Home Blog Page 432

भारत के पहले चालक रहित ट्रेन के परिचालन का 28 को उद्घाटन करेंगे PM मोदी

भारत के पहले चालक रहित ट्रेन के परिचालन का 28 को उद्घाटन करेंगे PM मोदी
फ़ाइल् फोटो

दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 28 दिसम्बर, 2020 को सुबह 11 बजे वीडियो कोन्फ्रेंस के माध्यम से दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम-बोटोनिकल गार्डेन) पर भारत के पहले चालक रहित ट्रेन परिचालन सेवाओं और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सेवाओं का शुभारंभ करेंगे।

जिले में बस परिचालन 29 मार्च तक स्थगित-

इन नवाचारों से भारत में सुखद परिवहन और अनुकूल यातायात के एक नए युग का सूत्रपात होगा। चालक रहित ट्रेनें पूरी तरह से स्वचालित होंगी, जिनके संचालन से संभावित मानवीय त्रुटियों को खत्म किया जा सकेगा। दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर मानव रहित मेट्रो के परिचालन की शुरुआत के बाद पिंक लाइन पर 2021 के मध्य तक मानव रहित मेट्रो का परिचालन शुरू किए जाने की संभावना है।

देश में 4155 ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनों का किया गया परिचालन 2 जून को

भारत के पहले चालक रहित ट्रेन के परिचालन का 28 को उद्घाटन करेंगे PM मोदी
fail foto

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड, दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पूर्ण रूप से संचालित होने से देश के किसी भी भाग से जारी किए गए रुपे डेबिट कार्ड का इस्तेमाल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रा के लिए किया जा सकेगा। यह सुविधा दिल्ली मेट्रो के समूचे नेटवर्क पर 2022 तक उपलब्ध कराई जाएगी।

151 आधुनिक यात्री रेलगाडि़यों के परिचालन के लिए मंगाए आवेदन निजी क्षेत्र से

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservicesPM

धान खरीदी केंद्र बड़गांव में चबूतरा निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया संसदीय सचिव ने

धान खरीदी केंद्र बड़गांव में चबूतरा निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया संसदीय सचिव ने

महासमुंद- नवीन धान खरीदी केंद्र बड़गांव में चबूतरा निर्माण के लिए आज शनिवार की शाम संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने भूमिपूजन किया। 19.83 लाख की लागत से यहाँ चबूतरा निर्माण किया जाएगा।
आज शनिवार को ग्राम बड़गांव में चबूतरा निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चन्द्राकर थे। अध्यक्षता जिपं सदस्य अमर चन्द्राकर ने की। विशेष अतिथि सरपंच हुलसिया निषाद, संतोष निषाद, शिव पटेल, कुलेश्वर ठाकुर, राजेश चन्द्राकर, माणिक साहू, आकाश निषाद मौजूद थे।

किया जा रहा है हरसंभव प्रयास

धान खरीदी केंद्र बड़गांव में चबूतरा निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया संसदीय सचिव ने

संसदीय सचिव चन्द्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार किसान हितैषी है। बड़गांव के ग्रामीणों की मांग पर इस साल यहां तत्काल धान खरीदी केंद्र खोला गया। जो वायदा कांग्रेस सरकार ने किया था, उसे पूरा किया जा रहा है। किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिये हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी केंद्र में 19.83 लाख की लागत से चबूतरा निर्माण होने जा रहा है। धान खरीदी सीजन में किसानों द्वारा उपज किए गए धान खराब नहीं होगा और चबूतरा बन जाने से धान को बारिश में भीग कर सड़ने से बचाया जा सकेगा। साथ ही चूहें और कीड़े-मकौड़ों के प्रकोप से भी धान की रक्षा हो सकेगी।

संसदीय सचिव ने ग्राम बडगांव के मछुआ समिति को जाल का वितरण भी किया। करीब एक लाख की लागत से मत्स्य विभाग के सहयोग से जाल का वितरण किया गया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर रघुवीर निषाद, सन्तु लाल ध्रुव, पंचराम चक्रधारी, हेमलाल यादव, बल्ला यादव, सुखदेव निषाद, जीतराम निर्मलकर, बहुर पटेल, अर्जुन चक्रधारी, ईश्वर यादव, रतिराम यादव, दिलीप चक्रधारी, लोकनाथ चक्रधारी, दीपक चन्द्राकर, ऋषि चक्रधारी, शुक्लचरण निषाद, प्रेमलाल निषाद, बिरसिंग निषाद, शिवप्रसाद निषाद, पंचराम चक्रधारी उपस्थित थे।

धान की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम : संग्रहण केन्द्रों में बनेंगे चबूतरा-

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

उपभोक्ता अब किसी भी गैस एजेंसी से कनेक्शन लेने के लिए होगे स्वतंत्र

उपभोक्ता अब किसी भी गैस एजेंसी से कनेक्शन लेने के लिए होगे स्वतंत्र

बलौदाबाजार- कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर सयुंक्त कलेक्टर एवं खाद्य शाखा की प्रभारी लवीना पांडेय और फ़ूड अफसर चित्रकान्त ध्रुव ने आज सभाकक्ष में जिले के घरेलू गैस संचालकों और ऑयल कम्पनी के अधिकारियों की बैठक ली।  बैठक में बलौदाबाजार शहर में आस-पास के गैस वितरकों द्वारा नया कनेक्शन जारी करने एवं होम डिलीवरी करने सहित अन्य शिकायतों की सुनवाई की गई।

घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग करने पर 5 सिलेंडर किया गया जप्त

उपभोक्ताओं का हित सर्वोपरि

ऑयल कम्पनी के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इसमें उपभोक्ताओं का हित सर्वोपरि है। उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार किसी भी वितरक से गैस कनेक्शन ले सकते हैं। कनेक्शन लेने में क्षेत्र विशेष की बाध्यता नहीं है। इसके अलावा सभी घरेलू गैस वितरक अपने व्यवसाय स्थल पर कनेक्शन स्थान्तरण सम्बन्धी सूचना एवं प्रक्रिया प्रदर्शित करेंगे और अपने कार्यक्षेत्र में ही अपनी एजेंसी का प्रचार-प्रसार करेंगे। स्थान्तरण सम्बन्धी आवेदन का तत्काल निराकरण होना चाहिए।

कम्पनी के अफसरों ने यह भी बताया कि उज्ज्वला कनेक्शन धारियों की सुविधा के लिए कनेक्शन बदलने पोर्टल तैयार किया जा रहा है। बहुत जल्द उज्ज्वला कनेक्शन भी ट्रांसफर किये जा सकेंगे। इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम एवं भारत पेट्रोलियम कम्पनी के सेल्स अफसर और सभी फ़ूड इंस्पेक्टर इस अवसर पर उपस्थित थे।

गैस एजेन्सी में खाद्य विभाग का छापा, सिलेण्डर वितरण में मिली गड़बड़ी

मुख्यमंत्री 27 को सिमगा में

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार 27 दिसम्बर को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के तहसील मुख्यालय सिमगा आएंगे। इस दिन दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक सिमगा में आयोजित बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 27 तारीख को दोपहर 1 बजे जांजगीर-चाम्पा जिले के पामगढ़ से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर 1.45 बजे सिमगा पहुंचेंगे। वे यहां दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक बाबा गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे और 3.30 बजे बीरगांव जिला रायपुर के लिए रवाना होगे

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp :-FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter :-DNS11502659

Facebook :-dailynewsservices

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले चार लोगों पर कार्यवाही 119 बोरा धान जप्त

10 लोगों पर अवैध रूप से धान का भंडारण करने पर हुई कार्यवाही,320 बोरा धान जप्त

महासमुंद- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार आज राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में 4 प्रकरणोें पर 119 बोरा धान अर्थात् (47.6 क्विंटल) धान जप्त किए गए।

प्राप्त जानकारी अनुसार इनमें तहसील सराईपाली के अंतर्गत ग्राम चिवराकुंटा निवासी बंसीलाल पंडा से 50 बोरी धान एवं तहसील बसना के अंर्तगत ग्राम कुडेकेल निवासी गजानंद साव से 32 बोरी धान जप्त किया गया।इसी प्रकार से तहसील बागबाहरा के अंतर्गत ग्राम तिलाईदादर निवासी धनजंय दीवान से 17 बोरी धान एवं तहसील पिथौरा के अंर्तगत ग्राम सल्डीह निवासी भरत प्रधान से 20 बोरी धान जप्त किया गया । इस तरह से जिले में 4 प्रकरणोें पर 119 बोरा धान अर्थात् (47.6 क्विंटल) धान जप्त किए गए।

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले पर कार्यवाही,धान एवं एक ट्रेक्टर जप्त

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले चार लोगों पर कार्यवाही 119 बोरा धान जप्त
fail foto

प्रदेश में धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर 2020 से शुरू हुई है। अब तक जिले में कुल 142 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 7918 बोरा धान अर्थात् 3167.2 क्विंटल धान की जप्ती की गई है। इनमें 09 वाहन भी शामिल हैं। जिले में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में तहसीलदार, थाना प्रभारी, खाद्य निरीक्षक की संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन कर अवैध धान परिवहन और अवैध धान भंडारण पर सतत निगरानी की जा रही है। ओड़िशा सीमा पर बसे गांव आदि पर अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए जांच नाका भी बनाए गए है। इन नाकों पर संबंधित अधिकारी बराबर नजर और निरीक्षण कर रहे हैं।

धान खरीदी केन्द्रों में कार्यरत कर्मचारियो की कोरोना जांच,17 की रिपोर्ट पॉज़िटिव

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

लाखों के विकास कार्यों का संसदीय सचिव ने किया भूमिपूजन व लोकार्पण

लाखों के विकास कार्यों का संसदीय सचिव ने किया भूमिपूजन व लोकार्पण

अजित पुंज-बागबाहरा– छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य अतिथि में खल्लारी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम झारा में सुगम सड़क कार्य योजना का भुमि पुजन किया गया। जहां इस कार्य में शासकीय हाई स्कुल भवन तक 170.00 मीटर पक्की मार्ग के लिए 14.6 लाख और साथ ही वहीं प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन तक 140.00 मीटर पक्की मार्ग के लिए भी 12.21 लाख की स्वीकृत राशि से बनने वाली पक्की मार्ग का भुमि पुजन किया गया।

किया गया लोकापर्ण व् भूमिपूजन

इसके अलावा ग्राम झारा में ही धान खरीदी केन्द्र परिसर में भी नवीन चबुतरा निर्माण का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर भुमि पुजन आयोजन के अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य सीमा देवा निर्मलकर, विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ पिछडा वर्ग के पुर्व प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र चन्द्राकर, विशेष अतिथि बागबाहरा जनपद पंचायत के पुर्व अध्यक्ष तेजन चन्द्राकर, विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर, जनपद सदस्य अश्विनी हुमन दिवान, ग्राम पंचायत झारा के सरपंच प्रेम दिवान, विधालय विकास व प्रबंधन समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू संहित पंचगण व कांग्रेसजन थे।

विधानसभा क्षेत्र में 2 सालों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए- संसदीय सचिव

लाखों के विकास कार्यों का संसदीय सचिव ने खल्लारी क्षेत्र में किया भूमिपूजन व लोकार्पण

ग्राम झारा में आयोजित भुमि पुजन के कार्यक्रम पहुंचे संसदीय सचिव व खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव समेत अन्य सभी अतिथियों का इस दौरान ग्रामीणजनों ने पुष्प माला, पुष्प गुच्छ व श्रीफल भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर संतोष पटेल,विजय बंजारे,तारेश साहू,राहुल कुलदिप,तोपसिंग राजपुत, समलिया यादव,उमेश जैन, मोहन कुलदिप, हिराराम दिवान, करतार नायक, बड़ा खाॅन, दिवान,तरूण साहू, बरूण यादव, केवल यादव, भीम साहू, रमाकुमारी भट्ट, चोवाराम साहू, सुरेन्द्र शर्मा, हुकुमचंद निषाद, रामलाल, राकेश, अमृत डहरिया, लखन नागे, सुरेन्द्र भुंजिया, माधोराम साहू, विजय मिर्चे, खुबी पटेल, अमृत कोसरिया संहित कांग्रेसजन व ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित रहे।

समोदा बैराज से पेयजल के लिए पानी देने के लिए संसदीय सचिव ने मंत्री को लिखा पत्र

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices 

24 दिसंबर को टोल संग्रह में “फास्‍टैग” ने बनाया रिकॉर्ड मिले 80 करोड़ रुपये पहली बार

on highways
fail foto

दिल्ली-फास्‍टैग के जरिये टोल संग्रह 24 दिसंबर 2020 को रिकॉर्ड 50 लाख दैनिक लेनदेन के साथ पहली बार 80 करोड़ रुपये प्रति दिन के पार पहुंच गया जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। अब तक 2.20 करोड़ से अधिक फास्‍टैग जारी किए गए हैं और राजमार्ग उपयोगकर्ताओं द्वारा फास्‍टैग को अपनाने से अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है। वाहनों के लिए फास्‍टैग 1 जनवरी 2021 से अनिवार्य होने के साथ ही एनएचएआई ने टोल प्लाजा पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए हैं। फास्‍टैग को अपनाने से राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को टोल प्लाजा पर समय और ईंधन की बचत करने में मदद मिली है। केंद्रीय मोटर वाहन नियमों में किए गए हालिया संशोधन से डिजिटल लेनदेन को उल्‍लेखनीय बढावा मिला है।

एनएचएआई टोल प्लाजा पर अनिवार्य

फास्‍टैग देश भर में 30,000 से अधिक पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) पर आसानी से उपलब्ध है और एनएचएआई टोल प्लाजा पर अनिवार्य रूप से इसे उपलब्ध कराया गया है। यह एमेजॉन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील के जरिये ऑनलाइन भी उपलब्ध है। इस कार्यक्रम के लिए 27 जारीकर्ता बैंकों के साथ भागीदारी की गई है और इसके रिचार्ज को सुगम बनाने के लिए कई विकल्पों, जैसे भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस), यूपीआई, ऑनलाइन भुगतान, माई फास्टैग मोबाइल ऐप, पेटीएम, गूगल पे आदि को शामिल किया है। इसके अलावा उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए टोल प्लाजा पर मौजूद प्वाइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) पर नकद रिचार्ज की सुविधा भी उपलब्‍ध कराई जा रही है।

राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर बने गति अवरोधकों को हटाने के लिए विशेष अभियान

24 दिसंबर को टोल संग्रह में "फास्‍टैग" ने बनाया रिकॉर्ड मिले 80 करोड़ रुपये पहली बार
fail foto

व्यावहारिक और लाभकारी विकल्प

फास्‍टैग में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक का उपयोग किया गया है जो उपयोगकर्ताओं को टोल प्‍लाजा पर बिना रुके सुगम और सहज क्रॉस-ओवर प्रदान करती है। फास्‍टैग के जरिये भुगतान डिजिटल तरीके से किया जाता है जो उससे लिंक्‍ड बैंक वॉलेट के जरिये होता है। चूंकि सामाजिक दूरी अब नया मानदंड बन गई है और ऐसे में यात्री फास्‍टैग को टोल भुगतान के विकल्‍प के रूप में तेजी से अपना रहे हैं क्‍योंकि इसमें टोल ऑपरेटरों और ड्राइवरों के बीच संपर्क की संभावना लगभग नहीं होती है। राजमार्गों पर टोल संग्रह के लिए एक समावेशी तकनीकी उपकरण होने के नाते फास्‍टैग कहीं अधिक व्यावहारिक और लाभकारी विकल्प है।

फास्‍टैग को लागू करना राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और निर्बाध यात्रा प्रदान करने की दिशा में उठाया गया एक उल्‍लेखनीय कदम है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices


Covid-19 मामले में भारत की कुल रिकवरी विश्व में हुई सर्वाधिक

Covid-19 मामले में भारत की कुल रिकवरी विश्व में हुई सर्वाधिक
fial-foto

दिल्ली-निम्न दैनिक नये मामलों के साथ रिकवरी में तेज वृद्धि का परिणाम सक्रिय मामलों में निरंतर कमी तथा निम्न मृत्यु दर के रूप में आया है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या आज 97.5 लाख (97,40,108) के करीब पहुंच गई है। भारत की कुल रिकवरी विश्व में सर्वाधिक है। बढ़ती रिकवरी से आज रिकवरी दर भी सुधर कर 95.78 प्रतिशत तक पहुंच गई।

वर्तमान में सक्रिय मामले

भारत में वर्तमान में सक्रिय मामले 2,81,667 हैं जो भारत के कुल पॉजिटिव मामलों का 2.77 प्रतिशत है।राष्ट्रीय आंकड़ों के अनुरूप, सभी राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों की रिकवरी दर 90 प्रतिशत से अधिक है।दैनिक नये मामले पिछले 13 दिनों से 30,000 से कम रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 22,273 नये मामले दर्ज किए गए। पिछले 29 दिनों से देश में रोजाना स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या दैनिक नये मामलों की तुलना में अधिक रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 22,274 मामलों की रिकवरी हुई तथा उन्हें डिस्चार्ज किया गया।

भारत में सक्रिय मामलों में गिरावट का रुख जारी राष्ट्रीय रिकवरी दर 92% से हुई अधिक

 Covid-19 मामले में भारत की कुल रिकवरी विश्व में हुई सर्वाधिक
fail foto

रिकवर हो चुके नये मामलों का 73.56 प्रतिशत 10 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में हैं। केरल ने 4,506 रिकवर हो चुके नये मामलों के साथ एक दिन में सबसे अधिक रिकवरी दर्ज की है। पश्चिम बंगाल में 1,954 व्यक्ति रिकवर हुए, जबकि महाराष्ट्र में 1,427 व्यक्ति स्वस्थ हुए।

10 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में 79.16 प्रतिशत नये मामले हैं। केरल ने 5,397 मामलों के साथ सर्वोच्च दैनिक नये मामले दर्ज किए। 3,431 नये मामलों के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर रहा, जबकि पश्चिम बंगाल ने 1,541 नये मामले दर्ज किए।

देश में हुई 251 मौतें

पिछले 24 घंटों के दौरान 251 मौतें दर्ज की गई हैं। कोविड से होने वाली हालिया मौतों में 10 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों की 85.26 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। महाराष्ट्र में सर्वाधिक (71) मौतें दर्ज की गईं। पश्चिम बंगाल और दिल्ली का स्थान क्रमशः 31 और 30 हालिया मौतों के साथ इसके बाद रहा।

देश में पिछले 24 घंटों में 61,775 रिकवरी हुई व् पुष्टि के 54,044 मामले आए सामने

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

” नशा-मुक्ति” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन वेबिनार का हुआ आयोजन

महासमुंद-छईहाँ समाज कल्याण समिति, महासमुंद, के द्वारा ” नशा-मुक्ति” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन 25 दिसम्बर 2020 को संपन्न हुआ।

कोरोना महामारी प्रकोप के कारण यह कार्यक्रम ऑनलाईन किया गया। वेबिनार आयोजन के प्रथम चरण में भारतीय परंपरा के अनुसार ज्ञान और विद्या की देवी माँ सरस्वती जी की वंदना करने के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

प्रदेश में नशा मुक्ति संकल्प एवं शपथ दिवस का आयोजन 30 जनवरी को

उक्त वेबिनार में मुख्य वक्ता के रुप में डॉ. अंजू मेश्राम (संस्थापक एवं अध्यक्ष जीन एकेडमी, दुर्ग और कौशल चन्द्राकर (शासकीय हॉयर सेकेंडरी स्कूल, मुनगाशेर, बागबाहरा, महासमुंद), तथा मुख्य अतिथि के रूप में टी. दुर्गा ज्योति राव (केंद्र प्रशासक, महासमुंद), सुरेश शुक्ला संस्थापक (निदान सेवा परिषद, महासमुंद), आलोक वर्मा एवं निराली बुधभट्टी, सहायक प्राध्यापक कलिंगा विश्वविद्यालय, उपस्थित थें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रोतागणों को नशा और उससे होने वाले दुष्प्रभावों तथा रोकथाम के उपायों से अवगत कर नशा मुक्ति जागरूकता का संदेश दिया।

उक्त आयोजन में छईहाँ समाज कल्याण समिति, महासमुंद के संस्थापक एवं अध्यक्ष डिलेन्द्र चन्द्राकर, महासचिव बुद्धेश्वर चन्द्राकर, और संस्था के समस्त सदस्यगण उपस्थित थें। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात संस्था के महासचिव बुद्धेश्वर चन्द्राकर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

गुटखा खाना पड़ा मंहगा पटाया 200 रुपए फाइन

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

अन्तर्राज्यीय महिला एवं पुरुष कबड्डी स्पर्धा में महिला वर्ग से प्रगति क्लब रायपुर, पुरुष में जम्हर पिथौरा रहे प्रथम

अन्तर्राज्यीय महिला एवं पुरुष कबड्डी स्पर्धा में महिला वर्ग से प्रगति क्लब रायपुर, पुरुष में जम्हर पिथौरा रहे प्रथम

महासमुंद-ग्राम गुडरुडीह मे अन्तर्राज्यीय महिला एवं पुरुष कबड्डी स्पर्धा के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर , अध्यक्षता उपाध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद लक्ष्मण पटेल, विशेष अतिथि सभापति जिला पंचायत अमर अरुण चन्द्राकर अतिथिगण सभापति जनपद पंचायत रमाकांत ध्रुव, उपसरपंच ग्राम पंचायत परसाडीह धरम ध्रुव के कर कमलों द्धारा सम्पन्न हुआ।

स्पर्धा मे पुरुष वर्ग में 57 टीम एवं महिला टीम 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जम्हर पिथौरा को 10000/रुपये एवं शिल्ड, द्धितीय पुरस्कार ढेकनाल उड़ीसा को 7000/ रुपये एवं शिल्ड, तृतीय पुरस्कार गुडरुडीह को 5000/ रुपये एवं शिल्ड, चतुर्थ पुरस्कार जम्हर ब पिथौरा 3000/ एवं शिल्ड ,ब्यक्तिगत पुरस्कार रेडर बेस्ट,केचर,आलराउंडर को चांदी का मेडल प्रदान किया गया।

महिला वर्ग में प्रगति क्लब रायपुर प्रथम 

महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्रगति क्लब रायपुर,5000/रुपये शिल्ड, द्धितीय पुरस्कार भाटापारा (बलौदाबाजार )3000/ रुपये एवं शिल्ड,तृतीय पुरस्कार पिथौरा 2000/ रुपये एवं शिल्ड, चतुर्थ पुरस्कार लालपुर रायपुर 1000/ रुपये एवं शिल्ड बेस्ट केचर,बेस्ट रेडर को चांदी का मेडल प्रदान किया गया।पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि युवा जागृति क्रिड़ा एवं नवयुवक मंडल के अध्यक्ष व सभापति रमाकांत ध्रुव अध्यक्षता प्रीतम पटेल अध्यक्ष जलकी सोसायटी, शंकर ध्रुव संचालक सदस्य सोसायटी तुमगांव, लोकनाथ साहु कुकराडीह, हीरा लाल ध्रुव के कर कमलो द्धारा पुरस्कार विजेता टीमो प्रदान किया गया।

ग्राम के खिलाड़ी सरकारी विभाग में पदस्थ 

उद्बोधन में रमाकांत ध्रुव ने कहा गुडरुडीह मे कबड्डी का खेल खेलते हुए तीसरा पीढ़ी है।मेरे पिता खेले,मै स्वयं खेला हूँ, आज मेरे पुत्र लोग खेल रहे है।खेल संघ का गठन सन् 1994 मे किया गया तब से कबड्डी स्पर्धा का आयोजन गुडरुडीह होते आ रहा है।इस मैदान से राष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा ध्रुव जो पुलिस विभाग मे पदस्थ है।रमाकांत ध्रुव स्टेट व यूनिवर्सिटी खिलाड़ी के बाद स्टेट रेफरी भी हैं। हमारे ग्राम खिलाड़ियों के पुलिस एवं शिक्षा विभाग मे पदस्थ है। रमाकांत ध्रुव अगले वर्ष आल इंडिया कबड्डी कराने का एलान किया।इस प्रतियोगिता को सफल बनाने इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ब्यापारियों जो कुकराडीह, तुमगांव, महासमुंद, जिला कबड्डी संघ का सहयोग हमेशा मिलता है।

खेलो इंडिया युवा स्पर्धाओं में आज 57 स्वर्ण पदकों पर फैसला

अन्तर्राज्यीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में महिला वर्ग से प्रगति क्लब रायपुर, पुरुष में जम्हर पिथौरा रहे प्रथम

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

महेश राजा की लघु-कथा:-सांँपो के होते हुए,कान्वेन्ट कल्चर,मानव धर्म

महेश राजा की लघुकथा उपयोगिता के साथ पढिए अन्य लघुकथा

महासमुंद:-जिले के प्रसिद्ध लघु कथाकार महेश राजा की लघु कहानी वे अजनबी,अँधेरा उजाला,लेखक मित्र और शाही भरवां बैंगन व् धूमिल आकृति पाठकों के लिए उपलब्ध है -बारिश हो रही थी।तालाब में पानी भरने लगा था।शाम होते ही मेढ़कों ने टर्राना शुरु कर दिया था। मेंढ़की ने अपने मेंढ़क से कहा-,क्यों जी। यदि अपने तालाब में चुनाव होने लगे तो क्या तुम चुनाव लडोगे? मेंढ़क संयत स्वर मे बोले,-डियर?साँपों के रहते हुए मुझे कौन टिकट देगा?.

कान्वेन्ट कल्चर

कान्वेन्ट स्कूल मे नौंवी कक्षा के छात्र ने आठवीं कक्षा की एक छात्रा को प्रेमपत्र लिखा,छात्रा ने इसकी शिकायत स्कूल के फादर को की। फादर ने छात्र को बुलाया और तुरन्त पचास रूपये जुर्माना करते हुए ताकीद की,”कान्वेन्ट मे पढते हो…. पत्र अंग्रेज़ी में लिखा करो।”

बिजनेस

पड़ौस के बच्चे आपस में बात कर रहे थे।एक बच्चा विशेष प्रजाति के डागी के साथ था।उसके पापाजी ने दो लाख रूपये की बाईक ली थी।वे आश्चर्य चकित हुए।जमाना कहाँ से कहाँ पहुँच गया।वे अपनी सायकिल देख रहे थे।मात्र छह सौ रूपयों की थी।बच्चे आपस में फुसफुसा रहे थे।सामने वाला बच्चा कह रहा था।इस अंकल को देखो।उनके पास तो न कार है न बाईक।डागी वाला बच्चा हँसा,-"यह अंकल इतनी महंगी बाईक ले भी नहीं पायेंगे।वे एक आफिस में सर्विस जो करते है।मेरे पापाजी की बात अलग है।वे शराब का बिजनेस करते है।

मानव धर्म 

रीमा सुबह जल्दी उठकर पूजा पाठ आदि से निवृत होकर क्रिस्मस टी् सजा रही थी।अवि पास आकर खड़ा हो गया-"मम्मी आप यह सब क्यों कर रही है।हम तो हिंदू है न।होली और दिवाली मनाते है।"रीमा ने कहा-",ऐसा नहीं कहते बेटू।हमें हर धर्म और त्यौहारों का आदर करना चाहिए।"फिर वे बताने लगी आज भगवान यीशु का जन्मदिन है।उन्होंने पूरे जगत में दया भाव और एकता का पाठ पढ़ाया। और बेटा सबसे बड़ा धर्म तो मानव धर्म होता है। 

हमें हर प्राणी जन और दीन हीन पर दया का भाव रखना चाहिए।अच्छा चलो।नहा लो।मैं तुम्हारे लिये तुम्हारी पसंद का चाकलेट केक बनाती हूँ।फिर हम महान यीशु को याद कर केक काटेंगे।फिर आज तो सांताक्लॉज भी आयेंगे।तुम जो विश माँगोगे।वे पूरी करेंगे।पर,हाँ सच्चे ह्रदय से उन्हें याद करना होगा। अवि खुश हो गया।एक अच्छे बच्चे की तरह तैयार होने चला गया।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices


 

  



 

 




 

……..