Home Blog Page 427

जनहित मामले में शिवराज सरकार ने लिए कई बड़े फैसले

मध्य प्रदेश में धार्मिक स्वतंत्रता सहित 12 अध्यादेश पर लगी कैबिनेट की मुहर
fial foto

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनहित में मामले में कई बड़े फैसले लिए है उन्होंने कहा है कि नागरिकों को नियत समय-सीमा में लोक सेवा प्रदान करना सुनिश्चित करने के लिए अध्यादेश लाया जा रहा है। अब चिन्हित की गई लोकसेवा तय समय-सीमा में अधिकारी द्वारा प्रदाय नहीं की जाती है तो वे सेवायें अपने आप ही नागरिकों को मिल जावेगी। इसे डीम्ड सेवा कहा जावेगा। यह जनहित में राज्य सरकार का क्रांतिकारी कदम है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि जो लोक सेवायें मध्यप्रदेश लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के तहत तय समय-सीमा में अधिकारी द्वारा आवेदक को प्रदान करनी होती है और तय समय-सीमा में आवेदक को प्रदाय नहीं होने पर अधिकारी पर जुर्माना लगाया जाता है। जुर्माने में मिली राशि आवेदक को दी जाती है। इस प्रावधान को जनहित में और प्रभावी बनाया गया है। इस अधिनियम में अध्यादेश के माध्यम से संशोधन कर प्रावधान किया जा रहा है कि सेवा प्रदाय की तय समय-सीमा तक यदि सेवा आवेदक को अधिकारी द्वारा प्रदाय नहीं की जाती है तो वे सेवायें स्वत: ही निर्धारित समय-सीमा के बाद आवेदक को मिल जाएगी।

अब अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति मुक्त होंगे अवैध ऋणों से CM शिवराज का फैसला

मिलावट करने पर आजीवन कारावास का प्रावधान

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि मिलावट एक भयानक अपराध है। खाद्य पदार्थों और दवाईयों में यहां तक कि कोरोना संक्रमण के इलाज के उपयोग होने वाले प्लाज्मा में और कोरोना की वैक्सीन में मिलावट के समाचार मिले हैं। इससे बड़ा अपराध हो सकता है क्या? यह लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ है। यह किसी भी कीमत पर मध्यप्रदेश में नहीं चलने दिया जावेगा। इसके लिए भी कैबिनेट की बैठक में अध्यादेश का अनुमोदन किया गया है। भारतीय दण्ड संहिता की धारा 272, 273, 274, 275 और 276 में संशोधन कर 6 माह के कारावास और एक हजार रुपये तक के जुर्माने के स्थान पर आजीवन कारावास और जुर्माना प्रतिस्थापित किया गया है। मिलावट करने वाले को आजीवन कारावास होगा।

यह कानून मिलावट रोकने का बनेगा माध्यम

इस अध्यादेश में मिलावट कर सामग्री बनाने वाले को दण्ड मिलेगा। व्यापारी को दण्ड नहीं मिलेगा। जहां वस्तु बनती है, दोषी उस कारखाने का मालिक होगा। उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। जिन्दगी भर जेल में चक्की पीसनी पड़ेगी। नई धारा में 273(क) को जोड़ा गया है। जिसमें एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थ के विक्रय पर पांच साल का कारावास और एक लाख रुपये जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान किया गया है। मिलावट के खिलाफ जो जंग चल रही है उसमें यह कानून मिलावट रोकने का बहुत बड़ा माध्यम बनेगा।

सभी सब्सिडी को समाप्त कर किसानों को एकमुश्त राशि देने की बनेगी योजना-शिवराज

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन गावी (GAVI ) बोर्ड के बने सदस्य

केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन गावी (GAVI ) बोर्ड के बने सदस्य

दिल्ली-केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को टीका और प्रतिरक्षा के लिए गठित वैश्विक गठबंधन (जीएवीआई-गावी) के बोर्ड में बतौर सदस्य नामित किया गया। डॉ. हर्षवर्धन इस बोर्ड में दक्षिण-पूर्व क्षेत्र क्षेत्रीय कार्यालय (एसईएआरओ)/ पश्चिमी प्रशांत क्षेत्रीय कार्यालय (डब्ल्यूपीआरओ) निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनका कार्यकाल एक जनवरी, 2021 से 31 दिसंबर, 2023 तक रहेगा। वर्तमान में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व म्यांमार के मिंत ह्टवे कर रहे हैं।

36गढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन रायपुर के जिलाध्यक्ष बने कुणाल राठी

जीएवीआई-गावी बोर्ड की साल में दो बार जून और नवंबर/दिसंबर में बैठकें होती हैं। इसके अलावा मार्च या अप्रैल में एक वार्षिक रिट्रीट का आयोजन होता है। आम तौर पर इन सभी बैठकों को प्रत्यक्ष रूप में आयोजित किया जाता रहा है। गावी बोर्ड रणनीतिक दिशा एवं नीति-निर्माण के लिए जिम्मेदार है।

मंगलवार को अवैध धान संग्रहण में 07 लोगों पर हुई कार्यवाही, 232 बोरा धान जप्त

इसके अलावा यह टीका गठबंधन के संचालनों और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की निगरानी भी करता है। वहीं कई साझेदार संगठनों और निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ बोर्ड संतुलित रणनीतिक निर्णय लेने, नवाचार और सहयोगात्मक साझेदारी के लिए भी एक मंच उपलब्ध कराता है।

बच्चों में सीखने की क्षमता व् उनके शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए बनेगी रणनीति

जीवन को बचाने, गरीबी को कम करने और महामारी से विश्व को बचाने के लिए अपने मिशन के हिस्से के रूप में टीका गठबंधन (गावी) ने विश्व के सबसे गरीब देशों के 82.2 करोड़ बच्चों टीकाकरण किया है। यह भविष्य में 1.4 करोड़ से अधिक जिंदगियों को खत्म होने से बचाने की पहल है। वर्तमान में डॉ. नगोजी ओकोंजो इविएला गावी बोर्ड के अध्यक्ष हैं।

ABVP धमतरी नगर की नवीन कार्यकारिणी घोषित,राकेश पांडे अध्यक्ष व् भूषण बने मंत्री

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

मंगलवार को अवैध धान संग्रहण में 07 लोगों पर हुई कार्यवाही, 232 बोरा धान जप्त

मंगलवार को अवैध धान संग्रहण में 07लोगों पर हुई कार्यवाही, 232 बोरा धान जप्त

महासमुंद – कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार आज भी राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में धान के अवैध कारोबार में लगे हुए लोगों पर अपनी कड़ी नजर बनाए रखी। जाँच दल द्वारा धुंआधार कार्यवाही करते हुए मंगलवार 29 दिसम्बर को 07 प्रकरणोें पर कार्यवाही करते हुए 232 बोरा धान ( 92.8) जप्त किया गया ।

निरीक्षण में धान खरीदी स्थल पर मिली अव्यवस्था, समिति प्रबंधक को हटाने के निर्देश

1.  विजय अग्रवाल, ग्राम खल्लारी तहसील बागबाहरा धान 52 बोरा  20.8 क्विंटल 2. संजय अग्रवाल पिता राजेन्द्र अग्रवाल (कामेश्वरी ट्रेडर्स) तहसील पिथौरा धान 40 बोरा 16 क्विंटल 3 दामोदर साव पिता जगदीश साव ग्राम कुड़ेकेल तहसीलबसना धान30 बोरा 12 क्विंटल 4. जनक राम साहू, ग्राम बेलसोंडा तहसील महासमुन्द धान 25 बोरा  10 क्विंटल 5. रामकृष्ण चन्द्राकर, ग्राम बेलसोंडा तहसील महासमुन्द धान 30 बोरा 12 क्विंटल 6. प्रमोद चन्द्राकर, ग्राम बेलसोंडा तहसील महासमुन्द धान 25 बोरा 10 क्विंटल 7.बिसहत चन्द्राकर, ग्राम बेलसोंडा तहसील महासमुन्द से धान 30 बोरा  12 क्विंटल जप्त किया गया है इस तरह से 07 प्रकरण में 232 बोरा धान जप्त किया गया है ।

समय-सीमा की बैठक में दिए गए निर्देश,रकबा त्रुटि सुधार में सावधानी बरतें: कलेक्टर

मंगलवार को अवैध धान संग्रहण में 07 लोगों पर हुई कार्यवाही, 232 बोरा धान जप्त

दूरस्थ वनांचल में गर्भवती माताओं के लिए बाइक एम्बुलेंस हो रही वरदान साबित

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर 2020 से शुरू होने के बाद अब तक जिले में कुल 165 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 8557 बोरा धान अर्थात् 3422.8  क्विंटल धान और अवैध परिवहन में लगे हुए 10 वाहन की जप्ती की गई है।

श्योपुर की ऐतिहासिक, पौराणिक, प्राकृतिक विरासतों को किया गया चिन्हित

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

निरीक्षण में धान खरीदी स्थल पर मिली अव्यवस्था, समिति प्रबंधक को हटाने के निर्देश

बलौदाबाजार-कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज तहसील मुख्यालय कसडोल और छरछेद के धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में धान खरीदी स्थल पर काफी अव्यवस्था पाई गई। जिसके चलते कसडोल सहकारी समिति के प्रबंधक सुशील कुमार मिश्रा को हटाने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता और फ़ूड अफसर चित्रकान्त ध्रुव भी उपस्थित थे।

निरीक्षण में धान खरीदी स्थल पर मिली अव्यवस्था, समिति प्रबंधक को हटाने के निर्देश

कलेक्टर जैन ने खरीदी स्थल पर दर्जनों बोरों में भराये धान का उलट-पलट कर निरीक्षण किया। अधिकांश धान अमानक स्तर के पाये गये। धान में मिलावट के साथ कंकड़-पत्थर भी पाए गए। धान की ढेरी किया जाकर तुलाई करना भी नहीं पाया गया। डनेज व्यवस्था भी समुचित नहीं पाई गई। कई ढेरियां बिना डनेज के पाई गई। कलेक्टर ने अव्यवस्था और गड़बड़ी पर काफी नाराज़गी प्रकट की। उन्होंने फ़ूड अफसर को दोनों खरीदी केन्द्र की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने कहा है।

निरीक्षण में धान खरीदी स्थल पर मिली अव्यवस्था, समिति प्रबंधक को हटाने के निर्देश

नोडल अफसरों द्वारा भी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अमानक धान लाने वाले के किसानों के धान वापस किये गए और अच्छी तरह से साफ-सुथरा करके आने को कहा है। उन्होंने समिति में धान खरीदी के लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि शासन द्वारा निर्धारित गुणवत्ता के अनुरूप धान खरीदी की जाए, अन्यथा उनके तनख्वाह से क्षतिपूर्ति कीवसूली की जाएगी। कलेक्टर ने धान बेचने आये कुछ किसानों से भी चर्चा की और व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp:- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter: –DNS11502659

Facebook: –dailynewsservices

समय-सीमा की बैठक में दिए गए निर्देश,रकबा त्रुटि सुधार में सावधानी बरतें: कलेक्टर

महासमुन्द- जिले में पंजीकृत किसानों द्वारा गिरदावरी के समय रकबा त्रुटि संबंधी सुधार हेतु किए गए आवेदनों पर पूरी सावधानी बरती जाए। यह भी ख्याल रखा जाए कि रकबा में त्रुटि सुधार पूरी जाॅच पड़ताल के बाद केवल उन्हीं किसानों का हो जिन्होंने रकबा में त्रुटि सुधार का आवेदन दिया है। खास तौर पर जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इस बात का विशेष ख्याल रखें। खरीफ विपणन 2020-21 में धान खरीदी से संबंधित काॅल सेंटर /112 में प्राप्त शिकायत/समस्या का त्वरित निराकरण किया जाए। यह उक्त बातें कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली समय-सीमा बैठक के दौरान कही।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ रवि मित्तल, वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर  जोगेन्द्र कुमार नायक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनील कुमार चन्द्रवंशी सहित डिप्टी कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर गोयल ने समय-सीमा एवं लम्बित प्रकरणों पर की गई कार्यवाही के बारें में जिला अधिकारियों से विभागवार एक-एक करके जानकारी ली। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से कन्या आश्रम, बालक आश्रम एवं अन्य विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इसका अवलोकन करेंगे। उन्होंने धान खरीदी तथा धान उठाव की भी जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले में किए जा रहे कोविड-19 टेस्ट की गति को रविवार को भी बढ़ानें के निर्देश दिए। उन्होंने वनाधिकार पट्टे आदि के बारें में भी जानकरी ली।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp:- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter: –DNS11502659

Facebook: –dailynewsservices

 

सुन्नी मुस्लिम जमात ने किया संसदीय सचिव द्वारिकाधीश का सम्मान

सुन्नी मुस्लिम जमात ने किया संसदीय सचिव द्वारिकाधीश का सम्मान

बागबाहरा-छत्तीसगढ़ में सरकार के 2 वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर बागबाहरा सुन्नी मुस्लिम जमात के द्वारा संसदीय सचिव,खल्लारी विधायक सम्माननीय द्वारिकाधीश यादव जी का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जमात के सदर (अध्यक्ष) सैय्यद नियाज़ अली ने विधायक का सम्मान करते हुए कहा कि इन दो सालों में विधायक जी ने सभी समाज के लिए जो कार्य किया वो क़ाबिल ए तारीफ है। हम उम्मीद करते हैं कि आप इसी तरह सफलता की ऊंचाइयों को छुएं।

आलमी मरकज़ की इमारत खाली,जमात के लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की पहचान के प्रयास जारी

सुन्नी मुस्लिम जमात ने किया संसदीय सचिव द्वारिकाधीश का सम्मान

रायपुर में अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने CAIT ने सांसद सोनी को सौपा ज्ञापन

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अब्दुल मजीद खान,हाजी बशीर परमार ,यूनुस खान,अक़ील अहमद,सिकंदर ठाकुर ,विधायक प्रतिनिधि शहज़ान पाशा,भक्त राम मांझी,सैय्यद इरफान अली,सुभान अली,अख्तर अली, इरशाद अली, हारून खान, तनवीर खान, रफ़ीक़ मेमन, निसार अहमद, शब्बीर परमार, सद्दाम,शाहरुख, हाजी गनी आदि मुस्लिम जमात के लोग उपस्थित रहे।

मध्य प्रदेश में धार्मिक स्वतंत्रता सहित 12 अध्यादेश पर लगी कैबिनेट की मुहर

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp:- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter: –DNS11502659

Facebook: –dailynewsservices

दशक के सर्वश्रेष्ठ वनडे पुरुष क्रिकेटर बने भारतीय कप्तान विराट कोहली

दिल्ली-भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी ने दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे पुरुष क्रिकेटर, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर  एमएस धोनी को आईसीसी ने दशक का बेस्ट स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड से किया सम्मानित है।

देश के प्रमुख खिलाडियों को राष्‍ट्र का नैतिक बल बढाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा करने को कहा पीएम ने

रोहित शर्मा आईसीसी के 2019 के एक-दिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय-क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिछले दस सालों में टेस्ट, टी20 और वनडे में 56.97 की औसत से 20,396 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दशक में 66 शतक और 94 अर्धशतक जड़ा है। कोहली इस दशक में वनडे में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। ये रन उन्होंने 61.83 की औसत से बनाए हैं। उन्होंने पिछले दस सालों में वनडे में 39 शतक और 48 अर्धशतक जड़े है।

मध्य प्रदेश में धार्मिक स्वतंत्रता सहित 12 अध्यादेश पर लगी कैबिनेट की मुहर

आईसीसी ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दशक के स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड के लिए चयन किया है । धोनी को 2011 में एक टेस्ट मैच के दौरान रन आउट होने वाले इंग्लिश बल्लेबाज को वापस बुलाने के लिए ये अवॉर्ड मिला।

विराट कोहली विजडन क्रिकेट अलमानैक के दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की सूची में शामिल

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp:- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter: –DNS11502659

Facebook: –dailynewsservices

दूरस्थ वनांचल में गर्भवती माताओं के लिए बाइक एम्बुलेंस हो रही वरदान साबित

दूरस्थ वनांचल में गर्भवती माताओं के लिए बाइक एम्बुलेंस हो रही वरदान साबित

नारायणपुर- नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले का एक बड़ा हिस्सा विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण आज भी मुख्य मार्ग से नहीं जुड़ पाया है। अबूझमाड़ वह क्षेत्र है, जहां वनांचल और  नदी-नाले बहुत हैं। यही कारण है कि लोगों को शासन की मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। स्वास्थ्य सेवाओं की सरलता से उपलब्धता को ध्यान में रखकर बाइक एम्बुलेंस का प्रयोग किया गया।

सफलता को देखकर किया गया विस्तार

जिले में शुरूआती दौर में पहले दो बाइक एम्बुलेंस अंदरूनी ईलाकों के छोटे नदी-नालों, पगडंडियों, उबड़-खाबड़ रास्तों में दौड़ायी गयी, जो सफल हुई। इसकी सफलता को देखकर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए मोटर बाईक एम्बुलेंस की सेवाओं का विस्तार किया है। इस वर्ष खनिज न्यास निधि से 4 नई मोटर बाईक एम्बुलेंस स्वास्थ्य विभाग को दी है। जिससे अंदरूनी क्षेत्र के मरीजों को स्वास्थ्य केन्द्रों तक लाने-ले-जाने में सुविधा होगी।

उबड़-खाबड़ पहाड़ को काटकर बनाई सड़क टेमरूगांव के ग्रामीणों के लिए बनी वरदान

दुर्गम वनांचल में वरदान साबित हुई

विशेष पिछड़ी जनजाति माड़िया बाहुल्य ओरछा विकासखण्ड के सुदूर और दुर्गम वनांचल में रहने वाले बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए बाईक एम्बुलेंस वरदान साबित हो रही है। प्रसव पीड़ा गर्भवती महिलाओं के लिए कठिन समय होता है और यह उनके जीवन-मरण का काल बन सकता है। अंदरूनी ईलाके के ऐसे गांव जहां बड़ी एम्बुलेंस न पहुंच पाये या सड़क मार्ग न हो उन जगहों की महिलाओं को प्रसव काल में मुसीबत से उबारा जा सके, इसके लिए जिले में बाइक एम्बुलेंस का सहारा लिया जा रहा है। यह प्रसव काल में महिलाओं के लिए वरदान से कम नहीं है।

शिषु एवं मातृ मृत्युदर में आई कमी

बता दें कि बाईक एम्बुलेंस की सेवाएं मिलने से अब तक 666 मरीजों को इस सुविधा का सीधा लाभ मिला है। बाईक एम्बुलेंस के माध्यम से वनांचल क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए स्वास्थ्य केन्द्र तक लाया जाता है तथा शिशुवती माताओं को प्रसव के बाद सुरक्षित घर पहुंचाया भी जाता है। इसके साथ ही गर्भवती माताओं को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, बच्चों का टीकाकरण एवं मौसमी बीमारियों के उपचार के लिए भी इसका उपयोग किया जाता हैं। इसके आने से शिषु एवं मातृ मृत्युदर में भी कमी आई है।

cm शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के प्रथम चरण में होगा 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp:- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter: –DNS11502659

Facebook: –dailynewsservices

मध्य प्रदेश में धार्मिक स्वतंत्रता सहित 12 अध्यादेश पर लगी कैबिनेट की मुहर

मध्य प्रदेश में धार्मिक स्वतंत्रता सहित 12 अध्यादेश पर लगी कैबिनेट की मुहर
fial foto

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रि-परिषद की वर्चुअल बैठक हुई। मंत्रि-परिषद की बैठक में 12 अध्यादेशों का अनुमोदन कर राज्यपाल की स्वीकृति के लिये भेजने की मंजूरी दी। मंत्रि-परिषद ने पूर्व में अनुमोदित, मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक को, मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश,2020 के रूप में प्रभावशील करने के विभागीय प्रस्ताव को अनुमोदित किया तथा अध्यादेश जारी करने के लिए आनुषांगिक विधिक कार्यवाही हेतु गृह विभाग को अधिकृत किया।

धर्म स्वातंत्रता (धार्मिक स्वतंत्रता) अध्यादेश में धर्म छुपाकर अथवा झूठा अभिनय करके अधिनियम के विरुद्ध धर्म परिवर्तन किए जाने पर कड़ी सज़ा का प्रावधान किया गया है। एक ही समय में 2 या 2 से अधिक लोगों का सामूहिक धर्म परिवर्तन किए या पाए जाने पर 5 वर्ष-10 वर्ष का कारावास और न्यूनतम 1 लाख रु. के अर्थदंड की सज़ा होगी।

इन अध्यादेश पर हुआ अनुमोदन

मंत्रि-परिषद ने पूर्व में अनुमोदित, मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी (संशोधन ) विधेयक,2020 को,मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (संशोधन) विधेयक, 2020 ,मध्यप्रदेश वेट (द्वितीय संशोधन) 2020 विधेयक को मध्यप्रदेश वेट (द्वितीय संशोधन)अध्यादेश, 2020,मोटर स्पिरिट उपकर (संशोधन) विधेयक, 2020 को मध्यप्रदेश मोटर स्पिरिट उपकर (संशोधन) अध्यादेश, 2020,मध्यप्रदेश सहकारी सोसाइटी (संशोधन) विधेयक, 2020 को मध्यप्रदेश सहकारी सोसाइटी (संशोधन) अध्यादेश, 2020 के रूप में प्रभावशील करने,दण्ड विधि (मध्यप्रदेश संशोधन) विधेयक, 2020 को दण्ड विधि (मध्यप्रदेश संशोधन)अध्यादेश, 2020,मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2020 को अनुमोदित किया है ।

इसी तरह से मध्यप्रदेश भोज(मुक्त) विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश, 2020, डाँ. बी.आर.अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2020 को डाँ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश, 2020 तथा पंडित एस.एन. शुक्ला विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2020 को पंडित एस.एन.शुक्ला विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश, 2020 मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) द्वितीय संशोधन विधेयक, 2020 अरबिन्दो विश्वविद्यालय, इन्दौर एवं महाकौशल विश्वविद्यालय, जबलपुर की स्थापना को, मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) द्वितीय संशोधन अध्यादेश, 2020 अरबिन्दो विश्वविद्यालय, इन्दौर एवं महाकौशल विश्वविद्यालय, जबलपुर की स्थापना के रूप में प्रभावशील करने का विभागीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp:- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter: –DNS11502659

Facebook: –dailynewsservices

कोविड-19 के सम्बन्ध में पूर्व में जारी दिशा-निर्देश 31 जनवरी 2021 तक रहेगे लागू

कोविड-19 के सम्बन्ध में पूर्व में जारी दिशा-निर्देश 31 जनवरी 2021 तक रहेगे लागू

दिल्ली-गृह मंत्रालय (एमएचए) ने पूर्व में जारी निगरानी से संबंधित दिशा-निर्देश को 31 जनवरी 2021 तक लागू रखने के लिए आज एक आदेश जारी कर दिया है। भले ही कोविड-19 के नए और सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है, लेकिन वैश्विक स्तर पर मामलों में बढ़ोतरी और यूनाइटेड किंगडम (यूके) में वायरस के नए संस्करण के सामने आने के बाद निगरानी, रोकथाम और सतर्कता बनाए रखने की आवश्यकता है।

नए साल के स्वागत एवं आगामी त्यौहार पर कलेक्टर ने जारी किए दिशा-निर्देश

इस क्रम में, नियंत्रण (कंटेनमेंट) क्षेत्रों का सावधानी से सीमांकन; इन क्षेत्रों में सुझाए गए रोकथाम के सख्त उपायों के पालन; कोविड संबंधी उपयुक्त व्यवहार को प्रोत्साहन और सख्ती से अनुपालन; और विभिन्न स्वीकृत गतिविधियों के संबंध में मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का ईमानदारी से पालन जारी रखा गया है।

सीजनल इन्फ्लूएन्जा H-1 N-1 के उपचार एवं रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी

इस प्रकार 25 नवंबर 2020 को जारी दिशा-निर्देश में उल्लिखित गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (एमओएचएफडब्ल्यू) द्वारा जारी दिशा-निर्देश /एसओपी की निगरानी, रोकथाम और सख्ती से पालन पर केंद्रित दृष्टिकोण को सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों द्वारा लागू किए जाने की जरूरत है।

आईसीसी ने दिशा-निर्देश जारी किए दुनिया में क्रिकेट गतिविधियां फिर से शुरू करने

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp:- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter: –DNS11502659

Facebook: –dailynewsservices