Home Blog Page 417

12 पदक जीत कर वुशु मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप खिलाड़ियों ने जिले का बढाया मान

महासमुन्द -जिला सेल्फ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन के खिलाड़ियाॅ 11वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं सीनियर वुशु मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण, 7 रजत, 1 कांस्य पदक जीतकर महासमुंद जिले का गौरव बढ़ाया।

नौसेना अलंकरण समारोह-2020 में दस पदक किए गए प्रदान

खिलाड़ियों ने वीरेन्द्र, खिलेश, ललिता, दिपंजलि, अक्षय कुमार, गौतम, मनीषा चैहान, मुक्ता नाग, योगेश्वरी, लखेश्वर और कुन्ती सिदार ने आज कलेक्टर डोमन सिंह से मुलाकात कर जानकारी दी। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा वुशु एसोसिएशन के तत्वावधान में राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में 10 और 11 जनवरी को आयोजित की गई थी। आयोजित चैम्पियनशिप में जिले के 6 खिलाड़ियों का चयन नेशनल वुशु चेम्पियनशिप हेतु किया गया है।

जिले में पहले चरण पर लगभग 9000 लोगों को लगायी जाएगी कोरोना वैक्सीन

कलेक्टर डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने खिलाड़ियों को पदक जीत और चयन होने पर बधाई दी। जिला खेल अधिकारी  मनोज घृतलहरे खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहित उपेंद्र प्रधान ने हर्ष व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए। वुशु एसोसिएशन प्रमुख निर्देशक वरुण पाण्डेय, मुकेश गम्भीर, उपेंद्र प्रधान, वीरेंद्र डड़सेना एवं खिलेश बरिहा के नेतृत्व में खिलाड़ी खेलने गए थे।

विभागीय समीक्षा के बारें में ली जानकारी

कलेक्टर डोमन सिंह ने प्रभारी मंत्री द्वारा कल 13 जनवरी को ली जाने वाली विभागीय समीक्षा के बारें में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र के कोतवालों, पटेलों, किसानों की बैठक लेकर सूचना तंत्र को मजबूत करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से जिले में कोविड-19 के टेस्ट की संख्या में गिरावट देखी गई है।

उन्होंने एसडीएम से कहा कि कार्ययोजना बनाकर बीएमओ से बात करें और कार्ययोजना बनाकर ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्ट करवाएं। कलेक्टर ने धान खरीदी, वनाधिकार पट्टे, गोधन न्याय योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले की अंतर्राज्यीय जांच चैंकियों पर औचक निरीक्षण भी करें। कलेक्टर ने बारी-बारी संबंधित अधिकारियों से लम्बित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

जिले में पहले चरण पर लगभग 9000 लोगों को लगायी जाएगी कोरोना वैक्सीन

जिले में पहले चरण पर लगभग 9000 लोगों को लगायी जाएगी कोरोना वैक्सीन

महासमुंद- कोविड-19 महामारी के बीच टीकाकरण को लेकर एक उम्मीद की किरण दिखाई देने लगी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मण्डपे, ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ सहित महासमुंद ज़िले में कोविड-19 टीकाकारण का 16 जनवरी को शुभारम्भ होगा। ज़िला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तहसील सरायपाली और पिथौरा को टीकाकरण शुभारम्भ केन्द्र बनायें गये है । उन्होंने जानकारी दी कि पहले चरण में 9000 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें सरकारी प्राइवेट चिकित्सक.-कर्मचारी, महिला बाल विकास के कर्मचारी और नगर पालिका के सफ़ाई कर्मचारी शामिल है।

पुणे एयरपोर्ट से देश के विभिन्न स्थानों पर वैक्सीन की खुराक भेजी गई

उन्होंने बताया कि जिले में ड्राई रन किया गया। इस ड्राई रन के तहत टीकाकरण किए जाने की सारी व्यवस्था का एक तरह से रिहर्सल किया किया गया। ज़िले में 33 टीकाकरण स्थल ( केंद्र) बनाए गए है। इन सभी टीकाकरण केंद्रों पर रविवार 10 जनवरी को ड्राई रन किया गया। ड्राई रन के दौरान जो दिक़्क़तें आयी उन्हें दूर कर लिया गया है। ताकि टीकाकरण के समय पूरी प्रक्रिया का सफलतापूर्वक संचालन हो सकें। इन सभी टीकाकारण केन्द्र पर सेक्टर सुपरवाईज़र/अधिकारी/कर्मचारियों की डूटी लगायी गई है। इसके आदेश मुख्य जारी कर दिए गए है । जिले में पहले चरण के टीकाकरण की सभी जरूरी तैयारियां पूरी करली गयी है ।

जहरीली शराब पीने से मुरैना जिले में 10 लोगों की मौत 05 गम्भीर

fail foto

जिले में टीकाकरण की सभी जरूरी तैयारियां अंतिम दौर में है या कह सकते है पूरी हो गई है। टीकाकरण में लगाये जाने वाले कर्मियों की सूची भी तैयार हो गई है। जिले में कोल्ड चेन को अपडेट रखने के निर्देश दिया गया है। टीकाकरण के लिए जिले में 23 कोल्ड चेन तथा 33 टीका केंद्र बनाए गए हैं। इसमें ज़िला अस्पताल के अलावा जिले के सभी पीएचसी पर भी टीकाकरण का काम होगा। हर केंद्र पर तीन कक्ष बनाए गए हैं। इसमें एक टीकाकरण कक्ष के साथ प्रतीक्षा कक्ष तथा ऑवजर्वेशन कक्ष भी बनाया गया है। टीकाकरण की हरी झंडी मिलते ही इसका काम जिले में शुरू कर दिया जायेगा।

350 किमी बाईक से सफर कर पिता-पुत्र ने पहुचाया मृत पक्षियों का सेम्पल

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

पुणे एयरपोर्ट से देश के विभिन्न स्थानों पर वैक्सीन की खुराक भेजी गई

पुणे एयरपोर्ट से देश के विभिन्न स्थानों पर वैक्सीन की खुराक भेजी गई
Photo source: Pune Airport's Twitter

भारत के COVID19 वैक्सीन ‘कोविशिल्ड’ के सीरम इंस्टीट्यूट को पुणे एयरपोर्ट से देश के विभिन्न स्थानों पर 16 जनवरी को उपयोग में लाने के लिए भेजा जा रहा है। इस कड़ी में आज airindiain flyspicejet एंजायसविंडिया & IndiGo6E के द्वारा दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरु, लखनऊ और चंडीगढ़ से 56.5 लाख खुराक के साथ पुणे से 9 उड़ानें संचालित करेगा।

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी 12 जनवरी को ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ को करेगे लांच

पुणे एयरपोर्ट से देश के विभिन्न स्थानों पर वैक्सीन की खुराक भेजी गई

COVID19 वैक्सीन वितरण प्रक्रिया व्यक्त करते हुए तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन का कहना है कि COVID19 वैक्सीन की पहली खेप पुणे से 5.56 लाख वैक्सीन की खुराक भेजी गई है। हम आज लगभग 10.30 बजे तक टीके प्राप्त करेंगे। COVAXIN की शेष 20,000 खुराक का विवरण अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। राज्य के मांग अनुरूप केंद्र से वैक्सीन आता है, तो हम आश्वस्त होंगे कि सब कुछ अपनी जगह पर ठीक चल रहा है। इसे आज शाम तक जिला स्तर पर 10 क्षेत्रीय केंद्रों और 51 वॉक-इन कूलरों में वितरित किया जाएगा। बाद में, यह ठंडे बक्सों में वास्तविक टीकाकरण स्थल पर वेक्सिन को भेजा जाएगा ।

पुणे एयरपोर्ट से देश के विभिन्न स्थानों पर वैक्सीन की खुराक भेजी गई

डॉ पटेल, अतिरिक्त निदेशक, परिवार कल्याण, गुजरात सरकार का कहना है कि आज यहां पहुंचने वाली 2.76 लाख खुराक लगभग 700 किलोग्राम की पहली कन्साइनमेंट आज पुणे से अहमदाबाद पहुंचेगी जो अहमदाबाद, गांधीनगर और भावनगर क्षेत्रों को भेज दी जाएगी। टीकाकरण 16 जनवरी से 287 सत्र साइटों पर शुरू होगा ।

पुणे एयरपोर्ट से देश के विभिन्न स्थानों पर वैक्सीन की खुराक भेजी गई

हैदरबाद एयरपोर्ट के सीईओ प्रदीप पणिक्कर का कहना है कि सीरम संस्थान से COVID टीकों की पहली खेप हैदराबाद हवाई अड्डे पर आ गई है। भारत बायोटेक की पहली खेप आज शाम तक राज्य के बाहर 11 गंतव्यों के लिए रवाना कर दी जाएगी।

जहरीली शराब पीने से मुरैना जिले में 10 लोगों की मौत 05 गम्भीर

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

 

जहरीली शराब पीने से मुरैना जिले में 10 लोगों की मौत 05 गम्भीर

घर परिवार और समाज के विनाश का मुख्य कारण है शराब-मीना वर्मा
sanketik foto

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई है और वही 05 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं जिनका इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है ।

रेंगाखार जंगल में डेढ़ लाख रूपए की MP की अवैध शराब व् वाहन जप्त

इस बात की जानकारी देते हुए मुरैना जिले के एसपी अनुराग सजानिया ने बताया कि जिले में जहरीली शराब के सेवन से 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 05 लोग गंभीर रूप से घायल हैं उनसे पूछताछ बात में की जाएगी उन्होंने बताया कि पुलिस ऐसे गिरोह के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है जो इसका कारोबार कर रहे हैं।

उज्जैन में हुई मौतों के मामले में CM का गंभीर रुख SP को हटाने के निर्देश

पुलिस ऐसे गिरोह को पकड़ने में जल्द कामयाब होगी ।उन्हें आम लोगों से अपील की है कि ऐसी किसी अवैध जगह से अवैध शराब का सेवन ना करें जहां इस तरह का कारोबार होता है ज्ञात हो कि कुछ माह पहले उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हुई थी।

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले 06 लोगों पर कार्यवाही 245 बोरा धान जप्त

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी 12 जनवरी को ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ को करेगे लांच

सभी यात्री कारों में कम से कम 6 एयरबैग होगे--केंद्रीय सड़क परिवहन नीतिन गडकरी
file foto

दिल्ली-केन्‍द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी 12 जनवरी, 2021 को अपने आवास पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा विकसित एक अभिनव पेंट को लॉन्च करेंगे। ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ नामक यह पेंट पर्यावरण अनुकूल, विष-रहित है, जो फफूंद-रोधी, जीवाणु-रोधी गुणों के साथ अपनी तरह का पहला उत्‍पाद है। मुख्‍य घटक के रूप में गाय के गोबर पर आधारित यह पेंट किफायती और गंधहीन है, जिसे भारतीय मानक ब्‍यूरो द्वारा प्रमाणित किया गया है।

उच्च-स्तरीय बैठक में प्रदेश से गायब हुई बालिकाओं के संबंध में की चर्चा CM ने

खादी प्राकृतिक पेंट दो रूपों यानी डिस्‍टेंपर पेंट तथा प्‍लास्टिक इम्‍यूलेशन पेंट में उपलब्‍ध है। प्रधानमंत्री  नरेन्‍द्र मोदी के किसानों की आय बढ़ाने की दृष्टि के अनुसार खादी प्राकृतिक पेंट का उत्‍पादन किया जा रहा है। खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्‍यक्ष द्वारा मार्च, 2020 में इस परियोजना की अवधारणा तैयार की गई थी। इसके बाद कुमारप्‍पा नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टीट्यूट, जयपुर (केवीआईसी की इकाई) द्वारा इसे विकसित किया गया।

कोच्चि–मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे PM मोदी

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी 12 जनवरी को ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ को करेगे लांच

यह पेंट सीसा, पारा, क्रोमियम, आर्सेनिक, कैडमियम तथा अन्‍य भारी धातुओं से मुक्‍त है। इससे स्‍थानीय निर्माता सशक्‍त बनेंगे और प्रौद्योगिकी हस्‍तांतरण के माध्‍यम से टिकाऊ स्‍थानीय रोजगार पैदा होगा। इस प्रौद्योगिकी से पर्यावरण अनुकूल उत्‍पादों के लिए कच्‍चे माल के तौर पर गाय के गोबर की खपत बढ़ेगी और किसानों तथा गोशालाओं की आय भी बढ़ेगी। एक अनुमान के अनुसार किसानों/गौशालाओं की प्रति वर्ष, प्रति मवेशी लगभग 30,000 रुपये की अतिरिक्‍त आय होगी। गाय के गोबर के इस्‍तेमाल से पर्यावरण भी स्‍वच्‍छ होगा तथा जल निकासी का अवरोध भी दूर होगा।

श्योपुर की ऐतिहासिक, पौराणिक, प्राकृतिक विरासतों को किया गया चिन्हित

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी 12 जनवरी को ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ को करेगे लांच

तीन प्रख्‍यात राष्‍ट्रीय प्रयोगशालाओं- नेशनल टेस्ट हाउस, मुंबई, श्री राम इंस्टीट्यूट फॉर इंडस्ट्रियल रिसर्च, नई दिल्ली और नेशनल टेस्ट हाउस, गाजियाबाद में खादी प्राकृतिक डिस्‍टेंपर तथा इम्‍यूलेशन पेंट की जांच की गई है। खादी प्राकृतिक इम्‍यूलेशन पेंट बीआईएस 15489-2013 मानकों को पूरा करता है, जबकि खादी प्राकृतिक डिस्‍टेंपर पेंट बीआईएस 428:2013 मानकों को पूरा करता है।

मुक्तिधाम सेवा समिति के सदस्यों का संसदीय सचिव ने किया सम्मान

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

उच्च-स्तरीय बैठक में प्रदेश से गायब हुई बालिकाओं के संबंध में की चर्चा CM ने

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 22 के वेस्ट जोन में MP बना टॉप स्टेट CM चौहान ने दी बधाई
all fail foto

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में एक उच्च-स्तरीय बैठक में प्रदेश से गायब हुई बालिकाओं के संबंध में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी से चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने गायब हुई बालिकाओं के संबंध में कहा कि पुलिस ऐसे मामलों में बालिकाओं की बरामदगी संख्या बढ़ाएँ। उन्होंने गत कुछ माह में महिला अपराधों में आई कमी के लिए पुलिस को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि गत आठ माह में महिलाओं के विरुद्ध अपराध आधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए महिला जागरूकता अभियान का संचालन सराहनीय है।

चिंता का विषय बेटियों का गुम होना

मुख्यमंत्री चौहान ने बैठक में कहा कि बेटियों के गायब होने के मामले में गंभीर कार्यवाही की आवश्यकता है। इसलिए आज की यह विशेष बैठक बुलाई गई है। बेटियों का गायब होना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि गुम हुई बेटियों को लाना, प्राथमिकता हो।

सभी सब्सिडी को समाप्त कर किसानों को एकमुश्त राशि देने की बनेगी योजना-शिवराज

उच्च-स्तरीय बैठक में प्रदेश से गायब हुई बालिकाओं के संबंध में की चर्चा CM ने

मुख्यमंत्री ने कहा ऐसा सिस्टम बनाएं कि जिले से कार्य, रोजगार आदि के लिए बाहर जाने वाली बेटी का पूरा रिकार्ड हो, जिससे वे शिकायत कर सकें। तभी इसे रोक पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी व्यवस्था हो कि कार्य के लिए जिले से बाहर जाने पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो।

देश के 23 राज्यों व् 8 केंद्र शासित प्रदेशों में नौकरी के लिए interview समाप्त

पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने बताया कि बालिकाओं या युवतियों के गायब होने के पीछे के नगरीय क्षेत्रों के प्रमुख कारणों में उनका बिना बताये घर से जाना या नाराज होकर भागना और बिना बताए प्रेमी के साथ भागना शामिल है। ग्रामीण क्षेत्र से मजदूरी के नाम पर पलायन होता है। इसमें श्रम विभाग की कार्यवाही आवश्यक होगी। इसका रिकार्ड रखा जाये कि कांट्रेक्टर उन्हें कहाँ और किस कार्य से ले जा रहे हैं।

सभी हेल्प लाइन को करें एक

मुख्यमंत्री ने विभिन्न तरह की हेल्पलाइन को एक करने के लिए भी प्रस्ताव बनाने को कहा। अभी प्रदेश में उमंग एप और हेल्पलाइन 1090 है। भारत सरकार का हेल्प लाइन नंबर 1098 है। बैठक में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय मकरंद देउस्कर, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास अशोक शाह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

 

रेडक्रॉस जिला महासमुंद के वोलेंटियर्स ने कलेक्टर से औपचारिक मुलाकात की

रेडक्रॉस जिला महासमुंद के वोलेंटियर्स ने कलेक्टर से औपचारिक मुलाकात की

महासमुंद आज रेडक्रॉस जिला महासमुंद के वोलेंटियर्स ने जिला संगठक अशोक गिरि गोस्वामी के नेतृत्व में कलेक्टर डोमन सिंह से औपचारिक मुलाकात की।

जिला संगठक गोस्वामी के द्वारा रेडक्रॉस स्कार्फ़ पहना कर एवम गुलदस्ता भेंट कर कलेक्टर का अभिनन्दन किया गया व वैश्विक महामारी कोविड 19 के दौरान रेडक्रॉस के द्वारा महासमुंद जिले में कई गई गतिविधियों से अवगत कराया व उत्कृष्ट कार्य करने हेतु राज्यपाल सम्मान से सम्मानित जिले के 10 वोलेंटियर्स से परिचय कराया गया।

कलेक्टर द्वारा जल्द ही रेडक्रॉस जिला की बैठक बुलाये जाने की बात कही गयी। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक अजय कुमार राजा, ब्याख्याता प्रमोद कन्नौजे, नासिर अली सैफी, अरसी अनवर, प्रभा पंडा,सुधा रात्रे व्  स्वीटी चन्द्राकर उपस्थित रहे।

रेडक्रॉस जिला महासमुंद के वोलेंटियर्स ने कलेक्टर से औपचारिक मुलाकात की

 उचित मूल्य दुकान के लिए आवेदन की तिथि में वृद्धि

महासमुन्द -बागबाहरा के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने बताया कि बागबाहरा अनुविभाग के अंतर्गत सहकारी समितियों के द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों का समर्पण किया गया हैं। इन ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय में शासन के निर्देशानुसार एवं कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है। जिसके अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन किया जाना है।

इन स्थानों का होगा आबंटन

उन्होंने बताया कि कुछ नवीन ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय में उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाने के लिए समय-सीमा में वृद्धि की गई है।इनमें ग्राम पंचायत घोटियापानी, नर्रा, घुंचापाली, सिर्री, पठारीमुड़ा, सुनसुनिया, हरनादादर एवं जुनवानी कला तथा नगरीय निकाय बागबाहरा के अंतर्गत वार्ड नम्बर 03 एवं 04, वार्ड नम्बर 07 एवं 08 और वार्ड नम्बर 13 एवं 14 के मध्य आबंटन किया जाना है।

ईच्छुक संस्था विहित प्रारूप एक में अपना आवेदन पत्र 18 जनवरी 2021 तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय बागबाहरा में कार्यालयीन अवधि में प्रस्तुत कर सकते है। इन ग्राम पंचायतों एवं नवीन ग्राम पंचायत में उचित मूल्य की दुकान की आबंटन की कार्रवाई छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत की जाएगी।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता टीम को संसदीय सचिव ने किया पुरस्कृत

कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता टीम को संसदीय सचिव ने किया पुरस्कृत

महासमुंद- ग्राम कोना में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने पुरस्कृत किया। हर साल की तरह इस बार भी ग्राम कोना में ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें आसपास की कई टीमों ने हिस्सा लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव सहित विधायक प्रतिनिधि दाउलाल चंद्राकर की मौजूदगी में पुरस्कार वितरण किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पांच हजार एक रूपए व शील्ड, द्वितीय पुरस्कार चार हजार एक रूपए व शील्ड, तृतीय पुरस्कार तीन हजार एक रूपए व शील्ड तथा चतुर्थ पुरस्कार एक हजार एक रूपए व शील्ड प्रदान किया गया।

सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन

संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत अमलोर में सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। विधायक निधि के तहत पांच लाख रूपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। ग्राम पंचायत अमलोर में सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया।

कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता टीम को संसदीय सचिव ने किया पुरस्कृत

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर थे। अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति अमर अरूण चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि दाउलाल चंद्राकर, जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव, सरपंच रूपा जयप्रकाश यादव, हरखराम ध्रुव, सरपंच प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव, मानिक साहू, निहाल सोनकर, लक्की चंद्राकर मौजूद थे।

अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने कहा कि गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पानी, सड़क के साथ ही प्राथमिकता के साथ गांवों में सुविधा मुहैया कराने शुरू से प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थतियों में भी विकास कार्यों को पूरा कराया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के पंचगण सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

 दी गई श्रद्धांजलि

कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता टीम को संसदीय सचिव ने किया पुरस्कृत

सोमवार को जनपद पंचायत परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जनपद अध्यक्ष स्व भागीरथी चंद्राकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान संसदीय सचिव विनोद चंद्रकार, जिपं अध्यक्ष उषा पटेल, उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, विधायक प्रतिनिधि दाउलाल चंद्राकर, खिलावन बघेल, जागेश्वर चंद्राकर व हीरा बंजारे ने स्व भागीरथी चंद्राकर को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ बिताए पलों व उनके कार्यों को याद किया। सभी वक्ताओं ने एकस्वर में कहा कि उनके सपनों को साकार करना सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर जनपद सदस्य, सरपंच सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

 

2023 में विधानसभा चुनाव के लिए “आप ” संगठन का विस्तार के लिए हुई बैठक

2023 में विधानसभा चुनाव के लिए "आप " संगठन का विस्तार के लिए हुई बैठक

अजित पुंज-बागबाहरा-आम आदमी पार्टी के खल्लारी विधानसभा प्रभारी संतोष चंद्राकर ने कहा कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ राज्य आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ में राष्ट्रीय संयोजक आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री दिल्ली विधानसभा अरविंद केजरीवाल  एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने अपने दिल्ली निवास में बैठक किए जो छत्तीसगढ़ के आगामी 2023 में विधानसभा चुनाव के लिए संगठन विस्तार के लिए साथियों से विस्तृत चर्चा किए।

सबको मिलकर अब जनता की आवाज बनना है

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज देश में किसान युवा व्यापारी माताएं बहने बच्चे बुजुर्ग सभी वर्ग आज पीड़ित है जो कांग्रेस और भाजपा की नीति से परेशान है आज उन्हें आम आदमी पार्टी से काफी ज्यादा उम्मीद है इस वजह से हम सबको मिलकर अब जनता की आवाज बनना है हम सभी राज्य में अपने संगठन को विस्तार करेंगे और जनता के आह्वान पर चुनाव लड़ेंगे। जिस कड़ी में छत्तीसगढ़ मैं 2023 के विधानसभा चुनाव को प्रमुखता लड़ने की बात कहीं गई।

सरकार व् किसान संगठनों के बीच अब 15 जनवरी को अगले चरण की होगी बातचीत

2023 में विधानसभा चुनाव के लिए "आप " संगठन का विस्तार के लिए हुई बैठक

मुक्तिधाम सेवा समिति के सदस्यों का संसदीय सचिव ने किया सम्मान

कार्यकर्ताओं से चर्चा

संगठन विस्तार में छत्तीसगढ़ रायपुर सेंट्रल जोन के उपाध्यक्ष भाई वदुद आलम को एवं संगठन मंत्री दुर्गा झा को बनाया गया है जो आज महासमुंद जिला के संगठन विस्तार के लिए खल्लारी विधानसभा में बैठक कर सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा की एवं सभी विधानसभा के लिए आंदोलनप्रभारी आंदोलन अध्यक्ष सचिव संगठन मंत्री के लिए चर्चा कर सहमति बनाया गया। छत्तीसगढ़ में आम जनता के विभिन्न मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी हर विधानसभा स्तर में आंदोलन कर जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी नाकामयाबियों को उजागर करेंगे।

ये रहे मौजूद

आज के बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे प्रदेश उपाध्यक्ष वदुद आलम संगठन मंत्री दुर्गा झा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष अभिषेक जैन खल्लारी विधानसभा प्रभारी संतोष चंद्राकर महासमुंद विधानसभा प्रभारी संजय यादव खल्लारी विधानसभा आंदोलन अध्यक्ष शकील खान सरायपाली विधानसभा प्रभारी आशिक हुसैन, आशीष वाकडे, सुषमा चौहान, कैलाश जैन, रेवाराम, खेलन गायकवाड ,डॉक्टर गजानन चंद्राकर ,मीनाक्षी लाल, श्यामलाल, भूषण सिन्हा पुनाराम निषाद, बसंत चंद्राकर, राजू चौहान, रंजीत सिंह राजपूत, विमल लाल, हरीश पटेल, निर्मला चौहान, गौतम नेताम योगेश दीवान एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

 

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले 06 लोगों पर कार्यवाही 245 बोरा धान जप्त

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले 06 लोगों पर कार्यवाही 245 बोरा धान जप्त
fail foto

महासमुन्द-कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार आज राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में 06 प्रकरणोें पर 245 बोरा धान अर्थात् (98 क्विंटल) धान जप्त किए गए।

प्राप्त जानकारी अनुसार इनमें सरायपाली तहसील के ग्राम बलौदा निवासी ललित अग्रवाल से 21 बोरी धान, बसना तहसील के ग्राम मेदनीपुर निवासी पंचानन से 33 बोरी धान, पिथौरा तहसील के ग्राम ढोढरकसा निवासी दीपक साहू से 25 बोरी धान, बागबाहरा तहसील के ग्राम मुनगाशेर निवासी गुनाराम सबर से 106 बोरी धान तथा इसी प्रकार महासमुन्द तहसील के ग्राम धनसुली निवासी पवन चन्द्राकर एवं महेश यादव से क्रमशः 30 एवं 30 बोरी धान जप्त किया गया,इस तरह से 06 प्रकरण तैयार कर उचित कार्यवाही किया गया।

जिले में अबतक 204 प्रकरण हुए दर्ज

आज के 06 प्रकरण मिला कर अब तक जिले में कुल 204 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 10230 बोरा धान अर्थात् 4092 क्विंटल धान की जप्ती की गई है। इनमें 11 वाहन भी शामिल हैं। जिले में कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में तहसीलदार, थाना प्रभारी, खाद्य निरीक्षक की संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन कर अवैध धान परिवहन और अवैध धान भंडारण पर लगातार निगरानी की जा रही है।

प्रभारी मंत्री करेंगे 13 को जिला स्तरीय विभागीय गतिविधियों की समीक्षा

महासमुन्द -कलेक्टर डोमन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष जिला अधिकारियों की बैठक लेकर जिला स्तरीय विभागीय गतिविधियों की तैयारियों की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्यकर एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा बुधवार 13 जनवरी को जिला स्तरीय विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करेंगे।

कलेक्टर द्वारा ली गई बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय गतिविधियों की कम्प्यूटर आधारित प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं (फ्लैगशिप) को पहले प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कुछ योजनाओं को हाई लाईटर करने एवं कुछ बिन्दुओं पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

350 किमी बाईक से सफर कर पिता-पुत्र ने पहुचाया मृत पक्षियों का सेम्पल

तैयारी समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मण्डपे, उप संचालक कृषि एस.आर. डोंगरे, मुख्य कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण एस.आर. सिन्हा, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन जे.के. चन्द्राकर सहित महिला एवं बाल विकास, पशु चिकित्सा, उप संचालक समाज कल्याण सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कहा कि प्रभारी मंत्री द्वारा ली जाने वाली समीक्षा बैठक की पीपीटी में जो बदलाव किया जाना है, उसकी जानकारी शाम तक भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक के बाद डीएमएफ में स्वीकृत कार्यों की तैयारियों की समीक्षा की। मालूम हो कि प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्यकर एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा बुधवार 13 जनवरी को जिला स्तरीय विभिन्न गतिविधियों और डीएमएफ में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करेंगे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices