प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि 02 लाख मिली सुनीता को

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि 02 लाख मिली सुनीता को

महासमुन्द-प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत स्व. तुलाराम ओंगरे की पत्नी सुनीता ओगरे को दावा राशि रूपए 2,00,000/- भुगतान किया गया। महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड ग्रामीण बैंक शाखा कोमाखान द्वारा दावा राशि का भुगतान किया गया।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से 32 बच्चों को किया गया सम्मानित

शाखा प्रबंधक ने बताया कि मार्च 2020 को दोनों अपने किसी काम से ग्राम भिलई दादर से बागबाहरा जा रहे थे । बागबाहरा के पास एक सड़क दुर्घटना में तुलाराम की मृत्यु हो गई। उनकी पत्नी भी घायल हुई थी जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लंबे समय बाद अस्पताल से छुट्टी मिली। उसके बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दावा प्रस्तुत किया गया। मृतक के पत्नी सुनीता ओंगरे को दावा राशि रूपए 2,00,000/- भुगतान किया गया।

एक वाहन सहित लगभग एक लाख रूपए की अवैध लकड़ी की जप्ती

मालूम हो कि इस स्कीम के तहत बीमा लेने वाले की एक्सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से अपंग होने पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है। स्थायी रूप से आंशिक अपंग होने पर 1 लाख रुपये का कवर मिलता है। 18 से 70 साल तक की उम्र के भारतीय (पीएमएसबीवाय) इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस स्कीम का सालाना प्रीमियम महज 12 रुपये है।

रेडी-टू-ईट खाद्य सामग्री के प्रदाय तिथि में बढ़ोत्तरी

महासमुन्द-महिला एवं बाल विकास विभाग जिले के 34 सेक्टरों में महिला स्व-सहायता समूह से रेडी-टू-ईट खाद्य सामग्री के प्रदाय हेतु 15 जनवरी 2021 तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे। महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि अब प्रस्ताव आवेदन करने की तिथि में बढ़ोत्तरी की गई है। बढ़ाई गई तिथि 09 फरवरी 2021 हो गई है।

केंद्रीय बजट 2021-22 बनाने के पूर्व हलवा समारोह किया गया आयोजित

रेडी-टू-ईट खाद्य सामग्री प्रदाय करने वाली स्व-सहायता समूह की महिलाएं अपना प्रस्ताव एवं आवेदन 08 फरवरी 2021 तक ले सकते है और 09 फरवरी 2021 तक जमा कर सकते हैं।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices