कट्टा दिखाकर लूट के मामले में एक आरोपी देशी कट्टा व् कारतूस के साथ गिरफ्तार

कट्टा दिखाकर लूट के मामले में एक आरोपी देशी कट्टा व् कारतूस के साथ गिरफ्तार

महासमुंद-ग्राम बिछियां थाना सरायपाली में कट्टा दिखाकर हुये लूट के मामले में एक आरोपी को  गिरफ्तार किया गया है
उसके पास से एक नग देशी कट्टा मय कारतूस, मोटर सायकल व लूटी हुई मंगलसूत्र भी बरामद किया गया है दो आरोपियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था दोनों आरोपी मूलत: उत्तरप्रदेश के रहने वाले है इस प्रकरण का मुख्य आरोपी मोहम्मद एजाज अंसारी गिरफ्तार पूर्व में भी बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है ।

कार्यालय पुलिस अधीक्षकसे मिली जानकारी के मुताबिक़ पुष्पा पटेल पति राजेश कुमार पटेल ग्राम उत्तर बिछिया थाना सरायपाली द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 23 जनवरी को शाम करीब 05 बजे वह अपने दुकान में थी कि उसी समय 02 अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक CG 11 BB 7015 में आये और दुकान के बाहर मोटर सायकल खड़ी करके सामान खरिदने के बहाने दुकान में आकर उसके गले में पहने सोने के मंगलसुत्र करीबन 09 ग्राम कीमत 45,000 रूपये को अचानक खींचकर लूट कर भाग जाने की रिपोर्ट लिखवाई ।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि 02 लाख मिली सुनीता को

कट्टा दिखाकर लूट के मामले में एक आरोपी देशी कट्टा व् कारतूस के साथ गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरीत कार्यवाही करने का निर्देश दिए । इस दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि एक संदिग्ध व्यक्ति दुलारपाली में घूम रहा है सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ा गया। पुछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद एजाज अंसारी पिता मोहम्मद दिलसाद अंसारी (28) निवासी सदरूद्दीननगर थाना नेहटो जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश का होना बताया।

इसके साथ ही पिछले चार दिन से अपने साथी नदीम सिद्दिकी के साथ सरायपाली में आकर किराये में रहना बताया। पिछले सप्ताह ही बिलासपुर से अपने मौसी के यहां से मोटर सायकल क्रमांक CG11BB7015 को लेकर आना एवं 23जनवरी को अपने साथी नदीम सिद्दिकी के साथ दोनों ग्राम बिछियां में पुष्पा पटेल के द्वारा गले में पहने हुए सोने के मंगल सूत्र को लूट करना स्वीकार किया।

राजगीर स्थित श्री नानक देव’ शीतलकुंड का परिभ्रमण किया CM नीतीश कुमार ने

कट्टा दिखाकर लूट के मामले में एक आरोपी देशी कट्टा व् कारतूस के साथ गिरफ्तार

आरोपी द्वारा बताया गया कि भागते समय रास्ते में पीपल पेड़ के पास मोटर सायकल को खड़ी कर लूटे हुए सोने के मंगलसूत्र जिसमें एक सोने का पदक और 12 गेंहू दाना एवं एक नग देसी कट्टा तथा दो नग जिंदा कारतूस को पीपल पेड़ के नीचे में छुपाकर रखना बताया तथा अपने दूसरे साथी नदीम सिद्दिकी को घटना के बाद से फरार होना बताया। फरार आरोपी नदीम सिद्दिकी एवं आरोपी मोहम्मद एजाज अंसारी उत्तर प्रदेश के आदतन अपराधी हैं ।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से 32 बच्चों को किया गया सम्मानित

यह संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा यादव, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत,बसंत पाणिग्राही, नीलांबर सिंह नेताम, नवधाराम खाण्डेकर, श्रवण दास , मिनेश ध्रुव ,जयंत बारीक , अशोक बाघ ,अनिल मांझी, चन्द्रमणी यादव, दिलीप पटेल, विपिन सिदार, तुंगजध्वज सिंह देवान, शिवशंकर राज, राकेश साहू , युगल पटेल , त्रिनाथ प्रधान, ललित यादव, पियुष शर्मा हेमंत नायक, योगेंद्र दुबे एवं अन्य थाना सरायपाली स्टाफ का योगदान रहा ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices