महासमुंद-24 दिसम्बर 2020/छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर की 16 वर्षीय होनहार बालिका कुमारी अमीषा तिर्की ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। अमीषा तिर्की सेंट विसेंट् पैलोटी (St. Vicente Palotti )स्कूल मंगला बिलासपुर में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत् है। वे गोवा में आयोजित प्रतियोगिता में मिस इंडिया ग्लोबल 2020 (Miss India Global 2020 )में थर्ड रनर अप और मिस फोटोजेनिक रहीं।
इससे पूर्व वे 20 नवम्बर 2020 को मिस चैरेटी क्वीन (Miss charetty queen) भी बनी हुई है। वे पूर्व में कई सारे ब्यूटी काॅन्टेस्ट एवं फैशन शो प्रतियोगिता (Fashion show competition)की विजेता रही है।
इनके पिता स्वर्गीय लियोनाॅर्ड तिर्की माता अर्चना तिर्की ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के रूप में कार्यरत् हैं। इनकी एक छोटी बहन है। उनकी प्रतिभा को देखकर बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं। उन्होंने बताया कि बचपन से उन्हें घर-परिवार वालो का सहयोग मिलता रहा है। शुरू से ही उन्हें कई तरह के पुरस्कार मिल चुका है। उनके विजेता बनने पर उनके परिवार के सदस्य ,शिक्षक, मित्रगण और अन्य जगह से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे है।
महासमुंद- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार आज राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में 10 प्रकरणोें पर 354 बोरा धान अर्थात् (141.6 क्विंटल) धान जप्त किए गए। जिसमें एक मेटाडोर भी शामिल है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में जिले में तहसीलदार, थाना प्रभारी, खाद्य निरक्षक की संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन कर अवैध धान परिवहन और अवैध धान भंडारण पर सतत निगरानी रखी जा रही है। ओड़िशा सीमा पर बसे गांव आदि पर अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए जांच नाका भी बनाए गए है। इन नाकों पर संबंधित अधिकारी बराबर नजर और निरीक्षण कर रहे हैं।
इन जगहों से धान जप्त
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि तहसील महासमुन्द के अंतर्गत ग्राम लाफिनखुर्द निवासी नामदेव साहू से 25 बोरी धान , ग्राम गोपालपुर निवासी सुशील निषाद से 25 बोरी धान ,ग्राम कांपा निवासी जाकिर अली खान से 30 बोरी धान,ग्राम खट्टी निवासी देव कुमार साहू से 40 बोरी धान व ग्राम खट्टी निवासी विजय कुमार सिन्हा एवं देवेंद्र कुमार सिंह से क्रमशः 30 बोरी व 25 बोरी धान जब्त किया गया एवं एक अंतर जिला 100 बोरी धान ले जाती हुई मेटरडोर को भी जब्त किया गया ।इसी प्रकार से सराईपाली तहसील केे ग्राम केना निवासी चन्द्रहास प्रधान से 23 बोरी धान जप्त किया गया एवं तहसील पिथौरा के अंर्तगत ग्राम जामजुड़ा निवासी भुजबल साव से 40 बोरी धान जब्त किया गया ।इस तरह से 354 बोरा अवैध धान जप्त किया गया है ।
fail foto
अब तक जिले में कुल 138 प्रकरण
उन्होंने बताया कि प्रदेश में धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर 2020 से शुरू हुई है। अब तक जिले में कुल 138 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 7502 बोरा धान अर्थात् 3000.8 ,क्विंटल धान की जप्ती की गई है। इनमें 07 वाहन भी शामिल हैं। महासमुंद जिला राज्य की सीमावर्ती जिला होने के कारण अन्य राज्यों से अवैध धान परिवहन की आशंका बराबर बनी रहती है।
दिए गए है निर्देश
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में जिले में तहसीलदार, थाना प्रभारी, खाद्य निरक्षक की संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन कर अवैध धान परिवहन और अवैध धान भंडारण पर सतत निगरानी रखी जा रही है। ओड़िशा सीमा पर बसे गांव आदि पर अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए जांच नाका भी बनाए गए है। इन नाकों पर संबंधित अधिकारी बराबर नजर और निरीक्षण कर रहे हैं।
महासमुंद-इमलीभाठा, अयोध्या नगर में निवासरत शहर की आधी आबादी को लंबे समय से पानी के लिए जूझना पड़ता था, लेकिन अब जूझना नहीं पड़ेगा. नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर सहित परिषद के प्रयास पर राज्य सरकार ने मुहर लगा दी है. पटरी पर निवासरत नागरिकों के लिए कुशाभाऊ ठाकरे गार्डन के पास 10 लाख लीटर पानी टंकी निर्माण की राज्य शासन ने स्वीकृति दे दी है. इस पानी टंकी के निर्माण से आगामी 20 सालों तक यहां के लोगों को पानी की समस्या नहीं होगी.
निर्माण की मिली स्वीकृति
नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, सभापति तथा पार्षदों की संयुक्त प्रयास से पिछले गर्मी में शहर को तीन समय पानी देने में जो परेशानियों का सामना किया था इसके बाद पूरा परिषद ने मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में संसाधनों की कमी से दो चार होना पड़ा रहा था. इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर सहित पूरा परिषद ने प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन को भेजा था.
परिषद की मांग और जनता की आवश्कताओं को देखते हुए राज्य शासन ने 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत कुशाभाऊ गार्डन के पास 10 लाख लीटर ओव्हर हेड टैंक, संपवेल एवं ओव्हर हेड टैंक और पंप हाऊस निर्माण की स्वीकृति दे दी है. वहीं मिशन क्लीन सिटी के तहत नगर के 14 हजार से अधिक घरों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली सफाई मित्र बहनों को भी राहत मिलेगी. परिषद की मांग पर 20 मैक्सी ई गार्बेज हाईड्रोलिक रिक्शा गार्बेज कंटेनर के साथ, 30 मैनुअल रिक्शा और टाटा होपर टिप्पर डंफर (हाईवा) की भी स्वीकृति मिल गई है.
इन वार्डो में बनेगी कांक्रीटीकरण नाली
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 01, 02, 03, 04, 05, 07, 08, 09, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27 व 30 में कांक्रीटीकरण नाली निर्माण प्रस्तावित कर्यों को भी राज्य सरकार ने हरी झंडी दे दी है. बता दें कि, 30 वार्डों के करीब 80 हजार आवादी को 7 पानी टंकी से पेयजल की सप्लाई होती है. कुशाभाऊ गार्डन के पास पानी टंकी के निर्माण से अयोध्या नगर और इमलीभाठा को भरपूर मात्रा में 20 सालों तक पानी उपलब्ध होगी. जिससे कि भविष्य में इन क्षेत्रों में पानी की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी.
महासमुन्द- विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक स्तर के बच्चों में भाषाई, गणितीय एवं अन्य कौशलों के विकास हेतु प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी द्वारा तैयार अभ्यास पुस्तिका का विमोचन स्थानीय बी आर सी भवन में समग्र शिक्षा अभियान छत्तीसगढ़ राज्य कार्यालय के सहायक संचालक डॉ. एम सुधीश के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के जिला व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों सहित संकुल समन्वयक व पी एल सी के सदस्य उपस्थित रहे । इस दौरान डॉ. एम सुधीश ने अपने उद्बोधन में इस अभ्यास पुस्तिका की महत्ता तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा की साथ ही पी एल सी के कार्यों की प्रसंशा करते हुए सदस्यों को बधाई दी ।
बताया गया शिक्षा नीति के बारे में
प्रथम संस्था के राज्य समन्वयक गौरव शर्मा ने पी एल सी के विभिन्न समूहों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अलग-अलग अंशों को पढ़कर अपने विचार रखने का सुझाव दिया । कार्यक्रम को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय, जिला मिशन समन्वयक सतीश नायर, एपीसी पी सी पुरोहित सहित सभी पीएलसी के दल प्रमुखों ने संबोधित किया शिक्षक ओम नारायण शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया तथा शिक्षक सिराज बख्स ने संचालन किया।
महासमुन्द विकासखण्ड के पीएलसी द्वारा अभ्यास सामग्री, एक पुस्तिका के रूप में तैयार की गई है जिसमें हिन्दी में पठन-लेखन, गणित की मूलभूत संक्रियाएं, अंग्रेजी में सामान्य वार्तालाप, विज्ञान के सरल प्रयोग सहित बिग बुक के रूप में चित्र कहानियों को शामिल किया गया है, जो शिक्षकों व बच्चों के लिए बेहद आकर्षक व रोचक है । अभ्यास पुस्तिका के आरम्भ में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्रसेन व विकासखण्ड स्रोत समन्वयक योगेश्वर साहू के सन्देश शामिल किये गए हैं ।
इनका रहा योगदान
बाबूलाल ध्रुव, खोरबाहरा सोनवानी, रामनाथ यादव, मुनिया निर्मलकर, नीलकंठ यादव, ललिता चन्द्राकर, गोपाल साहू, लुकेश्वर सिंह ध्रुव, बलराम नेताम, मनोरमा चन्द्राकर, सिराज बख्श, महेन्द्र देशमुख, कमल नारायण यादव, लोमिन साहू, गुणसागर पटेल, देवेन्द्र ठाकुर, अर्जुन गिरी गोस्वामी, खेमिन साहू, मधु कुमार साहू, लोकेश्वर कुमार मोंगरे, राजेश मारकंडेय, योगेश कुमार निर्मलकर, निहारिका चन्द्राकर, मनीषा साहू, पुष्पा साहू, जितेन्द्र कुमार साहू द्वारा तैयार सामग्रियों का समावेश किया गया है। भारत साहू, शिक्षक खेमराज साहू व समन्वयक जागेश्वर सिन्हा के परामर्श व सहयोग से तैयार इस अभ्यास पुस्तिका का सम्पादन व डिजाईन उच्च वर्ग शिक्षक ओम नारायण शर्मा ने किया है।
चलाया जा रहा है अभियान
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते शालाएं बन्द होने के कारण शिक्षकों द्वारा ऑनलाईन या आफलाईन कक्षाओं के अलावा गुणवत्ता सुधार हेतु विभिन्न तरीके अपनाए जा रहे हैं, कई तरीके बेहद प्रभावशाली भी साबित हुए हैं। समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत ऐसे नवाचारों को अन्य शिक्षकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा अंतर्गत अभ्यास सामग्री निर्माण हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसके लिए जिला, विकासखण्ड, संकुल स्तर पर विशेषज्ञ शिक्षकों की विषयवार समिति गठित कर उसे प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी का नाम दिया गया है, वर्तमान में सभी विकासखण्ड स्तर पर ये समितियां अभ्यास सामग्री निर्माण कार्य में जुटी हुई है। विमोचन के दौरान विकासखण्ड के समन्वयकों को अपने संकुल व स्कूल स्तर पर ऎसी अभ्यास सामग्री निर्माण कराने सम्बन्धी दिशा निर्देश दिया गया ।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कल करीब 16.00 बजे ओडिशा तट के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एमआरएसएएम) के सेना संस्करण का पहला सफल परीक्षण करते हुए एक उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की। मिसाइल ने एक उच्च गति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्य को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। उसने लक्षित विमान का पीछा करते हुए सीधे तौर पर प्रहार किया।
सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल
एमआरएसएएम का सेना संस्करण भारत के डीआरडीओ और इजराइल के आईएआई द्वारा भारतीय सेना के उपयोग के लिए संयुक्त रूप से विकसित सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। एमआरएसएएम आर्मी हथियार प्रणाली में कमांड पोस्ट, मल्टी-फंक्शन रडार और मोबाइल लॉन्चर प्रणाली शामिल हैं। डिलिवरेबल कॉन्फिगरेशन में परीक्षण के दौरान पूरी फायर यूनिट का उपयोग किया गया है।
भारतीय सेना की एक टीम भी परीक्षण के दौरान मौजूद थी। इस दौरान तमाम रेंज उपकरण जैसे रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम को तैनात किया गया था और लक्ष्य के विध्वंश के साथ-साथ हथियार प्रणाली के प्रदर्शन एवं संपूर्ण मिशन का डेटा एकत्रित किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और इस मिशन में शामिल टीम सदस्यों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत ने उन्नत हथियार प्रणालियों के स्वदेशी डिजाइन और विकास में उच्च स्तर की क्षमता हासिल की है।
रक्षा विभाग के सचिव (आरएंडडी) और डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने पहले परीक्षण के दौरान लक्ष्य पर सीधा प्रहार करते हुए एमआरएसएएम सेना हथियार प्रणाली के सफल प्रदर्शन पर डीआरडीओ समुदाय को बधाई दी। उन्होंने रिकॉर्ड समय के भीतर इस हथियार प्रणाली को साकार करने और निर्धारित कार्यक्रम को पूरा करने में पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की।
दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर, 2020 को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे। एक बटन दबाकर, प्रधानमंत्री देश के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित करेंगे।
आयोजन के दौरान,प्रधानमंत्री छह अलग-अलग राज्यों के किसानों के साथ बातचीत भी करेंगे। किसान पीएम-किसान और किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न अन्य कदमों के बारे में अपने अनुभवों को साझा करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
पीएम-किसान योजना के तहत, देश के 9 करोड़ से अधिक पात्र लाभार्थी किसानों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो कि 2,000 रुपये की प्रत्येक चार माह में तीन समान किस्तों में देय है। धन को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में अंतरित किया जाता है।
चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। वे जीवनभर गांवों और किसानों के विकास के प्रति समर्पित रहे, जिसके लिए सदैव उनका स्मरण किया जाएगा।’
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। वे जीवनभर गांवों और किसानों के विकास के प्रति समर्पित रहे, जिसके लिए सदैव उनका स्मरण किया जाएगा।
भोपाल-खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया लगातार प्रदेश के विभिन्न खेल अकादमियों का निरीक्षण कर उनके व्यवस्थाओं, खेल सुविधाओं और अधो-संरचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों और प्रशिक्षकों से चर्चारत हैं। इसी कड़ी में खेल मंत्री सिंधिया बुधवार को बिशनखेडी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में हाई परफार्मेंस प्रशिक्षक मनशेर सिंह, जसपाल राणा और सुमा शिरूर के साथ निरीक्षण किया।
की गई चर्चा
खेल मंत्री ने अकादमी परिसर स्थित 10 मीटर राइफल/पिस्टल रेंज, 25 मीटर पिस्टल, 50 मीटर राइफल तथा शॅटगन के तीनों रेंज का जायजा लिया। खेल मंत्री सिंधिया ने पिस्टल शूटिंग के प्रशिक्षक राणा से रेंज की वर्तमान स्थिति और व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। प्रशिक्षक राणा ने पिस्टल शूटिंग रेंज में लेन मार्किंग, शटर्स तथा इनवेन्टरी की अलग व्यवस्था का सुझाव दिया।
राइफल शूटिंग की प्रशिक्षक शिरूर ने फ्लोर लेवलिंग सही तरीके से कराने, सेल्फ लेवल एजेंट केमिकल का इस्तेमाल करने के बाद एन्टी स्किड स्पोर्टस फ्लोर लगाने का सुझाव दिया। शॉटगन राइफल के प्रशिक्षक मनशेर सिंह ने नई अपग्रेडड मशीनें और साफ्टवेयर को लगाने की बात कही। इस अवसर पर संचालक खेल एवं युवा कल्याण पवन कुमार जैन उपस्थित थे।
भोपाल-स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों का शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए घोषित 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक का शीतकालीन अवकाश निरस्त कर दिया है। यह निर्णय बोर्ड एवं स्थानीय परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों का शिक्षकों से सीधे संवाद के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध कराने के लिए लिया गया है।ज्ञात हो कि कोविड-19 संक्रमण के कारण मार्च 2020 से नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा था
महासमुंद-इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा महासमुन्द से चलाई जा रही गतिविधियाें एवं जिले कें 10 सर्वश्रेष्ठ वालिंटियर्स का राज्यपाल से सम्मानित होने की जानकारी कलेक्टर एवं पदेन अध्यक्ष कार्तिकेय गोयल से मुलाकात कर दी गई । मुलाकात के दौरान में अशोक गिरि गोस्वामी जिला संगठक इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा महासमुन्द एवं वालिंटियर्स प्रमोद कुमार कन्नौजे, समाज सेवी एवं सदस्य अरसी अनवर एवं अजय राजा सहायक प्राध्यापक पीजी कालेज महासमुन्द उपस्थित रहे। इस अवसर पर कलेक्टर का स्कार्फ लगाकर स्वागत जिला संगठक अशोक गिरि गोस्वामी ने किया।
दी गई जानकारी
गोस्वामी ने कलेक्टर को बताया कि इंडियन रेडक्रास सोसायटी राज्य शाखा छत्तीसगढ़ रायपुर ने प्राप्त कोविड 19 रिलीफ मटेरियल के संबंध में जानकारी दिया। इस पर कलेक्टर महोदय द्वारा कहा गया कि रिलीफ सामग्री युथ रेडक्रास वालिंटियर्स एवं गरीब असाय को वितरित किये जाने की बात कही। कोरोना सक्रमण के प्रारंभिक दौर में लाकडाउन मे कलेक्टर के निर्देशन मे जनजागरण, मास्क वितरण सेनेटाइजर वितरण एवं सूखा राशन वितरण करने में भरपूर सहयोग किया। जिले में संचालित रेडक्रास की अन्य गतिविधियां जैसे रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण शिविराें में रेडक्रास की सहभागिता आदि कार्याे में बढ़चढ़ कर कार्य किये जाने की जानकारी दी।
प्रदेश स्तर पर पहिली बार इंडियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा पुरस्कार 2020 की घोषणा की थी जिसमें जिले में संपूर्ण वर्ष में जुलाई 2019 से जुलाई 2020 तक एवं नोबेल कोरोना वायरस कोविड 19 संक्रमण के रोकथाम हेतु किये गये प्रयासाें एवं लाकडाउन के दौरान प्रभावित लोगाें के लिए किये गये मानवता एवं सहायता के परिप्रेक्ष्य में राजभवन एवं इंडियन रेडक्रास सोसायटी राज्य शाखा छत्तीसगढ़ द्वारा पुरस्कार दिया गया ।
ये हुए पुरुस्कृत
जिसमें महासमुन्द जिले से सर्वाधिक 10 रेडक्रास पुरस्कार महासमुन्द जिले को प्राप्त हुआ जिसमें अजय राजा सहायक प्राध्यापक एवं रेडक्रास प्रभारी को सर्वश्रेष्ठ वालिंटियर्स पुरस्कार 5000 रूपये का धनादेश एवं प्रशस्ति पत्र महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदान किया गया है, साथ ही जिले के ही श्रेष्ठ वालिंटियर्स के रूप में विश्वनाथ पाणीग्रही , अरसी अनवर प्रमोद कुमार कन्नौजे ,प्रभा पंडा, मन्नूलाल साहू,सुधा रात्रे, जी.पी. चन्द्राकर, स्वीटी चन्द्राकर एवं दिनेश कुमार साहू को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
भोपाल-वाटर स्पोर्ट की सभी विधाओं में खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिलाने के लिए फॉरेन कोच की सेवाएं ली जाएं तथा आवश्यकता अनुसार खेल उपकरण क्रय किए जाएं। यह निर्देश खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने वाटर स्पोर्ट्स की आगामी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी की समीक्षा के लिए आयोजित एक बैठक में दिए।
बैठक में संचालक खेल और युवा कल्याण पवन जैन, संयुक्त संचालक बीएस यादव सहित अन्य अधिकारी, वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के सेलिंग प्रशिक्षक जीएल यादव, कयाकिंग कैनोइंग प्रशिक्षक पीयूष बरोई, देवेंद्र गुप्ता एवं सेलिंग के सहायक प्रशिक्षक अनिल शर्मा उपस्थित थे।
बैठक में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने खेल प्रशिक्षकों से आगामी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की जानकारी प्राप्त की और कहा कि खिलाड़ियों के उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और खेल सुविधाओं में कोई कमी बाकी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने वर्ष 2021 में होने वाली वाटर स्पोर्ट्स की सभी विधाओं में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं तथा ओलंपिक हेतु रीजनल क्वालिफिकेशन की तैयारी की सिलसिलेवार समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बैठक में रोइंग कोच कैप्टन दलबीर सिंह ने खेल मंत्री को अवगत कराया कि ओलंपिक क्वालीफिकेशन, एशियन चैंपियनशिप एवं एशियन गेम्स की तैयारी के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) द्वारा भोपाल में 21 दिसंबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक रोइंग खिलाड़ियों का इंडिया कैंप आयोजित किया गया है जिसमें वाटर स्पोर्ट्स रोइंग अकादमी की सात बालिका खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
महासमुंद- छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रायपुर के अध्यक्ष प्रभा दुबे विगत दिनों महासमुन्द जिले के प्रवास पर थी। इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित पंजीकृत बालगृह श्रीकृष्ण अग्रवाल सेवा केन्द्र बालक आश्रम बिहाझर, बागबाहरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बालक आश्रम संस्था के कर्मचारियों से व्यवस्था के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी ली तथा बच्चों से मिलकर कोविड-19 के बचाव एवं अन्य विषय पर चर्चा किया गया। संस्था की व्यवस्था को देखकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की। बच्चों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत उन्होंने विश्राम गृह बागबाहरा में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, अपशिष्ट संग्राहक के लिए कार्ययोजना तैयार करने के लिए विशेष पहल किए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही किसी विशेष जनजाति के लोगों के द्वारा भिक्षावृत्ति, अपशिष्ट संग्राहक की जाती है तो उनके मुखिया से सम्पर्क कर समझाईश दिए जाने व ऐसे कामों में लिप्त बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़नें को कहा।