्री

इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा सदैव लोक कल्याण के कार्य करते थे। वे सहज भाव से सभी वर्गों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करवाते थे। वे आखिरी सांस तक सक्रिय रहे। सार्वजनिक जीवन में उनका अतुलनीय योगदान था। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मंत्रिपरिषद के साथ ही हम सभी प्रदेश की जनता की ओर से स्व. वोरा को श्रद्धा -सुमन अर्पित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने स्व. वोरा से जुड़े कुछ संस्मरण भी सुनाए। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक का निर्णय लिया गया है। प्रदेश में 23 दिसम्बर को हो रहे कई कार्यक्रम भी स्थगित किए गए हैं।

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले पर कार्यवाही,धान एवं एक ट्रेक्टर जप्त

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

जिला खेल अधिकारी अपने जिले के टेलेंट को चिन्हित कर सही हाथों में सौपें-खेल मंत्री

वाटर स्पोर्ट्स की आगामी खेल प्रतियोगिताओं की समीक्षा किया खेल मंत्री ने
fail foto

भोपाल-खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मंगलवार को टी.टी. नगर स्टेडियम में 19 जिलों के जिला खेल अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की। खेल मंत्री सिंधिया ने कहा कि वर्तमान में खेल गतिविधियों का दायरा बहुत बदल गया है। अब आधुनिकता और साइंस का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। जिला खेल अधिकारी की जिम्मेदारी है कि वे खेलों में आये इस परिवर्तन को समझें और उस पर अमल करें। उन्होंने कहा कि जिला खेल अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि वे अपने जिले के टेलेंट को चिन्हित करें और सही हाथों में सौपें।

सीबीआई की संशोधित अपराध नियमावली जारी की-केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने

मेरी जानकारी में लायें अपनी परेशानियाँ

खेल मंत्री सिंधिया ने सभी जिला खेल अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक डीएसओ अपने-अपने जिले की खेल गतिविधियों से संचालनालय को अवगत करायें। साथ ही अधोसंरचना, खेल परिसर की व्यवस्था, बच्चों की संख्या एवं उनके रख-रखाव, खान-पान आदि की जानकारी नियमित रखें। कोई कमी है तो मेरे अथवा संचालक की जानकारी में लायें। खेल मंत्री ने कहा कि अपनी निजी परेशानी के लिये भी मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर तीन महीने में जिला खेल अधिकारियों की बैठक की जायेगी।

अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा उपायों का निरीक्षण किया अग्निशमन अधिकारी ने

जिला खेल अधिकारी अपने जिले के टेलेंट को चिन्हित कर सही हाथों में सौपें-खेल मंत्री

तीरंदाजी अकादमी ऑफ एक्सीलेंस की रूपरेखा पर चर्चा

मध्यप्रदेश ने तीरंदाजी खेल में कई रिकार्ड स्थापित किये हैं। खेल मंत्री सिंधिया ने जबलपुर में स्थापित की जाने वाली तीरंदाजी अकादमी ऑफ एक्सीलेंस की रूपरेखा एवं निर्माण संबंधी कार्यों की विस्तृत चर्चा की।

खेल मंत्री सिंधिया ने वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के प्रशिक्षकों के साथ वर्तमान स्थिति में प्रशिक्षण गतिविधियों के संबंध में भी चर्चा की। इस अवसर पर संचालक खेल एवं युवा कल्याण पवन जैन उपस्थित थे।

महिला व बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को दी गई विदाई

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

कांग्रेस अपना लेखाजोखा भाजपा को नहीं, जनअदालत में पेश करेगी-राकेश शर्मा

कांग्रेस अपना लेखाजोखा भाजपा को नहीं, जनअदालत में पेश करेगी-राकेश शर्मा

अजित पुंज बागबाहरा – शहर कांग्रेस कमेटी बागबाहरा के प्रवक्ता राकेश शर्मा ने भाजपा से कहा है कि किसान विरोधी, विकास विरोधी ,छत्तीसगढ़ संस्कृति, विरोधी मानसिकता वाली भाजपा आज कांग्रेस और स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव से पिछले 2 वर्षों का रिकॉर्ड मांग रही है ,जो कि उसे मांगने का हक नहीं है।कांग्रेस अपना लेखाजोखा भाजपा को नहीं, जनअदालत में पेश करेगी ।

आज छत्तीसगढ़ में विकास की लहर चल रही है ,उसे भाजपा जन पचा नहीं पा रहे हैं,तभी तो रमन सिंह अधिकारियों को धमकी दे रहे हैं । भाजपा जो15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ में शासन के दौरान छत्तीसगढ़ स्वाभिमान की रक्षा करने में नाकाम रही थी।उसने न तो किसानों की सुध ली और न ही स्थानीय को नौकरी दी। आज जब कांग्रेस किसानों को ₹25 सौ प्रति क्विंटल की दर से देश में सबसे ज्यादा मूल्य में धान खरीदी कर रही है,तेंदूपत्ता ₹4000 प्रति मानक बोरा का मूल्य दे रही है, और छत्तीसगढ़ के त्यौहारों को प्राथमिकता दे रही है, शासकीय अंग्रेजी स्कूलों के माध्यम से छात्रों का शिक्षा स्तर ऊपर उठा रही है,तो भाजपा जन छत्तीसगढ़ हितैषी बन कर जनता को गुमराह कर रहे हैं ।

किसानों की आय दुगुनी करने का वादा भाजपा कब निभायेगा-आलोक चंद्राकर

किया किसानो का ऋण माफ

स्थानीय विधायक का रिपोर्ट कार्ड मांगने पर उन्होंने कहा कि भाजपा नेता ₹25 सौ धान खरीदी पर एक गांव में कितनी राशि प्राप्त हुई है उसे जोड़ ले। कांग्रेस भाजपा से पूछती है कि रमन सरकार ने कुल 15 वर्षों में किसानों की कितनी राशि का ऋण माफ किया बतावें। भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने किसानों का 11 हजार करोड़ की ऋण माफी सरकार बनने के 2 घंटे के अंदर कर दिखाया है ।भाजपा की सरकार के मुकाबले हमने सिंचाई कर लगभग 300 करोड़ माफ किया है।

राकेश शर्मा ने कहा कि जनता आपसे पूछती है कि पूर्व सांसद लोकसभा चंदूलाल साहू एवं वर्तमान सांसद चुन्नी लाल साहू ने इस लोकसभा के लिए कौन सा कार्य किया है जो जनता याद रख सकती है ,ना ही उन्होंने महासमुन्द में उद्योगों की स्थापना की,न ही सिचाई सुविधाओं पर ध्यान दिया,और न मेडिकल कॉलेज की स्थापना की । आज देश में किसान आंदोलन मोदी सरकार पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं। हम 5 वर्षों में जनता की अदालत में अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाएंगे ना कि भाजपा वालों के पास

किसान सम्मेलन में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी जन वर्चुअल रूप से हुए शामिल

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले पर कार्यवाही,धान एवं एक ट्रेक्टर जप्त

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले पर कार्यवाही,धान एवं एक ट्रेक्टर जप्त
fail foto

महासमुंद – जिला में अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले पर कार्यवाही करते हुए धान एवं एक ट्रेक्टर को जप्त किया गया,जिला खाद्य अधिकारी नीतिश त्रिवेदी ने बताया कि आज जिले में 09 प्रकरणोें पर 329 बोरा धान अर्थात् (131.6 क्विंटल) धान जप्त किए गए। जिसमें एक ट्रेक्टर भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इनमें बसना तहसील केे ग्राम अरेकेल निवासी हरिराम डड़सेना से 30 बोरी धान एवं ग्राम पोटापारा के साखाराम से 55 बोरा धान जप्त किया गया है।

इन जगहों पर की गई कार्रवाई

इसी तरह सरायपाली तहसील के अंतर्गत रायगढ़ जिला के अंतर्गत बरमकेला तहसील के ग्राम केरमेली के समारू बरिहा से 70 बोरी धान एवं एक अंतर जिला आईसर ट्रेक्टर जप्त किया गया तथा ग्राम बलौदा निवासी फिरू बारिक से 22 बोरी धान जप्त किया गया। इसके अलावा महासमुंद तहसील के अंतर्गत ग्राम सिंघुपाली निवासी रूपलाल निषाद से 20 बोरी धान, ग्राम बम्हनी के खिलावन यादव से 40 बोरी एवं ग्राम चिंगरौद निवासी दिनेश साहू से 30 बोरी धान जप्त किया गया हैं। इसके अलावा बागबाहरा तहसील के अंतर्गत ग्राम भिलाई दादर निवासी महेश सिन्हा से 32 बोरी एवं ग्राम बोकरामुड़ा के केशव सिन्हा से 30 बोरी अवैध धान भंडारण करने पर जप्त कर कार्रवाई की गई।

समय-सीमा की बैठक में धान के रकबें की त्रुटिपूर्ण एण्ट्री एवं सुधार की ली जानकारी

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले पर कार्यवाही,धान एवं एक ट्रेक्टर जप्त
fail foto

अब तक 177 प्रकरण दर्ज

उन्होंने बताया कि प्रदेश में धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर 2020 से शुरू हुई है। अब तक जिले में कुल 177 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 6830 बोरा धान अर्थात् 2732 क्विंटल धान की जप्ती की गई है। इनमें 06 वाहन भी शामिल हैं। महासमुंद जिला राज्य की सीमावर्ती जिला होने के कारण अन्य राज्यों से अवैध धान परिवहन की आशंका बराबर बनी रहती है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में जिले में तहसीलदार, थाना प्रभारी, खाद्य निरक्षक की संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन कर अवैध धान परिवहन और अवैध धान भंडारण पर सतत निगरानी रखी जा रही है। ओड़िशा सीमा पर बसे गांव आदि पर अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए जांच नाका भी बनाए गए है। इन नाकों पर संबंधित अधिकारी बराबर नजर और निरीक्षण कर रहे हैं।

वन भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण ट्रेक्टर जप्त होगी राजसात की कार्यवाही

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

समय-सीमा की बैठक में धान के रकबें की त्रुटिपूर्ण एण्ट्री एवं सुधार की ली जानकारी

समय-सीमा की बैठक में धान के रकबें की त्रुटिपूर्ण एण्ट्री एवं सुधार की ली जानकारी

महासमुंद- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक हुई। उन्होंने जिले के सभी नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शीतलहर और सर्दी को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में रिक्शा चालकों, दैनिक मजदूरों, आवास विहीन, अदृश्य श्रेणी के निःसहाय व्यक्ति हेतु रैन बसेरा में ठहरानें हेतु समुचित व्यवस्था एवं कम्बल आदि की भी व्यवस्था की जाए। कलेक्टर गोयल ने कहा कि रैन बसेरा में रूकने वाले मजदूरों की कोविड-19 की जाॅच भी कराई जाए। इसके साथ ही पूर्व निर्धारित स्थानों पर अलाव जलानें की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

कलेक्टर ने बैठक में वीडियों कांफ्रेन्सिंग के जरिए शामिल हुए सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को कहा कि जिन लोगों के व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टें निरस्त हुए हैं। उन्हें ग्राम सभा स्तर से पुनर्विचार कर कारण दर्शातेें हुए जिला स्तर की ओर प्रेषित करें। इस संबंध में कोई दिक्कत या परेशानी हो तो कारण बतातें हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वनमण्डलाधिकारी या मुझे फोन से जानकारी दें। पुनर्विचार करने में निरस्त किए गए व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टें, स्पष्ट रूप से निरस्ती का कारण और आधार भी अवश्य दर्शाएं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर जोगेन्द्र कुमार नायक, एस.डी.एम. महासमुंद सुनील कुमार चन्द्रवंशी सहित डिप्टी कलेक्टर और जिला अधिकारी उपस्थित थे।

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश हेतु आवेदन की समय-सीमा बढ़ी

बिना अनुमति के ना खोले एनीकट

 

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को कहा कि आगामी माह से बिना कलेक्टर की अनुमति से एनीकट (चेकडेम) के गेट ना खोलें जाए। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग अपने स्वार्थ के कारण इन एनीकट (चेकडेम) के गेट खोल देते है। ऐसे लोगों पर कड़ाई की जाए। जो व्यक्ति ऐसा करते पाए जाए उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाए। कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के पोर्टल में जाति प्रमाण-पत्र त्रुटिपूर्ण अपलोड होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने धान के रकबें की त्रुटिपूर्ण एण्ट्री एवं सुधार आदि की जानकारी ली। समय-सीमा की बैठक में पिथौरा और तुमगाॅव के सी.एम.ओ. उपस्थित न होने पर उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिए।

जिले में नव पदस्थ वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत ने अपना परिचय देते हुए सभी एस.डी.एम. से कहा कि जिले के नदी-नालें या आसपास ऐसी राजस्व भूमि जिसके लम्बंे-लम्बें चक हो उन्हें चिन्हांकित कर उसकी सूची बनाए जिससे कैम्पा मद से बड़े स्तर पर वृक्षारोपण की अभी से तैयारी शुरू की जा सकें। ताकि नदी-नालों का कटाव भी इससे रोका जा सकें।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

कलेक्टर ने बैठक कर जिला अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा

कलेक्टर ने बैठक कर जिला अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा

बलौदाबाजार- कलेक्टर सुनिल जैन ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके कार्यों की समीक्षा किये है। इस दौरान उन्होंने समय सीमा के अंतर्गत विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी लिया। उन्होंने सभी विभागों के जिला प्रमुखों से कहा कि आप सभी वह आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल,कलेक्टर जन चौपाल,सीपी ग्राम्स, जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें।

सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए साथ ही इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा हैं। राज्य शसन के दिशा निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा जिले में प्रारंभ होने वाले अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तैयारी में तेजी लाने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये गये हैं। उसी तरह महिला बाल विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गये हैं।

रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा दोहरीकरण व विद्युतीयकरण कार्यों का निरीक्षण

जनपद पंचायत सीईओ के प्रति जतायी नाराजगी-

कलेक्टर ने बैठक कर जिला अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा

सरकार की प्राथमिकताओं वाले कार्य जैसे ग्राम सुराजी योजना के अंतर्गत नरवा,गरवा,घुरवा एवं बाड़ी में चल रहे निर्माण कार्यो को समय सीमा के भीतर शीघ्र पूरा करने के निर्देश श्री जैन ने दिए है। उन्होंने निर्माण कार्य मे धीमी गति होने पर सभी जनपद पंचायत सीईओ के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त किया है। इसके साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारियों को जाति प्रमाण पत्रों की घर पहुँच सेवा,कोर्ट के प्रकरण,आरबीसी छ चार के प्रकरणों,राजस्व विभाग में लंबित प्रकरणों की जानकारी समेत,अन्य विभागों के साथ होने वाले कार्य समन्वय की जानकारी लिया।

इस बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ डॉ फ़रिहा आलम सिद्की, डीएफओ के आर बढई,सँयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी,बजरंग दुबे,लवीना पांडेय डिप्टी कलेक्टर मिथलेश डोंडे,टी आर महेश्वरी,उपस्थित थे।

उच्च स्तरीय बैठक में विभिन्न कार्यों की समीक्षा की केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

बढ़ती ठंड को देखते हुए शहर के तीन स्थानों पर होगी अलाव जलाने की व्यवस्था-प्रकाश

बढ़ती ठंड को देखते हुए शहर के तीन स्थानों पर होगी अलाव जलाने की व्यवस्था-प्रकाश

महासमुंद. बढ़ती ठंड को देखते हुए बेघर और बाहर से आने वाले लोगों के लिए बस स्टैंड में जल्द ही रैन बसेरा शुरू की जाएगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. यहीं नहीं मुसाफिर सहित बड़े बुजुर्गों के लिए शहर के तीन स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है. जिसको लेकर आज नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने रैन बसेरा का जायजा लिया है. वहीं, नेहरू चौक, बस स्टैंड तथा गांधी चौक पर अलाव जलाने लकड़ी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

सुव्यवस्थित होगा रैन बसेरा

पिछले दो दिन से मौसम का मिजाज बदलने के साथ ठंड भी बढ़ने लगी है. ठंड को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ शासन के मंशा अनुरूप दो दिनों में रैन बसेरा को तैयार करने के निर्देश दिए हैं. पालिका अध्यक्ष ने कहा कि दूर दराज से आने वाले, बेघर, बेसहारा गरीब लोगों के लिए सुव्यवस्थित रैन बसेरा बनाया जा रहा है. इस रैन बसेरा में 10 बिस्तर महिला और 10 बिस्तर पुरूषों के लिए कुल 20 बेड लगाए जा रहे हैं. लेट बॉथ सहित पेयजल की व्यवस्था रहेगी. इसके लिए लोगों बहुत न्यूनतम चार्ज 30 रुपये एक रात के लिए देने होंगे.

बढ़ती ठंड को देखते हुए शहर के तीन स्थानों पर होगी अलाव जलाने की व्यवस्था-प्रकाश

पदाधिकारियों ने की पालिकाध्यक्ष से मुलाक़ात

पालिका अध्यक्ष ने कहा कि रैन बसेरा को क्षेत्र स्तरीय संघ (एएलएफ) महिला समूहों को संचालन के लिए दिया जाएगा. इस दौरान पालिकाध्यक्ष चंद्राकर ने बड़े बुजुर्ग गरीबों के लिए गांधी चौक, नेहरू चौक और बस स्टैंड पर ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है. इस दौरान बस स्टैंड में महानदी चालक परिचालक कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने पालिका अध्यक्ष चंद्राकर से मुलाकात की. संघ ने बस स्टैंड पर चालक परिचालकों के लिए कार्यालय की मांग की गई. पालिका अध्यक्ष ने जल्द ही संघ को कार्यालय की व्यवस्था देना का भरोसा दिलाया है. इस अवसर पर सभापति संदीप घोष, जल प्रभारी विजय श्रीवास्तव, शेर मोहम्मद, भीखम यादव, असलम, अकबर, कुलेश्वर यादव, रोशन सेन सहित नागरिकगण उपस्थित थे.

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

सीबीआई की संशोधित अपराध नियमावली जारी की-केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने

दिल्ली-केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अन्तरिक्ष राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान सीबीआई की संशोधित अपराध नियमावली जारी की। कार्यक्रम के दौरान सीबीआई के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

डॉ. जितेन्द्र सिंह ने 15 साल बाद सीबीआई की संशोधित अपराध नियमावली को तैयार करने के लिए सीबीआई को बधाई दी। सीबीआई की इस संशोधित नियमावली को कानून, जाँच की तकनीक और प्रक्रियाओं में हुए नवीमतम बदलावों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

वाइस एडमिरल संदीप नैथानी ने पदभार किया ग्रहण

अति विशिष्ठ सेवा मेडल (एवीएसएम और वीएसएम) और विशिष्ठ सेवा मेडल (वीएसएम) वाइस एडमिरल संदीप नैथानी ने 21 दिसंबर, 2020 को निंयत्रक युद्धपोत उत्पादन और अधिग्रहण का पदभार ग्रहण किया।उन्होंने पुणे के खड़कवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से स्नातक किया है।इसके बाद 1 जनवरी, 1985 को भारतीय नौसेना की इलेक्ट्रिक ब्रांच में उनकी नियुक्ति की गई।

वे आईआईटी, दिल्ली से राडार और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट (परास्नातक) हैं। इसके अलावा डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज (डीएसएससी) और नेशनल डिफेंस कॉलेज (एनडीसी) के एक विशिष्ठ पूर्व छात्र हैं। 35 वर्षों से अधिक के अपने शानदार नौसैनिक करियर के दौरान वाइसएडमिरल संदीप नैथानी कई चुनौतीपूर्ण पदों पर नियुक्त हुए हैं।

प्रमुख पदों पर किया कार्य

एक फ्लैग ऑफिसर के रूप में वाइस एडमिरल ने नौसेना मुख्यालय में मैटेरियल (आधुनिकीकरण) के सहायक प्रमुख के पद पर काम किया है। इसके अलावा डब्ल्यूएनसी के मुख्यालय में चीफ स्टॉफ ऑफिसर (तकनीक), नौसेनाडॉकयार्ड- मुंबई के एडमिरल सुपरिटेंडेंट, मुंबई में नौसेना परियोजना के महानिदेशक और एटीवीपी के मुख्यालय में कार्यक्रम निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com