Home Blog Page 404

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मिनी स्टेडियम में किया ध्वजारोहण

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मिनी स्टेडियम में किया ध्वजारोहण
महासमुन्द-गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जिला मुख्यालय आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। परेड की सलामी ली उसके बाद मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह महासमुन्द के मिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया था।
गृहमंत्री साहू ने ध्वजारोहण के बाद तीन रंग के गुब्बारें शांति स्वरूप आकाश में छोड़े। इस अवसर पर कलेक्टर डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के गाईड-लाईन का पूरी तरह पालन किया गया।

कट्टा दिखाकर लूट के मामले में एक आरोपी देशी कट्टा व् कारतूस के साथ गिरफ्तार

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मिनी स्टेडियम में किया ध्वजारोहण

केंद्रीय बजट 2021-22 बनाने के पूर्व हलवा समारोह किया गया आयोजित

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने उन्नीस शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही जिला और पुलिस प्रशासन के उत्कृष्ट कार्य करनें वालें अधिकारी-कर्मचारी और जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस मौके  पर ‘‘छत्तीसगढ़ के शहीद’’ पुस्तिका का भी विमोचन किया। गणतंत्र समारोह में केाविड-19 के चलतें राज्य शासन के निर्देशानुसार विभागों की झांकियाॅ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था।

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मिनी स्टेडियम में किया ध्वजारोहण

परेड कमाण्डर उप पुलिस अधीक्षक अपुर्वा क्षत्रीय तथा परेड कमाण्डर 2-आईसी निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर एवं पलाटून कमाण्डर उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण साव, उप निरीक्षक मनोरथ जोशी द्वारा सलामी दी गई। कार्यक्रम मे उपस्थित जिले के शहीद परिवारों से भेंट करने के पश्चात माननीय मंत्री जी ने जिलें के कोरोना वारियर्स एवं अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ठ एवं प्रशंसनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को जिला कलेक्टर द्वारा जारी प्रमाण पत्र एवं मोमेंटों प्रदाय किये।

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मिनी स्टेडियम में किया ध्वजारोहण

पुलिस विभाग महासमुन्द के निम्नांकित अधिकारी/कर्मचारी को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं प्रशंसनीय कार्य करने पर प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया- निरीक्षक केशव राम कोसले थाना प्रभारी पिथौरा, उप निरीक्षक मनोरथ जोशी थाना पिथौरा, निरीक्षक वीणा यादव थाना प्रभारी सरायपाली, सउनि0 नीलाम्बर नेताम व महिला प्र0आर0 हिमाद्री देवता थाना सरायपाली, उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत व उनकी साइबर टीम, निरीक्षक दीपा केवट थाना प्रभारी खल्लारी, उप निरीक्षक हर्ष कुमार धुरंधर थाना प्रभारी तेंदुकोना, उप निरीक्षक चन्द्रकांत साहू थाना प्रभारी सिंघोड़ा, आरक्षक 1002 मेहत्तर राम मालेकर व आरक्षक 19 त्रिलोचन साहू पुलिस कार्यालय महासमुन्द।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से 32 बच्चों को किया गया सम्मानित

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मिनी स्टेडियम में किया ध्वजारोहण

कलेक्टर डोमन सिंह ने किया कलेक्टोरेट में किया ध्वजारोहण

महासमुंद-कलेक्टर डोमन सिंह ने आज 72 वें गणतंत्र दिवस पर जिला कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर में ध्वजारोहण किया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को 72 वें गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के 15 सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया। कलेक्टर सिंह अपने सरकारी निवास पर भी ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

ब्लाक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा की बैठक में महिलाओ ने किया कांग्रेस प्रवेश

ब्लाक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा की बैठक में महिलाओ ने किया कांग्रेस प्रवेश

बागबाहरा -ब्लाक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा ग्रामीण के जनवरी माह के मासिक बैठक विगत दिवस संसदीय सचिव के कार्यालय बागबाहरा मे संपन्न हुआ ।

बैठक को संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव शहर अध्यक्ष भूपेन्द ठाकुर, पिथौरा ब्लाक अध्यक्ष करन दीवान, ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष अंकित बागबाहरा, एल्डरमेन विष्णु महानंद, गणेश शर्मा, मोहन कुलदीप, परस सोनवानी, ललित नारंग, राजेश सोनी, चमनदास बैरागी, मनोहर पटेल, हरि यादव, जयंती चन्द्राकर, देवानंद निर्मलकर, चंदूलाल साहू, आशाराम मोंगरे, देवनाथ साहू, हेमसिंग नायक, पंकज हरपाल, तारेश साहू, वीरेन्द शुक्ला, रामराज चौबे, चैनसिह ध्रुव, सबीर बडा खान, मंता यादव आदि ने सम्बोधित किया ।बैठक का संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा ग्रामीण के अध्यक्ष रवि निषाद एवं अभार प्रकट कर समापन सेवाराम साहू ने किया ।

नए मतदाताओं को सौंपे गए ईपिक कार्ड,उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी हुए सम्मानित

ब्लाक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा की बैठक में महिलाओ ने किया कांग्रेस प्रवेश

कट्टा दिखाकर लूट के मामले में एक आरोपी देशी कट्टा व् कारतूस के साथ गिरफ्तार

बैठक के बीच में सीमगाव, खट्टडीह आदि ग्रामो के 24 महिलाए पहुचकर कांग्रेस प्रवेश किया ।संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने कांग्रेस के गमछा भेटकर महिलाओ का सम्मान किया ।कांग्रेस परिवार के सदस्य बनने के लिए सभी को धन्यवाद दिया ।जिसमे ममता ठाकुर, धनेश्वरी साहू, अमरीका बया, प्रेमा चन्द्राकर, कौशिल्या सिन्हा, कुमारी साहू, सुरेश्वरी मिश्रा, ईश्वरी निषाद, बिन्दा पाडे शांति साहू आदि है ।

राजगीर स्थित श्री नानक देव’ शीतलकुंड का परिभ्रमण किया CM नीतीश कुमार ने

राकेश शर्मा द्वारा तैयार किया गया कांग्रेस टेबल कलेण्डर का संसदीय सचिव द्वारा विमोचन किया गया ।बैठक में मनोहर लाल साहू, शमीम खान, जीवराम साहू, सालिक चक्रधारी, रमेश साहू, तपेश साहू, सुकलाल बरिहा, तूफान दीवान, सुखरु साहू, दामेश्वर विश्वकर्मा, शुभम बाघ,बंशी चन्दाकर,वरुण यादव, कबीर साहू, महेन्द्र बरिहा, शांतकुमार साहू, किर्पाराम साहू, नीलकंठ यादव, महेश ध्रुव, ओमप्रकाश साहू, यादराम ध्रुव, किरिष्णा यादव, गुमान चक्रधारी, द्वारिका डहरवाल, ढेलू चन्दाकर, तुलसीराम बरिहा, चैतराम कमार, बगसराम टंडन, सेवती ध्रुव, देविका बघेल, मानसिंग बरिहा आदि कांग्रेसजन काफी संख्या मे उपस्थित थे ।

सामाजिक सदभाव की एक अनूठी पहल की MP के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

श्री राम के जयघोष के साथ निकाली गई शोभायात्रा, श्रद्धालुओं ने किया स्वागत

श्री राम के जयघोष के साथ निकली गई शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं ने किया स्वागत

बागबाहरा-अयोध्या में भगवान श्री राम चन्द्र जी के मंदिर निर्माण के निमित्त खल्लारी क्षेत्र में भगवान श्रीराम जी की भब्य शोभायात्रा निकाली गई। रामभक्तों ने ग्राम आंवराडबरी से राम जी की शोभायात्रा की शुरुआत पूजा आरती के पश्चात किये।

शोभायात्रा आंवराडबरी से होते हुवे भीमखोज ,खल्लारी बस्ती में जय श्रीराम के नारे के साथ राममय हुआ।सभी ग्रामो में महिलाओं ने अपने अपने घर के सामने राम सीता जी और हनुमान जी की आरती उतारी। श्री राम जी मंदिर निर्माण को लेकर सभी वर्ग महिलाएं ,युवा ,बुजुर्ग ,बच्चे सभी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि 02 लाख मिली सुनीता को

इस भब्य शोभायात्रा यात्रा में भेखलाल साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बागबाहरा, धरम दीवान मंडल अध्यक्ष खल्लारी,लोकेश चन्द्राकर ,राहुल चन्द्राकर ,आनंद साहू , ईवन साहू ,मयंक गुप्ता ,उत्तम वर्मा, अखिलेश लुनिया ,विजय महतो,कुबेर यदु ,गुमान सिन्हा ,विनोद साहू , तुका राम पवार  ,पवन पटेल ,चमन पटेल नितेश पाण्डे , विजय शर्मा ,शाकैत साहू ,खिलेंद्र साहू , साहू,भुनेश्वर निषाद, रमन वैष्णव,टिकेस देवांगन, पंकज अग्रवाल ,शेखर साहू ,सिद्धार्थ साहू, गुमान सिन्हा ,उमाकांत साहू, हरीश सिन्हा, कोमल सिन्हा, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

राजगीर स्थित श्री नानक देव’ शीतलकुंड का परिभ्रमण किया CM नीतीश कुमार ने

श्री राम के जयघोष के साथ निकली गई शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं ने किया स्वागत

भक्त माता राजिम जयंती महोत्सव

बागबाहरा के समीपस्थ ग्राम मौलीमुडा में ग्रामीण साहू समाज द्वारा राजिम जयंती का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि जिला साहू संघ महासमुन्द के अध्यक्ष धरम दास साहू अध्यक्षता- तहसील साहू संघ के अध्यक्ष भेखलाल साहू , विशिष्ट अतिथि तहसील साहू संघ बागबाहरा के सचिव देवेश साहू , विष्णु साहू , लक्ष्मीनाथ साहू , तुलाराम साहू , सालिक राम साहू , झडिराम साहू, एवन साहू अध्यक्ष सरपंच संघ, सुंदर साहू , लाला राम साहू , खूबचंद साहू उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

कट्टा दिखाकर लूट के मामले में एक आरोपी देशी कट्टा व् कारतूस के साथ गिरफ्तार

कट्टा दिखाकर लूट के मामले में एक आरोपी देशी कट्टा व् कारतूस के साथ गिरफ्तार

महासमुंद-ग्राम बिछियां थाना सरायपाली में कट्टा दिखाकर हुये लूट के मामले में एक आरोपी को  गिरफ्तार किया गया है
उसके पास से एक नग देशी कट्टा मय कारतूस, मोटर सायकल व लूटी हुई मंगलसूत्र भी बरामद किया गया है दो आरोपियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था दोनों आरोपी मूलत: उत्तरप्रदेश के रहने वाले है इस प्रकरण का मुख्य आरोपी मोहम्मद एजाज अंसारी गिरफ्तार पूर्व में भी बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है ।

कार्यालय पुलिस अधीक्षकसे मिली जानकारी के मुताबिक़ पुष्पा पटेल पति राजेश कुमार पटेल ग्राम उत्तर बिछिया थाना सरायपाली द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 23 जनवरी को शाम करीब 05 बजे वह अपने दुकान में थी कि उसी समय 02 अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक CG 11 BB 7015 में आये और दुकान के बाहर मोटर सायकल खड़ी करके सामान खरिदने के बहाने दुकान में आकर उसके गले में पहने सोने के मंगलसुत्र करीबन 09 ग्राम कीमत 45,000 रूपये को अचानक खींचकर लूट कर भाग जाने की रिपोर्ट लिखवाई ।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि 02 लाख मिली सुनीता को

कट्टा दिखाकर लूट के मामले में एक आरोपी देशी कट्टा व् कारतूस के साथ गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरीत कार्यवाही करने का निर्देश दिए । इस दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि एक संदिग्ध व्यक्ति दुलारपाली में घूम रहा है सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ा गया। पुछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद एजाज अंसारी पिता मोहम्मद दिलसाद अंसारी (28) निवासी सदरूद्दीननगर थाना नेहटो जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश का होना बताया।

इसके साथ ही पिछले चार दिन से अपने साथी नदीम सिद्दिकी के साथ सरायपाली में आकर किराये में रहना बताया। पिछले सप्ताह ही बिलासपुर से अपने मौसी के यहां से मोटर सायकल क्रमांक CG11BB7015 को लेकर आना एवं 23जनवरी को अपने साथी नदीम सिद्दिकी के साथ दोनों ग्राम बिछियां में पुष्पा पटेल के द्वारा गले में पहने हुए सोने के मंगल सूत्र को लूट करना स्वीकार किया।

राजगीर स्थित श्री नानक देव’ शीतलकुंड का परिभ्रमण किया CM नीतीश कुमार ने

कट्टा दिखाकर लूट के मामले में एक आरोपी देशी कट्टा व् कारतूस के साथ गिरफ्तार

आरोपी द्वारा बताया गया कि भागते समय रास्ते में पीपल पेड़ के पास मोटर सायकल को खड़ी कर लूटे हुए सोने के मंगलसूत्र जिसमें एक सोने का पदक और 12 गेंहू दाना एवं एक नग देसी कट्टा तथा दो नग जिंदा कारतूस को पीपल पेड़ के नीचे में छुपाकर रखना बताया तथा अपने दूसरे साथी नदीम सिद्दिकी को घटना के बाद से फरार होना बताया। फरार आरोपी नदीम सिद्दिकी एवं आरोपी मोहम्मद एजाज अंसारी उत्तर प्रदेश के आदतन अपराधी हैं ।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से 32 बच्चों को किया गया सम्मानित

यह संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा यादव, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत,बसंत पाणिग्राही, नीलांबर सिंह नेताम, नवधाराम खाण्डेकर, श्रवण दास , मिनेश ध्रुव ,जयंत बारीक , अशोक बाघ ,अनिल मांझी, चन्द्रमणी यादव, दिलीप पटेल, विपिन सिदार, तुंगजध्वज सिंह देवान, शिवशंकर राज, राकेश साहू , युगल पटेल , त्रिनाथ प्रधान, ललित यादव, पियुष शर्मा हेमंत नायक, योगेंद्र दुबे एवं अन्य थाना सरायपाली स्टाफ का योगदान रहा ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि 02 लाख मिली सुनीता को

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि 02 लाख मिली सुनीता को

महासमुन्द-प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत स्व. तुलाराम ओंगरे की पत्नी सुनीता ओगरे को दावा राशि रूपए 2,00,000/- भुगतान किया गया। महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड ग्रामीण बैंक शाखा कोमाखान द्वारा दावा राशि का भुगतान किया गया।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से 32 बच्चों को किया गया सम्मानित

शाखा प्रबंधक ने बताया कि मार्च 2020 को दोनों अपने किसी काम से ग्राम भिलई दादर से बागबाहरा जा रहे थे । बागबाहरा के पास एक सड़क दुर्घटना में तुलाराम की मृत्यु हो गई। उनकी पत्नी भी घायल हुई थी जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लंबे समय बाद अस्पताल से छुट्टी मिली। उसके बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दावा प्रस्तुत किया गया। मृतक के पत्नी सुनीता ओंगरे को दावा राशि रूपए 2,00,000/- भुगतान किया गया।

एक वाहन सहित लगभग एक लाख रूपए की अवैध लकड़ी की जप्ती

मालूम हो कि इस स्कीम के तहत बीमा लेने वाले की एक्सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से अपंग होने पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है। स्थायी रूप से आंशिक अपंग होने पर 1 लाख रुपये का कवर मिलता है। 18 से 70 साल तक की उम्र के भारतीय (पीएमएसबीवाय) इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस स्कीम का सालाना प्रीमियम महज 12 रुपये है।

रेडी-टू-ईट खाद्य सामग्री के प्रदाय तिथि में बढ़ोत्तरी

महासमुन्द-महिला एवं बाल विकास विभाग जिले के 34 सेक्टरों में महिला स्व-सहायता समूह से रेडी-टू-ईट खाद्य सामग्री के प्रदाय हेतु 15 जनवरी 2021 तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे। महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि अब प्रस्ताव आवेदन करने की तिथि में बढ़ोत्तरी की गई है। बढ़ाई गई तिथि 09 फरवरी 2021 हो गई है।

केंद्रीय बजट 2021-22 बनाने के पूर्व हलवा समारोह किया गया आयोजित

रेडी-टू-ईट खाद्य सामग्री प्रदाय करने वाली स्व-सहायता समूह की महिलाएं अपना प्रस्ताव एवं आवेदन 08 फरवरी 2021 तक ले सकते है और 09 फरवरी 2021 तक जमा कर सकते हैं।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

नए मतदाताओं को सौंपे गए ईपिक कार्ड,उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी हुए सम्मानित

नए मतदाताओं को सौंपे गए ईपिक कार्ड,उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी हुए सम्मानित

महासमुन्द-गत वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी सोमवार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुआ। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के थीम पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही छह नए मतदाताओं को ईपिक मतदाता कार्ड प्रदान किए गए।

कलेक्टर डोमन सिंह विजयी प्रतिभागीय छात्राएं आरती सिन्हा को प्रथम, ललिता नंदें को द्वितीय और पूजा राजपूत को तीसरा स्थान मिलने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं मतदाताओं के नाम परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ. प्राध्यापक, नोडल अधिकारी और कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

राजगीर स्थित श्री नानक देव’ शीतलकुंड का परिभ्रमण किया CM नीतीश कुमार ने

नए मतदाताओं को सौंपे गए ईपिक कार्ड,उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी हुए सम्मानित

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुलकर, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण मोहम्मद जहाॅगीर तिगाला, अपर कलेक्टर जोगेन्द्र कुमार नायक, एसडीएम सुनील कुमार चन्द्रवंशी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। ई-ईपिक वोटर का प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया और प्रक्रिया की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान 13581 नए मतदाताओं का पंजीयन किया गया हैं। महासमुन्द जिले में 4,02,973 पुरूष मतदाता और 4,08,799 महिला मतदाताएं है। जिले में चार विधानसभा हैं, जिसमें 1073 मतदान केन्द्र हैं।

लोकतंत्र में मतदाताओं के पास मतदान सबसे कीमती अधिकार है। अपने इस अधिकार का उपयोग सोच-समझकर सभी निर्वाचन में अवश्य करें। उक्त बातें कलेक्टर डोमन सिंह ने कहीं। उन्होंने सभी और नए जुड़ने वाले मतदाताओं से कहा कि आप कहीं भी रहे इस अधिकार का उपयोग समय आने पर जरूर किया करें। उन्होंने उपस्थित मतदाताओं को शपथ दिलाई। कलेक्टर ने युवाओं को 18 वर्ष पूरे होने पर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने को भी कहा। उन्होंने रंगोली के माध्यम से अच्छे संदेश के लिए प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने लोगों से भी मतदाताओं को जागरूक करने की अपील की। कलेक्टर ने छा़त्राओं द्वारा बनाए गए रंगोली का भी अवलोकन किए।

केंद्रीय बजट 2021-22 बनाने के पूर्व हलवा समारोह किया गया आयोजित

नए मतदाताओं को सौंपे गए ईपिक कार्ड,उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी हुए सम्मानित

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुलकर ने कहा कि हम सब एक अच्छें कार्य के लिए इकट्ठा हुए है। आज 25 जनवरी का दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तौर पर मनाया जाता हैं। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में ऐसे कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण के तिगाला ने भी कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए कहा मतदाताओं को अपने अधिकार के बारें में सशक्त, सतर्क एवं जागरूक होना चाहिए और अपने अधिकार का प्रयोग करते रहने चाहिए। कार्यक्रम को अपर कलेक्टर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु भारतीय ने किया।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

राजगीर स्थित श्री नानक देव’ शीतलकुंड का परिभ्रमण किया CM नीतीश कुमार ने

राजगीर स्थित श्री नानक देव’ शीतलकुंड का परिभ्रमण किया CM नीतीश कुमार ने

पटना- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विगत दिनों नालंदा जिलान्तर्गत राजगीर स्थित ‘गुरुद्वारा श्री नानक देव’ शीतलकुंड का परिभ्रमण किया। गुरुद्वारा में मुख्यमंत्री का स्वागत सरोपा भेंटकर किया गया। मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और राज्य की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने परिभ्रमण के दौरान गुरुद्वारा के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री को गुरुद्वारा एवं पर्यटकों के लिए बनाए जा रहे रेस्ट हाउस से संबिधित विस्तृत जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का जन्म स्थान बिहार के पटना साहिब में है। उनका 350वां प्रकाश पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ध्यान रखा गया था। वर्ष 2019 में गुरुद्वारा श्री नानक देव शीतलकुंड का शिलान्यास किया गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर का गर्म कुंड अपने आप में अनोखा है । वर्ष1506 ई में श्रीगुरुनानक देव जी राजगीर आए थे। उस समय गुरुनानक देव जी से लोगों ने आग्रह किया कि यहां सभी गर्म कुंड है ,एक शीतल कुंड भी होना चाहिए। गुरुनानक देवजी जिस कुंड में खड़े हुए,तत्काल ही वह कुंड शीतल हो गया, जो आज शीतल कुंड के रुप में जाना जाता है। यह अपने आप में यूनिक है ।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से 32 बच्चों को किया गया सम्मानित

राजगीर स्थित श्री नानक देव’ शीतलकुंड का परिभ्रमण किया CM नीतीश कुमार ने

एक वाहन सहित लगभग एक लाख रूपए की अवैध लकड़ी की जप्ती

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर अद्भुत जगह है।यहां वेणुवन, घोड़ा कटोरा का निर्माण कराया गया है। कुछ दिन पहले भी हम राजगीर आए थे लेकिन उस दिन मौका नहीं मिला। आज गुरुनानक देव जी के गुरुद्वारे में आकर मत्था टेका और यहां हो रहे निर्माण कार्य को देखने और समझने का मौका मिला। जिस दिन इस गुरुद्वारे का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा उस दिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी। इस वर्ष यह नवंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा तो जो श्रद्धालु पटना साहिब आएंगे, वे राजगीर भी आएंगे।

मुझे पूरा विश्वास है कि देश-विदेश से भी लोग राजगीर आएंगे और यहां की कई अद्भुत चीजों को देखेंगे। राजगीर में सभी धर्म के लोग आस्था प्रकट करने के लिए आते हैं। इस पौराणिक तथा ऐतिहासिक स्थल के प्रति सबके मन में सम्मान है। राजगीर मगध साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी, जब तक पृथ्वी रहेगी लोगों के मन में इस अद्भुत स्थल के प्रति श्रद्धा बरकरार रहेगी।

उन्होंने कहा कि गंगाजल को शुद्ध पेयजल के रुप में नवादा, बोधगया, गया एवं राजगीर में लोगों तक पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है। राजगीर का भू-जल स्तर मेंटेन रहे, कुंड में पानी बना रहे इन सब चीजों पर ध्यान दिया जा रहा है। यहां जो भी जरुरत होगी, सारी चीजों की व्यवस्था की जाएगी। लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है।

इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक श्रवण कुमार, विधायक कौशल किशोर, विधायक जितेंद्र कुमार, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य उदयकांत मिश्र सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के सचिव  मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक हरी प्रसाथ एस0 सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से 32 बच्चों को किया गया सम्मानित

प्रधानमंत्री कल विश्व-भारती के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे
fail foto

दिल्ली-देशभर के 32 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया। भारत सरकार नवाचार, शिक्षा, खेल, कला एवं संस्कृति, समाज सेवा और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमता और उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित कर रही है।

पुरस्कार से सम्मानित होने वाले बच्चे 21 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के 32 ज़िलों से आते हैं। कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में 7 पुरस्कार, नवाचार के क्षेत्र में 9 पुरस्कार और शैक्षिक उपलब्धियों के क्षेत्र में 5 पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ खेल की श्रेणी में 7 बच्चों को, बहादुरी के लिए 3 बच्चों को और समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए एक बच्चे को सम्मानित किया गया।

विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले इन बच्चों की सराहना करते हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एक संदेश में कहा है कि मुझे आशा है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार2021 विजेताओं को प्रेरित करने के साथ-साथ लाखों अन्य युवाओं को सपने देखने, महत्वाकांक्षा रखने और नई सीमाएं तय करने के लिए प्रोत्साहित भी करेगा। आइए हम अपने राष्ट्र को सफलता और समृद्धि के रास्ते पर लेकर जाने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से 32 बच्चों को किया गया सम्मानित

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के विजेताओं की सूची

1 अमेया लगुडु आंध्र प्रदेश कला एवं संस्कृति 2 व्योम आहुजा उत्तर प्रदेश कला एवं संस्कृति 3 ह्रदय आर कृष्णा केरल कला एवं संस्कृति 4 अनुराग रमोला उत्तराखंड कला एवं संस्कृति 5 तनुज समद्दर असम कला एवं संस्कृति 6 वेनिश केशम मणिपुर कला एवं संस्कृति 7 सौहार्द्य डे पश्चिम बंगाल कला एवं संस्कृति 8 ज्योति कुमारी बिहार बहादुरी 9 कुंवर दिव्यांश सिंह उत्तर प्रदेश बहादुरी 10 कामेश्वर जगन्नाथ वाघमारे महाराष्ट्र बहादुरी

11 राकेशकृष्णा के कर्नाटक नवाचार 12 श्रीनाभ मौजेश अग्रवाल महाराष्ट्र नवाचार 13 वीर कश्यप कर्नाटक नवाचार 14 नम्या जोशी पंजाब नवाचार 15 अर्चित राहुल पाटिल महाराष्ट्र नवाचार 16 आयुष रंजन सिक्किम नवाचार 17 हेमेश चादलवदा तेलंगाना नवाचार 18 चिराग भंसाली उत्तर प्रदेश नवाचार 19 हरमनजोत सिंह जम्मू और कश्मीर नवाचार 20 मो. शौएब उत्तर प्रदेश शैक्षिक

21 आनंद राजस्थान शैक्षिक 22 अन्वेश शुभम प्रधान ओडिशा शैक्षिक 23 अनुज जैन मध्य प्रदेश शैक्षिक 24 सोनित सिसोलकर महाराष्ट्र शैक्षिक 25 प्रसिद्धि सिंह तमिलनाडु समाज सेवा 26 सविता कुमारी झारखंड खेल 27 अर्शिया दास त्रिपुरा खेल 28 पलक शर्मा मध्य प्रदेश खेल 29 मोहम्मद रफी उत्तर प्रदेश खेल 30 काम्या कार्तिकेयन महाराष्ट्र खेल 31 खुशी चिराग पटेल गुजरात खेल 32 मंत्रा जितेन्द्र हरखानी गुजरात खेल से है

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति देश को करेंगे संबोधित

राष्ट्रपति ने अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किए

दिल्ली-राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद देश के 72वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कल 25 जनवरी 2021 देश को संबोधित करेंगे।

इस संबोधन का सीधा प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो के समूचे राष्ट्रीय नेटवर्क और दूरदर्शन के सभी हिंदी और अंग्रेजी चैनलों पर शाम 7 बजे होगा। दूरदर्शन पर हिंदी और अंग्रेजी में संबोधन के बाद दूरदर्शन के सभी क्षेत्रीय चैनलों पर क्षेत्रीय भाषाओं में रात 9.30 बजे से राष्ट्रपति के संबोधन को प्रसारित किया जाएगा।

केंद्रीय बजट 2021-22 बनाने के पूर्व हलवा समारोह किया गया आयोजित

pm-modi-.png-23
fail foto

प्रधानमंत्री ने बेटियों का अभिवादन किया

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हम अपनी #DeshKiBeti और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों को सलाम करते हैं। केंद्र सरकार ने कई पहल की हैं, जोशिक्षा तक पहुंच, बेहतर स्वास्थ्य सेवा और लैंगिक संवेदनशीलता में सुधार लाने समेत बालिकाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित हैं।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने उन सभी लोगों की भी सराहना की, जो बालिकाओं को सशक्त बनाने तथा हमारी बेटियों के लिए सम्मान और अवसर का जीवन सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

विधायक व् कलेक्टर अचानक पहुंचे सेना एवं पुलिस भर्ती की फिजिकल ट्रेनिंग में

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

 

एक वाहन सहित लगभग एक लाख रूपए की अवैध लकड़ी की जप्ती

एक वाहन सहित लगभग एक लाख रूपए की अवैध लकड़ी की जप्ती

रायपुर-वन एवं जलवायु परिवर्तन द्वारा वन अपराधों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत विगत दिवस 22 जनवरी को रायपुर वनवृत्त के अंतर्गत लगभग एक लाख रूपए मूल्य के अवैध लकड़ी सहित वाहन की जप्ती की गई।

मुख्य वन संरक्षक रायपुर जेआर नायक के मार्गदर्शन और वन मंडलाधिकारी रायपुर विश्वेष कुमार झा के निर्देशानुसार डिप्टी रेंजर दीपक तिवारी के नेतृत्व में टीम द्वारा लकड़ी की अवैध परिवहन कर रहे एक मेटाडोर वाहन क्रमांक सीजी-22 एबी 3970 को तिल्दा-खरोरा रोड में घेरा बंदी कर जप्ती की गई।

इस अभियान में टीम द्वारा जांच के दौरान संलिप्त आरोपी रवि वर्मा, ग्राम केसदा जिला बलौदाबाजार के पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। उक्त कार्रवाई में यदुराम साहू, इन्द्रचंद धनगर, राधे और प्रशांत यादव, आदि विभागीय अमला शामिल था। गौरतलब है कि इसके एक दिन पहले 21 जनवरी को डिप्टी रेंजर दीपक तिवारी के ही नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुरा मोड़ में घेराबंदी कर लगभग 70 हजार रूपए मूल्य के अवैध लकड़ी सहित एक अन्य वाहन की जप्ती की गई थी।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के पर हुए विविध कार्यक्रम व् प्रतिभागी हुए पुरुस्कृत

 हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com  WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU  TwitterDNS11502659  Facebookdailynewsservices
fail foto

IndianAirForce व् फ्रेंच एयरफोर्स का युद्धाभ्यास डेज़र्ट नाइट 2021 का हुआ समापन

मुख्यमंत्री का दो दिवसीय बस्तर प्रवास

जगदलपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 और 26 जनवरी दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री  बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 25 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे विकासखंड बास्तानार के ग्राम किलेपाल हवाई मार्ग से आएंगे। इसके उपरांत बस्तानार के दो आवासीय छात्रावासों का लोकार्पण और छात्रों से चर्चा करेंगे। इसके उपरांत किलेपाल में आयोजित आमसभा में विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे।

दोपहर 3 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट में उनका आगमन होगा। इसके बाद वे लाला जगदलपुरी ई ग्रंथालय का लोकार्पण करेंगे। यहां वे बस्तर के साहित्यकारों से चर्चा के बाद हाता ग्राउंड के जीर्णोद्धार कार्य के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7 बजे एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शामिल होंगे, रात्रि 7.45 से वे स्थानीय विश्राम भवन मेें विभिन्न समाज और संगठन प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

73 प्रतिशत वनोपज क्रय कर लघु वनोपज खरीदी मामले में 36 गढ़ देश में अव्वल

 

मुख्यमंत्री  बघेल 26 जनवरी को सुबह 8.55 को सर्किट हाउस से लालबाग परेड मैदान के लिए रवाना होंगे। लालबाग मैदान में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 10 बजे लालबाग मैदान से सिरहासार भवन के पास अमर शहीद जवान परिसर में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और मां दंतेश्वरी का दर्शन करेंगे।

इसके बाद दलपत सागर में आयोजित नौकायन प्रतियोगिता और दलपत सागर के विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दलपत सागर के कार्यक्रम के उपरांत एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे जहां से वे विकासखंड बकावंड के ग्राम मंगनार के गौठान के लिए हेलीकाप्टर से रवाना होंगे।गोठान में बाड़ी योजना का अवलोकन एवं महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे। दोपहर 1.30 बजे मंगनार से जिला कोंडागांव के लिए रवाना होंगे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices