Home Blog Page 403

32 टीम के बीच हुए ट्वेंटी ट्वेंटी मैच में चिंगरिया टीम ने जीता खिताब

32 टीमों के बीच हुए ट्वेंटी ट्वेंटी मैच में चिंगरिया टीम ने जीता खिताब

बागबाहरा – ग्राम सोनापुटी एवं मनबाय के युवाओ और न्यू जनरेशन क्लब द्वारा संयुक्त रुप से पाच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर 32 टीम के बीच ट्वेंटी ट्वेंटी मैच खेला गया। प्रतियोगिता का समापन गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को हुआ ।

हैदराबाद में 21 मामलों का सीरियल किलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्राम मनबाय के मैदान मे आयोजित मैच मे चिंगरिया ग्राम की क्रिकेट टीम अव्वल रही,जिसने फाइनल खिताब पर कब्ज़ा कर दस हजार रुपये एवं शील्ड प्राप्त कर विजय हासिल की। द्वितीय पुरस्कार फिंगेश्वरी की टीम को छ: हजार रुपये एवं शील्ड प्राप्त कर उपविजेता रही।, तीसरा पुरुस्कार मिला ग्राम लिटियादादर की टीम को जिसे तीन हजार रुपये एवं शील्ड मिला और चतुर्थ स्थान पर ग्राम सोनापुटी मनबाय की संयुक्त टीम को डेढ हजार रुपये एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया ।

CM चौहान ने पद्म सम्मान मिलने पर महाजन, डॉ. तिवारी व् भूरी बाई को दी बधाई

पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि ब्लाक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा ग्रामीण के अध्यक्ष रवि निषाद एवं अध्यक्षता सोनापुटी पंचायत के सरपंच हवेलसिह ठाकुर व विशेष अतिथि गण उपसरपंच अवधराम चक्रधारी, अधिवक्ता धीरेन्दसिह राजपूत, कांग्रेस सेक्टर प्रभारी जयंती चन्द्राकर पुनीत ध्रुव एवं महेन्द्र साहू ने सम्बोधित किया ।प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए अतिथि गणो ने आयोजन समिती को बधाई देकर भविष्य में भी खेल प्रतियोगिता रखते रहने की शुभकामनाएं दी ।

छत्तीसगढ़ के वाद्य यंत्रों का जादू नई दिल्ली के राजपथ पर छाया

आ़योजन समिती के विक्रम चक्रधारी, चन्द्रेश साहू, गोपी साहू, मेंडीस दीवान, लक्ष्मीनारायण महिलाने, वेद प्रकाश साहू, भेखलाल ठाकुर, चुम्मन साहू, राजा कुुर्रे, शिक्षक मुकुन्द सिह ठाकुर, बाल किरिष्ण दीवान, चोवाराम बोधन यादव और समस्त ग्रामवासी सोनापुटी मनबाय का विशेष योगदान रहा ।

डीआरडीओ ने आकाश-एनजी मिसाइल का किया सफल परीक्षण

राजगीर स्थित श्री नानक देव’ शीतलकुंड का परिभ्रमण किया CM नीतीश कुमार ने

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

हैदराबाद में 21 मामलों का सीरियल किलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हैदराबाद में 21 मामलों का सीरियल किलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तेलंगाना-हैदराबाद में पुलिस ने 45 साल के एक व्यक्ति (सीरियल किलर) को गिरफ्तार किया है, जिस पर 18 महिलाओं की हत्या करने सहित कई अपराधों के आरोप हैं। इस आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने हाल ही में हुए दो महिलाओं के हत्या की गुत्थी भी सुलझा ली है।

हैदराबाद सिटी पुलिस के टास्क फोर्स (task Force)के अधिकारियों और रचकोंडा Rachkonda पुलिस कमिशनरी के अफसरों ने ज्वाइंट ऑपरेशन में कई मामलों में गिरप्तार हो चुका है । उसपर 16 मामले हत्या करने के व् चार मामले संपत्ति विवाद से जुड़े हैं।

CM चौहान ने पद्म सम्मान मिलने पर महाजन, डॉ. तिवारी व् भूरी बाई को दी बधाई

बताया जाता है कि आरोपी की 21 साल की उम्र में उसकी शादी हो गई थी लेकिन कुछ माह बाद उसकी पत्नी किसी गैर मर्द के साथ भाग गई थी। इससे उसे महिलाओं से घृणा होने लगी थी। पुलिस के मुताबिक, उसने साल साल 2003 से ही महिलाओं के खिलाफ अपराध को अंजाम देना शुरू कर दिया था और अकेली महिलाओं से अनैतिक सम्बन्ध बनाने के लिए पैसा देने का लालच देता था फिर उसे अपना शिकार बनाता था। बताया जाता है कि आरोपी शराब या ताड़ी का सेवन करने के बाद वह पीड़ितों को मार देता था और फिर उसके कीमती सामान चोरी करके भाग जाता था।

छत्तीसगढ़ के वाद्य यंत्रों का जादू नई दिल्ली के राजपथ पर छाया

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस में 72 वां गणतंत्र दिवस मंगलवार को हर्षोल्लास से मनाया

बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस में 72 वां गणतंत्र दिवस मंगलवार को हर्षोल्लास से मनाया

बागबाहरा – छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश महामंत्री एवं संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा रश्मि चन्द्राकर के निर्देश पर ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण एवं शहर के द्वारा संयुक्त रुप से संसदीय सचिव कार्यालय बागबाहरा मे गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

कांग्रेस पिछडा वर्ग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र चन्द्राकर के मुख्य आतिथ्य मे शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस की शुभ कामनाएं दी।झंडोत्तोलन के पश्चात सभी कांग्रेसजनों ने राष्टगान गाया।

इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा ग्रामीण के अध्यक्ष रवि निषाद ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के संदेश को पढकर सुनाया ,उन्होंने उपस्थित सभी कांग्रेसजनों को बहतरवें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और लोकतांत्रिक संविधान की खूबसूरती की प्रशंसा करते हुए देश को विश्व का सर्वोत्तम संविधान देने के लिए संविधान निर्माताओं व महापुरुषों को याद कर नमन किया।

CM चौहान ने पद्म सम्मान मिलने पर महाजन, डॉ. तिवारी व् भूरी बाई को दी बधाई

बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस में 72 वां गणतंत्र दिवस मंगलवार को हर्षोल्लास से मनाया

छत्तीसगढ़ के वाद्य यंत्रों का जादू नई दिल्ली के राजपथ पर छाया

उन्होंने कहा 26 जनवरी 1950 से करीब सात दशकों की इस यात्रा में हमारा लोकतंत्र लगातार परिपक्व हुआ है।इस राष्ट्रीय पर्व पर अन्य वक्ताओं ने भी गणतंत्र के महत्व को समझाने का प्रयत्न किया। नगरपालिका अध्यक्ष हीरा सेतराम बघेल, एल्डरमेन विष्णु महानंद, राहुल सलूजा, पार्षद आशाराम बांधे, लखेश्वरी बघेल,राजेश सोनी, बसंती बघेल, फुलसिंग ध्रुव, मनोज गोयल, देवेश साहू, , राजू चन्द्राकार, छवि हरपाल, गिरिश पटेल, राकेश शर्मा, पुष्पेन्द चन्दाकर, अर्जुन गुप्ता, दुर्गा सागर, भक्तराम मांझी, धर्मेन्द ठाकुर ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन शहर कॉग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर ने किया।एल्डरमेन नवनीत सलूजा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह मे अशोक अग्रवाल, सेवती ध्रुव, सेतराम बघेल, ताम्रध्वज बघेल, करतार नायक, पंकज शर्मा, रमेश साहू, हरप्रीत छाबडा, उमेश साहू, वैदेही महानंद रेखराज बाघ ,सुफल साहू, कपूरचंद साहू, मोहित पाडे, हबेलाल यादव, महेश चन्द्राकर, दिनेश मोंगरे, सूरज सेन, लोकेश ठाकुर, बलवीर बग्गा, लिलेश्वर सिन्हा, भुवन चौहान आदि उपस्थित थे ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

CM चौहान ने पद्म सम्मान मिलने पर महाजन, डॉ. तिवारी व् भूरी बाई को दी बधाई

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 22 के वेस्ट जोन में MP बना टॉप स्टेट CM चौहान ने दी बधाई
all fail foto

भोपाल-भारत सरकार द्वारा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को पद्म भूषण और डॉ. कपिल तिवारी एवं चित्रकार  भूरी बाई को पद्मश्री सम्मान से विभूषित किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजे जाने पर  महाजन, डॉ. तिवारी और भूरी बाई को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि इससे मध्यप्रदेश गौरवान्वित हुआ है

छत्तीसगढ़ के वाद्य यंत्रों का जादू नई दिल्ली के राजपथ पर छाया

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष  सुमित्रा महाजन ने राजनीति को सेवा का माध्यम समझा और हमेशा विकास को सर्वोपरि रखा। जन कल्याण के लिए समर्पित महाजन ने क्षेत्रीय विकास सहित देश और समाज के लिए उत्कृष्ट योगदान दिया है। पद्म भूषण सम्मान के लिए उन्हें बहुत बधाई और शुभकामनाएँ।

 

उड़ीसा राज्य में निर्मित जेब्रा ब्रांड की देशी मदिरा पर बड़ी कार्यवाही

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि झाबुआ जिले की चित्र कलाकार भूरी बाई की प्रतिभा मौलिक है। उन्होंने भोपाल आकर भारत भवन में मजदूरी की, साथ में वे चित्रकारी भी करती थीं। उनकी प्रतिभा को पहचाना गया। उन्हें जनजातीय संग्रहालय भोपाल की दीवारों पर चित्र बनाने का मौका मिला। उनके द्वारा बनाए गए चित्रों तथा कैनवास पेंटिंग से अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि मिली। कला के क्षेत्र में की गई साधना और मेहनत के लिए उन्हें पद्मश्री सम्मान मिला है। इसके लिए उन्हें बहुत बधाई और शुभकामनाएँ.

डीआरडीओ ने आकाश-एनजी मिसाइल का किया सफल परीक्षण

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक संस्कृति के विद्वान, मध्यप्रदेश आदिवासी लोककला अकादमी के पूर्व संचालक डॉ कपिल तिवारी ने लोक कलाओं और लोक कलाकारों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने जनजाति बहुल क्षेत्रों से लोक कलाकारों को खोज कर उन्हें राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान किया। लोक कला, परंपरा, संस्कृति, भाषा और साहित्य के विकास तथा दस्तावेजीकरण के लिए उनका योगदान उत्कृष्ट रहा है। पद्मश्री सम्मान के लिए उन्हें बहुत बधाई और शुभकामनाए

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

उड़ीसा राज्य में निर्मित जेब्रा ब्रांड की देशी मदिरा पर बड़ी कार्यवाही

उड़ीसा राज्य में निर्मित जेब्रा ब्रांड की देशी मदिरा पर बड़ी कार्यवाही

महासमुंद-आबकारी विभाग बागबाहरा द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर उड़ीसा राज्य में निर्मित जेब्रा ब्रांड की देशी मदिरा  पर बड़ी कार्यवाही की है एक व्यक्ति के पास से 1100 नग जेब्रा ब्रांड मदिरा के साथ गिरफ़्तार किया है

आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक एपी. त्रिपाठी के निर्देशन में तथा महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह एवं ज़िला आबकारी अधिकारी दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में26जनवरी शुष्क दिवस के दिन आबकारी विभाग द्वारा उड़ीसा राज्य की अवैध मदिरा विक्रय पर बड़ी कार्यवाही की गयी।

860 लीटर ओपी व् बड़ी मात्रा में MP का गोवा बरामद,आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

मुखबिर की सूचना मिलने पर आबकारी दल द्वारा बोडरिदादर बाघामुड़ा मार्ग पर आरोपी प्रमोद सतनामी निवासी ग्राम क़ुलियाबांधा थाना बेलटुकरि ज़िला नयापारा(उड़ीसा) को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके क़ब्ज़े से चार जूट की बोरियों में भरी 1100नग ज़ेब्रा छाप उड़ीसा निर्मित मदिरा प्रत्येक में 200ml कुल 220.0ली. मदिरा जप्त किया गया । उक्त आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59(a) के तहत न्यायालय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया । उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक सविता रानी मेश्राम के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक मधुकर श्याम हरित, कौशल सोनी के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक शिवकुमार साहू, आरक्षक इरफ़ान अली , लेखराम देशमुख एवं गांधीराम ठाकुर के द्वारा की गई।

जिंदा पेंगोलिन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, गरियाबंद वन मंडल की कार्यवाही

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

छत्तीसगढ़ के वाद्य यंत्रों का जादू नई दिल्ली के राजपथ पर छाया

छत्तीसगढ़ के वाद्य यंत्रों का जादू नई दिल्ली के राजपथ पर छाया

रायपुर-देश के लोगों ने आज नई दिल्ली के राजपथ पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर आधारित निकली झांकी को न केवल बड़ी उत्सुकता के साथ देखा बल्कि इसकी उन्मुक्त कंठो से सराहना भी की।  यह झांकी नेशनल मीडिया के साथ ही लोगों के दिलो-दिमाग में छा गई। गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर आधारित राज्य की झांकी देश भर के लोगों का आकर्षण का केन्द्र बनी वहीं यह सोशल मीडिया पर भी छायी रही। देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार इसको सराहना मिल रही है।

गौरतलब है कि यह झांकी छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क विभाग के द्वारा तैयार की गई है। इस झांकी के निर्माण के लिए पिछले दो माह से तैयारी की जा रही थी। कई प्रस्तावों पर विचार करने के बार इस झांकी का निर्णय लिया गया है। छत्तीसगढ़ की झांकी में छत्तीसगढ़ के लोक संगीत का वाद्य वैभव को प्रदर्शित किया गया है।

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मिनी स्टेडियम में किया ध्वजारोहण

 

छत्तीसगढ़ के वाद्य यंत्रों का जादू नई दिल्ली के राजपथ पर छाया

छत्तीसगढ़ के जनजातीय क्षेत्रों में प्रयुक्त होने वाले लोक वाद्यों को उनके सांस्कृतिक परिवेश के साथ बडे़ ही खूबसूरत ढंग से इसे दिखाया गया है। प्रस्तुत झांकी में छत्तीसगढ़ के दक्षिण में स्थित बस्तर से लेकर उत्तर में स्थित सरगुजा तक विभिन्न अवसरों पर प्रयुक्त होने वाले लोक वाद्य शामिल किए गए हैं। इनके माध्यम से छत्तीसगढ़ के स्थानीय तीज त्योहारों तथा रीति रिवाजों में निहित सांस्कृतिक मूल्यों को भी रेखांकित किया गया है।

प्रभारी मंत्री सिंहदेव ने बलौदाबाजार में फहराया तिरंगा,34 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

छत्तीसगढ़ के वाद्य यंत्रों का जादू नई दिल्ली के राजपथ पर छाया

झांकी के ठीक सामने वाले हिस्से में एक जनजाति महिला बैठी है जो बस्तर का प्रसिद्ध लोक वाद्य धनकुल बजा रही है। धनकुल वाद्य यंत्र, धनुष, सूप और मटके से बना होता है। जगार गीतों में इसे बजाया जाता है। झांकी के मध्य भाग में तुरही है। ये फूँक कर बजाया जाने वाला वाद्य यंत्र है, इसे मांगलिक कार्यों के दौरान बजाया जाता है।

तुरही के ऊपर गौर नृत्य प्रस्तुत करते जनजाति हैं। झांकी के अंत में माँदर बजाता हुआ युवक है। झांकी में इनके अलावा अलगोजा, खंजेरी, नगाड़ा, टासक, बांस बाजा, नकदेवन, बाना, चिकारा, टुड़बुड़ी, डांहक, मिरदिन, मांडिया ढोल, गुजरी, सिंहबाजा या लोहाटी, टमरिया, घसिया ढोल, तम्बुरा को शामिल किया गया है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

 

किसी खास क्षेत्र में विशेष योगदान देने पर मिलता है पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री

किसी खास क्षेत्र में विशेष योगदान देने पर मिलता है पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री
फ़ाइल् फोटो

दिल्ली-पद्म पुरस्कार – देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक, तीन श्रेणियों में, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित किया जाता है। पुरस्कार विभिन्न विषयों / गतिविधियों के क्षेत्रों, अर्थात- कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामलों, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, सिविल सेवा आदि में दिए जाते हैं, जिन्हें ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया जाता है। असाधारण और प्रतिष्ठित सेवा के लिए; ‘पद्म भूषण’ उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा के लिए और किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए पद्म श्री दिया जाता है । पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है।

डीआरडीओ ने आकाश-एनजी मिसाइल का किया सफल परीक्षण

इन पुरस्कारों को भारत के राष्ट्रपति द्वारा समारोह में सम्मानित किया जाता है जो कि राष्ट्रपति भवन में प्रत्येक वर्ष मार्च / अप्रैल के आसपास आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष राष्ट्रपति ने  119 पद्म पुरस्कारों को मंजूरी दी है। इस सूची में 7 पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण और 102 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं। पुरस्कार पाने वालों में से 29 महिलाएं हैं और इस सूची में विदेशियों की श्रेणी के 10 व्यक्ति / एनआरआई / पीआईओ / ओसीआई, 16 मरणोपरांत पुरस्कार पाने वाले और 1 ट्रांसजेंडर पुरस्कार विजेता भी शामिल हैं।

प्रभारी मंत्री सिंहदेव ने बलौदाबाजार में फहराया तिरंगा,34 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

छत्तीसगढ के राधे श्याम बारले 

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मिनी स्टेडियम में किया ध्वजारोहण

Padma Vibhushan पुरूस्कार पाने वाले सात प्रमुख लोगो में एसपी बालासुब्रमण्यम गायक (मरणोपरांत) कला तमिलनाडु, शिंजो आबे सार्वजनिक मामले जापान शामिल है । Padma Bhushan पुरूस्कार पाने वाले दस प्रमुख लोगो में सुमित्रा महाजन सार्वजनिक मामले मध्य प्रदेश, नृपेन्द्र मिश्रा सिविल सेवा उत्तर प्रदेश राम विलास पासवान (मरणोपरांत) सार्वजनिक मामले बिहार केशुभाई पटेल (मरणोपरांत) सार्वजनिक मामले गुजरात से है ।

 Padma Shri पुरूस्कार पाने वाले एक सौ दो प्रमुख लोगो में कला क्षेत्र से छत्तीसगढ के राधे श्याम बारले  भी शामिल है । 36 गढ़ प्रदेशके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त पंथी नर्तक डॉ. राधेश्याम बारले को देश के प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री अलंकरण 2021 के लिए चयनित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।  उन्होंने कहा है कि डॉ. बारले ने अपनी कला साधना से छत्तीसगढ़ और देश को गौरवान्वित किया है।

कट्टा दिखाकर लूट के मामले में एक आरोपी देशी कट्टा व् कारतूस के साथ गिरफ्तार

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

सोनी सामाजिक भवन कांपा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोकतंत्र का महापर्व

सोनी सामाजिक भवन कांपा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोकतंत्र का महापर्व

महासमुंद-सोनी समाज द्वारा लोकतंत्र के महापर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांपा स्थित अपने सामाजिक भवन में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । ध्वजारोहण समाज प्रमुख प्रहलाद सोनी ने किया । उन्होंने इस राष्ट्रीय पर्व की 72 वीं वर्षगांठ पर सभी समाज जनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । साथ ही रायपुर एवम् महासमुंद से आए वरिष्ठ जन संजीव सोनी,किरण कन्नोजे , धर्मेन्द्र सोनी, पंकज सोनी,राकेश सोनी, राजेश सोनी, शैलेन्द्र सोनी विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए ।

डीआरडीओ ने आकाश-एनजी मिसाइल का किया सफल परीक्षण

सामाजिक भवन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत कांपा के सरपंच गजानंद साहू एवम् ग्राम पंच ललित सोनी उपस्थित हुए । प्रहलाद सोनी, पंकज सोनी एवम् रायपुर से आए अतिथियों ने उनका स्वागत किया ।विशेष अतिथि ने सोनी समाज द्वारा कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आमंत्रित करने पर समाज प्रमुखों का धन्यवाद एवम् आभार प्रकट करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाए दी एवम् सोनी समाज के उत्थान के लिए हरसंभव मदद का भरोसा जताया एवम् मिलजुल कर कार्य करने के लिए समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा ।

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मिनी स्टेडियम में किया ध्वजारोहण

इस गरिमामय कार्यक्रम में रमेश सोनी,लक्ष्मण सोनी, रामानंद सोनी, कौशल सोनी, हीरेंद्र सोनी, मनोज सोनी, संजय सोनी,गणेश सोनी, राजा सोनी, सूर्यकांत सोनी सहित महासमुंद एवम् कांपा सोनी समाज के वरिष्ठ जन, युवा एवम् महिलाएं एवम् सामाजिक जन बड़ी संख्या में ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से 32 बच्चों को किया गया सम्मानित

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

डीआरडीओ ने आकाश-एनजी मिसाइल का किया सफल परीक्षण

डीआरडीओ ने आकाश-एनजी मिसाइल का किया सफल परीक्षण

दिल्ली-रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने दिनांक 25 जनवरी, 2021 को ओडिशा के तट से दूर एकीकृत परीक्षण रेंज से आकाश-एनजी (The new generation) मिसाइल का सफल पहला प्रक्षेपण किया। आकाश-एनजी एक नई पीढ़ी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है जिसका उद्देश्य भारतीय वायु सेना द्वारा उपयोग के लिए ऊंचाई से हमला करने वाले कम आरसीएस हवाई खतरों को रोकना है ।

प्रभारी मंत्री सिंहदेव ने बलौदाबाजार में फहराया तिरंगा,34 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

मिसाइल ने टेक्स्ट बुक सटीकता के साथ लक्ष्य पर निशाना साधा। मिसाइल ने प्रक्षेपवक्र के दौरान उच्च स्तरीय क्षमता का प्रदर्शन करके सभी परीक्षण उद्देश्यों को पूरा किया। परीक्षण के दौरान कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम, ऑनबोर्ड एवियोनिक्स और मिसाइल के एयरोडायनामिक विन्यास का प्रदर्शन सफलतापूर्वक सत्यापित हुआ।

Drdo ने हवा में मार करने वाली मिसाइल MRSAM का किया पहला सफल परीक्षण

डीआरडीओ ने आकाश-एनजी मिसाइल का किया सफल परीक्षण

सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का किया सफल परीक्षण नौसेना ने

परीक्षण प्रक्षेपण के दौरान मिसाइल के पूरे उड़ान पथ पर नजर रखी गई और उड़ान के आंकड़ों को आईटीआर, चांदीपुर द्वारा तैनात रडार, ईओटीओ और टेलीमेट्री सिस्टम जैसे विभिन्न रेंज उपकरणों द्वारा हासिल किया गया। प्रणाली के साथ एकीकृत करके मल्टी फंक्शन रडार का उसकी क्षमता के लिए परीक्षण किया गया।

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मिनी स्टेडियम में किया ध्वजारोहण

आकाश-एनजी प्रणाली को कनस्तरीकृत लांचर और बहुत छोटे ग्राउंड सिस्टम फुटप्रिंट के साथ अन्य समान प्रणालियों की तुलना में बेहतर तैनाती के साथ विकसित किया गया है। यह परीक्षण भारतीय वायु सेना के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), बीडीएल और बीईएल की संयुक्त टीम द्वारा किया गया था।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से 32 बच्चों को किया गया सम्मानित

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि के लिए डीआरडीओ, बीईएल और भारतीय वायु सेना की टीम के वैज्ञानिकों को बधाई दी । सचिव डीडी आरएंडडी और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी ने आकाश एनजी मिसाइल के सफल उड़ान परीक्षण के लिए टीम को बधाई दी।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

 

प्रभारी मंत्री सिंहदेव ने बलौदाबाजार में फहराया तिरंगा,34 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

प्रभारी मंत्री सिंहदेव ने बलौदाबाजार में फहराया तिरंगा,34 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

बलौदाबाजार-जिला मुख्यालय बलौदाबाजार सहित संपूर्ण जिले में गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। बलौदाबाजार के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने झण्डा फहराया व् मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन भी किया।

उन्होंने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिवारजनों से सौजन्य मुलाकात कर उनका सम्मान किया। कोविड वारियर्स सहित विभागीय कार्यों में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि हासिल करने वाले लगभग 36 अधिकारी-कर्मचारियों को भी जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री सिंहदेव ने मिशन परसाभदेर ग्राम निवासी शहीद हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे की प्रतिमा का मुख्य मंच से वर्चुअल तरीके से अनावरण भी किया।

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मिनी स्टेडियम में किया ध्वजारोहण

प्रभारी मंत्री सिंहदेव ने बलौदाबाजार में फहराया तिरंगा,34 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, विधायक प्रमोद कुमार शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा, जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर सहित कलेक्टर सुनील कुमार जैन, एसपी आई.के.एलेसेला और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अन्य सालों की अपेक्षा इस बार का समारोह सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। झांकी प्रदर्शन और स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम कोरोना संक्रमण के चलते टाल दिए जाने के कारण मुख्य समारोह लगभग एक घण्टे में सम्पन्न हो गया। जिला पुलिस बल की दो टुकड़िया, जिला महिला पुलिस बल एवं नगर सेना की टुकड़ियों ने झण्डे को शानदार सलामी दी। परेड का नेतृत्व आर.आई विक्रम बघेल ने किया। समारोह में हर्ष और उल्लास के प्रतीक के रूप में रंगीन गुब्बारे आसमान में उड़ाये गये।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से 32 बच्चों को किया गया सम्मानित

प्रभारी मंत्री सिंहदेव ने बलौदाबाजार में फहराया तिरंगा,34 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

मंत्री सिंहदेव ने मुख्य मंच से करीब 34 अधिकारी-कर्मचारियों का उनके बेहतर सेवा के लिए जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया । इनमें जनसम्पर्क विभाग से सहायक जनसम्पर्क अधिकारी नितेश कुमार चक्रधारी, राजस्व विभाग से शीतल प्रसाद शर्मा, भू-अभिलेख से सूरज टण्डन, महिला एवं बाल विकास से अनामिका घृतलहरे, उद्यान विभाग से एस.एस.ओट्टी, कृषि विज्ञान केन्द्र से वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रदीप कश्यप, ग्रामीण सड़क अभिकरण से सब इंजीनियर इग्नेश कुर्रे, आयुर्वेद चिकित्सा विभाग से डाॅ.रजनी ध्ुा्रव, राजस्व अनुविभाग सिमगा से मास्टर ट्रेनर आशीष कुमार शर्मा, बलौदाबाजार से पटवारी कन्हैयालाल पुरैना एवं रोशनलाल वर्मा, भाटापारा की पटवारी वंदना ध्रुव शामिल हैं।

केंद्रीय बजट 2021-22 बनाने के पूर्व हलवा समारोह किया गया आयोजित

प्रभारी मंत्री सिंहदेव ने बलौदाबाजार में फहराया तिरंगा,34 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानितमुख्य अतिथि के करकमलों से सम्मानित होने वालों में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भाटापारा के डाॅ.राजेश अवस्थी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुहेला के डाॅ. मनोहर ध्रुव, कोविड अस्पताल बलौदाबाजार के प्रभारी डाॅ. शैलेन्द्र साहू, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रोशन देवांगन, ग्रामीण चिकित्सा सहायक अविनाश केशरवानी, स्टाफ नर्स श्वेता ठाकुर, महिला स्वास्थ्य संयोजक गौरी टण्डन, कार्यपालन अभियंता बिजली विभाग व्ही.के.राठिया शामिल है।

सामाजिक सदभाव की एक अनूठी पहल की MP के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने

इस के अलावा पुलिस विभाग से उप निरीक्षक तुंगनाथ यादव, सहायक उप निरीक्षक वंदना सिरमौर, आरक्षक सोनू मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर निषाद, आरक्षक मनोज वर्मा, महिला आरक्षक नेहा तिवारी, सुनीति निषाद, महिला प्रधान आरक्षक पुष्पा राठौर,आरक्षक कमलेश मरावी, आरक्षक धर्मेन्द्र यादव, खाद्य विभाग से डाटा एन्ट्री आपरेटर अश्वनी कुमार भारद्वाज, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सहायक प्रोगामर ज्वाला प्रसाद कौशिक, सहायक ग्रेड 3 महेन्द्र कुमार चैहान, शकुन्तला फाउण्डेशन के संचालक अमर मिश्रा को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices