अन्तर्राज्यीय महिला एवं पुरुष कबड्डी स्पर्धा में महिला वर्ग से प्रगति क्लब रायपुर, पुरुष में जम्हर पिथौरा रहे प्रथम

अन्तर्राज्यीय महिला एवं पुरुष कबड्डी स्पर्धा में महिला वर्ग से प्रगति क्लब रायपुर, पुरुष में जम्हर पिथौरा रहे प्रथम

महासमुंद-ग्राम गुडरुडीह मे अन्तर्राज्यीय महिला एवं पुरुष कबड्डी स्पर्धा के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर , अध्यक्षता उपाध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद लक्ष्मण पटेल, विशेष अतिथि सभापति जिला पंचायत अमर अरुण चन्द्राकर अतिथिगण सभापति जनपद पंचायत रमाकांत ध्रुव, उपसरपंच ग्राम पंचायत परसाडीह धरम ध्रुव के कर कमलों द्धारा सम्पन्न हुआ।

स्पर्धा मे पुरुष वर्ग में 57 टीम एवं महिला टीम 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जम्हर पिथौरा को 10000/रुपये एवं शिल्ड, द्धितीय पुरस्कार ढेकनाल उड़ीसा को 7000/ रुपये एवं शिल्ड, तृतीय पुरस्कार गुडरुडीह को 5000/ रुपये एवं शिल्ड, चतुर्थ पुरस्कार जम्हर ब पिथौरा 3000/ एवं शिल्ड ,ब्यक्तिगत पुरस्कार रेडर बेस्ट,केचर,आलराउंडर को चांदी का मेडल प्रदान किया गया।

महिला वर्ग में प्रगति क्लब रायपुर प्रथम 

महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्रगति क्लब रायपुर,5000/रुपये शिल्ड, द्धितीय पुरस्कार भाटापारा (बलौदाबाजार )3000/ रुपये एवं शिल्ड,तृतीय पुरस्कार पिथौरा 2000/ रुपये एवं शिल्ड, चतुर्थ पुरस्कार लालपुर रायपुर 1000/ रुपये एवं शिल्ड बेस्ट केचर,बेस्ट रेडर को चांदी का मेडल प्रदान किया गया।पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि युवा जागृति क्रिड़ा एवं नवयुवक मंडल के अध्यक्ष व सभापति रमाकांत ध्रुव अध्यक्षता प्रीतम पटेल अध्यक्ष जलकी सोसायटी, शंकर ध्रुव संचालक सदस्य सोसायटी तुमगांव, लोकनाथ साहु कुकराडीह, हीरा लाल ध्रुव के कर कमलो द्धारा पुरस्कार विजेता टीमो प्रदान किया गया।

ग्राम के खिलाड़ी सरकारी विभाग में पदस्थ 

उद्बोधन में रमाकांत ध्रुव ने कहा गुडरुडीह मे कबड्डी का खेल खेलते हुए तीसरा पीढ़ी है।मेरे पिता खेले,मै स्वयं खेला हूँ, आज मेरे पुत्र लोग खेल रहे है।खेल संघ का गठन सन् 1994 मे किया गया तब से कबड्डी स्पर्धा का आयोजन गुडरुडीह होते आ रहा है।इस मैदान से राष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा ध्रुव जो पुलिस विभाग मे पदस्थ है।रमाकांत ध्रुव स्टेट व यूनिवर्सिटी खिलाड़ी के बाद स्टेट रेफरी भी हैं। हमारे ग्राम खिलाड़ियों के पुलिस एवं शिक्षा विभाग मे पदस्थ है। रमाकांत ध्रुव अगले वर्ष आल इंडिया कबड्डी कराने का एलान किया।इस प्रतियोगिता को सफल बनाने इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ब्यापारियों जो कुकराडीह, तुमगांव, महासमुंद, जिला कबड्डी संघ का सहयोग हमेशा मिलता है।

खेलो इंडिया युवा स्पर्धाओं में आज 57 स्वर्ण पदकों पर फैसला

अन्तर्राज्यीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में महिला वर्ग से प्रगति क्लब रायपुर, पुरुष में जम्हर पिथौरा रहे प्रथम

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices